ब्राइट फ्यूचर और गुड लक विश के बेहतरीन 50+ मैसेज

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के अचीवमेंट्स के लिए उसे बधाई देना या बेहतर भविष्य की कामना करना, उसके प्रति अपना प्यार और परवाह दिखाने का बेहतरीन तरीका है। लेकिन सभी जानते हैं कि किसी के लिए ग्रेजुएशन कार्ड बनाते समय, एक फेयरवेल नोट लिखने पर या फिर किसी की लाइफ के बड़े मुकाम को हासिल करने का जश्न मनाते समय कुछ अच्छा लिखते समय, कभी-कभी सही शब्दों को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी सिचुएशन में हैं, जहां आपको समझ नहीं आ रहा कि यूनिक और सच्चे तरीके से किसी को गुड लक विश करने के लिए क्या लिखें, तो जरा भी टेंशन न लें! इस विकिहाउ गाइड में आपको किसी को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही मामलों में अच्छे भविष्य के लिए विश करने के लिए बेहतरीन 50 मैसेज एक्जाम्पल के साथ मदद मिल जाएगी। क्लासिक मैसेज से लेकर, इन्सपिरेशनल कोट्स (inspirational quotes) तक, हमने आपके—और उस खास व्यक्ति के लिए एक खूबसूरत, उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए हर तरह के मैसेज तैयार किए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

किसी को ब्राइट फ्यूचर विश करने के कुछ क्लासिक तरीके (Classic Ways to Wish Someone a Bright Future)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "मैं आपके भविष्य...
    "मैं आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं!” आप किसी भी अवसर के लिए इस क्लासिक वेल-विशिंग मैसेज के साथ जा सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक सहकर्मी, फ्रेंड या प्रियजन को गुड लक विश कर रहे है, आप इस क्लासिक और आशावादी विकल्प को चुन सकते हैं।
  2. Step 2 "मैं आपके लिए...
    "मैं आपके लिए बहुत खुश हूँ और मैं आपको ऑल द बेस्ट विश करता हूँ!” आप सामने वाले व्यक्ति के भविष्य को लेकर कितना एक्साइटेड हैं, ये दिखाते हुए अपने मैसेज में जरा सा पर्सनल टच एड करें।
  3. Step 3 "आपकी लाइफ के...
    "आपकी लाइफ के इस एक्साइटिंग नए चैप्टर के लिए मैं आपको गुड लक और गुड वाइब्स भेज रहा हूँ!” सामने वाले व्यक्ति को समझ में आने दें कि आप उन्हें एक ब्राइट फ्यूचर के लिए विश कर रहे हैं और साथ में पॉज़िटिव एनर्जी भी भेज रहे हैं। इससे किसी को कुछ गलत नहीं लग सकता!
  4. Step 4 "तुम्हारी जर्नी के...
    "तुम्हारी जर्नी के हर एक स्टेप के लिए तुम्हें बेस्ट ऑफ लक विश कर रहा हूँ। अपने सपनों को पूरा करो!” सामने वाले व्यक्ति को याद दिलाएँ कि आगे उनके सामने बहुत बड़ी जर्नी है। उन्हें उनके लक्ष्यों के पीछे भागने और अपने सपने पूरा करने के लिए आपकी ओर इस एक्सट्रा सपोर्ट और एंकरेजमेंट को पाकर खुशी मिलेगी।
  5. Step 5 "आपको वो सभी...
    "आपको वो सभी सफलता और खुशी मिलें, जिनके आप हकदार हैं। आपके अच्छे की कामना है।” सामने वाले व्यक्ति को फील कराएं कि उसने जो भी पाया है, वो उसकी मेहनत का नतीजा है—और वो एक बेहतरीन भविष्य पाने के हकदार हैं। एक ट्रेडीशनल, लेकिन सच्चे फील के साथ बात कहने के लिए एक क्लासिक “wishing you well” के साथ अपने इस मैसेज को कंप्लीट करें।
  6. Step 6 "इतने अच्छे फ्रेंड...
    "इतने अच्छे फ्रेंड को कलीग बनने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। हम आपको याद करेंगे, लेकिन आपके बेहतरीन भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट विश!” अगर आप किसी के दूसरे जॉब जॉइन करने पर उसे गुडबाय कह रहे हैं और उनके अच्छे की कामना कर रहे हैं, तो ये मैसेज करना आपके लिए परफेक्ट रहेगा। उन्हें बताएं कि आप उन्हें याद करेंगे, लेकिन नए चैप्टर की शुरुआत के उनके इस फैसले में आप उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं।
  7. Step 7 "मैं आपको इस...
    "मैं आपको इस नए और रोमांचक साहसिक कार्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं जिसे आप शुरू करने वाले हैं!” यदि कोई नई जगह पर जा रहा है या अपने जीवन में किसी बड़े पड़ाव पर पहुंच रहा है तो इस मैसेज को आजमाएं। उसे बताएं कि आप उसकी यात्रा में उसका समर्थन करते हैं और भविष्य के लिए आप उतने ही उत्साहित हैं।
  8. Step 8 "आप भविष्य में...
    "आप भविष्य में अपने सबसे बड़े लक्ष्यों को पूरा करें!” इस तरह के वाक्य के साथ अपनी शुभकामनाओं की शुरुआत करना इसमें थोड़ी फॉर्मेलिटी जोड़ देगा। यह एक प्रोफेशनल माहौल के लिए एक अच्छा मैसेज है।
  9. Step 9 "आपको पॉज़िटिव एनर्जी...
    "आपको पॉज़िटिव एनर्जी और फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट भेज रहा हूँ!” अपने मैसेज में एंकरेजमेंट और पॉज़िटिव फील रखें। सामने वाले व्यक्ति को बताएं कि आप उनके लिए चीयर कर रहे हैं और वो केवल अच्छा पाना डिजर्व करते हैं!
  10. Step 10 "आप क्या-क्या अच्छे...
    "आप क्या-क्या अच्छे काम करने वाले हैं, मुझसे उन सबको सुनने तक का इंतज़ार नहीं हो रहा!” अपने मैसेज से उम्मीद और आशा को फैलाएँ। अपने फ्रेंड, अपने करीबी लोगों या सहकर्मी को चीयर करें और कहें वो बहुत अच्छा परफ़ोर्म करने वाले हैं!
विधि 2
विधि 2 का 5:

प्रेरक गुड लक कोट्स (Inspirational Good Luck Quotes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "यदि आप इसका...
    "यदि आप इसका सपना देख सकते हैं, तो आप इसे पा भी सकते हैं। आपके सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं!” ग्रीटिंग या गुड लक कार्ड पर एक दिल से सोचा हुआ मैसेज लिखें। इन प्रेरक शब्दों के साथ, आप उस व्यक्ति को दिखा देंगे कि आप उनके नंबर 1 प्रशंसक हैं।
  2. Step 2 "भविष्य उज्ज्वल और...
    "भविष्य उज्ज्वल और सुंदर है, और अब यह आपके हाथ में है। Good luck!” कुछ हटके करने के लिए अपने कार्ड या मैसेज पाने वाले को याद दिलाएं कि उनका भविष्य बदलाव लाने के अवसरों से भरा है। वो क्या पा सकता है, उसके बारे में अपनी उम्मीदों पर ज़ोर दें।
  3. Step 3 "जीवन में" हां...
    "जीवन में" हां "कहने की आदत डालें, अपने रास्ते में आने वाले सभी अवसरों का लाभ उठाएं और आप बहुत अच्छा कर दिखाएंगे!” किसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उत्साहित करने वाली सलाह की एक हेल्दी डोज़ शामिल करें। यह मैसेज आपके बच्चों या नाती-पोतों, छोटे सहकर्मियों, या जिन लोगों को आपने सलाह दी है, उनके लिए बहुत अच्छा काम करेगा।
  4. Step 4 "मैं आप पर...
    "मैं आप पर विश्वास करता हूं और आप अभी और भविष्य में हमेशा मुझ पर भरोसा कर सकते हैं!” सुनिश्चित करें कि सामने वाले व्यक्ति को मालूम है कि जब वो अपने जीवन का अगला अध्याय शुरू करेंगे, तो वो अकेले नहीं होंगे। उसे समर्थन प्रदान करने के लिए आप हर कदम पर उसका साथ देंगे!
  5. Step 5 "चाहे आप जीवन...
    "चाहे आप जीवन में कुछ भी करने का निर्णय लें, मुझे यकीन है कि आप वह सब कुछ हासिल करेंगे, जिसे पाने के लिए आप मेहनत करेंगे:” सामने वाले व्यक्ति के लिए आने वाले समय में जो होने वाला है इसका जश्न मनाएं और उन्हें दिखाएं कि आप समझते हैं कि उनके पास सफल होने के लिए पूरी तरह से काबिल है। कहीं शिफ्ट होना, ग्रेजुएट होना या एक नया काम शुरू करना भारी लग सकता है, इसलिए जो कोई भी इस मैसेज को प्राप्त करेगा वह आपके समर्थन की सराहना करेगा।
  6. Step 6 "आपने इसके लिए...
    "आपने इसके लिए कड़ी मेहनत की है, और आप इसके लायक हैं। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं!” उसके आने वाले ब्राइट फ्यूचर पर फोकस करें, लेकिन ये भी स्वीकार करना न भूलें कि वो अभी जिस जगह पर है वहां पहुंचने के लिए उसने कितनी लगन से मेहनत की है। ये मैसेज इसे पाने वाले को एक कदम पीछे जाने और उन सभी चीजों को प्रतिबिंबित करने का अवसर देगा जो उन्होंने हासिल की हैं।
  7. Step 7 "सफलता का मार्ग...
    "सफलता का मार्ग आसान नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि इसे हासिल करने के लिए आप पूरी तरह से काबिल हैं:” यदि आप जानते हैं कि यह व्यक्ति कुछ चुनौतियों का सामना करेगा, तो स्वीकार करें कि कठिन समय से लड़ना जीवन का एक हिस्सा है। लेकिन अपने मैसेज को एक आशापूर्ण नोट पर यह कहकर समाप्त करें कि आपको यकीन है कि उसके पास इन सब से आगे जाने की पूरी क्षमता है।
  8. Step 8 "आप सपने देखने...
    "आप सपने देखने वालों और हार्ड वर्कर्स के एक अनोखे ग्रुप से संबंधित हैं। मैं ये देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि भविष्य में आपके साथ क्या होने वाला है!” ये दिखाने के लिए एक तारीफ भी शामिल करें कि आप पहचानते हैं कि इस व्यक्ति के बारे में क्या अनोखा और खास है। वो सम्मानित महसूस करेंगे, समझेंगे और ध्यान में रखा गया महसूस करेंगे।
  9. Step 9 "अपने लक्ष्यों का...
    "अपने लक्ष्यों का पीछा करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए क्या ही सही दिन है!” इस क्लासिक "आज के अलावा कोई समय नहीं" वाले कोट के इस वर्जन का इस्तेमाल करें। इस तथ्य का जश्न मनाएं कि आपका भविष्य कोई अमूर्त और दूर का विचार नहीं है, क्योंकि यह अभी शुरू हो रहा है!
  10. Step 10 "अपने आप पर...
    "अपने आप पर विश्वास कभी न खोएं। मुझे आप पर और आपके सामने आने वाले अविश्वसनीय भविष्य पर विश्वास है!” हर कोई जानता है कि समय-समय पर खुद पर संदेह करना आसान होता है। आपका मैसेज पाने वाले को ये आश्वस्त करने के लिए कुछ समय निकालें कि आप उस पर और उसके भविष्य पर विश्वास करते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

शॉर्ट गुड लक कोट्स (Short Good Luck Quotes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "आपके नए साहसिक कार्य के लिए शुभकामनाएँ!”
    किसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने और उनके लिए आपकी परवाह दिखाने के सरल तरीके के रूप में मैसेज को शॉर्ट और स्वीट रखें। यदि आप अपने मैसेज को कस्टमाइज करना चाहते हैं तो "चैप्टर" या "जर्नी" की जगह पर "रोमांच" का इस्तेमाल करें।[१]
  2. Step 2 "गुड लक और...
    "गुड लक और कभी हार न मानें, आप इसे हासिल करने वाले हैं!” आप अभी भी एक छोटे से मैसेज में भी बहुत सारा प्रोत्साहन पैक कर सकते हैं। यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एकदम सही मैसेज है जिसने अभी नया स्कूल या नौकरी शुरू की है, या किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने अपनी बेतहाशा महत्वाकांक्षाओं का पीछा करना शुरू कर दिया है।
  3. Step 3 "मुझे आप पर विश्वास है। आपको कामयाबी मिले!”
    अगर आपको बहुत अधिक भड़कीला होना पसंद नहीं है तो एक स्थिर लेकिन शक्तिशाली मैसेज भेजें। आप अभी भी अपना समर्थन दिखा सकते हैं, भले ही आप ऐसे व्यक्ति न हों जो एक लंबा, कुछ ज्यादा ही एक्साइटिंग मैसेज लिखना पसंद करते हों।
  4. Step 4 "आपके सामने एक उज्ज्वल भविष्य है!”
    जब संदेह हो, तो आप एक सरल और सीधा तरीका चुन सकते हैं। आप असल में किसी भी सेटिंग में इस विकल्प के साथ गलत नहीं हो सकते हैं—आपकी भतीजी का बर्थडे, आपके फ्रेंड की इंगेजमेंट पार्टी या फिर आपके किसी को-वर्कर का प्रॉडक्ट लॉन्च।
  5. Step 5 "आप अविश्वसनीय चीजें हासिल करने जा रहे हैं!”
    आगे आने वाली सभी अद्भुत संभावनाओं पर ध्यान दें। इस मैसेज को एक सपोर्टिव टेक्स्ट के साथ जोड़ें, इसका उपयोग एक एंकरेजिंग ईमेल को कंप्लीट करने के लिए करें, या फिर एक दिल से लिखे कार्ड पर इसे लिखें।
  6. Step 6 "आपको हमेशा सफलता हासिल हो!
    ”यदि आप किसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के लिए थोड़ा अधिक फ़ैन्सी, फॉर्मल तरीके की तलाश कर रहे हैं तो सपोर्ट के इस मैसेज को आज़माएं।
  7. Step 7 "मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं!”
    यह प्रोत्साहन का एक क्लासी और प्रोफेशनल मैसेज है। यह स्पेशली उस समय के लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन है यदि आप एक गुडबाय लेटर या कार्ड लिख रहे हैं।
  8. Step 8 "मैं आपके उज्ज्वल...
    "मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, जहां आपके सभी सपने सच हों!" ये मैसेज उन सभी महत्वाकांक्षी सपने देखने वालों को भेजें जिन्हें आप जानते हैं। ये उन तक इस बात को पहुंचाने का एक तरीका है कि वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं।
  9. Step 9 "बाहर निकलो और जीत हासिल करो (Knock ‘em dead)!”
    केजुअल सेटिंग में हैं तो एक जोरदार और शॉर्ट एक्स्प्रेसन का प्रयोग करें। मजेदार अभिव्यक्ति विशेष रूप से तब इस्तेमाल करना सही है यदि आप किसी को बाहर निकलने और लोगों के समूह को प्रभावित करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं।[२]
  10. Step 10 "भाग्य तुम्हारे साथ होगा (Break a leg)!”
    ये केवल "गुड लक" कहने के बजाय शो बिज़ में यूज किए जाने वाला एक क्लासिक एक्स्प्रेसन है। हालांकि इस एक्स्प्रेसन का उपयोग विशिष्ट स्थितियों (जैसे एक परफ़ोर्मेंस, इंटरव्यू या एक प्रेजेंटेशन) के लिए किया जाता है, आप इसे किसी के भाग्य और सफलता की कामना करने के लिए कार्ड पर रख सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

फनी गुड लक कोट्स (Funny Good Luck Quotes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "मैंने आपके लिए सभी देवताओं से प्रार्थना की है...
    शुभकामनाएँ!” यदि आप मैसेज पाने वाले के करीब हैं, तो बेझिझक उसे थोड़ा सा परेशान कर सकते हैं। ये मजेदार कोट "आपके लिए प्रार्थना करने" के मतलब को एक फनी लेवल पर ले जाता है।
  2. Step 2 "विश करता हूँ...
    "विश करता हूँ कि आपका लक साथ दे—आपको इसकी जरूरत पड़ेगी!” यह प्लेफुल कोट गंभीरता से शुरू होती है और फिर एक बड़ा मोड़ लेती है। इसे किसी ऐसे फ्रेंड को भेजें जो उनके जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने वाला हो, लेकिन गंभीर संदर्भों में इसका इस्तेमाल करने से बचें।
  3. Step 3 "मुझे आशा है...
    "मुझे आशा है कि अमीर और फेमस होने के बाद आप मुझे नहीं भूलेंगे!” ये किसी को यह बताने का एक मजेदार तरीका है कि आपको लगता है कि अच्छे अवसर उनका इंतज़ार कर रहे हैं। बस सुनिश्चित करें कि आप सफलता की उनकी इस जर्नी के दौरान संपर्क में रहें।
  4. Step 4 "आप जितना दिखते...
    "आप जितना दिखते हैं उससे कहीं ज्यादा होशियार हैं ... आप जीवन में अच्छा करेंगे।" यदि आप अपने सार्केस्टिक सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, तो आप इस तरह के कुछ कोट का उपयोग कर सकते हैं। आप ग्रीटिंग कार्ड्स पर लिखे इसके दूसरे वर्जन को, जैसे Moonpig से ये एक सर्च भी कर सकते हैं।
  5. Step 5 "सारी शक्तियाँ आपके साथ रहें!”
    अपने सीरियस मैसेज को एक जेड़ी इंस्पायर कोट (Jedi-inspired quote) के साथ पेश करें। यदि आपको Star Wars पसंद नहीं है, तो आप “Live long and prosper” या “May the odds be ever in your favor” जैसी किसी अन्य लोकप्रिय संस्कृति फ़्रैंचाइज़ी आजमा सकते हैं।
  6. Step 6 "कोई फर्क नहीं...
    "कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं, बस हमेशा अपना 100% दें। बशर्ते आप रक्तदान नहीं कर रहे हैं!” चलिए मान लेते हैं कि प्रेरक मैसेज (inspirational message) बहुत बोरिंग या चीजी (cheesy) लग सकते हैं! पहले एक सीरियस इंस्पायर करने वाले मैसेज के साथ शुरुआत करें और फिर अपने फ्रेंड को विश करने और उसके चेहरे पर हँसी लाने के लिए इसमें एक ट्विस्ट एड कर दें।
  7. Step 7 "विश है कि...
    "विश है कि आपको हमसे बेहतर फ्रेंड्स मिलें। मैं आपको शुभकामना देता हूँ!” अगर आप किसी के शिफ्ट होने से पहले उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, तो ये मैसेज आजमाना एकदम सही है। या अगर आप अपने कलीग के लिए फेयरवेल कार्ड लिख रहे हैं, तो आप "फ्रेंड्स" की जगह पर "को-वर्कर" लिख सकते हैं।
  8. Step 8 "अगर फूलगोभी से...
    "अगर फूलगोभी से पिज़्ज़ा बनाया जा सकता है, तो आप जो चाहें वो बन सकते हैं!” फूलगोभी पिज्जा क्रस्ट के बारे में एक लोकप्रिय मीम से हमने इस शूडो-इन्स्पिरेशनल मैसेज को लिया है।[३] अपने दोस्त को बताएं कि उनके सामने एक अद्भुत भविष्य है और इसे स्पष्ट करने के लिए इस मजेदार कोट के साथ इसे कंप्लीट करें।
  9. Step 9 "जब कुछ भी...
    "जब कुछ भी राइट (right) न हो रहा हो, तो लेफ्ट (left) निकल जाएँ। आपको सब मिलेगा!” आपके मैसेज पाने वाले व्यक्ति को हँसाने के लिए, अपने कार्ड में एक ऐसा ही घटिया चुटकुला शामिल करें। अगर आपको लगता है कि उसे क्लासिक विश मैसेज वाले कई कार्ड्स मिल रहे होंगे, तो फिर आप इनकी जगह पर कुछ बहुत फनी भेज सकते हैं।
  10. Step 10 "अपनी इस नई यात्रा की शुरुआत में याद रखें:
    यदि आपको लगता है कि आप कुछ पाने या कुछ कर दिखाने के काबिल नहीं या इसके लिए बहुत छोटे हैं, तो शायद आपने कभी एक मच्छर वाले बंद कमरे में रात नहीं बिताई है!” ये फनी, लेकिन बुद्धिमान सलाह को अफ्रीकी कहावतों और दलाई लामा दोनों से लिया गया है।[४] किसी भी तरह से, यह किसी को उनकी बदलाव लाने की ताकत और कुछ कर दिखाने के हुनर की याद दिलाने का एक रिफ्रेशिंग और मजेदार तरीका है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए मैसेज (Messages for College Graduates)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "हमें आप पर...
    "हमें आप पर बहुत गर्व है, आपके ग्रेजुएट होने पर बधाई!” कॉलेज से ग्रेजुएट होना एक बड़ी उपलब्धि है, इसलिए ग्रेजुएट हुए पर्सन को बताएं कि आज आप भी उसके साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं! यदि आप उसके प्रयास की तारीफ करने के लिए समय लेते हैं तो वह इसकी सराहना करेगा।
  2. Step 2 "बहुत बधाई और ब्रावो!
    क्या प्रभावशाली उपलब्धि है।” ग्रेजुएट हुए अपने फेवरिट पर्सन को याद दिलाएं कि कॉलेज से ग्रेजुएट होना कोई हर दिन की बात नहीं है—ये एक बड़ा माइलस्टोन है!
  3. Step 3 "इसे तो सेलिब्रेट...
    "इसे तो सेलिब्रेट किया जाना चाहिए। तुम्हारे सामने एक बहुत अच्छा भविष्य तैयार है!” एक बधाई मैसेज को उसके सामने खड़े बेहतरीन भविष्य की याद दिलाते हुए तैयार करें। भले वो कॉलेज से निकलते ही अपनी लाइफ के एक चैप्टर को बंद कर रहे होंगे, लेकिन अब वो एक दूसरी नई शुरुआत करने वाले हैं!
  4. Step 4 "आपके ग्रेजुएट होने...
    "आपके ग्रेजुएट होने पर मेरी हार्दिक बधाई और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं!” एक क्लासी और सिन्सियर बधाई मैसेज चुनें। यह स्पेशली तब परफेक्ट होता है यदि आप किसी ग्रेजुएशन पार्टी में कार्ड या गिफ्ट दे रहे हैं।
  5. Step 5 "सभी ग्रेजुएट के लिए चीयर्स!
    हम जानते हैं आप कर दिखाएंगे।” ग्रेजुएशन में होने वाले क्लासिक कैप फेंकने की सेरेमनी का एक्जाम्पल लें। फिर इस बात पर जोर दें कि पूरी प्रक्रिया के दौरान आपने हमेशा नए ग्रेजुएट की मेहनत और काबिलियत में विश्वास किया![५]
  6. Step 6 "यहाँ आप आपके...
    "यहाँ आप आपके अगले साहसिक कार्य के लिए तैयार हैं। स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं!” इस बात का जश्न मनाएं कि नया ग्रेजुएट वयस्कता के बिल्कुल नए चरण में प्रवेश करेगा।
  7. Step 7 "चार साल के लिए चार चीयर्स!
    बधाई हो!” कुछ मज़ेदार राइम या धुन के साथ अपने मैसेज जैज एड करें। ऐसा एक शॉर्ट एंड स्वीट मैसेज किसी भी ग्रेजुएशन कार्ड के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।[६]
  8. Step 8 "हमें आप पर...
    "हमें आप पर गर्व है और अब ये देखने तक इंतजार नहीं हो रहा कि आप आगे क्या करेंगे!” इस तरह के मैसेज से ग्रेजुएट को पता चलेगा कि उनके पास प्रेजेंट और फ्यूचर के लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार है। आप उस पर नजर रखेंगे और उसे प्रोत्साहित करेंगे।
  9. Step 9 "ग्रेजुएशन जश्न मनाने,...
    "ग्रेजुएशन जश्न मनाने, प्रतिबिंबित करने और आगे देखने का समय है। मैं आपके अद्भुत भविष्य की कामना करता हूं!” इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने प्यारे ग्रेजुएट को सिन्सियर और जेन्यूइन मैसेज लिखें। उसे याद दिलाएँ कि उसे कुछ समय लेना है और विचार करना है कि वो कहां है और वो कहां जा रहा है।
  10. Step 10 "यह सिर्फ एक...
    "यह सिर्फ एक अद्भुत अनुभव की शुरुआत है। मैं आपके लिए हमेशा आशा और प्यार भेज रहा हूँ!” इसमें अच्छी वाइब्स और एनर्जी क्यों न शामिल की जाए? एक विचारशील मैसेज लिखें और ग्रेजुएट हुए अपने फ्रेंड को बताएं कि वो आज और हर दिन आपके ख्याल में रहते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tami Claytor
सहयोगी लेखक द्वारा:
शिष्टाचार कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tami Claytor. टैमी क्लेटोर न्यूयार्क में एक शिष्टाचार कोच, छवि सलाहकार, और हमेशा उपयुक्त छवि और शिष्टाचार परामर्श के मालिक हैं। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, टैमी व्यक्तियों, छात्रों, कंपनियों और सामुदायिक संगठनों को शिष्टाचार कक्षाएं पढ़ाने में माहिर हैं। टैमी ने पांच महाद्वीपों में अपनी व्यापक यात्राओं के माध्यम से संस्कृतियों का अध्ययन करने में दशकों बिताए हैं और सामाजिक न्याय और क्रॉस-सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक विविधता कार्यशालाएं बनाई हैं। उन्होंने क्लार्क विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एकाग्रता के साथ अर्थशास्त्र में बीए किया है। टैमी ने ओफेलिया डेवोर स्कूल ऑफ चार्म और फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया, जहां उन्होंने अपना इमेज कंसल्टेंट सर्टिफिकेशन हासिल किया। यह आर्टिकल १२,८३० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,८३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?