कैसे इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ करें (Turn Notifications On or Off in Instagram)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ गाइड में आप सीखेंगे कि इंस्टाग्राम (Instagram) के विजुअल (Visual) और ऑडिबल (audible) नोटिफिकेशन्स को कैसे इनेबल (enable) और डिसएबल (disable) करें। उदाहरण के तौर पर जब कोई स्टोरी (story) पोस्ट करता है, या आपकी पोस्ट पर लाइक और कॉमेंट करता है, तो इंस्टाग्राम की तरफ से आपको नोटिफिकेशन मिलता है। आप किसी खास यूजर के लिए भी नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं, ताकि जब भी वह यूज़र कुछ अपलोड करे तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल सके।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आईफोन की सेटिंग में नोटिफिकेशन्स को ऑन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन की सेटिंग्स icon खोलें:
    ग्रे कलर के गियर के आकार वाले आइकन पर टैप करें। यह एप आपको होम स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिर Notifications पर टैप करें:
    यह मेन्यू में आपको ऊपर नजर आ जाएगा। ऐसा करने से आपके सामने उन सब एप्स की लिस्ट आ जाएगी, जो नोटिफिकेशंस देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे स्क्रॉल करें और Instagram पर क्लिक करें:
    यहां पर एप्स की लिस्ट इंग्लिश के अल्फाबेट्स के क्रम में होगी। इसलिए आपको इंस्टाग्राम (Instagram) "I" सेक्शन में नज़र आएगा।
    • अगर इंस्टाग्राम अब भी नज़र नहीं आ रहा, तो आपको इसका नोटिफिकेशन आने तक इंतजार करना होगा।[१]
    • अगर इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन मिलने के बाद भी, इंस्टाग्राम अब भी लिस्ट में नजर नहीं आ रहा, तो इंस्टाग्राम के एप को अनइंस्टॉल (Uninstall) कर दें और अपने फोन को रीस्टार्ट करके इंस्टाग्राम को वापस इंस्टॉल करें। इस एप को इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसको खोलेंगे, तो पूछे जाने पर Allow Notifications पर टैप करें। ऐसा करने से सेटिंग एप के नोटिफिकेशन सेक्शन में इंस्टाग्राम नजर आ जाएगा।
  4. Step 4 अब "Allow Notifications" के स्विच icon पर टैप करें:
    यह स्क्रीन के ऊपरी भाग में होता है। इस स्विच पर टैप करने से यह स्विच
    How.com.vn हिन्द: iPhone Switch On Icon
    हरा हो जाएगा, जो इस बात का संकेत है कि इंस्टाग्राम अब आपके आईफोन पर नोटिफिकेशंस भेज सकता है।
    • अगर आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशंस को डिसेबल करना चाहते हैं, तो हरे रंग के "Allow Notifications" स्विच पर टैप करें और आगे के स्टेप्स को छोड़ दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरे नोटिफिकेशंस इनेबल और डिसएबल करें:
    हर ऑप्शन के दाएं तरफ मौजूद सफेद रंग के स्विच पर क्लिक करके नोटिफिकेशंस इनेबल करें और हर ऑप्शन के दाएं तरफ मौजूद हरे रंग के स्विच को टैप करके नोटिफिकेशंस डिसएबल करें:
    • Sounds स्विच- यह इंस्टाग्राम पर साउंड को ऑन या ऑफ करने के लिए होता है।
    • Badge App Icon स्विच - इससे आप इंस्टाग्राम के बेज आइकंस (badge icons) को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। यह स्विच ऑन करने से इंस्टाग्राम के कोने में पेंडिंग (pending) नोटिफिकेशंस की संख्या दिखाई देने लगती है।
    • Show on Lock Screen स्विच - आप इसको ऑन करके, इंस्टाग्राम एप को आपके फोन की लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशंस दर्शाने की अनुमति दे सकते हैं।
    • Show in History स्विच - इस स्विच के ज़रिए आप इंस्टाग्राम की नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। फोन की स्क्रीन के ऊपर से नीचे की ओर स्विप करके आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं।
    • Show as Banners स्विच - इसकी मदद से आप बैनर स्टाइल (banner-style) वाले नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ कर सकते हैं, जो आपके आईफोन की लॉक स्क्रीन के ऊपरी भाग पर दिखाई देते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अलर्ट स्टाइल (alert style) चुनें:
    "Show as Banners" स्विच को आप Temporary या Persistent पर सेट कर सकते हैं। लेकिन यह ऑप्शंस तब ही नज़र आएंगे, जब आप "Show as Banners" स्विच को ऑन करेंगे।
    • "Temporary" पर सेट करने पर नोटिफिकेशंस आपके आईफोन की स्क्रीन पर कुछ समय के लिए दिखाई देंगे, जबकि "Persistent" पर सेट करने पर नोटिफिकेशंस आपके आईफोन की स्क्रीन पर लगातार दिखाई देंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्रीव्यू (Preview) ऑप्शन सेट करें:
    इस ऑप्शन की मदद से आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन का कंटेंट (content) इंस्टाग्राम को खोलें बग़ैर देखना निर्धारित कर सकते हैं। नीचे स्क्रोल करके Show Previews पर टैप करें और उसके बाद नीचे दिए हुए ऑप्शन्स में से कोई एक ऑप्शन चुनें:
    • Always (Default) - इसकी मदद से आप हमेशा इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशंस का प्रीव्यू देख सकेंगे, (जैसे; "Sarah liked your post").
    • When Unlocked - इस ऑप्शन की मदद से आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन का प्रीव्यू आईफोन के अनलॉक होने पर देख सकेंगे।
    • Never - इस ऑप्शन की मदद से आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन का प्रीव्यू बंद कर सकते हैं।
  8. Step 8 अब "Back" बटन पर दो बार टैप करें:
    यह आपको स्क्रीन के ऊपरी बाएं हिस्से में नजर आ जाएगा। ऐसा करने से आप वापस नोटिफिकेशंस पेज पर पहुंच जाएंगे और आपके द्वारा किए गए बदलाव सेव हो जाएंगे। अब इंस्टाग्राम आपको नोटिफिकेशंस भेजने लगेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एंड्रॉइड सेटिंग्स में नोटिफिकेशंस इनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी एंड्रॉइड icon सेटिंग्स खोलें:
    सेटिंग ऐप पर टैप करें, जो रंगीन बैकग्राउंड में सफेद रंग का गियर वाला आइकन होता है। यह आपको एप ड्रॉवर के अंदर मिल जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करके Apps पर टैप करें:
    यह सेटिंग पेज के लगभग बीचों-बीच आपको नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में इंस्टॉल किए गए सारे एप्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
    • सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) में आपको Applications पर टैप करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे स्क्रॉल करें और Instagram पर टैप करें:
    यह आपको एप्स की लिस्ट के "I" सेक्शन में नजर आ जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब Notifications पर टैप करें:
    यह लगभग पेज के बीचों-बीच आपको नजर आ जाएगा। इस पर टैप करने से इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशंस सेटिंग पेज खुल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नोटिफिकेशंस को ऑन करें:
    ग्रे कलर के "Allow peeking" स्विच
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Switch Off
    पर टैप करें। इस स्विच
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Switch On
    पर टैप करते ही यह नीला हो जाएगा, जो यह दर्शाता है कि अब इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशंस इनेबल हो चुके हैं।
    • अगर आप चाहते हैं कि इंस्टाग्राम आपको "Do Not Disturb" मोड में भी नोटिफिकेशंस भेजें, तो ग्रे कलर के "Treat as priority" स्विच पर भी टैप करें।
    • नोटिफिकेशन ऑफ करने के लिए नीले रंग के "Allow peeking" स्विच पर टैप करें और फिर ग्रे रंग के "Block all" स्विच पर टैप करें।
  6. Step 6 अब "Back" बटन पर टैप करें:
    यह ऑप्शन स्क्रीन के ऊपरी बाएं हिस्से में होता है। इस पर क्लिक करने से आप आपके द्वारा किए गए बदलावों को सेव करके नोटिफिकेशंस मेन्यू से बाहर आ जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

नोटिफिकेशंस का चुनाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टाग्राम खोलें:
    इंस्टाग्राम एप आइकन पर टैप करें, जिसका आइकन कई रंगों का होता है और इस पर सफेद लकीरों से कैमरा बना होता है। अगर आप लॉगइन हैं, तो इस पर क्लिक करने से आपकी इंस्टाग्राम फीड (Instagram feed) खुल जाएगी।
    • अगर आप लॉगइन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने के लिए अपना ईमेल एड्रेस या फोन नंबर और या फिर यूजर नेम लिखकर पासवर्ड डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिर अपने प्रोफाइल icon आइकन पर टैप करें:
    यह स्क्रीन के निचले दाएं हिस्से में इंसानी छायाचित्र के रूप में नजर आ जाएगा। ऐसा करने से आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा।
    • अगर आपने इंस्टाग्राम एप में एक से ज्यादा अकाउंट लॉगइन कर रखे हैं, तो यहां पर आपको इंसानी छायाचित्र की बजाय आपकी प्रोफाइल पिक्चर नजर आएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेटिंग्स खोलें:
    आईफोन में सेटिंग्स खोलने के लिए गियर
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Settings
    के आकार वाले आइकन पर टैप करें और एंड्रॉइड में इस निशान पर टैप करें, जो स्क्रीन के ऊपरी दाएं हिस्से में होता है। ऐसा करने से आपका सेटिंग्स पेज खुल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब नीचे स्क्रॉल करें और Push Notification Settings पर टैप करें:
    यह पेज के बीच में "Settings" हेडिंग के नीचे होता है।
    • एंड्रॉइड मोबाइल में आपको Push Notifications पर टैप करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में से चुनाव करें:
    आपको यह तय करना होगा कि इंस्टाग्राम आपको किस बात का नोटिफिकेशन भेजे, जैसे किसी के द्वारा पोस्ट लाइक करे जाने पर आदि। इसका चुनाव करने के लिए नीचे के स्टेप्स पढ़ें:
    • नोटिफिकेशन का प्रकार चुनें (जैसे, "Likes")।
    • किसी एक नोटिफिकेशन ऑप्शन पर टैप करें (जैसे, From Everyone) यह ऑप्शन्स आपको नोटिफिकेशन के प्रकार वाली हेडिंग के नीचे मिल जाएगा।
      • उस प्रकार के सारे नोटिफिकेशंस को बंद करने के लिए Off पर टैप करें।
    • इसी तरह दूसरे प्रकार के नोटिफिकेशन्स को बंद करने के लिए इसी प्रक्रिया को दोहराया जाए।
  6. Step 6 अब "Back" बटन icon पर टैप करें:
    यह आपको स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में नजर आ जाएगा। ऐसा करने से आप आपके बदलावों को सेव करके नोटिफिकेशंस पेज से बाहर आ जाएंगे। अब आपको आपके द्वारा इनेबल किए गए बदलावों के हिसाब से नोटिफिकेशंस मिलने लगेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पोस्ट नोटिफिकेशंस को इनेबल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टाग्राम खोलें:
    इंस्टाग्राम एप के आइकन पर टैप करें, जिसका आइकन कई रंगों का होता है और उस पर सफेद लकीर से एक कैमरा बना हुआ होता है। अगर आप लॉगइन हैं, तो इस पर क्लिक करने से आपकी इंस्टाग्राम फीड खुल जाएगी।
    • अगर आप लॉगइन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने के लिए अपना ईमेल एड्रेस, या फोन नंबर, या फिर यूजर नेम लिखकर पासवर्ड डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी यूजर की प्रोफाइल पर जाएं:
    आपकी इंस्टाग्राम फीड पर किसी यूज़र के नाम पर टैप करें या फिर सर्च करने के लिए मैग्नीफ़ाइंग ग्लास पर टैप करें और सर्च बार में यूजर का नाम डालें और उसका अकाउंट नजर आने पर उसपर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर जरूरत हो, तो उस यूजर को फॉलो करें:
    जिस यूजर की पोस्ट के बारे में आप नोटिफिकेशंस प्राप्त करना चाहते हैं, अगर आप उसको फॉलो नहीं कर रहे हैं, तो उसको फॉलो करने के लिए उसके प्रोफाइल पेज पर मौजूद Follow के ऑप्शन पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब आईफोन यूजर...
    अब आईफोन यूजर इस निशान पर टैप करें और एंड्रॉइड यूजर इस निशान पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में होता है। इस पर टैप करने से एक मेन्यू खुल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अब Turn on Post Notifications पर टैप करें:
    यह ऑप्शन मेन्यू में होता है। अब जब भी वह यूजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेगा, तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा।
    • आप चाहें तो उसकी पोस्ट के नोटिफिकेशंस डिसएबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले इस निशान या फिर इस निशान पर टैप करना होगा और फिर Turn off Post Notifications पर टैप करना होगा।

सलाह

  • अगर आपको अनजान लोगों के बहुत सारे नोटिफिकेशंस प्राप्त हो रहे हैं, तो आप From People I Follow पर टैप करके, आपके नोटिफिकेशंस को सीमित कर सकते हैं।

चेतावनी

  • भले ही आपने सारे नोटिफिकेशंस इनेबल कर रखे हों, फिर भी मुमकिन है कि आपको हर बार नोटिफिकेशंस ना मिल पाएं, खासतौर पर तब, जब आपको एक साथ बहुत सारे नोटिफिकेशंस प्राप्त होते हों।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ९,४६० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?