कैसे इंस्टाग्राम पर दुबारा पोस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको इंस्टाग्राम पर किसी और के फोटो या वीडियो को अपने खुद के फीड पर पोस्ट करना सिखाएगी। अगर आप किसी इमेज को दोबारा शेयर कर रहे हैं, तो आप ऐसा तुरंत एक स्क्रीनशॉट कैप्चर करके और उसे रिपोस्ट करके कर सकते हैं। अगर आप एक वीडियो को फिर से पोस्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईफोन या आईपैड पर रिपोस्टर (Reposter) या एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम के लिए रिपोस्ट (Repost for Instagram) के जैसे एक थर्ड पार्टी एप की जरूरत पड़ेगी। जब तक कि आपको ओरिजिनल कंटेन्ट पोस्ट करने वाले के द्वारा पर्मिशन नहीं मिल जाती, तब तक उस कंटेन्ट को फिर से पोस्ट न करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईफोन या आईपैड पर रिपोस्टर का इस्तेमाल करना (Using Reposter on an iPhone or iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टाग्राम के लिए रिपोस्टर डाउनलोड करें:
    रिपोस्टर एक फ्री एप है, जो आपको किसी और के फोटो और वीडियो को आपके अपने इंस्टाग्राम फीड पर पोस्ट करने देता है। इस एप को डाउनलोड करने के लिए:
    • App Store ओपन करें
    • निचले दाएँ कोने में Search पर टैप करें
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार में reposter for instagram टाइप करें और search की पर टैप करें और फिर Reposter for Instagram (दो तीर से घिरा हुआ पिंक और व्हाइट कलर का "R" आइकॉन) सिलेक्ट करें।
    • डाउनलोड शुरू करने के लिए GET पर टैप करें और स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Instagram ओपन करें:
    ये कई कलर वाला एप होता है, जो एक कैमरे के जैसा दिखता है। अगर आप पहले से इंस्टाग्राम पर लॉगिन हैं, तो ऐसा करने से आप आपके होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
    • अगर आप इंस्टाग्राम पर लॉगिन नहीं हैं, तो अपना यूजरनेम (या फोन नंबर) टाइप करें और Login पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस फोटो...
    आप जिस फोटो या वीडियो को पोस्ट करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: मौजूदा पोस्ट को देखने के लिए अपने होम पेज पर स्क्रॉल करें या फिर किसी विशेष यूजर को सर्च करने के लिए मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टैप करें।
    • केवल पब्लिक फ़ोटोज़ और वीडियोज को ही रिपोस्टर पर फिर से पोस्ट किया जा सकता है। अगर पोस्ट करने वाले का अकाउंट प्राइवेट (Private) पर सेट है, तो आप उसे आपकी प्रोफ़ाइल पर नहीं शेयर कर पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तीन डॉट … पर टैप करें:
    ये पोस्ट के ऊपरी दाएँ कोने में ऊपर रहता है। सामने एक मेनू एक्सपाण्ड होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Copy Link
    टैप करें: ये मेनू में बीच में होता है। ये पोस्ट की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इंस्टाग्राम के लिए रिपोस्टर ओपन करें:
    ये दो तीर से घिरा हुआ पिंक और व्हाइट कलर का "R" आइकॉन होता है। इसे आप आपकी होम स्क्रीन पर पाएंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ग्रे बार को टैप और होल्ड करें और Paste सिलेक्ट करें:
    ये रिपोस्टर में पोस्ट पर डाइरैक्ट लिंक को पेस्ट कर देता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Preview Photo or Video
    टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे करीब मौजूद एक नीली बटन है। एक प्रिव्यू सामने आएगा।
    • अगर आपको एक एड दिख रही है, तो कुछ सेकंड इंतज़ार करें और फिर आपको किसी एक कोने में एक छोटा X दिखाई देगा। एड को बंद करने या और प्रिव्यू देखने के लिए इसे टैप करें या फिर एड के खत्म होने का इंतज़ार करें।
    • अगर आप एक वीडियो को फिर से पोस्ट कर रहे हैं, तो आप थंबनेल के सेंटर में मौजूद Play बटन पर टैप करके प्रिव्यू देख सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पोस्ट को कस्टमाइज करें:
    रिपोस्टर का फ्री वर्जन आपको ओरिजिनल पोस्टर के इंस्टाग्राम हैंडल की लोकेशन को चुनने देता है, साथ में उसके टेक्स्ट के कलर को भी चुनने देता है। फ्री वर्जन के साथ में कैप्शन को शामिल करना संभव नहीं है, लेकिन आपके पास में अपना खुद का कैप्शन एड करने का मौका जरूर रहता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 शेयरिंग आइकॉन icon टैप करें:
    ये अंदर एक ब्रैकेट और एक तीर वाला एक गोल नीला आइकॉन होता है। एक मेनू एक्सपाण्ड होगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Repost on Instagram
    टैप करें: ये मेनू में सबसे नीचे होता है। ऐसा करने से वीडियो या फोटो इंस्टाग्राम विंडो में ओपन हो जाएगी।
    • अगर आप पहली बार इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे इंस्टाग्राम पर लॉंच करने की अनुमति देने के लिए Open टैप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 निचले-दाएँ कोने में Feed टैप करें:
    ये रिपोस्टर को स्टोरी को आपकी स्टोरी की बजाय, आपकी प्रोफ़ाइल/फीड में एड करने का संकेत देता है। अगर आप इसे अपनी स्टोरी पर एड करना चाहते हैं, तो Story सिलेक्ट करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 अपनी फोटो या वीडियो को क्रॉप करें और Next टैप करें:
    क्रॉप करना ऑप्शनल है, लेकिन आप अपनी दो उँगलियों को स्क्रीन पर रखकर और ज़ूम इन करने के लिए उन्हें एक दूसरे से दूर खींचकर ऐसा कर सकते हैं। जब आपका काम हो जाए, स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में Next पर टैप करें।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 एक फिल्टर सिलेक्ट करें और Next टैप करें:
    फिल्टर स्क्रीन के निचले भाग के साथ में दिखाई देते हैं। अगर आप एक फिल्टर अप्लाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप केवल ऊपरी दाएँ कोने में Next पर टैप कर सकते हैं।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 एक कैप्शन टाइप करें:
    ऐसा आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Write a caption..." बॉक्स में करेंगे।
    • ये पोस्ट के ओरिजिनल ऑथर को टैग करने का और आपके द्वारा उनके काम को पोस्ट किए जाने को मेंशन करने का सही मौका होता है।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 Share
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ये पोस्ट को आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ में शेयर कर देता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम के लिए रिपोस्ट का इस्तेमाल करना (Using Repost for Instagram on an Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एंड्रॉइड पर...
    अपने एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम के लिए रिपोस्ट को इन्स्टाल करें: ये एक फ्री एप है, जो आपको किसी और के फोटो और वीडियो को आपके अपने इंस्टाग्राम फीड पर पोस्ट करने देता है। इस एप को डाउनलोड करने के लिए:
    • अपने एप लिस्ट में Play Store ओपन करें।
    • सर्च बार में repost for Instagram टाइप करें।
    • Repost for Instagram टैप करें। ये एक नीला आइकॉन होगा, जिस पर अंदर दो सफेद स्क्वेर तीर बने होंगे।
    • Install टैप करें और स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Instagram ओपन करें:
    ये कई कलर वाला एप होता है, जो एक कैमरे के जैसा दिखता है। इसे आप आमतौर पर अपने एप ड्रॉअर में या होम स्क्रीन में पाएंगे। अगर आप पहले से इंस्टाग्राम पर लॉगिन हैं, तो ऐसा करने से आप आपके होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
    • अगर आप इंस्टाग्राम पर लॉगिन नहीं हैं, तो अपना यूजरनेम (या फोन नंबर) टाइप करें और Login पर टैप करें।
    • केवल पब्लिक फ़ोटोज़ और वीडियोज को ही रिपोस्टर पर फिर से पोस्ट किया जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस फोटो...
    आप जिस फोटो या वीडियो को पोस्ट करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: मौजूदा पोस्ट को देखने के लिए अपने होम पेज पर स्क्रॉल करें या फिर किसी विशेष यूजर को सर्च करने के लिए मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तीन डॉट ⁝ टैप करें:
    ये पोस्ट के ऊपरी दाएँ कोने में ऊपर रहता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Copy Link
    टैप करें: ये मेनू में बीच में होता है। ये पोस्ट की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इंस्टाग्राम के लिए रिपोस्टर ओपन करें:
    ये अंदर दो स्क्वेर तीर के साथ एक नीला आइकॉन होता है। इसे आप आपकी एप लिस्ट में पाएंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपकी कॉपी की हुई URL खाली जगह पर पोस्ट करें:
    अगर URL ऑटोमेटिकली नहीं दिख रही है, तो टाइपिंग एरिया को टैप और होल्ड करें और Paste टैप करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पोस्ट के दाएँ तरफ मौजूद तीर पर टैप करें:
    ये कुछ एडिटिंग ऑप्शन और एक प्रिव्यू ओपन कर देगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पोस्ट को कस्टमाइज़ करें:
    आप कंट्रोल कर सकते हैं कि पोस्ट पर कहाँ पर ओरिजिनल पोस्टर के इंस्टाग्राम टैग दिखाई देंगे, साथ में इसका बैकग्राउंड डार्क होगा या फिर लाइट होगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Repost
    टैप करें: ये सबसे नीचे मौजूद एक नीला बटन होता है। ये फोटो को इंस्टाग्राम में ओपन कर देता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अपने पोस्ट या...
    अपने पोस्ट या वीडियो को क्रॉप करें और Next टैप करें: अगर आप पोस्ट को क्रॉप करना चाहते हैं, तो अपनी दो उँगलियों को स्क्रीन पर रखें और फोटो को ज़ूम इन करने के लिए उन्हें एक दूसरे से दूर खींचें। जब आपका काम हो जाए, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में Next टैप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 एक फिल्टर सिलेक्ट करें और Next टैप करें:
    फिल्टर स्क्रीन के निचले भाग के साथ में दिखाई देते हैं। अगर आप एक फिल्टर अप्लाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप केवल ऊपरी दाएँ कोने में Next पर टैप कर सकते हैं।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 एक कैप्शन टाइप करें:
    ऐसा आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Write a caption..." बॉक्स में करेंगे।
    • ये पोस्ट के ओरिजिनल ऑथर को टैग करने का और आपके द्वारा उनके काम को पोस्ट किए जाने को मेंशन करने का सही मौका होता है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 Share
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ये पोस्ट को आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ में शेयर कर देता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्क्रीनशॉट को फिर से पोस्ट करना (Reposting a Screenshot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टाग्राम ओपन करें:
    ये पिंक, पर्पल और पीला कैमरा आइकॉन होता है। इसे आप आमतौर पर अपने फोन की होम स्क्रीन पर, एप ड्रॉअर में (एंड्रॉइड पर) या फिर सर्च करके पा सकेंगे।
    • ये मेथड केवल तभी काम करेगी, अगर आप एक स्टिल इमेज को फिर से पोस्ट करना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस फोटो...
    आप जिस फोटो या वीडियो को पोस्ट करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: मौजूदा पोस्ट को देखने के लिए अपने होम पेज पर स्क्रॉल करें या फिर किसी विशेष यूजर को सर्च करने के लिए मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक स्क्रीनशॉट लें:
    पोस्ट पर स्क्रॉल (या टैप) करें, ताकि आप जिस इमेज को शेयर करना चाहते हैं, वो स्क्रीन पर आ जाए और आपके फोन या टैबलेट पर यूज होने वाली बटन का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट कैप्चर करें। इसके लिए आपको अपने फोन या टैबलेट पर स्क्रीनशॉट लेने के तरीके का पता लगाना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 +
    टैप करें: ये इंस्टाग्राम के बॉटम-सेंटर में मौजूद एक बटन होती है। ये एक नया पोस्ट तैयार कर देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Library
    टैप करें: इस ऑप्शन को आप स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने स्क्रीनशॉट पर टैप करें:
    ये स्क्रीन में सबसे ऊपर प्रिव्यू को डिस्प्ले कर देता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 स्क्रीनशॉट को क्रॉप करें और Next टैप करें:
    स्क्रीनशॉट को क्रॉप करने के लिए, अपनी दो उँगलियों को स्क्रीन पर रखें और फोटो को ज़ूम इन करने के लिए उन्हें एक दूसरे से दूर खींचें। जब आपका काम हो जाए, तब स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद Next पर टैप करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एक फिल्टर सिलेक्ट करें और Next टैप करें:
    फिल्टर स्क्रीन के निचले भाग के साथ में दिखाई देते हैं। अगर आप एक फिल्टर अप्लाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप केवल ऊपरी दाएँ कोने में Next पर टैप कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक कैप्शन टाइप करें:
    ऐसा आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Write a caption..." बॉक्स में करेंगे।
    • ये पोस्ट के ओरिजिनल ऑथर को टैग करने का और आपके द्वारा उनके काम को पोस्ट किए जाने को मेंशन करने का सही मौका होता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Share
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से आपका स्क्रीनशॉट पोस्ट हो जाएगा, जो ओरिजिनल फोटो को आपके इंस्टाग्राम पेज पर रिपोस्ट कर देता है।

सलाह

  • किसी भी आइटम को रिपोस्ट करते समय हमेशा ओरिजिनल ऑथर को लिंक जरूर करें।
  • ऑथर की पर्मिशन के बिना किसी पोस्ट को फिर से पोस्ट करना इंस्टाग्राम की इस्तेमाल की शर्तों का उल्लंघन माना जाता है; ऐसा करने की वजह से अगर आप पकड़े जाते हैं, तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kasey Dunn
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kasey Dunn. केसी डन लॉस एंजिल्स मेट्रोपॉलिटन एरिया में Golden Arrow PR के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट और सीनियर सोशल मीडिया मैनेजर हैं। पांच साल से अधिक के अनुभव के साथ, ये बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग और ब्रांड डिजाइन में माहिर हैं। इन्होंने माउंट सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में BA किया। इनके पास डिजिटल एजेंसी सर्टिफिकेशन के लिए SEMRUSH, सोशल मीडिया सर्टिफिकेशन के लिए SEO और सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रैटेजी: टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स सर्टिफिकेशन भी है। यह आर्टिकल २,३५८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?