कैसे अपने रिश्ते में रोमांस बनाए रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

रोमांटिक बनने के लिए, बहुत ध्यान रखने, पूर्वविचार, और रचनात्मकता की आवश्यकता होती है। अगर आप रोमांटिक बनना चाहते हैं, तो आपको दूसरे व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार करने का एक आकस्मिक और रोमांचक तरीका खोजना होगा। बिना अनुपयोगी या गैर-निष्ठावान महसूस किए रोमांटिक बनना मुश्किल हो सकता है, चाहे आप नए रिश्ते की शुरुवात कर रहें हों या अपने नए साथी को दिखाना चाहते हैं कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं, या आप बीस सालों से एक ही साथी के साथ हों और चीजों को तारो-ताजा रखना चाहते हों। अगर आप जानना चाहते हैं कि रोमांटिक कैसे बनें, बस इन क़दमों का अनुशरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विचारवान बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विचारशील उपहार दें:
    यद्यपि चॉकलेट या फूल लगभग सभी को मुस्कुराने पर विवश कर सकते हैं, पर ऐसा उपहार देकर जो विशेष रूप से उनके व्यक्तित्व के लिए तैयार किया गया हो आप अपने प्रियजन को और भी ज्यादा आश्चर्यचकित कर सकते हैं, क्योंकि ये ऐसी चीज है जिसका वह सच प्रशंसक/प्रशंसिका है। इस प्रकार का उपहार बहुत रोमांटिक होगा, क्योंकि यह प्रदर्शित करेगा कि आपने अपने लिए किसी स्पेशल के लिए एकदम सही गिफ्ट को चुनने पर काफी विचार किया है। कुछ रोमांटिक उपहारों के सुझाव निम्न हैं:
    • "संगीत प्रेमी (म्यूजिक लवर) के लिए उपहार": किसी कॉन्सर्ट के टिकट, एक आईट्यून्स गिफ्ट कार्ड ( iTunes gift card), एक नई सीडी (CD), उसके पसंदीदा कलाकार या बैंड के बारे में कोई किताब, कुछ रिकार्ड्स के साथ एक रिकॉर्ड प्लेयर, उसके पसंदीदा बैंड के कॉन्सर्ट की डीवीडी (DVD), उसके पसंदीदा बैंड का एक पोस्टर, या इसकी प्रकार का कोई और उपहार।
    • "एक खेलों के प्रशंसक के लिए उपहार": एक साइन की हुई बेसबॉल, बास्केट बॉल, फुटबॉल या क्रिकेट बैट, उसकी पसंदीदा टीम का लोगो लगी हुई एक टीशर्ट या कैप, किसी बहुत ज्यादा मांग वाली गेम की टिकट्स, किसी नए गेम अरेना को देखने के लिए एक वीकेंड ट्रिप का वाउचर, किसी जम्बोट्रॉन पर चढ़ के गेम के दौरान चिल्लाने का कोई मौका या अपने प्रियजन के पसंदीदा एथलीट की बारे में कोई डाक्यूमेंट्री।
    • "भोजन पसंद करने वाले (food lover) के लिए उपहार": एक नई कुकबुक (cookbook), किसी कुकिंग मैगजीन का सब्सक्रिप्शन, किसी नए रेस्टॉरेंट का गिफ्ट कार्ड, स्वादिष्ट चीज़ के साथ वाइन की एक अच्छी सी बोतल, किसी कुकिंग क्लास में नाम दर्ज करवाना, या सुंदर से सर्विंग बाउल्स।
    • "फैशन प्रेमी के लिए उपहार": उसके पसंदीदा स्टोर का एक गिफ्ट कार्ड, उसके पसंदीदा स्टोर से नए कपड़े, नए जूते, किसी फैशन शो के टिकट्स या फैशनेबल एक्सेसरीज।
    • "एक पुस्तक प्रेमी के लिए उपहार": एक ई-रीडर, एक पर्सनलाइज़्ड बुकमार्क, किसी किताब की हस्ताक्षर की हुई कॉपी या पहला संस्करण, किसी बुक स्टोर का गिफ्टकार्ड, उसके पसंदीदा लेखक की कृतियाँ पढ़ने के लिए एक सरप्राइज ट्रिप, या किसी दुर्लभ किताब की कॉपी।
    • "एक बाहर घूमना पसंद करने वाले (outdoor lover) के लिए उपहार": उसकी पसंदीदा गतिविधि के लिए कपड़े, चाहे वो हाईकिंग या माउंटेन बाइकिंग हो, सनग्लासेस या दूरबीन हो, ऐसी नई जगह की गाइडबुक जहाँ वो घूमने जाना चाह रहा/रही थी, या ऐसी कोई चीज जो बाहर यात्रा में काम आ सके, जैसे नया बैकपैक।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने प्यार को विचारपूर्ण डेट्स पर ले जाएँ:
    यद्यपि प्यार और ध्यान से प्लान की गई कोई भी डेट बहुत रोमांटिक होती है, पर अगर आप अपने प्रियजन को उसकी जरूरतों और रुचियों के अनुरूप तैयार की गई डेट पर ले जाते हैं तो यह और भी ज्यादा रोमांटिक हो सकता है। अगर आपके प्रिय को बाहर जाना पसंद नहीं है पर आप एक हाईकिंग एडवेंचर का प्लान करते हैं, तो वह डेट बहुत रोमांटिक नहीं होगी। अगर आप अपने प्रिय के लिए बिलकुल सही डेट प्लान करना चाहते हैं, तो इनमे से कुछ युक्तियों को आजमाएं:
    • "एक संगीत प्रेमी के लिए डेट्स":
      • उसके पसंदीदा कलाकार की कॉन्सर्ट में जाएं। अगर यह किसी पार्क में होने वाला फ्री कॉन्सर्ट है, तो शो के साथ आनंद लेने के लिए कुछ पिकनिक का सामान भी साथ ले लें।
      • किसी छोटे कैफ़े में लोकल जैज़ या फोक कॉन्सर्ट को सुनें। सुनते हुए वाइन या डेजर्ट का आनंद उठायें।
      • अपने प्रेमी के पसंदीदा कलाकार के रिकार्ड्स को सुनते हुए रोमांटिक खाना बनाएं।
      • अगर आप गिटार बजाते हैं, तो एक रोमांटिक गाना लिखें और अपने प्रेमी को इसे सुनाएं।
      • अपने प्रेमी के साथ एक रिकॉर्ड को खोजते हुए कोई दोपहर बिताएं। फिर घर जाएं और अपने नई चीज का आनंद लें।
    • "बाहर घूमना पसंद करने वाले (outdoor lover) के लिए डेट्स":
      • एक पहाड़ की चोटी पर जाने के लिए हाईकिंग करें और रास्ते में पिकनिक का मजा लें।
      • किसी नाव की सवारी करें।
      • जंगलों के रास्तों पर बाइक राइडिंग करें।
      • घुड़सवारी के लिए जाएं।
      • किसी बीच पर साथ में लम्बी वाक या जॉगिंग करें।
      • सितारों को देखते हुए रजाई में एक रात बिताएं। ऐसे अवसर के लिए छोटा टेलिस्कोप ले आएं।
    • "भावनात्मक (sentimental) प्रकार के लोगों के लिए डेट्स":
      • अगर आपको साथ हुए कुछ समय हो गया है, तो अपनी पहली डेट का पुनर्निर्मार्ण करें और अपने प्रेमी को एक पत्र लिखें जो दिखता हो कि तब से आपका प्यार कितना बढ़ चुका है।
      • अपने पसंदीदा सारे लोकल अड्डों पर जाने में एक दिन लगाएं। वही खाना और ड्रिंक्स आर्डर करें जो आपको बहुत पसंद हुआ करते थे।
      • पुराने पत्रों और फोटोज को देखते हुए एक रात बिताएं।
    • "भोजन पसंद करने वालों (food lover) के लिए डेट्स":
      • अपने प्रेमी का मनपसंद भोजन बनाएं। जब वह साथ में ना हो तब इसका अभ्यास करें ताकि यह बिलकुल ठीक बनें।
      • साथ में चीज़ या चॉकलेट का कोई व्यंजन बनाएं।
      • एक अच्छी सी वाइन बोतल के साथ खाने के लिए एक बहुत अच्छी चीज और नट्स की प्लेट का इंतजाम करें।
      • हल्का जैज़ संगीत बजाएं, मोमबत्तियां जलाएं, और साथ में भोजन बनाएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रेमी/प्रेमिका के...
    अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए विचारपूर्ण नोट्स छोड़ें: अगर आप अपने रोमांस को जीवंत रखना चाहते हैं, तो आपको अपने प्रेमी के आसपास ना होने पर उसके लिए कुछ विचारपूर्ण नोट्स छोड़ने चाहिए जो उसे आने पर मिलें। अगर आप अपने प्रेमी से पहले काम या अन्य कारण से घर से बाहर निकलते हैं तो, बाथरूम के आईने पर एक नोट छोड़े जो आपके प्रेमी को कुछ ऐसा बताए जैसे "उम्मीद करता/करती हूँ कि तुम्हारा दिन बहुत अच्छा बीतेगा, स्वीटी। मैं तुमसे मिलने के लिए शाम का इन्तजार करुँगी/करूँगा!" आपका प्रेमी/प्रेमिका जैसे ही इसे देखेंगी मुस्कुरा उठेगी। विचारपूर्ण नोट्स छोड़ने के कुछ और तरीके इस प्रकार हैं:
    • अपने प्रेमी की टेक्स्टबुक या मनोरंजन के लिए पढ़ी जाने वाली बुक में एक नोट छोड़ें। संभव है कि कुछ दिनों तक आपके प्रेमी को वह नोट ना मिले, पर जब भी वह मिलेगा तो आपका प्रेमी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेगा।
    • अगर आपका प्रेमी कुछ दिनों के लिए बाहर की यात्रा पर जा रहा है, तो इस नोट को उसके ट्रेवल बैग में किसी ऐसी जगह रख दें जिसे वह गंतव्य तक पहुँचने से पहले नहीं देखेगा। वो जब भी इसे देखेगा तो आपके बारें में सोचेगा, और आप भी यह महसूस नहीं करेंगे कि आप उससे बहुत दूर हैं।
    • अगर आप सच में रोमांटिक महसूस कर रहें हैं, तो आप एक लव लेटर भी लिख सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दिन के दौरान...
    दिन के दौरान अपने प्रेमी को विचारपूर्ण टेक्स्ट या इमेल्स भेजें: यद्यपि आपको दिनभर अपने साथी से प्रेम जताते नहीं रहना चाहिए अन्यथा आपके प्यार का प्रभाव कम होने लगेगा, आप अपने काम भरे दिन के दौरान एक छोटा सा मेल भेज कर उसे बस याद दिला सकते हैं कि आप उसे कितना प्यार करते हैं, या उसे एक या दो प्यारे से टेक्स्ट मेसेज भेज कर कह सकते हैं कि आप उसके बारे में सोच रहे हैं। अपने दिन के दौरान विचारपूर्ण टेक्स्ट या इमेल्स भेजने के कुछ तरीके निम्न लिखित हैं:
    • एक छोटी सी ईमेल भेजें जिसमें कुछ ऐसा लिखा हो, "प्रिय हितेश, मैं उस शानदार खाने के बारे में सोच रही थी जो तुमने मेरे लिए कल रात बनाया था। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि तुम मेरे जीवन में हो। तुम्हारे इस प्यार की वापसी के लिए इस सप्ताहांत मैं तुम्हे खाने पर बाहर ले जाने का इंतज़ार करने में भी कठिनाई महसूस कर रही हूँ। तुम्हारी, मेघा।"
    • एक छोटा सा मेसेज भेजें जिसमें कुछ ऐसा लिखा हो: "मेरा प्यार इस दोपहर क्या करने वाला है? उम्मीद करती हूँ कि तुम दिन का आनंद ले रहे होंगे।"
    • अति ना करें -- हर रोज बस एक मेसेज आपके मकसद को पूरा कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 विचारपूर्ण मदद करें:
    अगर आप रोमांटिक बनना चाहते हैं, तो आपको अपने प्रेमी का दिमाग पढ़ने में सक्षम होना चाहिए और यह जानना चाहिए कि वह कब आपसे छोटी मोटी मदद चाहता है। यद्यपि आपको शायद ऐसा ना लगे कि जब आपका प्रेमी व्यस्त हो तब ग्रोसरी स्टोर में जाकर कुछ ग्रोसरी ले आना बहुत रोमांटिक काम है, पर वास्तव में यह दिखाता है कि आप अपने प्रेमी की जरूरतों के प्रति सचेत और विचारवान हैं। यह दिखाने के लिए कि आपको परवाह है, यह कुछ विचारपूर्ण सहायताओं की सूची दी गई है:
    • अगर आपके प्रेमी को जुक़ाम है, तो उस हफ्ते पालतू जानवर का ध्यान रखने की जिम्मेदारी ले लें। उसके डॉग को मॉर्निंग वाक पर ले जाने का प्रस्ताव रखें, या उसके पालतू जानवर को भोजन देने या ध्यान रखने का प्रस्ताव दें।
    • अगर आपके प्रेमी की एलर्जी बहुत बढ़ गई है, तो उसके बेहतर महसूस करने तक उसके पौधों को पानी देने की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव रखें।
    • अगर आप प्रेमी किसी काम में फँस गया है, तो बाहर जाके उसके लिए लंच या कॉफी लेकर आएं।
    • अगर आपके प्रेमी ने किसी ऐसे दैनिक कार्य करने की बात की थी जो उसे करना पड़ता है, तो उसके लिए वह काम करके उसे अचंभित कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

रचनात्मक बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 अप्रत्याशित स्थानों पर "आई लव यू" लिखें:
    अपने साथी के शावर ले लेने के बाद अपने बाथरूम के आईने जमी भाप में "आई लव यू" लिखें। यह एक मजेदार और ताजा रोमांटिक सरप्राइज़ होगा। आप अपनी संपत्ति में किसी पेड़ के तने पर भी यह उकेर सकते हैं, या आपके पास पड़ी किसी पुरानी लकड़ी के टेबल में उकेर सकते हैं। यहाँ तक कि आप किसी रेस्टॉरेंट के वेटर से भी डेज़र्ट के ऊपर चॉकलेट से "आई लव यू" लिखने को कह सकते हैं।[१]
    • किसी बीच की रेत पर "आई लव यू" लिखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लिए स्पेशल...
    अपने लिए स्पेशल व्यक्ति के लिए एक मिक्स्ड सीडी (CD) बनाएं: इसमें कुछ ऐसे गीत भरें जो रिश्तों के लिए अर्थपूर्ण हों या ऐसे जो आपको दूसरे इंसान की याद दिलाते हों। आप इस सीडी (CD) को अपने साथी की कार में छोड़ दें और उसके इसे एक सरप्राइज के तौर पर सुनने का इंतज़ार करें। आप किसी विशेष अवसर पर किसी कार्ड में भी इस सीडी (CD) को रख सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रेमी/प्रेमिका को एक प्यार भरी मसाज दें:
    अगर आपको मालूम हो कि आपके साथी ने काम पर एक लम्बा और व्यस्त दिन बिताया है, तो उसे एक लम्बी, और आरामदायक पीठ या पैर की मसाज पर निमंत्रित करें। आप चाहें तो इसे ज्यादा रोमांटिक और सेक्सी बनाने के लिए किसी क्रीम या तेल का उपयोग भी कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक फोटो एल्बम बनाएं:
    संभव है कि आपकी ज्यादातर फोटोज ऑनलाइन हों। स्पेशल फोटोज का प्रिंट आउट निकाल लें और और पाने प्रेमी/प्रेमिका को देने के लिए एक छोटा सा एल्बम बनाएं ताकि आप उसे एक बार फिजिकल रूप से याद दिला सकें कि आप दोनों एक दूसरे के लिए कुछ मायने रखते हैं। आप फोटोज के लिए मजेदार कैप्शंस भी लिख सकते हैं जिससे आपका उपहार ज्यादा मजेदार और अर्थपूर्ण बन जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 किसी भी चुने हुए दिन पर वेलेंटाइन डे मनाएं:
    कौन कहता है कि आपको अपने प्यार को यह बताने के लिए कि आप उसके बारे में क्या महसूस करते हैं आपको किसी प्रामाणिक छुट्टी की जरूरत है। किसी भी एक रात को वेलेंटाइन डे के रूप में चुनें -- इसे एक कार्ड, अच्छे से डिनर और एक लम्बी प्यार भरी रात के साथ पूरा करें। यह एक बहुत रोमांटिक यत्न होगा और आपके साथी को बहुत ज्यादा खुश कर देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने प्यार का इजहार पुराने फैशन में करें:
    अपने प्रेमी के लिए रेडियो पर एक गाना समर्पित करें और सुनिश्चित करें कि वो सही समय पर इसे सुने। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए एक कविता लिख कर और उसे एक वाइन की बोतल में लपेट कर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आप अपने प्रेमी को सार्वजनिक स्थान पर भी यह सुना सकते हैं -- बशर्ते यह उसे शर्मिंदा ना कर दे। ऐसी दर्जनो युक्तियाँ हैं जिनसे आप बिना बेकार की बात किए भी पुराने तरीके से रोमांटिक बन सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक छोटे बच्चे बनें:
    आप मूर्खतापूर्ण तरीके से भी यह दिखा कर कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं आप रोमांटिक बन सकते हैं। उसे किसी छोटे मोटे मेले में ले जाएं, उसका हाँथ पकड़ें, और उसके लिए कोई प्यारा सा स्टफ्ड खिलौना जीतें। मिनी गोल्फिंग के लिए जाएं और स्कोर शीट के नीचे "आई लव यू" लिखें। एक साथ किसी एम्यूजमेंट या वाटर पार्क में जाएं और प्यार में डूबे हुए किशोरों की तरह व्यवहार करके मजे करें। कौन कहता हैं कि जवानी सिर्फ जवानों पर ही बर्बाद हो जाती हैं? आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर अपने साथी को किशोरों की तरह रोमांटिक होकर अपना प्यार दिखा सकते हैं। एक बच्चे की तरह व्यवहार करते हुए रोमांटिक होने के कुछ और तरीके यहाँ दिए गए हैं:
    • बैलून्स से साथ में जानवर बनाएं।
    • फिंगर पेंटिंग करते हुए कोई दोपहर बिताएं।
    • आतिशबाज़ी का प्रदर्शन देखें।
    • कपकेक्स बनाएं।
    • अपने बचपन की कोई पागलपन भरी मूवी देखें।
    • प्यार भरे बेमतलब चुटकुले सुनाएं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

चीजों को तारो-ताजा रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने प्रेमी को शारीरक लगाव दें:
    अगर आप अपने प्रेमी के साथ ज्यादा छूने-महसूस करने वाले इंसान हैं, तो आपके रोमांटिक महसूस करने की -- और मूड में रहने की ज्यादा सम्भावना है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने लम्बे समय से साथ हैं, आपको प्रायः गले मिलना चाहिए, और अपने प्रेमी को बार बार इतना लगाव दिखाना चाहिए कि वह इंसान महसूस करे कि उसे सच में प्यार करते हैं।
    • आपको हमेशा हाथ पकडे रहने की जरूरत नहीं है, पर आप अगर एक वाक पर जा रहें हैं, तो अपने प्रेमी का हाँथ थाम लीजिए।
    • अगर आप एक मूवी देख रहें हैं, तो अपने साथी की कमर में हाँथ डालें, या उससे लिपट कर बैठें।
    • अपने साथी को चूमे बिना कोई दिन बीतने ना दें, चाहे वो होंठों की एक छुअन भर ही क्यों ना हो।
    • जितनी बार संभव हो अपने साथी को गले लगाएं।
    • अपने साथी को अपना लगाव दिखाने के नए रास्ते खोजें। यह चाहे उसे बिस्तर में गुदगुदाना हो या कोमलता से उसके बालों को सहलाना, या उसे अपनी साइड में लिपटा लेना हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नई शुभकामनाएं (compliments) दें:
    चीजों को तारो-ताजा रखने के लिए, आपको ना सिर्फ जब भी संभव हो अपने प्रेमी को शुभकामनाएं देनी चाहिए, पर आपको अपने साथी को सच में स्पेशल महसूस करवाने के लिए नई और उत्साहवर्धक शुभकामनाओं पर सोचना चाहिए। यद्यपि आप उन्ही पुरानी शुभकामनाओं पर वापस जा सकते हैं -- अपनी पत्नी की आँखों के सुंदर रंगों, या अपने नए बॉयफ्रेंड की सेक्सी मुस्कुराहट को लेकर आप अपने प्रेमी की तारीफ करने के लिए चीजों को मिला कर नई तारीफें सोच सकते हैं।
    • अपने प्रेमी/प्रेमिका की तारीफ करने के लिए हर हफ्ते एक नई चीज खोजें: यह एक नया शारीरिक लक्षण हो सकता है, या उसके व्यक्तित्व का कोई पहलू हो सकता है। तारीफ करने के लिए किसी नई चीजों के बारे में सोचना अपने किसी स्पेशल के बारें में तारीफ के लायक नई चीजें खोजने में सहायक होगा।
    • आप तारीफ का कोई नोट इस तरह लिख कर भी छोड़ सकते हैं कि वो आपके साथी को कभी मिले। यह और भी ज्यादा रोमांटिक होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अच्छे दिखते रहें:
    अगर आप रोमांस को जिन्दा रखना चाहते हैं, आपको अपने रूप-रंग का ध्यान रख के चीजों को तारो-ताजा रखना चाहिए। अगर आप वर्षों से बिलकुल वही व्यक्ति हैं, तो आप आलसी बन सकते हैं, हमेशा बरमूडा पहने रह सकते हैं, और शेव करना नहाना भूल सकते हैं, पर अगर आप चीजों को रोमांटिक बनाए रखना चाहते हैं तो यह कोई तरीका नहीं है। अपने रूप रंग पर उतना ध्यान देने का प्रयास करें जितना आपने तब किया था जब आप उस इंसान से पहली बार मिले थे जिससे आप प्यार करते हैं।
    • रोज तैयार हों: नहाएं, शेव करें, अपने बाल धोएं, और वो सबकुछ करें जिसकी आपको तारो-ताजा दिखने के लिए जरूरत हो।
    • डेट्स नाइट्स के लिए तैयार होना जारी रखें। भले ही यह आपकी 500वीं डेट नाईट हो, आपको हमेशा अपने रूप-रंग का ध्यान रख के चीजों को तरो-ताजा रखना चाहिए।
    • नए हेअरकट, मेकअप के स्टाइल, या ऐसे नए कपड़ों को आजमाएं जो आप सामान्य तौर पर कभी इस्तेमाल नहीं करते। चीजों को मजेदार और अलग बनाएं रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रेमालाप (कोर्टशिप) को कभी बंद ना करें:
    ऐसा सोचें कि आप और दूसरा व्यक्ति बस अभी मिले हैं, और आप चाहते हैं कि वह व्यक्ति आप पर फ़िदा हो जाए। आप इम्प्रेस करने के लिए क्या करेंगे? उसे यह दिखाने के लिए कि आपको उस में रूचि है? अपने प्रेमी को जीत लेने के लिए? अपने साथी से ऐसा व्यवहार करें कि वो सिंगल है और उसका प्यार और भरोसा हासिल करना चाहते हैं।
    • प्यार किए जाने का उल्टा है अपना मूल्य न किया जाना। कोई भी यह नहीं महसूस करना चाहता कि पाह पहले से ही "पकड़ा जा चुका है" और उसके साथ जो किया जाना था वो पूरा हो चुका है। एक प्रदर्शन करें और तैयार रहें!
    • सबसे रोमांटिक आइडियाज लोगों को तब आते हैं जब उन्हें यह डर होता है कि वो अपने प्यारे लोगों को खो सकते हैं। पर आपको उस सोच पर पहुँचने के लिए वास्तव में किसी को खो बैठने की कगार तक पहुँचने की जरूरत नहीं है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तत्क्षणिक (spontaneous) बनें:
    कई लोग रिश्ते की शुरुवात को रोमांस, जोश/उत्साह और प्रेरणा से जोड़ कर देखते हैं क्योंकि सबकुछ "नया" है। आप अभी अभी एक व्यक्ती से मिले हैं और रिश्ता पनपना शुरू हुआ है--कल क्या होगा? अगले हफ्ते? अगले महीने? क्या वो कॉल करेगा/करेगी? क्या वह आपको चूमेगा/चूमेगी? क्या वह आपसे मिलने आएगा/आएगी? पर रिश्ता बन जाने के बाद, हम एक रूटीन में आ जाते हैं, और फिर कुछ भी नया नहीं रहता।
    • रोमांटिक होने के लिए, उस जोश/उत्साह को वापस जगाने के लिए जो रिश्ते की शुरुवात में हुआ करता था, कुछ "अलग" करें, ऐसा कुछ जिसकी आपका साथी उम्मीद ही ना करता हो। जितना सामान्य से बाहर की बात होगी, उतना बेहतर होगा!
    • अपने साथी को अचानक से किसी वीकेंड ट्रिप पर ले जाएं, उसे रास्ते के बीच में ही लम्बे समय के लिए रोक लें, एक लम्बा चुम्बन, या ऐसा कोई मेल या पत्र जिसमे वो सब कारण बताए गए हों जिनकी वजह से आप अपने साथी को चाहतें हैं -- भले ही आप एक ही पते पर क्यों ना रहते हों।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बैडरूम को ज्यादा सेक्सी बनाएं:
    अगर आप अपने बैडरूम को ज्यादा सेक्सी बनाते हैं, तो आप अपने प्रेमी के साथ चंचल होने को लेकर ज्यादा उत्साहित रहेंगे। सुनिश्चित करें कि आपका बैडरूम सेक्स की एक बेहतरीन जगह हो, वो जगह नहीं जहाँ आप अपने गंदे कपड़े या पुराने फ़ूड रैपर्स फेंके या एक ऐसा कमरा जहाँ ऑफिस से दोगुना काम का बोझ हो या वो आपके बच्चों के खेलने की जगह बन कर रह जाए।
    • आप और आपका साथी मिलकर अपने बैडरूम को ज्यादा सरल और सेक्सी बनाने पर काम कर सकते हैं, जिससे आपके पास बैडरूम में प्यार करने और सोने के अतिरक्त कोई दूसरा विकल्प ही ना रहे।
    • अपने बैडरूम को "सेक्सीफाई" करने के लिए साथ में काम करना आपको ज्यादा रोमांटिक और सेक्सी महसूस करवा सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बैडरूम में रोमांटिक बने:
    चाहे आप एक ही व्यक्ती के साथ वर्षों से सोते आ रहे हों या अपने रिश्ते में चुम्बन के स्तर से आगे बढ़ रहे हों, आपको चूमने और प्यार करने में चीजों को हमेशा रोमांटिक बनाए रखने की कोशिश करते रहना चाहिए। यह बताने के लिए की वह आपके लिए क्या मायने रखता है, अपने प्रेमी की आँखों में देखना कभी ना भूलें। जब आप उसे चूम रहे हो या उससे लिपट रहें हो तो उसकी नई तारीफें करना भी ना भूलें।
    • ज्यादा जल्दी ना करें -- दूसरे व्यक्ति को उससे प्यार किए जाने और प्रशंसित महसूस करने का समय दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कुछ समय अलग बिताएं:
    यद्यपि उस व्यक्ति से अलग समय बिताना बहुत रोमांटिक नहीं लगता जिसे आप प्यार करते हों,पर कुछ समय अलग व्यतीत करना, चाहे वो बस एक वीकेंड का समय ही क्यों ना हो या उससे लम्बा समय, यह आपको याद करने में मदद करेगा कि आप एक दूसरे से क्यों प्यार करते हैं और आप दोनों एक दूसरे को और ज्यादा मिस करेंगे और एक दूसरे की और ज्यादा प्रशंसा करेंगे।
    • अलग से अपने दोस्तों के साथ बिताने के लिए समय निकालना, आपको आपकी साथ में बिताई डेट नाइट्स की और भी ज्यादा प्रशंसा करने में मदद करेगा।
    • जब आप अलग अलग हों, तो आप दोनों उन चीजों की लिस्ट बना सकते हैं जिन्हे आप एक दूसरे के बारे में मिस करते हैं। यह बहुत रोमांटिक होगा।
    • अगर आप एक दूसरे से कुछ हफ़्तों या उससे ज्यादा समय के लिए दूर हैं, तो आप एक दूसरे को पत्र लिख सकते हैं -- फ़ोन पर बातचीत और ईमेलिंग के साथ या इनके बजाय --इससे पता लगता है की आप एकदूसरे के लिए कितना महत्व रखते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बाहर की जगहों पर घूमें:
    बाहर घूमना किसी भी कपल को रोमांटिक महसूस करवा सकता है, चाहे आप प्रकृति प्रेमी हो या नहीं। यहाँ तक की हर सुबह साथ में वाक पर जाना भी आपको ज्यादा रोमांटिक होने का अहसास करवा सकता है, ऐसा ही प्रभाव छोटी हाईकिंग से, साथ में बीच पर घूमने, या पिकनिक करते हुए एक दोपहर बिताना या एक पार्क में जाने का भी होता है।
    • सुनिश्चित करें कि हफ्ते में कम से कम एक बार बाहर जाकर एकसाथ में कुछ करें।
    • यहाँ तक कि घर की बालकनी में या घर के पिछले अहाते में घर के बने हुए खाने का आनंद लेना भी आपको रोमांटिक होने का अहसास करवाता है।
    • आप चाहे कहीं भी हों साथ में सूर्यास्त देखना हमेशा रोमांटिक होता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

साथ में उन्नत होतें रहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसी क्रियाएँ करें...
    ऐसी क्रियाएँ करें जो आपके एड्रेनालाईन (adrenalin) का स्तर बढ़ाए: ऐसे कुछ काम करें जो आपका और आपके प्रेमी का एड्रेनालाईन (adrenalin) बढ़ाए, चाहे वो तेजी से चलना हों, योग करना हो, या साथ में जिम जाना हो। जब आपके एड्रेनालाईन (adrenalin) का स्तर ऊँचा होगा, तो आप अपने साथी के साथ होने के बारे में ज्यादा रोमांटिक और ज्यादा सेक्सी महसूस करेंगे। अगर आप और आपका साथी साथ में नियमित व्यायाम नहीं करते हैं, तो हफ्ते में एकबार ऐसा कुछ एकसाथ करने की कोशिश करें जो आप दोनों का एड्रेनालाईन (adrenalin) बढ़ाए।
    • अगर आप डिनर के लिए भी ड्राइव करने की बजाय पैदल चल के जातें हैं तो यह भी आपका एड्रेनालाईन (adrenalin) बढ़ाएगा।
    • एकसाथ कोई डांस क्लास लें। यह ना सिर्फ रोमांटिक है, पर इससे आपका रक्त प्रवाह भी बढ़ जायेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आत्म-सम्मान का निर्माण करें:
    अगर आप और आपके प्रेमी का आत्म-सम्मान ऊँचा है, आप न सिर्फ खुद के बारे में बेहतर महसूस करेंगे, पर आप एक दूसरे के बारे में और अपने रिश्ते के बारे में भी बेहतर महसूस करेंगे, और इसलिए आप ज्यादा रोमांटिक भी महसूस करेंगे। आत्म-सम्मान में सुधर लाने के कुछ तरीके हैं नियमित व्यायाम करना, स्वास्थ्यप्रद आहार लेना, और आप जो करते हैं और जो चीजें आपको स्पेशल बनाती हैं उन पर गर्व करके अपने आत्मविश्वास का निर्माण करना।
    • आप और आपका साथी भी एक दूसरे की प्रशंसा करके और कोम्प्लिमेंट्स देकर एक दूसरे का आत्म-विश्वास बढ़ा सकते हैं।
    • अपने दीर्घ-कालिक और अल्प-कालिक लक्ष्यों को बनाने और उन तक पहुँचने पर गर्व करें। यह भी आपके आत्म-सम्मान को बढ़ाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नई रोमांटिक रुचियों का साथ में अनुशरण करें:
    अगर आप रिश्ते को विकसित करना चाहते हैं और निरंतर रोमांटिक बने रहना चाहते हैं, तो आपको और आपके साथी को एक साथ किसी नई रूचि का अनुशरण करना चाहिए जो रोमांटिक हो। यह आपके रिश्ते के तारो-ताजा होने का अहसास करवाएगा और आपको एक साथ आगे होने वाली नई चीजों का इन्तजार करने का अवसर देगा। ऐसी रोमांटिक रुचियाँ जिनका आप साथ में अनुशरण कर सकते हैं, इस प्रकार हैं:
    • एकसाथ कोई सालसा, बॉलरूम डांसिंग या टेप-डांसिंग की क्लास लें।
    • अगर आप संगीत में रूचि रखते हैं, तो साथ में एक डुएट लिखें और उसे परफॉर्म करने का अभ्यास करें।
    • साथ में सिरेमिक्स या पेटिंग की क्लास लें।
    • अगर आप दोनों को लिखना पसंद है, रो एक दूसरे के लिए रोमांटिक गीत लिखें।
    • सितारों को देखना एक हॉबी बनाएं। अपने साथी की सपनों भरी आँखों के साथ -- एक साथ सितारों को देखने का आनंद उठाएं।
    • एक साथ खाना बनाना सीखें। स्वादिष्ट और मजेदार इटालियन खाना बनाने का आनंद लें, और जब आप यह कर रहें हो तब वाइन के घूँटों और जैज सुनने का आनंद उठाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हमेशा एक दुसरे...
    हमेशा एक दुसरे को बताएं की आप कैसा महसूस करते हैं: अगर आप एक कपल के रूप में विकसित होना चाहते हैं, तो आपको हमेशा एक दूसरे को बताना चाहिए कि आप एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं, और यह रिश्ता आपके लिए कितना स्पेशल है। आप चाहे कितने ही तनाव में हों, गुस्से में हों या चिड़चिड़ा महसूस कर रहे हों, आपको ऐसा एक भी दिन नहीं जाने देना चाहिए जिस दिन आप अपने साथी को यह ना बताएं कि वह आपके लिए कितने मायने रखता है।
    • अगर आपको ऐसा लगता है तो चाहे कुछ भी हो आपको "आई लव यू" हमेशा कहना चाहिए।

सलाह

  • बहुत ज्यादा चिपकू ना बने अन्यथा आपके साथी का मूड ऑफ हो सकता है।
  • अगर आपको लगे कि आपका साथी आपकी कोशिशों की प्रशंसा नहीं कर रहा, इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोमांटिक बनने में असफल रहे; इसका मतलब है कि आपका साथी आपका प्रेम ले पाने में असफल रहा। संभव है कि उसे किसी के द्वारा उसे प्रेम किए जाने का आदि ना हो, या उसके जीवन के दूसरे तनावों में उसका ध्यान भटक गया हो। अगर आपको महसूस हो कि आपको रिजेक्ट कर दिया गया है, तो बस हार ना मानें। बल्कि अपने साथी से इस बारे में बात करें।
  • ऐसा मान के ना चलें कि आप जिस व्यक्ती से रोमांस कर रहें है वो बिलकुल आपके जैसा है। बॉलरूम डांसिंग करते हुए बिताई हुई रात आपके लिए दुनियाँ की सबसे रोमांटिक बात हो सकती है, पर आपका साथी कुछ अलग भी सोच सकता है। याद रखें कि व्यक्ति आपके किता ही नजदीक क्यों ना हो, पर वो एक अलग व्यक्ति है, ना की आपका विस्तार है। ऐसा कुछ करके अपने साथी को सरप्राइज करें जो आप सामान्य तौर पर कभी भी नहीं करते, सिर्फ इसलिए की आपको पता है कि वो इससे खुश हो जाएगा।
  • कभी कभी पुराने ख्याल का होना (स्त्री और पुरुष दोनों के लिए) आश्चर्जनक परिणाम दे सकता है।
  • अगर आपको फिर भी आइडियाज नहीं आते (या आपके पास विचार बाँटने वाला कोई नहीं है, तो इस विषय पर उपलब्ध किताबें पढ़ें।

चेतावनी

  • रोमांटिक होने का मतलब जूनून की हद तक आसक्त होना नहीं है। प्रशंसा व्यक्त करने और और इसके बदले में दूसरे व्यक्ति से यह उम्मीद करने में अंतर है कि वो आपने सारा समय आपके लिए समर्पित कर दे। आप एक व्यक्ति हैं, एक रिश्ते का सिर्फ आधा हिस्सा नहीं, इसलिए किसी और को रोमांस करने के प्रयासों में स्वयं को ख़त्म ही ना कर लें। आप एक ही समय पर रोमांटिक और आप जो हैं वही बने रह सकते हैं।
  • अपने बाहरी रोमांस को आंतरिक चेतावनियों पर हावी ना होने दें। अगर कोई लड़का या लड़की के सच्चे होने पर आपको शंका है, तो धीमे धीमे आगे बढ़ें और पता करें कि वो कैसा है। वह बिलकुल सही भी हो सकता है, पर यह समय ही बताएगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,८६५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,८६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?