कैसे TikTok से कॉन्टैक्ट करें (Contact TikTok)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है की कैसे TikTok की अधिकृत सपोर्ट टीम को, फोन या टैबलेट का प्रयोग करके, एक डाइरैक्ट मेसेज भेजें। अपनी व्यक्तिगत समस्याओं और ट्रबलशूटिंग की सलाह के लिए, आप TikTok को आसानी से अपनी प्रोफ़ाइल के जरिये संपर्क कर सकते हैं। अगर आप TikTok को व्यावसायिक कार्यों से संपर्क करना चाह रहें हैं, तो आप उनकी वैबसाइट पर पाये जाने वाले अधिकृत बिज़नेस, विज्ञापन (advertisement) और प्रैस एकाउंट को ईमेल भेज सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल एप के इस्तेमाल से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन, आईपैड...
    अपने आईफोन, आईपैड या एण्ड्रोइड पर TikTok एप को ओपन करें: TikTok आइकॉन एक सफ़ेद म्यूजिकल नोट के आइकॉन जैसा दिखता है जिसमे काले बैकग्राउंड पर नीली और लाल आउटलाइन बनी होती है। आप इसे अपनी होम स्क्रीन पर या एप्स मेन्यू में पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 निचले-दाहिने कोने पर, Me बटन पर टैप करें:
    यह स्क्रीन के नीचे, नेविगेशन बार में, एक फिगरहेड आइकॉन जैसा दिखता है। यह आपका प्रोफ़ाइल पेज खोलेगा।
    • अगर आप औटोमेटिकली लॉग्ड इन नहीं हैं, तो यहाँ पर, प्रोफ़ाइल पर आगे जाने के लिए, साइन इन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऊपरी-दाहिने कोने पर...
    ऊपरी-दाहिने कोने पर तीन-बिन्दु (three-dot) आइकॉन पर टैप करें: आप इस बटन को अपनी स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में पा सकते हैं। यह आपके "Privacy and Settings" मेन्यू को एक नए पेज पर खोलेगा।
  4. Step 4 "SUPPORT" हेडिंग के नीचे, Send feedback पर टैप करें:
    यह ऑप्शन, मेन्यू पर, एक पेंसिल आइकॉन के बगल में लिस्ट किया हुआ होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके संपर्क करने...
    आपके संपर्क करने के कारण के अनुसार, एक कैटेगरी सिलैक्ट करें: अधिक ऑप्शन देखने के लिए, आप किसी भी कैटेगरी पर टैप कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी मुख्य (main)...
    अपनी मुख्य (main) कैटेगरी के अंतर्गत एक सब-कैटेगरी सिलैक्ट करें: प्रत्येक कैटेगरी आपको कई सब-कैटेगरी प्रदान करेगी। आप उस कारण को सिलैक्ट कर सकते हैं जो आपकी समस्या को सबसे अच्छी तरह से व्यक्त करता है।
    • कुछ सब-कैटेगरी, आपको अगले पेज पर एक डीटेल कैटेगरी को सिलैक्ट करने के लिए, प्रॉम्प्ट करेंगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Submit
    बटन पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे एक लाल रंग का बटन होता है। यह "Send feedback" पेज ओपन करेगा, और आपको अपना मेसेज टाइप करने देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने मेसेज को टेक्स्ट फील्ड में टाइप करें:
    टेक्स्ट फील्ड को "Tell us your feedback," के नीचे टैप करें और अपने कांटैक्ट मेसेज को टाइप करें।
    • ऑप्शनली, आप मेसेज फील्ड को ग्रे पिक्चर के आइकॉन के नीचे टैप कर सकते हैं, और एक इमेज या स्क्रीनशॉट को अपने मेसेज से अटैच कर सकते हैं।
  9. Step 9 "Contact Email" फील्ड में अपने ईमेल एड्रेस को एंटर करें:
    मेसेज फॉर्म के नीचे, इस फील्ड पर टैप करें, और एक वैध ईमेल एड्रेस को यहाँ टाइप करें जिससे TikTok सपोर्ट से उनका उत्तर प्राप्त हो सके।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Send
    बटन पर टैप करें: यह बटन आपकी स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में है। यह आपका मेसेज TikTok सपोर्ट टीम को भेज देगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

व्यवसाय के लिए संपर्क करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी इंटरनेट ब्राउज़र...
    किसी इंटरनेट ब्राउज़र में https://www.tiktok.com/en/contact-us को ओपन करें: आप सभी बिज़नेस, विज्ञापन के लिए क्षेत्रीय कांटैक्ट ईमेल पा सकते हैं, और यहाँ inquiries को प्रेस करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना मेलबॉक्स खोलें:
    आप एक ब्राउज़र-बेस्ड मेलबॉक्स, या कोई मोबाइल या डेस्कटॉप मेल क्लाईंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक नया ईमेल मेसेज बनाएँ:
    सुनिश्चित करें की आप संपर्क करने का कारण अवश्य बताएं, और अपनी ईमेल में, अपनी समस्या या inquiry (पूछताछ) को वर्णित करें।
    • अगर आप निश्चिंत नहीं हैं की कैसे एक नया ईमेल लिखें, तो इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए पता करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी एक अधिकृत...
    किसी एक अधिकृत TikTok बिज़नेस ईमेल को "To" फील्ड में एंटर करें: संपर्क करने के आपके कारण पर निर्भर करते हुए, TikTok के कांटैक्ट पेज से सही ईमेल एड्रेस को खोजें, और इसे अपनी ईमेल की "To" फील्ड में टाइप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी ईमेल को भेजें:
    यह आपके मेसेज को, आपकी ईमेल की "To" फील्ड के अधिकृत कांटैक्ट एड्रेस पर, भेज देगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: A.J. Aldana
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा A.J. Aldana. ए.जे. Aldana एक सोशल मीडिया विशेषज्ञ है जो 5 वर्षों से अधिक समय से Tik Tok, Instagram और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है। ए.जे. विभिन्न सोशल मीडिया अभियानों के लिए हजारों इंटरैक्शन प्राप्त करने वाली सामग्री को क्यूरेट करने के लिए ब्रांडों के साथ काम किया है और विकीहाउ पर नवीन और ट्रेंडिंग लेखों में योगदान देने के लिए उत्साहित रहते है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइन में बीएस किया है। यह आर्टिकल १,९३४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?