कैसे CPU के हाइ यूज को फिक्स करें (Fix High CPU Usage)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

CPU का ज्यादा यूज (high usage), कई प्रॉब्लम्स को इंडिकेट कर सकता है। अगर कोई प्रोग्राम आपके पूरे प्रॉसेसर का उपयोग कर रहा है, तो इसकी काफी संभावना है की वह ठीक से काम नहीं कर रहा है। एक पूरी तरह से इस्तेमाल हो रहा (maxed-out) CPU, किसी वायरस या एडवेयर (adware) इन्फ़ैकशन की भी निशानी है, जिसको तुरंत ठीक करना चाहिए। इसका सीधा मतलब यह भी हो सकता है, की आपका कंप्यूटर, वह नहीं कर पा रहा है, जो आप उससे करवाना चाहते हैं, और एक अपग्रेड की जरूरत हो सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Windows

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Task Manager ओपन करने के लिए, .
    Ctrl+ Shift+Esc प्रेस करें: यह एक यूटिलिटी है जो कंप्यूटर पर वर्तमान में चल रहे सभी प्रोसैसेस (processes) और प्रोग्राम्स को मॉनिटर और रिपोर्ट करती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 .
    Processes टैब पर क्लिक करें: यह वर्तमान में आपके कंप्यूटर पर चल रहे सभी प्रोसैसेस को डिस्प्ले करेगा।
  3. Step 3 "CPU" कॉलम पर क्लिक करें:
    यह प्रोसैसेस को, उनके वर्तमान CPU यूसेज के हिसाब से, सॉर्ट (sort) कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उन प्रोसैसेस का...
    उन प्रोसैसेस का पता करें, जो आपकी CPU के अधिकतम यूसेज के जिम्मेदार हैं: आम तौर पर वह केवल एक होगा जो करीब 99-100% पर मैक्स्ड़-आउट (maxed-out) होगा, हालांकि आपके कुछ और प्रोग्राम हो सकते हैं, जो अलग अलग 50% तक इस्तेमाल कर रहे होंगे।
    • बहुत से गेम्स और मीडिया एडिटिंग प्रोग्राम, चलते समय, आपके CPU का 100% लेंगे। यह सामान्य व्यवहार है, क्योंकि इन प्रोग्राम को ऐसे डिज़ाइन किया जाता है की जब वह चल रहे हों, तो आप केवल उन्हीं को इस्तेमाल करें।
  5. Step 5 प्रोसैसेस का "Image name" नोट करें:
    यह आपको उन्हें बाद में देखने देगा, यह पता करने के लिए, की कैसे अधिक यूसेज को होने से रोका जा सके।
    • Windows 8 में, आप प्रोग्राम का पूरा नाम देख पाएंगे बजाय प्रोसैस के सिस्टम नाम के। इससे वह क्या है, पता करना आसान हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नुकसान कर रहे प्रोग्राम को सिलैक्ट करें और .
    End Process पर क्लिक करें: आपको यह कन्फ़र्म करने के लिए कहा जाएगा की आप इस प्रोसैस को फोर्स क्विट (force quit) करना चाहते हैं।
    • Windows 8 में, End task बटन है।
    • किसी प्रोग्राम को फोर्स-क्विट करने से, उस प्रोग्राम पर, जो कुछ भी बिना सेव (save) किया हुआ कार्य होगा, वह खो (lost) जाएगा। किसी सिस्टम प्रोसैस से फोर्स क्विट करने पर, आपका कंप्यूटर काम करना बंद कर सकता है, जब तक उसे रिबूट न किया जाए।
    • "System Idle Process" को फोर्स-क्विट करने की आवश्यकता नहीं है। अगर यह वह प्रोसैस है, जो आपके CPU की अधिकतम यूसेज कर रहा है, तो वह असल में उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है। जब System Idle प्रोसैस बहुत अधिक CPU की यूसेज कर रहा हो, तो उसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में, काफी अधिक प्रोसेसिंग पावर उपलब्ध है।
    • अगर आपको किसी प्रोग्राम से फोर्स-क्विट करने में परेशानी आ रही है, तो अधिक एडवांस्ड तरीकों के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 तय करें, की...
    तय करें, की परेशानी देने वाले प्रोग्राम से, कैसे आगे निपटा जाए: उस इमेज नेम पर एक इंटरनेट सर्च करें, जिसे आपने फोर्स-क्विट किया है। इससे आपको यह पता चल पाएगा, की प्रोसैस किस के लिए इस्तेमाल होता है, और साथ में यह भी, की इसे 100% पर चलने से रोकने के लिए, कौन से स्टेप्स लिए जा सकते हैं। आम तौर पर कुछ विभिन्न तरीके हैं, जिनसे आप एक विशिष्ट प्रोग्राम में, अत्यधिक CPU यूसेज से निपट सकते हैं:[१]
    • अनइन्स्टाल (uninstall) – अगर प्रोग्राम एक जरूरी प्रोग्राम नहीं है, तो उसको अनइन्स्टाल करना, सबसे आसान तरीका हो सकता है, उसे आपके सिस्टम, को धीमा करने से बचाने का।
    • रीइन्स्टाल (reinstall) या अपडेट (update) – कई पर प्रोग्राम में कोई बग होता है, जिस कारण से वह आपके पूरे CPU को इस्तेमाल करने लगता है। प्रोग्राम को रीइन्स्टाल करने, या डेवलपर से प्राप्त अपडेट को अप्लाई करने से, आप द्वारा अनुभव करी जा रही समस्या, ठीक हो सकती है।
    • प्रोग्राम को अपने स्टार्टअप सीक्वेंस (startup sequence) से हटाएँ – अगर प्रोग्राम के कारण आपका कंप्यूटर धीमे बूट होता है, लेकिन आप उसे इन्स्टाल रखना चाहते हैं, तो आप उसे कंप्यूटर के स्टार्ट होने पर, प्रोग्राम को स्टार्ट होने से, रोक सकते हैं।
    • वायरस और मालवेयर (malware) स्कैन्स को रन करें – अगर आपकी रिसर्च बताती है की प्रोग्राम दोषपूर्ण (malicious) है, तो आपको, कोई एंटीवायरस या एंटीमालवेयर प्रोग्राम चलाकर, उसे हटाने की जरूरत हो सकती है। यह एक जटिल प्रोसैस हो सकता है, और शायद, आप वायरस को, बिना Windows को रीइन्स्टाल किए, हटा नहीं पाएंगे। वायरस हटाने के निर्देशों के लिए यहाँ क्लिक करें, और मालवेयर और एडवेयर हटाने के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें।[२]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी पावर सेटिंग्स...
    अपनी पावर सेटिंग्स को चेक करें (केवल लैपटाप के लिए): अगर आप एक लैपटाप का इस्तेमाल कर रहे हैं, और पावर सोर्स पर प्लग्ड़ इन (plugged in) नहीं हैं, तो आपका कंप्यूटर, बैटरी बचाने के लिए, औटोमेटिकली धीरे चलेगा। अपनी पावर सेटिंग्स को एडजस्ट करने से, आपके प्रॉसेसर की क्षमताओं (capabilities) को बढ़ाने में सहायता मिल सकती है, लेकिन इससे दो चार्ज के बीच में, आपको कम समय मिलेगा।
    • Control Panel को ओपन करें और "Power Options" सिलैक्ट करें। अगर आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं पड़ता है, तो "Hardware and Sound" पर क्लिक करें, और फिर "Power Options" सिलैक्ट करें।
    • लिस्ट को एकस्पैंड करने के लिए, "Show additional plans" ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • "High performance" सिलैक्ट करें। आपके प्रॉसेसर की पूरी क्षमताएँ अनलॉक हो जाएंगी, अगर पहले से नहीं है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अगर आपको ज़्यादातर...
    अगर आपको ज़्यादातर प्रोग्राम को चलाने में दिक्कत आ रही है, तो अपने हार्डवेयर को अपग्रेड करें: अगर आप लगातार 100% CPU यूसेज से काम कर रहे हैं, और आपका कोई भी प्रोग्राम इसके लिए जिम्मेदार नहीं है, तो आपको आपने हार्डवेयर को अपग्रेड करने पर विचार करना चाहिए।
    • एक अतिरिक्त USB ड्राइव को, अपनी उपलब्ध सिस्टम मेमोरी को बढ़ाने के लिए, प्रयोग करने के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें।
    • अपनी RAM को अपग्रेड करने के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें: RAM बढ़ाने से, आपके प्रॉसेसर पर कुछ दबाव कम हो जाएगा।
    • आपने प्रॉसेसर को अपग्रेड करने के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें।


विधि 2
विधि 2 का 2:

Mac

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Activity Monitor को ओपन करें:
    आप इसे Applications फोल्डर के Utilities फोल्डर में पा सकते हैं। इस फोल्डर पर सीधे जाने के लिए, "Go" मेन्यू पर क्लिक करें और "Utilities" सिलैक्ट करें।[३]
    • आपके मैक पर, इस समय चल रहे सभी प्रोसैसेस को, Activity Monitor डिस्प्ले करता है।
  2. Step 2 "CPU" कॉलम पर क्लिक करें:
    यह प्रोसैसेस को वर्तमान CPU यूसेज के आधार पर, सॉर्ट (sort) कर देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उन प्रोसैसेस का...
    उन प्रोसैसेस का पता करें, जो आपके CPU की अधिकतम यूसेज के लिए जिम्मेदार हैं: आम तौर पर वह केवल एक होगा, जो 99-100% पर मैक्स्ड़-आउट (maxed-out) होगा, हालांकि आपके पास कुछ अन्य प्रोग्राम हो सकते हैं जो प्रत्येक करीब 50% तक इस्तेमाल कर रहे होंगे।
    • बहुत सारे मीडिया एडिटिंग प्रोग्राम चलते समय, CPU का 100% इस्तेमाल करेंगे, विशेषकर अगर आप एनकोडिंग, रिकॉर्डिंग, या रेण्डेरिंग (rendering) कर रहे हैं। यह सामान्य व्यवहार है, क्योंकि इन प्रोग्राम को, आपके प्रॉसेसर का पूरा फायदा लेने के लिए, डिज़ाइन किया जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 परेशानी देने वाले...
    परेशानी देने वाले (misbehaving) प्रोसैस का "Process name" नोट करें: यह आपको बाद में यह तय करने के लिए देखने देगा, की कैसे अधिक यूसेज को होने से रोका जा सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 परेशानी वाले (offending)...
    परेशानी वाले (offending) प्रोग्राम को सिलैक्ट करें, और "Quit Process" पर क्लिक करें: आपसे कन्फ़र्म करने के लिए पूछा जाएगा की क्या आप प्रोसैस को फोर्स क्विट करना चाहते हैं।
    • किसी प्रोग्राम को फोर्स-क्विट (force-quit) करने से, उस प्रोग्राम पर बिना सेव किया हुआ कार्य खो जाएगा। किसी सिस्टम प्रोसैस को फोर्स-क्विट करने के कारण, आपका कंप्यूटर बिना रिबूट करे, नहीं भी काम कर सकता है।
    • अगर आपको प्रोसैस को समाप्त करने में परेशानी आ रही है, तो अधिक एडवांस्ड तरीकों के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 तय करें की...
    तय करें की परेशानी देने वाले प्रोग्राम से, कैसे आगे निपटा जाए: उस प्रोसैस नाम पर एक इंटरनेट सर्च करें जिसे आपने फोर्स-क्विट किया है। इससे आपको यह पता चल पाएगा की प्रोसैस किस के लिए इस्तेमाल होता है, और साथ में यह भी की इसे 100% पर चलने से रोकने के लिए, कौन से स्टेप्स लिए जा सकते हैं। आम तौर पर कुछ विभिन्न तरीके हैं जिनसे आप एक विशिष्ट प्रोग्राम में अत्यधिक CPU यूसेज से निपट सकते हैं:
    • अनइन्स्टाल (uninstall) – अगर प्रोग्राम जरूरी नहीं है, तो उसे अनइन्स्टाल करना सबसे आसान तरीका हो सकता है, उसे आपको सिस्टम को धीमा करने से बचाने का।
    • रीइन्स्टाल (reinstall) या अपडेट (update) – कई बार प्रोग्राम में कोई बग होता है, जिस कारण से वह आपके पूरे CPU को इस्तेमाल करने लगता है। प्रोग्राम को रीइन्स्टाल करने या डेवलपर से प्राप्त अपडेट को अप्लाई करने से, आप द्वारा अनुभव करी जा रही समस्या, ठीक हो सकती है।
    • प्रोग्राम को अपने स्टार्टअप सीक्वेंस (startup sequence) से हटाएँ – अगर प्रोग्राम के कारण आपका कंप्यूटर धीमे बूट होता है, लेकिन आप उसे इन्स्टाल करा रखना चाहते हैं, तो आप कंप्यूटर के स्टार्ट होने पर, प्रोग्राम को स्टार्ट होने से, रोक सकते हैं
    • वायरस और मालवेयर (malware) स्कैन्स को रन करें – अगर आपकी रिसर्च बताती है की प्रोग्राम दोषपूर्ण (malicious) है, तो आपको, कोई एंटीवायरस या एंटीमालवेयर प्रोग्राम चलाकर, उसे हटाने की जरूरत हो सकती है। वायरस, Mac के लिए आम नहीं होते हैं, लेकिन वह जरूर अस्तित्व में हैं। एडवेयर ज्यादा बड़ी आम समस्या है, और वह आपके प्रॉसेसर पर काफी दबाव डालते हैं। सबसे अच्छों में से एक एंटी-एडवेयर टूल है Adware Medic, जिसे आप फ्री में adwaremedic.com से पा सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने डेस्कटॉप से फ़ाइल्स को हटाएँ:
    आपका Mac आपके डेस्कटॉप की सभी फ़ाइल्स का प्रीव्यू जेनरेट करेगा, और अगर आपको पास, बहुत सारी विडियो फ़ाइल्स हैं, तो वह जल्दी ही आपके प्रॉसेसर को ओवरलोड कर सकती हैं, और Finder को, आपके CPU को 100% उपयोग करने को दे सकती हैं। फ़ाइल्स को डेस्कटॉप से हटाकर, एक फोल्डर में रखें, और आप स्लोडाउन का अनुभव तभी करेंगे जब आप फोल्डर ओपन करेंगे।[४]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर आपको ज़्यादातर...
    अगर आपको ज़्यादातर प्रोग्राम को चलाने में दिक्कत आ रही है, तो आपने हार्डवेयर को अपग्रेड करें: अगर आप लगातार 100% CPU यूसेज में पहुँच रहे हैं, और इसके लिए आपका कोई भी प्रोग्राम जिम्मेदार नहीं है, तो आपको आपने हार्डवेयर को अपग्रेड करने की जरूरत पर विचार करना चाहिए। Mac पर, PC से अलग, आपके ऑप्शन्स सीमित हैं, लेकिन RAM को अपग्रेड करने से परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।
    • RAM को अपग्रेड करने के लिए, अलग से जानकारी प्राप्त करें। RAM बढ़ाने से, आपके प्रॉसेसर का कुछ स्ट्रेस कम हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 17 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,०३२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कम्प्यूटर्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?