कैसे हाथ पकड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप चाहते हैं कि वो इंसान आपका हाथ पकड़ें, जिसे आप बहुत पसंद करते हैं? या फिर आप आपकी पसंद के किसी इंसान का हाथ पकड़ने के एक सबसे अच्छे तरीके का पता लगाना चाहते हैं? दोनों ही तरह से, ऐसे कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिन्हें आपको इस जरूरी और रोमांटिक पहले कदम को बढ़ाने के लिए फॉलो करना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

किसी का हाथ लेना (Taking Someone's Hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले इन्टरेस्ट लेवल का अंदाजा लगाएँ:
    अगर आप एक डेट पर गए हैं, तो आपको उन छोटे-छोटे साइन को देखना होगा, जिनसे आपको ये पता चल सके कि वो आपके द्वारा हाथ पकड़े जाने के लिए तैयार हैं। अगर आपकी डेट ने सारी रात आपको बहुत ठंडा रिस्पोंस दिया है, तो ये तो इस बात का एक पक्का इशारा है कि उसे आप में कोई इन्टरेस्ट नहीं है। लेकिन अगर वो आपके नजदीक रहकर चल रहा है और कम्फ़र्टेबल भी नजर आ रहा है, तो ये आपके हाथ पकड़ने की शुरुआत करने का एक अच्छा सिग्नल है।
    • अगर आपकी डेट ने कुछ हल्के जेंटल फिजिकल कांटैक्ट करने के छोटे-छोटे तरीके निकाल लिए हैं, जैसे कि मस्ती भरे अंदाज में आपको धक्का देना या फिर आपकी आर्म को पकड़ना, तो फिर उम्मीद है कि वो शायद हाथ पकड़ने को तैयार होगी।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने हाथों को चेक करें:
    आप शायद जरा नर्वस होंगे, इसलिए एक बार अपने हाथों को चेक करके देख लें कि वो कहीं पसीने भरे या चिपक तो नहीं रहे हैं। अगर वो गंदे हैं, तो उन्हें छिपाकर पोंछ लें या फिर सूखने के लिए उन्हें कुछ देर के लिए अपने पॉकेट में ही डालकर रखें। आपकी डेट भी शायद नर्वस होगी, लेकिन पसीने भरी हथेली शायद ज्यादा पसंद नहीं आएंगी।[२]
    • साथ ही सुनिश्चित करें कि आपके हाथ साफ और मॉइश्चराइज़ भी हैं। काफी रूखे हाथ या फिर ऐसे हाथ, जिनमें से बदबू आती है, ये पसीने भरे हाथों से भी बेकार लगते हैं।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही टाइम और जगह का इंतज़ार करें:
    अगर आप डिनर के बीच में हैं या फिर ऐसी कोई एक्टिविटी कर रहे हैं, जिसमें आपको काफी ज्यादा मूव होना पड़ता है, तो ऐसे में हाथों को पकड़ना ठीक नहीं रहेगा।[४] आपको पहली बार ऐसे समय पर हाथ नहीं पकड़ना है, जब आप दोनों फ्रेंड्स के एक बड़े ग्रुप में हों या फिर फैमिली गेदरिंग में हों। ऐसा नहीं है कि हाथ पकड़ने के लिए आप दोनों का अकेला रहना जरूरी है, लेकिन इतना पक्का कर लें कि ये एक ऐसी प्राइवेट जगह है, जहां पर आप दोनों कम्फ़र्टेबल हैं।
    • बीच पर वॉक पर जाएँ, हाइक पर जाएँ या फिर स्ट्रीट के ही चक्कर लगाएँ। आपके आसपास काफी सारे लोग रहेंगे, लेकिन उम्मीद है कि ये अजनबी लोग आपकी तरफ ध्यान नहीं देंगे, जिससे आपको जरूरी प्राइवेसी मिल जाएगी।
    • एक मूवी थिएटर हाथ पकड़ने की शुरुआत करने की एक अच्छी जगह होता है। क्योंकि आप यहाँ एक-दूसरे के साइड में बैठते हैं, इसलिए आपकी पोजीशन ही ऐसी होती है कि आपके लिए हाथ पकड़ना सबसे आसान लगता है। साथ ही थिएटर का अंधेरा भी प्राइवेसी को बढ़ा देता है और अगर आपकी डेट थोड़ी शर्मीली है, तो ये आपकी मदद भी कर देता है।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसका हाथ पकड़ें:
    जब आप एक सही समय और सही जगह की तलाश कर लें और तैयार महसूस करें, अपनी डेट के नजदीक जाएँ और आराम से उसका हाथ पकड़ें। यहाँ पर जेंटल रहने का ध्यान रखें और जल्दी न करें। इसे जहां तक हो सके, उतना अस्पष्ट रहें और इसके नेचुरल और कम्फ़र्टेबल रहने की पुष्टि के लिए बात करते या वॉक करते रहें।
    • सुनिश्चित करें कि आप अचानक से आगे की ओर न बढ़ जाएँ और अपनी डेट का हाथ पकड़ने की कोशिश से अपनी डेट को डरा न बैठें। आपको अपने रिश्ते की इस शुरुआती स्टेज पर कोई भी गलत इम्प्रेसन नहीं डालना है।
    • आप चाहें तो उसका हाथ पकड़ने के पहले अपने हाथों को हल्का सा अपनी डेट की आर्म पर भी सहला सकते हैं। ऐसा करने से उसे हाथ पकड़ने जाने के पहले ही एक अंदाजा मिल जाएगा और ये आपके शुरुआत में हाथ पकड़ने में एक नाइस, ज्यादा इंटीमेट टच भी एड कर देता है।
    • अगर आपकी डेट पीछे हो जाती है, तो इसे आगे न बढ़ाएँ। हो सकता है कि वो आप में इन्टरेस्टेड न हो, लेकिन ये भी हो सकता है कि वो जरा शर्मीली हो और अभी हाथ पकड़ने के लिए रेडी न हो। इसे पर्सनली न लें और इस सिचुएशन में उसे कम्फ़र्टेबल महसूस कराने की कोशिश करें। आखिर में आप जरूर यहाँ तक पहुँच ही जाएंगे।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सिम्पल शुरुआत करें:
    शुरुआत में एक सिम्पल हाथ पकड़ने की टेक्निक यूज करें। जब आप उसका हाथ पकड़ें, तब अपने हाथ के साथ एक एक्स बनाते हुए, उसके हाथ पर वहाँ तक जाएँ, जहां हथेलियाँ सेंटर्ड हों। आराम से अपनी उँगलियों और अंगूठे की अपनी डेट के हाथ की किनारों के ऊपर लपेटते हुए, अपने हाथ को बंद करें।
    • और भी इंटीमेंट मुमेंट के लिए अपने अंगूठे को आराम से उसके हाथ के पीछे सहलाने के बारे में विचार करें। इससे आपकी पकड़ में एक प्यार की भावना एड हो जाती है और इससे उन्हें आपके बताए बिना ही समझ आ जाता है कि आप इस एक्टिविटी को काफी एंजॉय कर रहे हैं। अगर वो भी इसी जेस्चर को रिटर्न करे, तो आप समझ जाएँ कि आप सही कर रहे हैं।
    • हाथों को बहुत ज्यादा भी ज़ोर से नहीं पकड़ने का ख्याल रखें। ये अनकम्फ़र्टेबल हो सकता है और इससे आप दोनों के हाथों में पसीना आ सकता है।
    एक्सपर्ट टिप

    आप जब उसके हाथ को पकड़ें, तब बस उसके हाथ पर एक हल्की सी पकड़ बनाएँ। आपको उसके हाथों को बहुत ज्यादा भी ज़ोर से या काफी हल्के से भी नहीं पकड़ना है।

    How.com.vn हिन्द: John Keegan

    John Keegan

    डेटिंग कोच
    जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है।
    How.com.vn हिन्द: John Keegan
    John Keegan
    डेटिंग कोच
विधि 2
विधि 2 का 2:

किसी के हाथ को थामना (Holding Someone's Hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आइ कांटैक्ट बनाएँ:
    अगर आप चाहते हैं कि आपकी डेट आपके हाथ को पकड़े, तो पहले हल्का सा स्माइल करके, उसके साथ में बस आइ कांटैक्ट बनाने के साथ शुरुआत करें। ऐसा करने से उसे पता चलता है कि आप उनमें इन्टरेस्टेड हैं और आपको फिजिकल कांटैक्ट के लिए और भी ओपन बना देगा।
    • आप चाहें तो वॉक करते समय उसके ज्यादा नजदीक जाकर भी देख सकते हैं। आइ कांटैक्ट के साथ में, ये फिजिकल टच, आपको उनकी उपस्थिती के लिए इन्टरेस्टेड और रिस्पोंसिव बना देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पहले उसे टच करें:
    पहले फिजिकल कांटैक्ट की संभावना को खोलना जरूरी है। डिनर पर या जब आप कार से वॉक करके आ रहे हों, तब उँगलियों को टच होने दें। अगर आप दोनों एक दूसरे के साइड वॉक कर रहे हैं, तो आराम से उसकी आर्म को पकड़ें या अपनी आर्म्स को एक-साथ लिंक करें। ये सभी कांटैक्ट के वो जेंटल फॉर्म हैं, जो आपकी डेट तक इस बात को पहुंचाते हैं कि आपको टच करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।
    • आप चाहें तो आपकी डेट का हाथ पकड़ के और फिर उसे हाथ पकड़ के कहीं ले जाकर, फिर वहाँ पहुँचने के बाद उसका हाथ छोड़कर भी एक बार हाथ पकड़ने का टेस्ट कर सकते हैं। इस तरह से, आप बहुत कम समय के लिए उसका हाथ पकड़ेंगे, लेकिन ये जान-बूझकर हाथ पकड़ने के जैसा मुश्किल नहीं होगा।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छोटी-छोटी हिंट्स दें:
    हो सकता है कि आपकी डेट आपके हाथ पकड़े रहने के बारे में आपकी ओर से कुछ हिंट्स पाने का इंतज़ार कर रही हो। उसे ये बताने के लिए छोटी हिंट्स देने की कोशिश करें कि आप हाथ पकड़ना चाहते हैं। आपकी डेट भी शायद आप ही की तरह नर्वस होगी, इसलिए उसे एंकरेज करना हमेशा मददगार होगा।
    • अगर आप एक थिएटर में हैं, तो आप हाथ पकड़ने के लिए तैयार दिखने के लिए आपकी आर्म और हैंड को आर्मरेस्ट पर, हथेली को ऊपर फेस करके रखें। आप चाहें तो आपके हाथ को उनके साइड आर्मरेस्ट पर भी रख सकते हैं। आपकी डेट को इस पर ध्यान देना चाहिए और उसे हिंट मिलना चाहिए कि आप हाथ को पकड़े रखना चाहते हैं।
    • ऐसा कहें कि आपके हाथ ठंडे हैं। उसे कहें कि आपके हाथ ठंडे हैं या फिर उनसे कहें कि आप उनके हाथ को छूकर देखना चाहते हैं। उम्मीद है कि आपकी डेट आपके हाथों को गर्माहट देने के बारे में विचार करेगी। ये अपनी डेट के हाथ में हाथ डालने का एक क्यूट, फ़्लर्टी तरीका है।
    • अपने हाथों के साइज को कंपेयर करने का बोलें। अपने हाथों को ऊपर हवा में उठाएँ और जब आपकी डेट अपना हाथ उठाए, तब आराम से अपनी हथेलियों को एक-साथ रखकर साइज कंपेयर करें। ऐसा करने से आपकी डेट का हाथ आपके नजदीक आ जाएगा और ये उसे ये बताने का एक अस्पष्ट तरीका है कि आप हाथ पकड़ना चाहते हैं।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बोल्ड बनें:
    अगर किसी भी वजह से आपकी डेट को अभी भी ये समझ नहीं आया है कि आप उसका हाथ पकड़ना चाहते हैं, तो आप खुद से कांटैक्ट शुरू करें। आराम से अपने हाथों को जोड़ें और उसे आराम से दबाकर उस तक ये बात पहुंचाएँ कि आपको उसकी केयर है। अगर आप नर्वस हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपकी डेट भी नर्वस हो। ये आप दोनों को ही रिलैक्स होने में हेल्प कर सकता है।
    • कॉन्फ़िडेंस और इनिशिएटिव अट्रेक्टिव क्वालिटी हैं, इसलिए अपनी डेट का हाथ पकड़ने की शुरुआत करने से उसे ये पता चलता है कि आप उसमें इन्टरेस्टेड हैं और आप उसके करीब आना चाहते हैं।[९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी पकड़ को इंटेन्स बनाएँ:
    जैसे ही आप और आपकी डेट हाथ पकड़ने में कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, इस बार आप अपनी ओर से कदम बढ़ाने की कोशिश करें और हाथ पकड़ने के एक डिफरेंट, ज्यादा इंटीमेट तरीके का इस्तेमाल करें। अगर आप हाथों को पकड़े हैं, अपनी उँगलियों को खोलें और उन्हें तब तक मूव करें, जब तक कि ये आपकी डेट की उँगलियों के साथ में अलाइन नहीं हो जाती। हर एक उंगली को आपकी डेट की उँगलियों के बीच की स्पेस में दबाते हुए, अपनी उँगलियों को इंटरलॉक करके अपनी उँगलियों को जरा सा ओपन करें।[१०]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल ३,४९३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते | स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?