कैसे व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज को रिट्रीव करें (Retrieve Old WhatsApp Messages)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको आइफोन (iPhone) और एंड्रॉयड (Android) डिवाइस पर डिलीट हो गए मैसेज को रिट्रीव करना सिखाएगी। लेकिन, चूंकि व्हाट्सएप मैसेजिंग सर्विस आपके चैट लॉग्स को सेव नहीं करती है, जब आपके डिवाइस से कोई मैसेज को डिलीट कर दिया जाता है, तो आप इसे तब तक रिट्रीव नहीं कर पाएंगे, जब तक आप पहले से ही बैकअप सेट नहीं करते हैं। अच्छी बात ये है कि अपने फोन पर बैकअप के लिए अपने व्हाट्सएप मैसेज को सेट करना काफी आसान होता है, ताकि आप किसी भी पुराने या डिलीट किए गए मैसेज को देखने के लिए आसानी से बैकअप रिस्टोर कर सकें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आइओएस पर व्हाट्सएप मैसेज बैकअप सेट करना (Setting Up a WhatsApp Message Backup on iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे ओपन करने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें:
    आइकॉन ग्रीन कलर के बैकग्राउंड पर स्पीड बबल के अंदर एक व्हाइट फोन की तरह दिखता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Settings
    पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Chats
    पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Chat Backup
    पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Auto Backup
    पर टैप करें: आप अपने मैसेज का डेली, वीकली, या मंथली बैकअप लेना चाहते हैं, तो इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
    • यदि आपने पहले अपना आइक्लाउड (iCloud) अकाउंट को सेट नहीं किया है, तो बैकअप के साथ आगे बढ़ने से पहले आपको यहाँ ऐसा करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। आइफोन की सेटिंग्स ऐप को ओपन करें, अपने नाम पर टैप करें, iCloud पर टैप करें, सुनिश्चित करें कि आइक्लाउड ड्राइव टॉगल ऑन पर सेट है, और सुनिश्चित करें कि व्हाट्सएप टॉगल ऑन पर भी सेट है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आइओएस पर पुराने व्हाट्सएप मैसेज को रिट्रीव करना (Retrieving Old WhatsApp Messages on iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 व्हाट्सएप आइकॉन पर...
    व्हाट्सएप आइकॉन पर लंबे समय तक दबाएं, जब तक कि वह हिल न जाए: स्क्रीन पर मौजूद दूसरे ऐप भी हिलने लगेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आइकॉन के अपर लेफ्ट कॉर्नर में X पर टैप करें:
    यह एक डायलॉग विंडो लाता है, जो आपसे यह कन्फ़र्म करने के लिए कहता है कि आप व्हाट्सएप को डिलीट करना चाहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Delete
    पर टैप करें: ऐप को आपके आइफोन से डिलीट कर दिया गया है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऐप स्टोर से व्हाट्सएप को फिर से इंस्टॉल करें।
    • इसे ओपन करने के लिए ऐप स्टोर आइकॉन पर टैप करें। आइकॉन ब्लू कलर के बैकग्राउंड पर एक व्हाइट लेटर ए की तरह दिखता है।
    • How.com.vn हिन्द: Android 7 Search
      आइकॉन पर टैप करें और सर्च फील्ड में 'WhatsApp' एंटर करें।
    • सर्च रिजल्ट्स में WhatsApp पर टैप करें।
    • व्हाट्सएप को फिर से डाउनलोड करने के लिए Get आइकॉन पर टैप करें। आइकॉन ऐप के नाम के ठीक साइड में होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 व्हाट्सएप ओपन करने के लिए Open आइकॉन पर टैप करें:
    ऐप डाउनलोड करते ही ओपन आइकॉन गेट आइकॉन को रिप्लेस कर देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Agree to Continue
    पर टैप करें, फिर OK पर टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Allow
    या Don't Allow पर टैप करें: यह तय करता है कि ऐप आपको नोटिफ़िकेशन भेज सकता है या नहीं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपना फोन नंबर एंटर करें और Done पर टैप करें:
    सुनिश्चित करें कि फ़ोन नंबर वही है, जिसका आपने पहले व्हाट्सएप इन्स्टालेशन के साथ इस्तेमाल किया था।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Restore Chat History
    पर टैप करें, फिर Next पर टैप करें: यह उन सभी चैट मैसेज को रिट्रीव करता है, जो पहले आपके आइक्लाउड अकाउंट तक का बैकअप लिया गया था। इसमें व्हाट्सएप से तब तक के डिलीट किए मैसेज शामिल हैं, जब व्हाट्सएप को आखिरी बार बैकअप किए जाने के दौरान जो मैसेज मौजूद थे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वह डिस्प्ले नेम...
    वह डिस्प्ले नेम एंटर करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और Next पर टैप करें: यह आपको चैट पेज पर लाता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 इस लिस्ट में किसी भी नाम पर टैप करें:
    ऐसा करने से उस कांटैक्ट से जुड़े सभी रीस्टोर चैट्स सामने आती हैं।[१]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एंड्रॉयड पर एक व्हाट्सएप मैसेज बैकअप सेट करना (Setting Up a WhatsApp Message Backup on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे ओपन करने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें:
    आइकॉन ग्रीन कलर के बैकग्राउंड पर स्पीच बबल के अंदर एक व्हाइट फोन की तरह दिखता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 More आइकॉन पर टैप करें:
    यह आइकॉन एक वर्टिकल लाइन में तीन व्हाइट डॉट्स जैसा दिखता है और आपकी स्क्रीन के अपर राइट कॉर्नर में होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    पर टैप करें: यह ऑप्शन आपकी स्क्रीन के नीचे दाएँ तरफ होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Chats
    पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Chat backup
    पर टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Back up to Google Drive
    पर टैप करें: आप अपने मैसेज का डेली, वीकली, या मंथली बैकअप लेना चाहते हैं, तो इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
    • यदि आपने पहले अपना गूगल (Google) अकाउंट सेट नहीं किया है, तो बैकअप के साथ आगे बढ़ने से पहले आपको यहाँ ऐसा करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Back up over
    पर टैप करें: वह नेटवर्क चुनें, जिसका इस्तेमाल आप अपने डेटा का बैकअप लेने के लिए करना चाहते हैं।
    • यदि पॉसिबल हो, तो अपने सेलुलर नेटवर्क से जुड़े किसी भी डेटा फीस से बचने के लिए वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एंड्रॉयड पर पुराने व्हाट्सएप मैसेज को रिट्रीव करना (Retrieving Old WhatsApp Messages on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्ले स्टोर आइकॉन icon पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मेनू बटन पर टैप करें, फिर My apps & games पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंस्टॉल किए गए...
    इंस्टॉल किए गए सेक्शन में नीचे स्वाइप करें और व्हाट्सएप के साइड में Uninstall पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 व्हाट्सएप को प्ले...
    व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से फिर से इन्स्टाल करें।
    • प्ले स्टोर आइकॉन
      How.com.vn हिन्द: Android Google Play
      फिर से टैप करें।
    • How.com.vn हिन्द: Android 7 Search
      आइकॉन पर टैप करें और सर्च फील्ड में 'WhatsApp' एंटर करें।
    • सर्च रिजल्ट्स में WhatsApp पर टैप करें और Install पर टैप करें।
    • इसे ओपन करने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें। सर्विस की टर्म्स से सहमत हों और अपना फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करें। सुनिश्चित करें कि आप व्हाट्सएप की पहले से इन्स्टालेशन से जुड़े एक ही फोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Restore
    पर टैप करें: यह उन सभी चैट मैसेज को रिट्रीव करता है, जो पहले आपके गूगल अकाउंट तक का बैकअप लिया गया था। इसमें व्हाट्सएप से तब तक के डिलीट किए मैसेज शामिल हैं, जब व्हाट्सएप को आखिरी बार बैकअप किए जाने के दौरान जो मैसेज मौजूद थे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Next
    पर टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वह डिस्प्ले नेम...
    वह डिस्प्ले नेम एंटर करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और Next पर टैप करें: यह आपको चैट पेज पर लाता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 इस लिस्ट में किसी भी नाम पर टैप करें:
    ऐसा करने से उस कांटैक्ट से जुड़े सभी रीस्टोर चैट्स सामने आती हैं।[२][३][४]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल २,४०० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?