कैसे विंडो 10 के लिए CD ट्रे इजेक्ट करें (Eject the CD Tray for Windows 10)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको बताता है कि कैसे आप अपने विंडोज पीसी पर सीडी/डीवीडी-रोम (CD/DVD-ROM) ट्रे इजेक्ट कर सकते हैं। आमतौर पर आप ड्राइव या कीबोर्ड पर इजेक्ट बटन प्रेस करके, और साथ ही विंडोज फाइल एक्स्प्लोरर में Eject ऑप्शन को सेलेक्ट करके भी ट्रे ओपन कर सकते हैं। ट्रेडिशनल तरीकों से यदि ड्राइव ओपन नहीं होगी तो, आप ट्रे को मैन्युअली इजेक्ट करने के लिए डोर पर या उसके पास मौजूद मैन्युअल रिलीज़ होल का इस्तेमाल कर सकते हैं -- बस सुनिश्चित कर लें कि पहले आपने पीसी को बंद कर दिया है और इससे जुड़े सभी पॉवर केबल्स को हटा दिया है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज के द्वारा (Using Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सीडी/डीवीडी-रोम (CD/DVD-ROM) ड्राइव...
    सीडी/डीवीडी-रोम (CD/DVD-ROM) ड्राइव का इस्तेमाल करने वाले सभी एप्स को बंद कर दें: यदि कोई ओपन एप्स ड्राइव में मौजूद सीडी या डीवीडी की फाइल्स एक्सेस कर रहे हों तो, उन्हें क्लोज कर दें - अन्यथा विंडोज ट्रे को इजेक्ट नहीं करेगा।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इजेक्ट बटन को प्रेस करें:
    यदि आपके सीडी/डीवीडी-रोम (CD/DVD-ROM) में फिजिकल इजेक्ट बटन है तो, आमतौर पर आप इसे प्रेस करके ट्रे ओपन कर सकते हैं। इजेक्ट बटन प्रायः ड्राइव डोर के ठीक बगल में होते हैं। कुछ पीसी में कीबोर्ड पर, आमतौर पर वॉल्यूम कंट्रोल्स के पास, इजेक्ट की होते हैं। ऐसे की को तलाशें, जिनमें एक ऊपर की ओर पॉइंट करता एक ट्रायंगल और उसके नीचे एक हॉरिजॉन्टल लाइन हो।[२]
    • यदि आपके सीडी/डीवीडी-रोम (CD/DVD-ROM) ड्राइव के अगले हिस्से में लम्बी हॉरिजॉन्टल प्लास्टिक बार है तो, ट्रे इजेक्ट करने के लिए बार के दाहिने हिस्से पर मजबूती से प्रेस करें।
    • अगर इजेक्ट बटन काम नहीं करता है तो, इस तरीके को जारी रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फाइल एक्स्प्लोरर ओपन...
    फाइल एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए Win+E प्रेस करें। स्टार्ट मेनू पर राईट क्लिक करके और फिर File Explorer सेलेक्ट करके भी आप फाइल एक्स्प्लोरर ओपन कर सकते हैं। बाएं पैनल में आपके ड्राइव्स की लिस्ट दिखाई देगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाएं पैनल में...
    बाएं पैनल में सीडी/डीवीडी-रोम ड्राइव पर राईट क्लिक करें: आपको "This PC" में इसे ढूंढने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है। एक मेनू खुलेगा।
    • अगर आप श्योर नहीं है कि कौन सा ड्राइव सही है तो, अन्दर मौजूद डिस्क को दर्शाते नाम या आइकन को ढूंढे। यदि अन्दर कोई भी डिस्क नहीं है तो, आपको ड्राइव लैटर के पास "Optical" or "DVD" जैसा कुछ दिखाई दे सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मेनू में Eject पर क्लिक करें:
    ड्राइव जब तक सही से काम कर रहा है और कोई भी एप ड्राइव में मौजूद सीडी या डीवीडी की फाइल्स को एक्सेस नहीं कर रहा है तो, अब ट्रे बिलकुल ओपन होगी।
    • ट्रे ओपन ना होने पर, पीसी को रिबूट करें और इन स्टेप्स को दोहराएँ।
    • रिबूट करने के बाद भी अगर ट्रे ओपन नहीं होता है तो, Using a Paperclip if the Drive is Stuck देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

यदि ड्राइव फंस/अटक गया हो तो पेपरक्लिप का उपयोग करना (Using a Paperclip if the Drive is Stuck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पीसी को बंद कर दें:
    अगर आप फिजिकल इजेक्ट बटन (यदि कोई हो तो) द्वारा या ऊपर बताये निर्देश अनुसार ट्रे को इजेक्ट नहीं कर सकते तो, संभव है कि डोर जाम हो गया है। कंप्यूटर बंद कर देने से डिस्क स्पिन होना रुक जाएगा और पेपरक्लिप की सहायता से ड्राइव को ओपन करना अब सुरक्षित होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सीडी/डीवीडी-रोम ड्राइव के...
    सीडी/डीवीडी-रोम ड्राइव के डोर पर मैन्युअल रिलीज़ होल को ढूंढे: आमतौर पर, ड्राइव ट्रे पर या इसके ऊपर-नीचे छोटा-सा गोल पिनहोल आप देखते होंगे। उसी होल के पीछे एक बटन है जो ट्रे को इजेक्ट कर सकता है चाहे पीसी बंद हो या चालू हो।
    • अगर आप डेस्कटॉप पीसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और पिनहोल दिखाई ना दे तो, आपको इसे देखने के लिए फ्रंट पैनल को हटाने की जरूरत पड़ेगी। पैनल हटाने के लिए पीसी मैन्युअल में दिए निर्देशों को चेक कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सभी पॉवर कॉर्ड्स को हटा दें:
    पेपरक्लिप की सहायता से ट्रे ओपन करने की कोशिश के दौरान आपके पीसी का पॉवर सोर्स से कनेक्टेड ना रहना बहुत जरूरी है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैन्युअल रिलीज़ होल...
    मैन्युअल रिलीज़ होल में पेपरक्लिप का एक सिरा आराम से डालें: पेपरक्लिप के दूसरे छोर को को मोड़ें ताकि इसकी सीधी लंबाई बढ़ जाए, और फिर धीरे-धीरे पिनहोल में घुसाएँ। जैसे ही प्रतिरोध का एहसास हो, इसे अन्दर की ओर धकेलें ताकि ट्रे एक झटके-से ओपन हो जाए।
    • कभी-कभी एलईडी लाइट और मैन्युअल रिलीज़ होल एक जैसे दिखेंगे। यदि पेपरक्लिप आसानी से होल के अन्दर ना घुसे तो, इसे बलपूर्वक ना करें - संभव है आपको रिलीज़ होल की बजाय लाइट मिल गया।
    • अगर फिर भी बाहर नहीं निकलता है तो, Ejecting from Inside a Desktop PC देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्रे को बाहर खींचे:
    ट्रे को पूरा ओपन करने के लिए इसे ड्राइव से आराम से बाहर की ओर खींचें। अगर लगे तो, अटके हुए डिस्क को हटा लें, और इसके बाद फिर ट्रे को वापस पीछे धकेलें। कंप्यूटर को फिर से स्टार्ट करें, फिर ड्राइव के इजेक्ट बटन को चेक करें या विंडोज फाइल एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल करके देख लें कि ड्राइव सामान्य तौर से इजेक्ट होगी या नहीं। अगर आप केवल पेपरक्लिप की मदद से ही ट्रे इजेक्ट कर पा रहे हैं तो ड्राइव को सर्विस करवाने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेस्कटॉप पीसी से इजेक्ट करना (Ejecting from Inside a Desktop PC)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पीसी को बंद कर दें:
    यदि आपने अन्य तरीकों को आजमाकर देख लिया है और फिर भी ट्रे को इजेक्ट नहीं कर सके हैं तो, आपको सीडी ड्राइव को अन्दर से खोलने की जरूरत पड़ सकती है। कंप्यूटर को बंद कर देने से डिस्क स्पिन होना रुक जाएगा और इससे ड्राइव को ओपन करना अब सुरक्षित होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पीसी के पीछे लगे सारे पॉवर कॉर्ड्स को हटा दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंप्यूटर के फ्रंट...
    कंप्यूटर के फ्रंट में मौजूद पॉवर बटन को प्रेस करें: इसे रिलीज़ होकर "Off" सेटिंग पर जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंप्यूटर से साइड वाले पैनल को हटाएं:
    सम्बंधित निर्देशों को पीसी के मैन्युअल में चेक कर लें। आमतौर, यदि उनमें थंबस्क्रू लगे हुए हैं तो, आप उन्हें हाथों से ही खोलकर हटा सकते हैं। अन्य स्क्रू को पेचकश/स्क्रूड्राइवर से ढीला किया जा सकता है। स्क्रू हटा लेने के बाद, पैनल पर हल्का दबाव डालते हुए आगे की ओर खिसकाएँ ताकि इसे पूरी तरह निकाला जा सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सीडी/डीवीडी-रोम ड्राइव को तलाशें:
    आप इसे कंप्यूटर के अन्दर से कनेक्ट करता हुआ एक पॉवर केबल देखना चाहिए। आमतौर पर कनेक्टर ड्राइव के पीछे लगा होता है और आपस में जुड़ी 4 तारों के साथ प्लास्टिक का बना होता है।
    • यदि केबल कनेक्टेड नहीं था तो, इसे अभी ठीक से कनेक्ट करें। शायद यही मूल समस्या थी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पॉवर केबल को हटाकर दूसरा लगायें:
    ओरिजिनल पावर केबल हटाकर, दूसरा लगायें जो इस्तेमाल में नहीं हो। यदि आपकी सीडी ड्राइव नहीं खुले तो, यह समस्या उसके पॉवर सोर्स के कारण भी हो सकती है। ड्राइव के पीछे लगने वाले केबल को बदलने की कोशिश करें।
    • अगर आपको कोई अन्य खाली पॉवर केबल नहीं मिल रहा, तो ओरिजिनल पॉवर कॉर्ड को ही ड्राइव में फिर से लगाने की कोशिश करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कंप्यूटर के...
    अपने कंप्यूटर के साइड पैनल को वापस लगा दें और इसके पॉवर कॉर्ड्स लगा दें: अगर ड्राइव के पॉवर सोर्स की वजह से इजेक्ट नहीं हो पा रहा था तो, इससे अब काम बन जाना चाहिए।

सलाह

  • फाइल एक्स्प्लोरर के माध्यम से जाने की बजाय आप अपने डेस्कटॉप पर डिस्क ड्राइव का शॉर्टकट बना सकते हैं। फाइल एक्स्प्लोरर में, बाएं कॉलम में "This PC" पर क्लिक करें। "Devices and Drives" में अपने सीडी/डीवीडी ड्राइव को खोजें, इजेक्ट सेलेक्ट करने की बजाय ड्राइव के आइकन पर राईट क्लिक करें, “Create Shortcut” चुनें। आपको एक प्रांप्ट मैसेज मिल सकता है जो आपके डेस्कटॉप पर शॉर्टकट बनाने का सुझाव दे, "Yes" सेलेक्ट करने पर आपके डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट बन जाएगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
How.com.vn हिन्द: एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करेंएमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करेंमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
How.com.vn हिन्द: MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
How.com.vn हिन्द: वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करेंएक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करेंमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: ऑफिस
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?