कैसे मेडागास्कर ड्रैगन ट्री (Madagascar dragon tree) की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मेडागास्कर ड्रैगन ट्री या ड्रसेना मार्जिनाटा (Dracaena marginata) एक भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस वाला इंडोर प्लांट है। अगर आप ऐसी किसी जगह रहते हैं, जहां गर्मी तो काफी रहती है, लेकिन ठंड बहुत हल्की, तो आप इस कलरफुल पेड़ को पूरे सालभर के लिए आउटडोर रख सकते हैं! पौधे को धूप और छाँव का एक मिक्स्चर देने की पुष्टि करें, साथ में भरपूर (लेकिन बहुत ज्यादा भी नहीं!) पानी भी दें। आप इन पौधों को काटकर लगा सकते हैं या फिर अगर आपको चैलेंज लेना अच्छा लगता है, तो बीज से भी उगा सकते हैं। और अगर आपको खूबसूरत लाल और पीला रंग अच्छा लगता है, तो ऐसे में अपने घर या गार्डन को कलरफुल बनाने के लिए एक अलग ड्रसेना मार्जिनाटा कल्टीवेटर चुनें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक मेडागास्कर ड्रैगन ट्री को चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पौधे असली वेराइटी...
    पौधे असली वेराइटी के लिए ड्रसेना मार्जिनाटा को चुनें: ये एक पौधा है, जो सभी ऑप्शन का इस्तेमाल करके (जिन्हें “कल्टिवेटर्स” कहा जाता है) लग जाता है। इसकी हरी पत्तियों के आसपास रेड जैसे पर्पल दिखने वाले सँकरे बैंड होते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ग्रीनिश गोल्ड...
    एक ग्रीनिश गोल्ड प्लांट के लिए मार्जिनाटा ट्रायकलर कल्टीवेटर (marginata tricolor cultivar) चुनें: इस पौधे में उसकी पत्तियों पर यलो जैसे व्हाइट बैंड रहते हैं, जो रेड को ग्रीन से अलग करते हैं। ये शायद दूरी से व्हाइट या यलो जैसे नजर आ सकते हैं।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक रेडिश लुक...
    एक रेडिश लुक के लिए मार्जिनाटा कॉलरोमा (marginata colorama) कल्टीवेटर को चुनें: ये शायद सबसे अलग दिखने वाला कल्टीवेटर है। इसके बाहरी रेड बैंड काफी तराशे हुए रहते हैं, जो इसे रेड या पिंक की तरह दिखाते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नुकीली पत्तियों के...
    नुकीली पत्तियों के लिए मार्जिनाटा टार्जन (marginata Tarzan) कल्टीवेटर लगाएँ: इस ट्री में भी ओरिजिनल मार्जिनाटा जैसे ही कलर पैटर्न होते हैं, लेकिन इसकी पत्तियाँ थोड़ी अलग होती हैं। इसके तने से ऐसी ग्रोथ होती है, जिसकी पत्तियाँ बाकी के दूसरे पेड़ों की पत्तियों से ज्यादा चौड़ी और कड़क होती हैं। पत्तियों का ग्रुप एक भरे हुए स्फेयर शेप्स में उगता है।[४]
विधि 2
विधि 2 का 5:

इंडोर मेडागास्कर ड्रैगन ट्री की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसी जगह...
    एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर अच्छी, लेकिन इनडाइरैक्ट धूप मिलती हो: पौधे को सीधी धूप में रखने की वजह से शायद उसकी पत्तियाँ झुलस सकती हैं। पौधे को एक उत्तर की ओर फेस करने वाली खिड़की के सामने और या तो पश्चिम- या पूरब- की ओर फेसिंग खिड़की में रखें। आपके पौधे को साउथ फेसिंग विंडो के ज्यादा करीब नहीं होना चाहिए।[५]
    • अगर पत्तियों के ऊपर का रंग हल्का होना शुरू कर देता है, तो मतल्बा पके पौधे को काफी रौशनी मिल रही है। अगर ऐसा होता है, तो उसे ईस्ट के सामने- या फिर वेस्ट-फेसिंग विंडो में ले जाएँ और फिर पत्तियों के ऊपर नजर रखें। झुलसी हुई पत्तियाँ उनके सिरों पर ब्राउन या सूखी नजर आएंगी।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक अच्छे ड्रेनेज...
    एक अच्छे ड्रेनेज होल्स वाले कंटेनर में अच्छे से ड्रेन होने वाली पॉटिंग सॉइल (मिट्टी) का इस्तेमाल करें: वैसे तो इस पौधे को नमी पसंद है, लेकिन अगर मिट्टी बहुत ज्यादा गीली हो जाएगी, तो इसकी जड़ों में सड़न आ सकती है। आपके पौधे की रूट बॉल से दोगुने साइज के एक हाउसप्लांट कंटेनर (पॉट) को आधा, एक अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली पॉटिंग सॉइल से भरें। पौधे को कंटेनर के बीच में रखें, फिर बाकी के पॉट को मिट्टी से भर दें। जड़ों को पूरा अच्छी तरह से नमी देने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर का यूज करें।[७]
    • हो सकता है कि आपने अपने पौधे को नर्सरी से एक कंटेनर में ही खरीदा हो। आप इसे तब तक के लिए उसी में छोड़ सकते हैं, जब तक कि ये दोबारा दूसरे पॉट में लगाने के लिए तैयार नहीं हो जाता!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऊपर की मिट्टी...
    ऊपर की मिट्टी के सूखने पर ही केवल एक बार पानी दें: अपनी उंगली को मिट्टी में डालें। अगर मिट्टी की सतह और थोड़े इंच (या सेंटीमीटर) तक मिट्टी छूने पर सूखी महसूस हो, तो मिट्टी के पूरी तरह से नम होने तक पौधे को डिस्टिल्ड वॉटर से पानी दें। अपने पौधे को अगली बार पानी देने के समय को जानने के लिए मिट्टी के ऊपर नजर रखें।[८]
    • अच्छी बात ये है कि पौधे की पत्तियों से आपको पता चल जाएगा कि आप कम पानी दे रहे हैं! अगर पत्तियाँ गिर रही हैं और पीली हो रही हैं, तो आपको शायद ज्यादा पानी देना चाहिए। अगर वो सिरों पर पीली हो रही हैं, तो आपकी ओर से ज्यादा पानी दिए जा रहे होने के चांस ज्यादा हैं।
    • जब शूट्स के निचले भाग की तरफ की पत्तियाँ ब्राउन हो जाएँ या गिर जाएँ, तो ऐसा होना नेचुरल है। वो बस एक पुरानी पत्ती थी, जो एक नई पत्ती को निकलने के लिए जगह बना रही है!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ठंड के अलावा,...
    ठंड के अलावा, बाकी सभी समय टेम्परेचर को तकरीबन 75 °F (24 °C) पर बनाकर रखें: अगर आप अपने घर को गरम रखना पसंद करते हैं, तो ये पौधे आपके घर के अंदर के करीब 80 °F (27 °C) टेम्परेचर पर भी बढ़ सकते हैं।[९] बाहर के मौसम का ठंडा होने के साथ ही अपने घर या पौधे वाले कमरे के टेम्परेचर को कुछ डिग्री से कम कर दें।[१०] ये उसे आराम का एक समय देगा। हालांकि, टेम्परेचर को 65 °F (18 °C) से नीचे भी मत ले जाएँ।[११]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेस्ट्स या किट...
    पेस्ट्स या किट से बचाने के लिए पत्तियों को नियमित रूप से गीला या स्प्रे किया करें: मेडागास्कर ड्रैगन ट्री कुछ अलग-अलग तरह के इन्सेक्ट्स की चपेट में आने लायक होता है, जिसमें ग्लासहाउस, रेड स्पाइडर माइट, थ्रिप्स (thrips) और स्केल इन्सेक्ट्स शामिल हैं।[१२] अगर आप पौधे को हफ्ते में कम से कम 1 या 2 बार गीला करके, आसपास के माहौल को नम बनाए रखेंगे, तो आप इन इन्सेक्ट्स से आप-ने पौधे को बचा सकेंगे।[१३] हालांकि, अगर आप धब्बेदार पत्तियाँ या फिर पत्तियों के अंदर की तरफ पीले-पीले उभार देखते हैं, तो शायद आपका पौधा इन पेस्ट्स की चपेट में आ गया है।[१४]
    • अपने लोकल नर्सरी वाले से बात करें या फिर खुद ही ऑनलाइन इन इन्सेक्ट्स के लिए एक पेस्टिसाइड खरीद लें।
    • आप एक नेचुरल पेस्टिसाइड का यूज भी कर सकते हैं, हालांकि ये ऑप्शन शायद ज्यादा बड़े संक्रमण के ऊपर असरदार नहीं रहेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 केवल ठंड के...
    केवल ठंड के मौसम को छोड़कर, हर महीने में एक बार हाउसप्लांट फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें: वसंत और गर्मियों के दौरान, आप हाउसप्लांट्स के लिए एक स्टैंडर्ड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करके भी पौधे की बढ़त को बढ़ावा दे सकते हैं। एक वॉटर-सोल्यूबेल (पानी में घुलने वाला) फर्टिलाइजर चुनें, जिसे 50% स्ट्रेंथ तक घोला जा सके। अपने पौधे को आराम करने का मौका देने के लिए पतझड़ और ठंड के दौरान फर्टिलाइज करना बंद कर दें।[१५]
    • अपने पौधे के लिए सही मात्रा का इस्तेमाल करने के लिए आपके की पैकेजिंग के ऊपर दिए गए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। 1 भाग पानी और 1 भाग फर्टिलाइजर सलुशन बनाने की उम्मीद लेकर चलें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने पौधे को...
    अपने पौधे को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए, वसंत या गर्मी के मौसम में अपने पौधे की छँटाई करें: एक तेज धार वाले और साफ गार्डन शियर्स (या कैंची) का इस्तेमाल करके कमजोर शूट्स या तनों को काटकर अलग कर दें। ऐसा करना आपके पौधे को आगे भी लंबे, लटकते तनों को उगाने से रोक लेगा। इन ग्रोथ को तने से एक एंगल पर काटकर अलग कर दें।[१६]
    • गर्मी के आखिर में, बारिश या ठंड में कटाई न करें। आपको आपके पौधे को आराम देना शुरू करने के पहले नई ग्रोथ करने का मौका देना है।
    • काटे हुए इन हिस्सों को नया पौधा लगाने के लिए यूज करें!
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर पौधे की...
    अगर पौधे की जड़ें एक-साथ इकट्ठी हो गई हैं, तो अपने पौधे के पॉट को बदल दें: बीच-बीच में कंटेनर के नीचे के ड्रेनेज होल्स को चेक करते रहें। अगर जड़ें छेद से बाहर निकल रही हैं, तो ये पौधे को दूसरे पॉट में लगाने का समय आ गया है।[१७] एक ऐसे पॉट को चुनें, जो पिछले पॉट से 2 inches (5.1 cm) चौड़ा और गहरा हो। पेड़ को आसानी से बाहर निकालने के लिए अभी वाले पॉट को उसके साइड पर टर्न कर दें। नए पॉट में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए जड़ों के सिरों को काट दें।[१८]
    • आपके नए पॉट में भी ड्रेनेज होल्स रहने चाहिए और आपको आपके पौधे को उसमें रखने से पहले, उसे भी अच्छी ड्रेन होने वाली मिट्टी से आधा भर देना चाहिए। फिर, पॉट को और मिट्टी से भर दें और डिस्टिल्ड वॉटर से नम कर दें।
    • अगर पौधा बाहर नहीं आ रहा है, तो कोइल जैसी घूमी हुई जड़ों को अपनी उँगलियों से सीधा कर दें। आप चाहें तो पॉट के साइड्स पर और नीचे थोड़ा सा थपथपा भी सकते हैं, फिर उसे वापस उसकी साइड पर ला सकते हैं।
    • अपने पॉट बदले पौधे को फर्टिलाइज करने के लिए कम से कम एक महीने का इंतज़ार करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने मेडागास्कर ड्रैगन ट्री को बाहर लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करें कि...
    पता करें कि आउटडोर ग्रोइंग के लिए आप किस हार्डिनेस ज़ोन (hardiness zone) में रहते हैं: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) ने अपने और दुनिया के अलग-अलग “ज़ोन” या क्षेत्र के टेम्परेचर और ग्रोइंग कंडीशन के लिए इन्फोर्मेशन का एक मैप तैयार किया है।[१९] मेडागास्कर ड्रैगन ट्री केवल 10 और 11 ज़ोन के बीच के एरिया में पूरे सालभर के लिए बाहर या आउटडोर लगा रह सकता है।[२०]
    • वैसे तो यूएस के द्वारा बना ये मैप यूएस के एरिया के लोगों के लिए ज्यादा मददगार रहता है, लेकिन यही मैप इसी टेम्परेचर गाइडलाइंस के हिसाब से दूसरे देशों की भी काम आ सकता है, इसके अनुसार भारत के कुछ एरिया 10 से 12 ज़ोन के बीच में आते हैं, जिनमें दिल्ली एनसीआर 10 ज़ोन में आता है।[२१] अपने ग्रोइंग ज़ोन की इन्फोर्मेशन निकालने के लिए ऑनलाइन जाकर सर्च करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपका क्लाइमेट...
    अगर आपका क्लाइमेट ठंडा है, तो एक आउटडोर/इंडोर प्लांट के लिए प्लान करें: अगर आप किसो 8 या 9 ज़ोन वाले एरिया में रहते हैं, तो आप आपके पौधे को वसंत के दौरान आउटडोर रख सकते हैं और टेम्परेचर के गिरते ही उसे वापस घर के अंदर ले जा सकते हैं। वैसे, ये पौधे 65 °F (18 °C) के ऊपर के टेम्परेचर को पसंद करते हैं, इसलिए जैसे ही शुरुआती पतझड़ में टेम्परेचर कम होना शुरू करे, पौधे को अंदर ले आएँ।
    • आप इस पौधे को नॉर्थ के एरिया में पड़ने वाली गर्मी के मौसम में आउटडोर भी रख सकते हैं। हालांकि, मौसम के ऊपर अपनी नजर जरूर रखें! अगर आपका शाम का टेम्परेचर 60 से 65 °F (16 से 18 °C) से नीचे जाता है, आपका पौधे का बढ़ना रुक जाएगा या शायद वो खराब भी हो जाएगा।[२२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पौधे को एक छाँव वाले एरिया में लगाएँ:
    आपके पौधे को पूरे दिनभर के दौरान करीब 4 से 6 घंटे की धूप की जरूरत होती है। अपने पौधे को झुलसने से बचाने के लिए, आपको उसे कुछ घंटे के लिए छाँव भी देने की जरूरत होगी।[२३]
    • सूखी, भूरे सिरों वाली पत्तियों के ऊपर नजर रखें: इसका मतलब कि आपके पौधे को बहुत ज्यादा धूप मिल रही है। पीली हो रही पत्तियों का मतलब आपके पौधे को थोड़ी और धूप की जरूरत है।[२४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अच्छे से ड्रेन...
    अच्छे से ड्रेन होने (पानी निकलने) वाली जगह को चुनें: ड्रेनेज चेक करने के लिए, मिट्टी में एक गड्ढा खोद लें और उसे पूरा पानी से भर दें। उसे निकल जाने दें और एक बार फिर से पानी भर दें। अगर अब पानी 15 मिनट के अंदर ड्रेन हो जा रहा है, तो आपकी मिट्टी का ड्रेनेज अच्छा है। अगर छेद से पानी निकलने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है (खासतौर से छह घंटे से ज्यादा का समय), तो आपकी मिट्टी का ड्रेनेज धीमा है।[२५]
    • अगर आपके ड्रेनेज को बहुत ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत नहीं, तो आप थोड़े कम्पोस्ट और अच्छे से ड्रेन होने वाले मेन्योर या खाद के साथ उसे ठीक कर सकते हैं। ड्रेनेज की ज्यादा गंभीर समस्या के साथ, आपको शायद एक्सट्रा पानी निकालने के लिए एक अच्छी अंडरग्राउंड पाइपिंग के ऊपर खर्च करना होगा।[२६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रूट बॉल या...
    रूट बॉल या जड़ों के आकार से दोगुने साइज का एक गड्ढा खोदें: पौधे के लिए सही साइज का छेद को बनाने के लिए, आप उसके रूट बॉल के डायमीटर माप लें। फिर एक आकार के छेद के बीच में पेड़ को रख दें, फिर उसमें मिट्टी भर दें। डिस्टिल्ड वॉटर का यूज करके एरिया को नमी देकर से पहले मिट्टी को अच्छे से दबा दें।[२७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पहले 3 हफ्तों...
    पहले 3 हफ्तों में बार-बार पानी दें, फिर हफ्ते में एक बार देना शुरू कर दें: पेड़ के एक नई जगह पर सेट होने के दौरान, आसपास की मिट्टी को हफ्ते में 2 से 3 बार नमी दें। 20 दिन बीतने के बाद, पानी देने के समय को कम कर्जे हफ्ते में एक बार कर दें। अगर मिट्टी गीली है, तो आप और भी कम बार पानी दे सकते हैं। दोबारा पानी देने के लिए, पहले उस जगह के पूरा सूखने का इंतज़ार करें।[२९]
    • अगर आप काफी ड्राय कंडीशन महसूस कर रहे हैं, तो आपको शायद पानी देने के समय को बढ़ाना पड़ सकता है। आपके द्वारा जरूरत से ज्यादा पानी दिए जाने का पता लगाने के लिए, ऐसी पत्तियों के ऊपर नजर रखें, जो सिरे से पीली हो रही हैं। अगर पत्तियाँ गिर रही हैं, तो पौधे को थोड़ा और पानी दें।
    • अगर पौधे की पत्तियाँ भूरी या पीली हो रही हैं और तने के नीचे से गिर रही हैं, तो ये केवल एक नेचुरल ग्रोथ भी हो सकता है। नीचे गिर चुकी इन पुरानी पत्तियों की जगह पर कुछ दिन में आपको नई, हेल्दी पत्तियाँ नजर आना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 5:

तने की कटाई करके पौधा लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक आसान प्रापगेशन...
    एक आसान प्रापगेशन या फैलाव के लिए एक मेच्योर ट्री की कटिंग्स का यूज करें: आपको मेडागास्कर ड्रैगन ट्री के साथ में बीज की बजाय अच्छे पौधे की कटिंग का इस्तेमाल करके कहीं ज्यादा सक्सेस मिलेगी। ये बीज थोड़े अपनी मर्जी से चलने वाले होते हैं और ये शायद अच्छी तरह से अंकुरित भी नहीं होते।[३०]
    • अगर आप कटिंग्स को इंडोर रखने जा रहे हैं, तो ऐसा साल के किसी भी समय पर किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप पौधे की नेचुरल ग्रोइंग कंडीशन ही चाहते हैं, तो उसे गर्मियों में लगाएँ।[३१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पिछले साल बढ़ी एक हेल्दी शूट (तने) को चुनें:
    एक ऐसे तने को चुनें, जिसकी ग्रोथ अच्छी, पूरी ऊपर तक हुई हो। इसे एक अच्छी जमी हुई स्टेम होना चाहिए, जो केवल मिट्टी के नीचे से बाहर निकलकर न आई हो।[३२] इसे इतना लंबा भी होना चाहिए कि उससे भी शाखाएँ निकल सकें। एक करीब 20 से 30 centimetres (7.9 से 11.8 in) लंबे पीस को काट लें।[३३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तने के निचले भाग से पूरा स्ट्रेट स्लाइस करें:
    ऊपर के भाग को अभी भी लगा रहने दें, क्योंकि पत्ते पौधे की न्यूट्रीएंट की उपलब्धता को बनाए रखने में मदद कर सकेंगे। पत्तियाँ पौधे में फोटोसिन्थेसिस (प्रकाश संश्लेषण) की प्रोसेस को होने की क्षमता को बढ़ावा देती हैं।[३४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्टेम या तने को पानी से भरे एक कंटेनर में रखें:
    स्टेम के साइड को सीधा करके, उसके कटे हुए भाग को करीब 3 से 5 inches (7.6 से 12.7 cm) पर नीचे रखकर डिस्टिल्ड वॉटर में रख दें। [३५] बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए, पानी को हर 5 से 7 दिनों में बदलते रहें।[३६] अगर आपको जरूरत लगे, तो उसके ऊपर के भाग को हटाकर उसके हमेशा एक ही लेवल पर रहने की पुष्टि करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हीटिंग सोर्स प्रोवाइड...
    हीटिंग सोर्स प्रोवाइड करें और एक रूटिंग हॉरमोन (rooting hormone) का यूज करें: आपके हीट सोर्स को आपके पौधे के नीचे से, जैसे कि एक हीट लैम्प से आना चाहिए। हीट और रूटिंग हॉरमोन का यूज करने से आपकी मेहनत के सफल होने की उम्मीद ज्यादा बन जाएगी।
    • रूटिंग हॉरमोन यूज करने की सभी डाइरैक्शन को फॉलो करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कुछ हफ्ते के बाद जड़ों के दिखने की उम्मीद करें:
    भले आपको तने के ऊपर से अंकुर को देख पाने में अभी कुछ समय लग सकता है, लेकिन उसकी जड़ें केवल 10 से 20 दिन के अंदर बढ़ने लग जाएंगी। ये आपको एक सफेद कर्ल्स या छल्ले की तरह नजर आएंगी।[३७] इन जड़ निकले तनों को हाउसप्लांट पॉटिंग सॉइल से भरे एक दूसरे कंटेनर में ट्रांसफर किया जा सकता है।[३८]
विधि 5
विधि 5 का 5:

बीजों को बोना (Sowing Seeds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके पास...
    अगर आपके पास में एक मेच्योर या अच्छे से लगा पेड़ नहीं है, तो फिर बीजों के जरिए पेड़ लगाएँ: वैसे तो मेडागास्कर ड्रैगन ट्री को बीजों से उगाना भी मुमकिन है, लेकिन आपको इस मेथड को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, इसे कई बार दोहराने की जरूरत पड़ेगी। पेड़ की कई किस्म को बीजे से उगा पाना मुश्किल होता है और यही बात इन पेड़ों के लिए भी लागू होती है। अगर आप बागवानी के चैलेंज को अपनाना चाहते हैं, तो फिर ये ऑप्शन आपके लिए है![३९]
    • आप मेडागास्कर ड्रैगन ट्री के बीज को ऑनलाइन पा सकते हैं, हालांकि ये एक मेच्योर प्लांट से भी ज्यादा महंगे हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आखिरी फ़्रोस्ट 64...
    आखिरी फ़्रोस्ट 64 to 70 °F (18 to 21 °C) या ठंड के पहले इंडोर बीज की बोआई करें: ये पौधे की नेचुरल ग्रोथ साइकिल को अपना लेगा, जो बीज से अंकुर निकलने में मदद करेगा।[४०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बीजों को बोने से पहले 4-5 दिनों के लिए सोखें:
    बीज को गरम पानी से भरे एक कटोरे में रखें। आपको हर रोज पानी को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये भी, अंकुर निकलने की प्रोसेस को बढ़ावा देगा।[४१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक छोटे पॉट...
    एक छोटे पॉट में पॉटिंग सॉइल या पौधा लगाने वाली मिट्टी में बीज दबा दें: पॉट में या तो एक बीज बढ़ाने वाली कम्पोस्ट (seed-growing compost) या फिर मल्टीपर्पस कम्पोस्ट और पर्लाइट (perlite) का एक मिक्स्चर मिला कर भर लें। कम्पोस्ट को उँगलियों से अच्छे से दबा दें। पानी के कंटेनर के छेद में से निकलने तक मिट्टी को डिस्टिल्ड वॉटर से नम कर दें। फिर, एक कंटेनर में 1 या 2 से ज्यादा बीज मत रखें, उन्हें हल्का सा दबा दें।[४२]
    • बीजों को ढंकने के लिए 14 inch (0.64 cm) से ज्यादा की जरूरत नहीं होगी।
    • बीज को बढ़ाने वाली कम्पोस्ट, मल्टीपर्पस से बेहतर होती है, लेकिन दोनों ही काम में आएंगी।
    • 2 बीजों के बीच में कम से कम एक उंगली के बराबर दूरी रहना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉट में नमी...
    पॉट में नमी बनाए रखने के लिए उन्हें प्लास्टिक से ढँक दें: कंटेनर को एक अच्छे प्लास्टिक के बैग में रखें। बैग पर पौधे का नाम और आपने जिस दिन बीज दबाया था, उस डेट को लिख दें। हर दिन मिट्टी को चेक करें, ताकि आप मिट्टी के नम होने की पुष्टि कर सकें। अगर वो सूखी रहे, तो उसे फिर से नम कर दें।[४३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बीज से अंकुर...
    बीज से अंकुर निकलता देखने के लिए 30 से 40 दिनों का इंतज़ार करें: अगर अंकुर निकलने वाला होगा, तो ये आपको एक महीने में दिखेगा। जैसे ही अंकुर से निकला पौधा संभालने के लायक बड़ा हो जाए, फिर आप उसे अपने खुद के एक अकेले एक छोटे से पॉट में नम पॉटिंग सॉइल के साथ रख सकते हैं।[४४] पत्तियों के बढ़ने और थोड़ा कड़क होने तक उन्हें अंदर ही रखें।[४५]

चेतावनी

  • मेडागास्कर ड्रैगन ट्री फ़्लोरोइड के लिए बहुत सेंसिटिव होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें डिस्टिल्ड वॉटर देना ही थी रहता है।
  • मेडागास्कर ड्रैगन ट्री कुत्ते और बिल्लियों के लिए जहरीले होते हैं, इसलिए अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो फिर किसी दूसरे हाउसप्लांट को रखने के बारे में सोचें।[४६]
  1. http://www.thegardenhelper.com/dracaena_marginata.html
  2. https://plantcaretoday.com/care-dracaena-marginata.html
  3. https://www.rhs.org.uk/Plants/31916/Dracaena-marginata-(v)/Details
  4. https://www.epicgardening.com/dracaena-marginata-madagascar-dragon-tree/
  5. https://www.rhs.org.uk/Plants/31916/Dracaena-marginata-(v)/Details
  6. http://tipsplants.com/plants/house-plants/dracaena
  7. https://www.youtube.com/watch?v=Kjoo1Js0-5A&feature=youtu.be&t=287
  8. http://www.guide-to-houseplants.com/dragon-tree.html
  9. http://www.guide-to-houseplants.com/repotting-house-plants.html
  10. http://planthardiness.ars.usda.gov/PHZMWeb/
  11. http://edis.ifas.ufl.edu/fp185
  12. https://www.anbg.gov.au/gardens/research/hort.research/zones.html
  13. http://tipsplants.com/plants/house-plants/dracaena
  14. http://web.extension.illinois.edu/gardendesign/assessment_sunlight.cfm
  15. http://www.balconycontainergardening.com/gardening/154-leaf-scorch-tip-burn
  16. https://www.treepeople.org/sites/default/files/pdf/resources/How-to%20Test%20Soil%20Drainage.pdf
  17. http://www.bhg.com/gardening/landscaping-projects/landscape-basics/improve-poor-drainage/
  18. http://tipsplants.com/plants/house-plants/dracaena
  19. https://www.rhs.org.uk/Plants/31916/Dracaena-marginata-(v)/Details
  20. http://tipsplants.com/plants/house-plants/dracaena
  21. http://edis.ifas.ufl.edu/fp185
  22. https://www.rhs.org.uk/Plants/31916/Dracaena-marginata-(v)/Details
  23. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=387
  24. http://www.gardenersworld.com/how-to/grow-plants/how-to-take-stem-cuttings-from-dracaena/
  25. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=387
  26. http://www.gardenersworld.com/how-to/grow-plants/how-to-take-stem-cuttings-from-dracaena/
  27. https://www.joyusgarden.com/dracaena-marginata-cuttings/
  28. https://www.joyusgarden.com/dracaena-marginata-cuttings/
  29. http://www.gardenersworld.com/how-to/grow-plants/how-to-take-stem-cuttings-from-dracaena/
  30. https://www.motherearthnews.com/organic-gardening/growing-fruit-trees-zmaz08jjzmcc
  31. https://www.rhs.org.uk/Plants/31916/Dracaena-marginata-(v)/Details
  32. http://tipsplants.com/plants/house-plants/dracaena
  33. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=433
  34. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=433
  35. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=433
  36. http://tipsplants.com/plants/house-plants/dracaena
  37. http://www.petpoisonhelpline.com/poison/madagascar-dragon-tree/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है। यह आर्टिकल १,९६३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?