कैसे गुलाब की कटिंग (cutting) लें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गुलाब की कटिंग्स (cuttings) लेने से आप खूबसूरत, सफल गुलाब की एक नयी फसल पा सकते हैं। कई अन्य पेड़ों की तरह, यह आवश्यक है कि आप अपनी गुलाब की कटिंग्स के लिए एक धूपदार जगह, जहां मिट्टी नम हो, को चुनें। मजबूत, स्वस्थ डंठल को पत्तियों के सेट के ठीक ऊपर से काटना, अच्छी बढ़ने की परिस्थिति (कंडिशन्स - conditions) बनाता है, और अपनी कटिंग को एक रूटिंग हॉरमोन (rooting hormone) में डिप (dip) करने से जड़ें ज्यादा जल्दी आएंगी। अपनी गुलाब की कटिंग्स को अच्छी तरह हाइड्रेटेड (नम) रखने से, कुछ ही समय में मजबूत जड़ें आने लग जाएंगी।

भाग 1
भाग 1 का 3:

कटिंग का लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डंठल को पत्तियों...
    डंठल को पत्तियों के पहले सेट के ऊपर से, 45 डिग्री एंगल पर काटें: एक बार जब आपने स्वस्थ गुलाब की डंठल चुन ली हों, तो आप उन्हें काटना चाहेंगे जिससे वह करीब 6–8 inches (15–20 cm) लंबी हों। पत्तियों के पहले सेट के ऊपर से, 45 डिग्री के एंगल पर, पौधे काटने की कैंची (pruning shears) या एक तेज चाकू का प्रयोग करके, डंठल को काटें।[१]
    • गुलाब की कटिंग्स को सुबह काटने का प्रयास करें जिससे वह हाइड्रेटेड (नम) हों।[२]
    • अपने टूल्स को, इस्तेमाल करने से पहले, रबिंग एल्कोहौल (rubbing alcohol) से अच्छी तरह साफ करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गुलाब की कटिंग्स को सीधा पानी में डालें:
    यह बहुत आवश्यक है कि आपकी गुलाब की कटिंग्स हाइड्रेटेड रहें जिससे उन्हें रोपने (plant करने) के पहले वे सूख न जाएँ। गुलाब की कटिंग्स लेने के तुरंत बाद, उन्हें एक कमरे के तापमान वाले पानी के कप में रखें, जबतक आप उन्हें लगाने के लिए तैयार न हो जाएँ। आदर्श रूप में (ideally), आप डंठल काटने के तुरंत बाद, उन्हें मिट्टी में लगाना चाहेंगे।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबसे ऊपर की...
    सबसे ऊपर की पत्तियों को छोड़कर, बाकी पत्तियों को हटा दें: चूंकि आपने गुलाब की डंठल को पत्तियों के एक सेट के ऊपर से काटा है, केवल ऊपर वाली पत्तियों को आप रखना चाहेंगे। डंठल पर बाकी पत्तियों को, पौधे काटने वाली कैंची या तेज धार वाली कैंची का इस्तेमाल करके निकाल दें।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गुलाब की कटिंग्स...
    गुलाब की कटिंग्स का सिरा रूटिंग हॉरमोन में डिप करें: हालांकि यह ऑप्शनल है, लेकिन अधिकतर लोग, जो गुलाब की कटिंग्स लेते हैं, वह किसी प्रकार के रूटिंग हॉरमोन पाउडर का प्रयोग करते हैं, कटिंग्स में जड़ आने में सहायता के लिए। सुनिश्चित करें कि पाउडर में डिप करने के पहले, गुलाब की कटिंग का निचला हिस्सा नम है। हल्के से, ज्यादा पाउडर को झाड दें।[५]
    • जब आप काम कर लें, तो अपने टूल्स को रबिंग एल्कोहौल से फिर साफ करें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

स्वस्थ मिट्टी और तना चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी गुलाब की...
    अपनी गुलाब की कटिंग्स को लगाने के लिए, एक धूपदार जगह को चुनें: आप कहाँ पर अपनी कटिंग्स को लगाते हैं, यह उस समय बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि आप उन्हें बाहर (खुले में) उगाना चाहते हैं। ऐसी जगह चुनें जो धूपदार तो हो लेकिन जहां सीधे धूप न पड़ती हो — आप नहीं चाहेंगे कि वह सूख जाएँ। गुलाब की कटिंग्स को पॉट या कंटेनर में लगाना भी ठीक है, बस इतना सुनिश्चित करें कि कंटेनर गहरा हो और, आपके गुलाब की कटिंग्स के बढ़ने के लिए, काफी चौड़ा हो।[६]
    • अगर आपका धूप वाला स्थान किसी ड्रेन पाइप या अन्य पानी के स्त्रोत के पास है, तो यह बहुत अच्छी पसंद है, जिसकी वजह से मिट्टी हमेशा नम रहेगी।
    • कंटेनर जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसको कम-से-कम 6 inches (15 cm) गहरा होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिट्टी की क्यारी...
    मिट्टी की क्यारी या कंटेनर को गुलाब की कटिंग्स के लिए तैयार करें: गुलाब की कटिंग्स के लिए, आप चाहेंगे कि आपकी क्यारी की मिट्टी, बालू और बागवानी की गिट्टी (या परलाइट - perlite) से बनी हो। मिट्टी के मिक्सचर में पानी नहीं रुकना चाहिए, और उसे पहले से ही, अवश्य 4–6 inches (10–15 cm) गहरा उगने देना चाहिए।[७]
    • मिट्टी को तैयार करने के लिए बागवानी के टूल्स की आवश्यकता होगी, जैसे कि मिनी स्पेडिंग फोर्क (spading fork) या शोवेल (shovel), मिट्टी को तोड़ कर भुरभुरा करने के लिए।
    • बालू और बागवानी की गिट्टी आप अपने स्थानीय होम इम्प्रूवमेंट स्टोर, या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बागवानी की गिट्टी का एक बैग करीब 350-700 रूपये के बीच आएगा, जबकि बालू का एक बैग, आमतौर पर इससे सस्ता मिलना चाहिए, लेकिन सब कुछ उसके साइज़ पर निर्भर करता है
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक मजबूत, स्वस्थ गुलाब की डंठल को चुनें:
    जब आप अपनी गुलाब की कटिंग्स को लेने जाएँ, तो आप उन डंठलों को चुनना चाहेंगे जो लंबी, मजबूत, और स्वस्थ हों, मतलब कोई कमजोर या भूरे रंग की डंठल नहीं। सॉफ्टवुड की कटिंग्स लेने के लिए सबसे बेहतर है, स्प्रिंग के अंत या गर्मी कि शुरुआत में कटिंग्स लेना जिससे वह जल्दी जड़ें पकड़ लें, इसलिए ऐसी डंठलों को चुनें जो यंग और लचीली हों।[८]
भाग 3
भाग 3 का 3:

मजबूत जड़ें उगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गुलाब की कटिंग्स को साल के किसी भी समय में रोपें:
    कुछ लोग उन्हे ठंडे महीनों में लगाना चाहते हैं, जबकि बाकी गर्मी की शुरुआत का इंतज़ार करते हैं। गुलाब की कटिंग्स किसी भी सीज़न में उग सकनी चाहिए। लेकिन, ध्यान में रखें कि उन्हें हमेशा पानी देना पड़ेगा, इसलिए अगर आपने गुलाब की कटिंग्स को गर्मी में लगाया है, या आप एक गरम जगह में रहते हैं, तो जड़ें सूख जाएंगी। इस कारण, बरसात का मौसम आपका सबसे अच्छा ऑप्शन होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डंडी या पेंसिल से कटिंग्स के लिए छेद बनाएँ:
    एक डंडी या पेंसिल की सहायता से मिट्टी में गुलाब की कटिंग्स के लिए छेद बनाएँ जो 3–4 inches (7.6–10.2 cm) गहरा हो। आप यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि छेद इतने चौड़े हों जिससे मिट्टी में डालते समय, डंठल पर लगे रूटिंग हॉरमोन पाउडर झड न जाए।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कटिंग्स को मिट्टी में लगाएँ:
    कटिंग को हल्के से मिट्टी में कई इंच, या कटिंग की आधी लंबाई तक, अंदर डालें। एकबार कटिंग अपने स्थान में पहुँच जाए, तो डंठल के पास की मिट्टी को धीरे से थप थपाएं।[१०]
    • अधिक कटिंग्स को लगाने के लिए, उन्हें पंक्तियों में, 6–8 inches (15–20 cm) की दूरी पर, लगाएँ।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गुलाब की कटिंग्स को नम रखें:
    गुलाब की कटिंग्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वे नम रहें। उनमे लगातार, दिन में कई बार अगर मौसम गरम है तो, पानी डालें, और इससे जड़ों को फैलने में आसानी होगी।[१२]
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि नमी मिट्टी में बनी रहती है, आप पानी देने के बाद, कटिंग्स के ऊपर एक प्लास्टिक बैग लगा सकते हैं। इससे, गुलाबों के लिए, एक मिनी ग्रीनहाउस बन जाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गुलाब की कटिंग्स...
    गुलाब की कटिंग्स को मॉनिटर करें जिससे वह नम रहें और उनमें जड़ें निकल आयें: कटिंग्स पर एक नज़र रखें जिससे वह कभी सूखने न पाएँ, और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि उनमे जड़ आ रही हैं। कटिंग्स को हल्के से खींच कर आप यह टेस्ट कर सकते हैं कि जड़ें आ रही हैं या नहीं। आपको, एक या दो हफ्ते बाद, हल्का अवरोध महसूस होना चाहिए, जिसका मतलब है कि जड़ें ठीक तरह से निकल रही हैं।[१३]

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मिट्टी की क्यारी (soil bed) या कंटेनर
  • पौधे काटने की कैंची (pruning shears) या तेज चाकू
  • रूटिंग हॉरमोन (rooting hormone) पाउडर
  • बालू और बागवानी की गिट्टी (horticultural grit)
  • पानी का कंटेनर
  • पेंसिल या डंडी
  • प्लास्टिक बैग (ऑप्शनल)
  • बागवानी के टूल्स (ऑप्शनल)

टिप्स

  • कटिंग लेने से आपको अपने गुलाबों को, बीमारी या गलने के लक्षण, चेक करने का एक अच्छा मौका मिलता है। किसी भी प्रभावित हिस्से को काट कर फेंक दें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Artemisia Nursery
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्लांट नर्सरी & गार्डन शॉप
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Artemisia Nursery. आर्टेमिसिया नर्सरी नॉर्थईस्ट लॉस एंजिल्स में एक रिटेल प्लांट नर्सरी है जो कैलिफोर्निया नेटिव प्लांट्स में स्पेशिलिस्ट है। आर्टेमिसिया नर्सरी एक वर्कर-स्वामित्व वाला छोटा व्यवसाय है जिसमें वर्कर-स्वामित्व वाली सहकारी समिति बनने की योजना है। कैलिफ़ोर्निया के देशी पौधों के अलावा, आर्टेमिसिया नर्सरी में सक्सेसुलेंट, हिरलूम वेजी और हर्ब शुरू होता है, घर के पौधे, मिट्टी के बर्तन और बागवानी उपकरण और आपूर्ति प्रदान करता है। फाउंडर्स के ज्ञान पर आकर्षित, आर्टेमिसिया नर्सरी भी परामर्श, डिजाइन और इंस्टॉलेशन प्रदान करता है। यह आर्टिकल ५१,७३३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५१,७३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?