आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आम के पेड़ों को एक बीज से शुरू करना और उनकी देखभाल करना अन्य सब पेड़ों से आसान है । फल का आकार और स्वाद आपके द्वारा चुनी हुई किस्म पर निर्भर करता है, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसी किस्म का चयन करें जिसे आपने चखा है और जो आप उगाना चाहते हैं । आप आम के पेड़ को छोटा रखने के लिए एक गमले में उगा सकते हैं, या आप उसे एक बड़े पेड़ के लिए जमीन में भी लगा सकते हैं - आप उसे चाहे जैसे भी उगाएं, आप इस रसीले और मोहक फल का हर साल आनंद ले सकेंगे! (Aam ka Ped Kaise lagaye, Kaise Kare Guide)

विधि 1
विधि 1 का 2:

बीज को अंकुरित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक आम का पेड़ ढूंढिए:
    यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके क्षेत्र में बीज अच्छी तरह से उग पाएगा कि नहीं, इस का सबसे अच्छा तरीका है कि आप आस पास कहीं आम का एक मूल पेड़ ढूंढें । एक पेड़ जो समीप हो और अच्छे फल का उत्पादन करता हो, वह आपको एक ऐसा बीज देगा जो आपके जलवायु के लिए उपयुक्त किस्म का होगा । यदि आप एक गर्म जलवायु में रहते हैं जहां हल्की सर्दियां होती हैं, तो आपको शायद अपने क्षेत्र में एक स्वस्थ आम का पेड़ मिल सकता है ।
    • यदि आपको कहीं भी एक आम का पेड़ न मिले, तो आप बीज मंगा सकते हैं या उन्हें एक दुकान से खरीद सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसी किस्म का चयन करें जो आपके घर के पास अच्छी तरह से उग सके ।
    • आप एक दुकान से खरीदे गए आम के बीज को उगाने की भी कोशिश कर सकते हैं । हालांकि, यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो सकता है कि वह बीज आपके जलवायु में जीवित रह पाएगा कि नहीं, खासकर अगर वह आम दुकान में किसी और राज्य या देश से आया है । फिर भी, यह एक कोशिश करने के लायक है!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बीज की जाँच...
    बीज की जाँच कर के देखें कि वह विकासक्षम है कि नहीं: अंदर बीज के भूसी को प्राप्त करने के लिए आम के गूदे को काट कर हटाएं । ध्यान से बीज को प्रकट करने के लिए भूसी को काट कर हटाएं । एक स्वस्थ आम का बीज तन और ताजा दिखेगा । कभी कभी यदि वे ठंडे तापमान के संपर्क में आएं तो बीज सूख कर भूरे हो जाते हैं, और अगर ऐसा होता है, तो बीज प्रयोग करने योग्य नहीं हैं ।[१]
    • बीज से जितना संभव हो सके उतना नज़दीक रख कर दोनों तरफ से काटें: अपने हाथ की हथेली में आम को रख कर, ध्यान से गूदे को एक तरफ से के, और फिर दूसरी तरफ़ से लगभग 2cm/1 इंच काटें । फिर क्यूब्स को प्रदर्शित करते हुए, स्वादिष्ट आम के गूदे को ऊपर की ओर पलटें । इसे सीधे छिलके से खाएं, या एक चम्मच के साथ निकाल कर सीधे एक कटोरी में डालें ।
    • आपको बीज को पकड़ते वक्त दस्ताने पहनने चाहिए । आम के बीज ऐसे रस का उत्पादन करते हैं जिससे त्वचा में जलन पैदा हो सकती है ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बीज तैयार करने के लिए एक विधि चुनें:
    जैसा आगे उल्लेख दिया हो, आप वैसे या तो सुखाने की विधि का, या भिगोने वाली विधि का उपयोग कर सकते हैं ।

बीज को सुखाना

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक कागज के...
    एक कागज के तौलिये (paper towel) से बीज को अच्छी तरह से सूखाएं: लगभग 3 सप्ताह के लिए उसे एक धूप और हवादार वाली सूखी जगह पर रखें । इस समय के बाद, एक हाथ से, यह कोशिश करते हुए कि वह दो हिस्सों में न टूटे, बीज को फोड़ कर खोलने का प्रयास करें; आपको बस दो हिस्सों को थोड़ा सा अलग करना है, और फिर उसे एक सप्ताह के लिए वैसे ही छोड़ दें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक गमले में...
    एक गमले में उपजाऊ वा अच्छी तरह से सूखी मिट्टी रखें: लगभग 20cm/8 इंच गहरा एक छोटा सा गड्ढा खोदें । बीज के पेट को निचली तरफ़ रख कर, बीज को नीचे की ओर डाल दें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अच्छी तरह से...
    अच्छी तरह से पानी दें, और फिर मिट्टी के अनुसार, उसे हर दिन, या हर दूसरे दिन पानी दें: लगभग 4 से 6 सप्ताह के बाद, आपके पास 100mm और 200mm के बीच ऊंचाई वाला एक आम का पेड़/अंकुर होगा । आपने पहले जिस किस्म के आम का उपयोग किया हो यह उस पर निर्भर करेगा कि, वह एक गहरा बैंगनी, लगभग काला, या एक उज्ज्वल आकर्षक हरे रंग का होगा ।
  4. 4
    अंकुर को उतने आकार का उगने दें जबतक वह एक अच्छे, स्वस्थ जड़ प्रणाली की स्थापना न कर दे: फिर यह बगीचे में उगाने के लिए तैयार है ।

बीज को भिगोना

यदि जरूरी हो, तभी सुखाने के स्थान पर इस विधि का उपयोग करें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बीज को खरोंचें:
    "खरोंचने" के लिए बीज को बाहर से थोड़ा सा रगड़ें, ताकि बीज आसानी से अंकुरित हो सके । ध्यान से आम के बीज पर एक छोटा सा चीरा दें या रेगमाल या इस्पात ऊन के साथ बीज को बाहर से तब तक रगड़ें जब तक बीज की बाहरी त्वचा न टूट जाए ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बीज को भिगोएं:
    बीज को पानी के एक छोटे मर्तबान में रखें, और फिर मर्तबान को एक अलमारी या एक शेल्फ जैसे गर्म स्थान पर रखें । 24 घंटे के लिए बीज को भिगाएं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मर्तबान से बीज...
    मर्तबान से बीज निकाल दें और उसे कागज के नम तौलिओं के अंदर लपेटें: लिपटे बीज को एक तरफ़ से कटे हुए कोने वाले प्लास्टिक बैग के अंदर रखें । तौलिओं को नम रखें और बीज के अंकुरित होने की प्रतीक्षा करें - इसमें आम तौर पर 1 से 2 सप्ताह लगते हैं । सुनिश्चित करें कि बीज की उगने में मदद करने के लिए आप उसे एक गर्म, नम जगह पर रखें ।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अंकुर के लिए एक गमला तैयार करें:
    अपने अंकुर के विकास की शुरुआत एक गमले में करें । एक ऐसा गमला चुनें जो बीज को नियन्त्रित रख सके और उसे मिट्टी और खाद के मिश्रण के साथ भरें । आप बीज को सीधे जमीन में उगा सकते हैं, लेकिन उसे पहले एक बर्तन में उगाने से आप उसके विकास के अतिसंवेदनशील प्रारंभिक चरण के दौरान तापमान के अनावरण को नियंत्रित कर सकते हैं।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सूर्य अंकुर को कड़ा बनाता है:
    गमले को बाहर आंशिक धूप में रखें; यह अंकुर को सूरज के अनुकूल होने में मदद करता है, या पूर्ण सूर्य में अपनी अंतिम जगह में प्रत्यारोपित होने से पहले, उसे कड़ा बनाता है ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अंकुर का रोपण

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पूर्ण सूर्य में...
    पूर्ण सूर्य में एक स्थान पर अंकुर का प्रत्यारोपण करें: अपने आम के बीज को उगाने के लिए पूर्ण सूर्य के एक क्षेत्र का चयन करें । सुनिश्चित करें कि आप उसी जगह पर बड़े पेड़ का विकास करना चाहते हैं - क्योंकि वे उग कर काफी बड़े हो जाते हैं ।
    • जब आप उसे उसके अंतिम स्थान पर लगा रहे हों, तो अपने आंगन में एक क्षेत्र ढूंढें जहां अच्छी जल निकासी हो । इसके अलावा भविष्य के बारे में भी सोंचे; वह एक ऐसा क्षेत्र होना चाहिए जो किसी भी भवन, भूमिगत पाइपलाइन, या ऊपर बिजली की तारों के साथ हस्तक्षेप न करे ।
    • जब यह एक अच्छी, स्वस्थ जड़ प्रणाली की स्थापना कर ले तब अंकुर का स्थानांतरण करें । तने के तल की मोटाई एक ऑस्ट्रेलियाई 20 सेंट के सिक्के (लगभग 5cm/2.5") के जितनी होनी चाहिए ।
    • यदि आप एक छोटा, प्रबन्धनीय आम का पेड़ चाहते हैं तो आप पौधे को गमले में ही छोड़ सकते हैं । यदि आप ठंडी सर्दियों वाले स्थान में रहते हैं तो उसे गमले में छोड़ना उपयुक्त है, ताकि तापमान के गिरने पर आप गमले को अंदर ले जा सकें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अंकुर को रोपित करें:
    अंकुर के छोटे जड़ के गोले के लिए एक बड़ा पर्याप्त गड्ढा खोदें । गड्ढा आकार में जड़ के गोले से तीन गुना बड़ा होना चाहिए । गड्ढे को एक तिहाई गुणवत्ता पोटिंग मिश्रण, एक तिहाई बगीचा रेत ( दोमट नहीं),और बाकी मिटटी से भरें । अंकुर को गड्ढे में रखें, उसके तल पर मिट्टी को थपथपाएं, और उसे अच्छी तरह से पानी दें ।
    • प्रत्यारोपण करते वक्त सावधान रहें कि अंकुर टूटे नहीं ।
    • पेड़ के ट्रंक को साफ़ रखें ताकि पेड़ों के राजा को रिंग बार्किंग से बचा सकें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नियमित रूप से...
    नियमित रूप से अपने आम के पौधे को पानी दें और उर्वरक का उपयोग किफ़ायत से करें: बीज लगाने के बाद फल उत्पन्न करने में आम के पेड़ को कम से कम 4 से 5 साल लग जाते हैं । वे परिपक्वता तक पहुँचने में धीमे हैं लेकिन वे इंतजार के लायक हैं ।
    • ज़्यादा उर्वर न बनाएं । यदि आप ऐसा करते हैं, तो पेड़ फलने की तुलना में पत्तों के विकास पर अधिक ध्यान देगा ।

सलाह

  • अंकुर वाले पेड़ों को फल उत्पन्न करने में छह से आठ साल लग सकते हैं ।
  • आप आम के बीज को एक बीज की कंपनी से भी खरीद सकते हैं ।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 9 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ६७,८६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६७,८६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?