कैसे मृदा क्षरण को रोकें (Prevent Soil Erosion)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्षरण (Erosion), मिट्टी का क्षय होता है। जब मिट्टी नष्ट होती है, वो अपने न्यूट्रीएंट्स को खो देती है, नदियों को गंदगी से ब्लॉक कर देती है और आखिर में एक मरुस्थल या रेगिस्तान का रूप ले लेती है। हालांकि, क्षरण स्वाभाविक रूप से होता है, लेकिन मानवीय गतिविधियाँ इसे और भी बदतर बना सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

क्षरण रोकने के बुनियादी तरीकों का इस्तेमाल करना (Using Basic Erosion Prevention Techniques)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घास और झाड़ियाँ लगाएँ:
    खाली पड़ी मिट्टी हवा और पानी से आसानी से बह जाती है, जो कि क्षरण होने की दो सबसे मुख्य वजह हैं। पौधे की जड़ें मिट्टी को पकड़े रखती हैं, जबकि उनकी पत्तियाँ बारिश को ब्लॉक कर देती हैं और मिट्टी को टूटकर अलग होने से रोक लेती हैं।[१] टर्फ (Turf), सजावटी घास, और नीचे, फैलने वाली झाड़ियाँ सबसे अच्छी तरह से काम करती हैं, क्योंकि वे मिट्टी को पूरी तरह से कवर करते हैं।
    • अगर आपके पास में कोई खाली ग्राउंड है, तो फिर मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए, जितना हो सके, उतनी जल्दी पौधे लगा लें।
    • अगर ग्राउंड ज़्यादातर फ्लेट है (स्लोप 3:1 या कम), तो ये आपकी परेशानी को हल करने के लिए काफी होगा।[२] खड़ी ढलान तेजी से फट जाती है, इसलिए उन्हें थोड़ी ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मल्च (mulch) या पत्थर भी डाल दें:
    ये मिट्टी में वजन डालेगा और नीचे मौजूद बीज और पौधे को पानी में बहने से रोके रखेगा। यह अपवाह (runoff) को कम करने के लिए पानी के अवशोषण को धीमा कर देता है। ग्रास क्लिपिंग्स या बार्क चिप्स खास रूप से अच्छी तरह से काम करते हैं।[३]
    • अगर आप पौधा नहीं लगाते हैं, तो मिट्टी को मल्च से ढँककर रखें। आप चाहें तो और ज्यादा सुरक्षा के लिए या मिट्टी को गरम रखने के लिए पौधे के चारों तरफ भी मल्च लगा सकते हैं।

    नोट: अगर आप मिट्टी में कोई पौधा लगा देते हैं, तो पौधे की जड़ें मिट्टी को एक-साथ पकड़े रख सकती है और आपको फिर शायद मल्च या पत्थर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ढलानों पर वनस्पति...
    ढलानों पर वनस्पति को लगाने के लिए मल्च की मैट या चटाई का इस्तेमाल करें: बस उस मैट को अपने बीज या छोटे पौधों के ऊपर बिछाएँ। खड़ी ढलानों पर, सबसे पहले हिल के ऊपर एक गड्ढा (trench) खोदें। गड्ढे के ऊपर मैट के ऊपरी हिस्से को बिछा लें, उसे मिट्टी से भर लें, फिर मैट को वापस उल्टा फ़ोल्ड कर दें। ये पानी को मैट के ऊपर से बहने में मदद करता है, जहां मैट उसे उसके अंदर नीचे तक पहुंचे की बजाय धीमा कर देगा।[४]
    • फाइबर मल्च मैट्स या क्षरण कंट्रोल मैट्स, मल्च की परतें होती हैं, जो एक फाइबर मैश में एक-साथ जुड़ी रहती हैं। ये स्ट्रक्चर उन एरिया पर मल्च को अच्छे से पकड़े रखता है, जहां नॉर्मल मल्च शायद बह सकती या उड़ सकती है।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फाइबर लॉग्स (fiber logs) लगाएँ:
    रेशेदार मटेरियल्स (भूसे या घास की तरह) से बने लॉग्स या "बाड़ी" लगाना, खड़ी ढलानों पर कटाव नियंत्रण के लिए एक अन्य विकल्प होता है। ढलान से नीचे बहने वाला पानी जब लॉग्स से टकराता है, तब वो धीमा हो जाएगा, जो मिट्टी को नीचे बहाकर ले जाने की बजाय मिट्टी में सोख जाएगा। लॉग्स को स्लोप के चारों तरफ, 10 से 25 फीट (3–8m) की दूरी पर लगा दें। लकड़ी की स्टिक या मजबूत, पौधों से उन्हें उनकी जगह पर बनाए रखें।[६]
    • आप चाहें तो बीजों को सीधे लॉग्स में ही रोप सकते हैं, ताकि वो बढ़ते समय सुरक्षित रहें।
    • अगर आप बीजों को सीधे लॉग्स में रोपते हैं, तो भी आपको लॉग्स को उनकी जगह पर बनाए रखने के लिए, कम से कम बीज से इतना मजबूत पौधा उगने तक, कि उसकी जड़ें मिट्टी में अपनी पकड़ बना सके, लकड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बनी रहने वाली दीवारों को बनाए रखें:
    जब तक ये स्थिर नहीं रह सकेंगी, तब तक बुरी तरह से फटी हुई ढलान, नीचे जाकर गिरती रहेगी। एक अच्छे से बनी रहने वाली दीवार मिट्टी को ब्लॉक कर लेगी और इस तरह की गिरावट को कम कर देगी। ये घास या दूसरे पौधों को भी बढ़ने का समय देता है और मिट्टी को एक-साथ बने रहने में मदद करता है।
    • दीवार को साइड पर (झुकाव के लम्बवत) एक 2% स्लोप दें, ताकि पानी जमा होने की बजाय, साइड से बहकर निकल जाए।[७]
    • आप कंक्रीट ब्लॉक्स, पत्थर या लकड़ी से दीवार बना सकते हैं। लकड़ी को सड़ने से रोकने के लिए केवल प्रिजर्वेटिव से ट्रीट की हुई लकड़ी ही इस्तेमाल करें।[८]
    • फ्लावरबैड्स के आसपास और दूसरे उठे हुए हिस्सों के ऊपर मजबूती से बनी रहने वाली दीवार का इस्तेमाल करें।
    • इस तरह का स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए आपको आपके लोकल गवर्नमेंट के अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ड्रेनेज को सुधारें:
    सभी बिल्डिंग्स में गटर या पाइप्स होने चाहिए, जो प्रभावी रूप से पानी को गार्डन के बाहर ले और पानी इकट्ठा करने के सिस्टम तक ले जा सकें। भरपूर ड्रेनेज के बिना, भारी बारिश ऊपरी मिट्टी की एक पूरी परत को बहाकर ले जा सकती है।
    • भारी बारिश वाले हिस्सों में अंडरग्राउंड पर्फ़ोरेटेड ड्रेनेज पाइप्स (underground perforated drainage pipe) इन्स्टाल किए जाने चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर मुमकिन हो, तो पानी देने में थोड़ी कमी करें:
    गार्डन में जरूरत से ज्यादा पानी देने की वजह से, पानी बहने के साथ मिट्टी का क्षरण बढ़ जाता है। अगर हो सके तो कम से कम पानी दें या फिर एक ड्रिप इरिगेशन सिस्टम इन्स्टाल कर लें। क्योंकि ड्रिप सिस्टम एक बार में बहुत थोड़ा पानी ही देता है, इसलिए वहाँ पर बहुत ज्यादा पानी भरने की उम्मीद कम होगी, जो मिट्टी की ऊपरी परत को बहाकर नहीं ले जाएगी।

    सलाह: आप चाहें तो सीधे जड़ों को पानी देने के लिए अंडरग्राउंड ड्रिप लाइंस भी इन्स्टाल कर सकते हैं।

  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मिट्टी को बहुत...
    मिट्टी को बहुत ज्यादा दबाने या कोम्पेक्ट करने से बचें: जब लोग, जानवर या मशीन्स मिट्टी के ऊपर से गुजरते हैं, तब वो उसे नीचे दबा देते हैं, जिसकी वजह से मिट्टी एक बहुत मजबूत परत में दब जाती है। चूंकि कोम्पेक्ट हुई मिट्टी में, मिट्टी के कणों के बीच में कम जगह होती है, इसलिए पानी को ड्रेन होने में बहुत मुश्किल होगी और फिर वो पानी मिट्टी कोभी अपने साथ नीचे बहाकर ले जाएगा। मिट्टी पर, खासतौर से जब वो गीली हो, तब चलने की बजाय, पेविंग स्टोन्स (paving stones) के ऊपर या दूसरे साफ रास्ते पर चलें। कम्पोस्ट या मैनीक्योर एड करना भी केंचुए (earthworms) आकर्षित करने में मदद करता है, जो मिट्टी में लूज क्लम्प्स को तोड़ते हैं।
    • कोम्पेक्ट मिट्टी में पौधे के लिए जमना मुश्किल कर देती है, क्योंकि जड़ों को मिट्टी में अपनी जगह बनाने में मुश्किल होती है।
    • कोम्पेक्शन से नेट क्षरण भी होता है। पानी शायद कोम्पेक्ट हुई मिट्टी में से बह सकती है, लेकिन जब ये बहती है, तब ये और ज्यादा फोर्स पैदा करती है, जो उस एरिया के क्षरण को बढ़ा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

खेती वाली जमीन के क्षरण को रोकना (Preventing Farmland Erosion)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जमीन की मिट्टी...
    जमीन की मिट्टी को खिसकने से रोकने के लिए पेड़ लगाएँ: जाम मिट्टी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है या पौधे पर बहुत ज्यादा जम जाती है, तब पेड़ की जड़ें उसके लिए शक्तिशाली टूल की भूमिका निभाने लग जाते है। मिट्टी की कमी को कम करने के लिए खड़ी ढलानों और नदी के किनारे पर देशी पेड़ लगाएं।[९]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, पेड़ के आसपास के खाली हिस्से को अभी भी मल्च या घास से ढंका जाना चाहिए।
    • एक बात का ख्याल रखें कि पुराने पेड़, नए पेड़ों के मुक़ाबले ज्यादा प्रभावी तरह से मिट्टी में पकड़ बनाएँगे। आपके पेड़ में ऐसी जड़ें बनने में कुछ समय लगेगा, जो बहुत मजबूत हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जोताई करना कम करें:
    गहराई से, बार-बार होने वाली जोताई की वजह से मिट्टी की एक कोम्पेक्ट लेयर तैयार होती है, जिस पर पानी से होने वाले क्षरण की संभावना ज्यादा रहती है, ऊपर की ढीली मिट्टी बड़ी आसानी से हवा के द्वारा हटाई जा सकती है।[१०] एक कल्टर (coulter) या किसी और डीप प्लांटिंग डिवाइस का उपयोग करके एक बिना जोताई वाले दृष्टिकोण को अपनाने पर विचार करें।[११]
    • इन जोताई तकनीक में वाहन यातायात की मात्रा कम होती है, इसलिए मिट्टी का कोम्पेक्ट होना भी कम हो जाता है।

    सलाह: अगर ऐसा कर पाना आपके लिए संभव नहीं है, तो फिर एक रिज-टिल (ridge-till) या मल्च-टिल (mulch-till) सिस्टम को आज़माएं, जो निचले मिट्टी के स्तर को छोड़ देता है।[१२]

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्ट्रिप क्रॉपिंग (strip...
    स्ट्रिप क्रॉपिंग (strip cropping) या फसलों को पट्टियों में लगाकर, कमजोर फसलों को सुरक्षित रखें: ऐसी फसलें, जो जड़ों को कमजोर करती हैं, जिन्हें दूर-दूर लगाया जाना होता है, उनमें क्षरण होने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। इन्हें स्ट्रिप्स या पट्टियों में रोपें, स्ट्रिप्स को एक कटाव प्रतिरोधी फसल जैसे कि घनी घास या फलियां के स्ट्रिप्स के साथ बदल-बदलकर लगाएँ।[१३]
    • फसलें बोएँ ताकि वे ढलान को एक आकार दे सकें।
    • यदि संभव हो तो इन फसलों को आने वाली हवा से सीधा लम्बवत लगा दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गीले मौसम में सुविधा देने की कोशिश करें:
    अगर जानवरों को सालभर के लिए आने और अपना आहार लेने की अनुमति दी जाती है, तो ये चारे वाली भूमि स्वस्थ और क्षरण-प्रतिरोधी नहीं रह सकती है। बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए, बारिश के पूरे मौसम के लिए बाड़ी को बंद कर दें, ताकि घास खुद-ब-खुद फिर से तैयार हो सके।
    • अगर दूसी बाड़ी चरने के लिए आने वाले पशुओं को रोकने में मदद नहीं करती, तो ये शायद उतना असरदार नहीं होगा।
    • अगर संभव हो, तो जानवरों को नदी के किनारों से और खराब होने वाली मिट्टी से हमेशा दूर रखें।[१४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मिट्टी को सालभर के लिए ढंका रखें:
    खाली पड़ी मिट्टी के, कवर की हुई मिट्टी के मुक़ाबले क्षरण होने की ज्यादा संभावना रहती है। कम से कम 30% या, और भी अच्छा होगा अगर 40% जमीन को ढंकने का लक्ष्य रखते हैं।[१५]
    • अपनी फसलें काटने के बाद, मिट्टी के अवशेषों को मल्च की तरह छोड़ दें। वैकल्पिक रूप से, सर्दियों की फसलें लगाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 गहरी नालियों से...
    गहरी नालियों से निचली पहाड़ी के बहाव को कंट्रोल करें: जैसे कि बहाव पूरी जमीन के ऊपर चलता रहता है, इसलिए ये संकरी जगहों पर केन्द्रित होता है। ढलान की जिस जगह पर ये केन्द्रित बहाव पहुंचता है, उस जगह पर क्षरण होने की संभावना विशेष रूप से ज्यादा रहती है। आप चाहें तो पत्थर वाली गहरी नली या लाइन चैनल भी बना सकते हैं, जो पानी को एक सेफ ड्रेनेज सिस्टम तक लेकर जाएँ। इन्हें नालीदार भी बनाएँ।
    • एक छिछला हिस्सा बनाना, इस बहाव को एक तालाब तक पहुंचाने के एक और दूसरा विकल्प होता है। हिलसाइड के साथ कई सारे स्वेल्स (swale) बनाना बहने वाली मात्रा को काफी कम कर सकता है और पेवल चैनल की जरूरत को कम कर देता है।[१६]
    • इन नालियों को 1.5:1 से ज्यादा गहरे स्लोप्स में मत बनाएँ।[१७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 हिलसाइड को टेरेस या छत में बदल दें:
    सबसे ज्यादा सीधे स्लोप्स पर खेती करना बेहद मुश्किल होता है। इसलिए स्लोप के ऊपर दीवार बनाते हुए, उस हिल को एक टेरेस में बदल दें। दीवारों के बीच में, मिट्टी के लेवल को क्षरण प्रतिरोशी एरिया बनाने के लिए ऊंचा उठा लें।

सलाह

  • मिट्टी के क्षरण से लड़ने में दूसरों की भी मदद करने के लिए, अपनी कम्यूनिटी में जागरूकता फैलाएँ। पब्लिक लैंड के खाली पड़े हिस्से पर पौधे लगाएँ।
  • सब्जियों की कतारें ऊपर और नीचे नहीं, बल्कि ढलान के पार तक लगाएँ।[१८]
  • तेज हवा या रेत के तूफान वाले एरिया में, अपनी प्रॉपर्टी के चारों तरफ एक बाड़ी लगा लें या फिर एक हवा को तोड़ने वाला पेड़ लगाएँ। बाड़ी के मुक़ाबले पेड़ कहीं ज्यादा अच्छी तरह से रेत को इकट्ठा करेंगे।
  • अगर आप कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में शामिल हैं, तो अपनी गवर्नमेंट से मृदा के क्षरण से जुड़े नियम और क़ानूनों के बारे में पूछें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrew Carberry, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
फ़ूड सिस्टम एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrew Carberry, MPH. ऐन्ड्रू कार्बेरी, वर्ष 2008 से स्कूल गार्डन, फार्म्स और स्कूल प्रोग्राम्स के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में ऐन्ड्रू विनरॉक इंटरनेशनल में प्रोग्राम एसोसिएट हैं जहाँ वो कम्युनिटी बेस्ड फ़ूड सिस्टम पर काम करते हैं। यह आर्टिकल ५,००२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,००२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?