कैसे मस्सों से छुटकारा पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्किन के ऊपर मौजूद मस्से, जिन्हें मेडिकली एक्रोकोर्डन्स (acrochordons) के नाम से जाना जाता है, ये स्किन के ही कलर के स्किन फ्लैप (परत) होते हैं, जो आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों से बाहर निकल आते है। इन्हें अगर बार-बार न घिसा जाए या न ही कुरेदा जाए, तो ये दर्द नहीं करते हैं, और न ही इनसे किसी तरह का मेडिकल खतरा होता है। अगर आप अपने मस्सों को हटाना नहीं चाह रहे हैं, तो ज़्यादातर डॉक्टर इन मस्सों को स्किन पर ऐसे ही रहने देने की सलाह दिया करते हैं। अगर आप आपके स्किन के मस्सों को निकलवाना चाह रहे हैं, तो इसके लिए मौजूद विकल्पों के ऊपर डिस्कस करने के लिए, आप आपके डॉक्टर के पास जा सकते हैं। तो आप इन्हें खुद से ही गिरने लायक सूखा बनाने के लिए नेचुरल ऑइल्स या मिक्स्चर्स भी लगा सकते हैं। अगर आपका मस्सा बहुत ज्यादा दृढ़ है, वो इसके आसपास की स्किन से एकदम अलग कलर का है, उसके आसपास का हिस्सा खूनभरा है, या उसकी वजह से आपको दर्द हो रहा है, तो इस उभार के मस्से के अलावा किसी और खतरनाक चीज़ होने की जाँच के लिए, फौरन अपने डॉक्टर से मिल लें।[१]

विधि 1
विधि 1 का 4:

मस्से को हटाने के लिए प्रोफेशनल मेडिकल ट्रीटमेंट लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डर्मेटोलोजिस्ट (स्किन स्पेशलिस्ट)...
    डर्मेटोलोजिस्ट (स्किन स्पेशलिस्ट) से अपोइंटमेंट लें: ज्यादतर स्किन के मस्से खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन अगर आपके मस्से आपकी स्किन के कलर से भी गहरे कलर के नजर आ रहे हैं, साइज़ में बड़े हैं या इनका शेप कुछ अजीब है, तो बेहतर होगा अगर आप एक डर्मेटोलोजिस्ट से बात कर लें। आप अगर किसी प्रोफेशनल से सलाह लिए बिना ही मस्सों को निकाल लेते हैं, तो आप सिर्फ अपना कीमती वक़्त बर्बाद करने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं, जो कि बाद में अपने लिए बड़ी परेशानी खड़ी करने का संकेत है।[२]
    • स्किन के मस्सों के कलर में इतना ज्यादा बदलाव नहीं आना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो डर्मेटोलोजिस्ट से इस बारे में भी बात करें। अगर किसी तरह के खतरे की आशंका होगी, तो वो उस मस्से को निकाल देंगे और उसे टेस्टिंग के लिए भी भेज देंगे।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके डॉक्टर को...
    आपके डॉक्टर को आपके स्किन के मस्से को कट करने दें: आपके डॉक्टर एक क्रीम के जरिए आपकी स्किन को सुन्न कर देंगे और उस मस्से को आपकी स्किन के ऊपर से काटने के लिए एक छुरी (scalpel) का यूज करेंगे। वो शायद एक मेडिकल सीजर्स के धारदार पेयर के जरिए भी मस्से को हटाएँगे। इस प्रोसीजर को एक्सिजन (excision) के नाम से जाना जाता है, जो काफी जल्दी होने वाली और बिना दर्द वाली प्रोसीजर है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने डॉक्टर से...
    अपने डॉक्टर से आपके स्किन टैग को फ्रीज़ करने का भी पूछें: ऑफिस विजिट के दौरान आपके डॉक्टर स्किन के मस्से के आसपास लिक्विड नाइट्रोजन की जरा सी मात्रा को अप्लाई करने के लिए एक प्रोब का यूज करेंगे। इस मेथड को क्रायोसर्जरी (cryosurgery) कहा जाता है, इसे भी वार्ट्स (warts) को हटाने के लिए यूज किया जाता है। मस्सा जैसे ही फ्रीज़ होता है, वो खुद-ब-खुद गिर जाता है।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके डॉक्टर को आपके मस्से को बर्न करने दें:
    इस मेथड को कौटेराइजेशन (cauterization) कहा जाता है, इसमें आपके डॉक्टर एक छोटे से प्रोब को यूज करके, आपके स्किन के मस्से के सर्फ़ेस पर डाइरेक्ट हीट अप्लाई करेंगे। इलेक्ट्रिकल करंट के जरिए दी गई हीट, उस मस्से को पूरी तरह से जला देगी, जो इसे एक आसान और जल्दी से हटा देने वाली प्रक्रिया बना देता है।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके डॉक्टर को...
    आपके डॉक्टर को आपके मस्से की ब्लड सप्लाई को कट करने दें: लिगेशन (ligation) के नाम से जानी जाने वाली इस मेथड में, आपके डॉक्टर मस्से के बेस पर एक छोटा सा बैंड अप्लाई करेंगे। ये मस्से के ऊपरी हिस्से में ब्लड की सप्लाई को रोक देगा और इसकी वजह से ये बेजान हो जाएगा और आपकी स्किन से गिर जाएगा। इस प्रोसेस में कुछ दिनों का वक़्त लग सकता है और, मस्से के साइज़ और लोकेशन के हिसाब से, इसमें जरा ज्यादा दर्द भी हो सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रोफेशनल मेडिकल केयर के लाभों को पहचानें:
    आपके मन में अपने मस्सों को घर पर ही ट्रीट करने का खयाल आना बेहद कॉमन है, लेकिन आपके डॉक्टर की देखभाल से आपको कुछ यूनिक लाभ मिल सकते हैं। वे किसी भी तरह के इन्फेक्शन को रोकने के लिए इन्स्ट्रूमेंट्स को स्टेराइल (sterile) करते हैं। इसके साथ ही वो प्रोसीजर के दौरान और इसके बाद में होने वाले दर्द को कम करने के लिए एक नंबिंग क्रीम भी रब करेंगे। कौटेराइजेशन जैसी कुछ मेथड्स तो इतनी एडवांस्ड होती हैं, कि ये अपने पीछे कोई दाग नहीं छोड़कर जाती हैं।[७]
    • जैसे कि स्किन के मस्सों में स्ट्रॉंग और नियमित ब्लड सप्लाई होती रहती है, इसलिए इन्हें बिना मेडिकल सुपरविजन के निकालना और निकालने की कोशिश भी करना सेफ नहीं माना जाता है।
    • मस्से की लोकेशन के आधार पर, इसके लिए एक स्पेशलिस्ट की देखभाल की जरूरत भी पड़ सकती है। जैसे कि, आँखों के आसपास मौजूद मस्सों को अक्सर एक नेत्ररोग विशेषज्ञ (आँखों के डॉक्टर) के द्वारा ट्रीट किया जाता है।[८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इसे बिना किसी ट्रीटमेंट के भी रहने दें:
    आप आपके स्किन के मस्से को ऐसे भी रहे दे सकते हैं। इसकी वजह से अगर आपको कोई परेशानी नहीं हो रही है, तो फिर इसे निकलवाने के पीछे कोई मेडिकल वजह नहीं होती है। अगर आपको किसी और तरह परेशानी नहीं महसूस हो रही है, तो संभावना है, कि आपके डॉक्टर इसके लिए कोई ट्रीटमेंट न लेने की सलाह देंगे।
    • इंश्योरेंस कंपनीज़ भी मस्सों को निकलवाने की प्रोसीजर को कॉस्मेटिक और गैर जरूरी प्रोसीजर की तरह ट्रीट करती हैं। आपके द्वारा किए जाने वाले किसी भी रिमूवल के इंश्योरेंस के अंदर आने की पुष्टि करने के लिए, आपके इंश्योरेंस की जाँच कर लें।[९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

मस्से को हटाने के लिए नेचुरल ऑइल्स और मिक्स्चर्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओरगेनो (oregano) ऑइल लगाएँ:
    माना जाता है, कि ओरगेनो ऑइल में एंटीसेप्टिक और एंटिस्पेस्मोडिक (antispasmodic) गुण पाए जाते हैं। ओरगेनो ऑइल की कुछ पाँच से छह बूंदों को सीधे एक कॉटन बॉल में डाल दें और इसे दिन में तीन बार अपने मस्से के ऊपर लगाएँ। आप देखेंगे, कि आपका मस्सा धीरे-धीरे सूख जाएगा। इस प्रोसेस में आमतौर पर एक महीने तक लग जाते हैं।[१०]
    • ओरगेनो ऑइल को पहली बार लगाने के बाद, एक सिल्क थ्रेड या डेंटल फ्लॉस को मस्से के बेस पर पर बांध दें। इसे तब तक वहीं रहने दें, जब तक कि ये खुद-ब-खुद न गिर जाए।
    • जैसे ही मस्सा गिर जाए, उस हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें, एक एंटिबैक्टीरियल ओइंटमेंट लगा लें और जब तक ये पूरी तरह से ठीक न हो जाए, इसे एक बैंडेज से बांध लें।
    • चूंकि ओरगेनो जैसे नेचुरल ऑइल्स आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं, इसलिए इनको अप्लाई करते वक़्त सावधानी बरतें। अगर आपकी स्किन लाल हो जाती है, फौरन ही उस ऑइल का यूज करना बंद कर दें। इसके साथ ही आपको आपकी आँखों के आसपास के हिस्से को भी ट्रीट करना अवॉइड करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टी ट्री ऑइल (tea tree oil) लगाएँ:
    इस ऑइल को इसके एंटि-फंगल गुण की वजह से ज्यादा अच्छे से जाना जाता है। एक क्लीन कॉटन बॉल निकाल लें। इसे साफ पानी में डुबोएँ और फिर इस बॉल पर टी ट्री ऑइल की तीन बूंदें डाल लें। कॉटन बॉल का यूज करते हुए मस्से को और मस्से के आसपास के हिस्से को धो लें। इसे दिन में तीन बार रिपीट करें। जब तक आप ऑइल एप्लिकेशन के साथ कंसिस्टेंट रहते हैं, तब तक ये आपके मस्से को सुखाने का एक असरदार तरीका रहेगा।[११]
    • क्योंकि पानी, ऑइल की वजह से स्किन और आपकी उंगली पर इरिटेशन होने की संभावना कम हो जाती है, इसलिए इसमें पानी मिलाना न भूलें। आप चाहें तो टी ट्री ऑइल को ऑलिव ऑइल के साथ मिक्स भी कर सकते हैं।
    • कुछ लोग सूखने की वजह से मस्से के खुद-ब-खुद गिरने तक तक ट्रीटमेंट एरिया पर बैंड-एड लगाने की सलाह देते हैं।
    • चूंकि ऑइल की वजह से इरिटेशन भी हो सकती है, इसलिए अपनी आँख के आसपास के हिस्से को ट्रीट करते वक़्त सावधानी बरतें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एलोवेरा रब करें:
    आप चाहें तो एलोवेरा प्लांट से एक पीस को तोड़ सकते हैं या फिर इसका जेल पाने के लिए इसे स्क़्वीज (मसल) भी कर सकते हैं या फिर आप किसी स्टोर से एलोवेरा जेल की एक बॉटल भी खरीद सकते हैं। एक कॉटन की पट्टी लें और इसे जेल में डुबो दें। इसे अपने मस्से पर जब चाहें तब वाइप करें। ये मेथड एलोवेरा जेल की नेचुरल क्योरेटिव (उपचारात्मक) गुणों पर निर्भर करती है और इसकी प्रभावशीलता के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 केस्टर ऑइल पेस्ट का यूज करें:
    एक छोटे से बाउल में केस्टर ऑइल और बेकिंग सोडा को तब तक मिक्स करें, जब तक कि ये एक गाढ़ी कंसिस्टेंसी में न चला जाए। कॉटन की एक पट्टी लें, इसे उस पेस्ट में डुबोएँ और इसे अपने मस्से पर अप्लाई करें। जब भी मन करे, इसे अप्लाई करते रहें, हालांकि आपको होने वाली जरा सी भी इरिटेशन के प्रति नजर भी रखें। इस मेथड की प्रभावशीलता को नेचुरल रेमेडी प्रैक्टिसनर के बीच व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है।[१३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लहसुन का पेस्ट लगाएँ:
    एकदम फ्रेश लहसुन की कली लेकर आएँ और इसे एक छोटे से कटोरे में पीसकर पेस्ट बना लें। कॉटन की एक पट्टी लें, इसे पेस्ट में डुबो लें और इसकी हल्की सी मात्रा को मस्से के ऊपर रख लें। मस्से को एक बैंडेज से कवर कर दें। आप इसे दिन में एक बार कर सकते हैं।[१४]
    • एक और दूसरी मेथड में, लहसुन की एक कली लें और इसे “डिस्कस (discs)” में काट लें। फिर, एक डिस्क को चुनें और उसे मस्से के ऊपरी भाग पर रख दें। इसे एक बैंड-ऐड से सिक्योर कर दें। इस प्रोसेस को सुबह में शुरू करें और डिस्क और बैंडेज को शाम को निकाल दें। आपका मस्सा एक हफ्ते के अंदर गिर जाएगा।[१५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एप्पल साइडर विनिगर से ट्रीट करें:
    एक कॉटन बॉल लें और इसे तब तक एप्पल साइडर विनिगर में डुबोकर रखें, जब तक कि ये पूरी तरह से न भर जाए। कॉटन बॉल को अपने मस्से के ऊपर रख लें और इसे कुछ मिनट के लिए होल्ड करके रखें। आप अगर चाहें तो, इसे स्किन में एब्जोर्ब कराने के लिए बॉल को सर्कुलर मोशन में भी मूव कर सकते हैं। इस प्रोसेस को तब तक दिन में तीन बार रिपीट करते रहें, जब तक कि आपका मस्सा पूरी तरह से न गिर जाए। ये मेथड आमतौर पर असरदार होती है। आपकी स्किन के अनुसार, हो सकता है, कि विनिगर उतना ज्यादा असरदार न हो, तो आप सिर्फ एप्पल साइडर अकेले को भी यूज करके देख सकते हैं।[१६]
    • अपनी स्किन को विनिगर से ट्रीट करने की वजह से जरा सी इचिंग महसूस होना आम बात है। अगर इससे बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है, तो विनिगर को यूज करने से पहले, इसे जरा से पानी के साथ मिला लें।[१७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मस्से को हटाने के लिए एक्सट्रेक्ट किए हुए जूस का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डेंडेलियन (dandelion) के तने का जूस लगाएँ:
    एक फ्रेश डेंडेलियन लें और इसके तने को नीचे से लेकर ऊपर तक तब तक दबाते रहें, जब तक कि इसका जूस बाहर आना न शुरू हो जाए। इस जूस को एक कॉटन की पट्टी पर इकट्ठा कर लें और इस पट्टी को आपके स्किन पर हुए मस्से पर रख लें। इस प्रोसेस को दिन में चार बार रिपीट करें। ये जूस मस्से को तब तक सुखाता रहेगा, जब तक कि ये गिर न जाए।[१८]
    • आपको अगर डेंडेलियन जैसे किसी प्लांट से एलर्जी है, तो फिर इस मेथड के बजाय किसी और दूसरी मेथड का चयन करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लेमन (नींबू) जूस अप्लाई करें:
    नींबू बहुत ज्यादा एसिडिक होते हैं और यही इन्हें एंटीसेप्टिक की तरह यूज करने के हिसाब से बेहतरीन बना देता है। एक बाउल में नींबू का रस निकाल लें। इस बाउल में कॉटन की एक बॉल डुबो दें। इस बॉल को मस्से के ऊपर रख लें। इसे दिन में तीन बार रिपीट करें। ये मेथड केवल कई बार यूज करने के बाद ही प्रभावी साबित होती है।[१९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिग (अंजीर) के तने का जूस अप्लाई करें:
    एक मुट्ठी भर ताजे अंजीर ले आएँ और उनके तने अलग कर दें। जूस बनाने के लिए इन तनों को एक कटोरे में एक-साथ पीस लें। इस जूस में एक कॉटन बॉल डुबो दें और इसे आपके मस्से के ऊपर अप्लाई कर दें। आप इस जूस को दिन में चार बार तक लगा सकते हैं। आपके स्किन का मस्सा चार हफ्ते के अंदर खुद ही गिर जाएगा।[२०]
    • अचूक साक्ष्य के अलावा इस विधि की प्रभावशीलता को तय कर पाना मुश्किल है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पाइनऐप्ल जूस अप्लाई करें:
    आप किसी स्टोर से पाइनऐप्ल जूस खरीद सकते हैं या फिर एक ताज़ा पाइनऐप्ल काट सकते हैं और उसका जूस निकाल सकते हैं। इस जूस में एक कॉटन बॉल डुबोएँ और इसे आपके स्किन के मस्से पर लगाएँ। आप इसे दिन में तीन बार तक भी अप्लाई कर सकते हैं। एक हफ्ते या कुछ और दिनों के बाद आप आपके स्किन के मस्से को गायब होता हुआ पाएंगे।[२१]
    • इस मेथड की प्रभावशीलता पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है, कि आपकी स्किन एसिडिक पाइनऐप्ल जूस के प्रति किस तरह से रिएक्ट करती है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मस्से को हटाने के लिए और दूसरी वैकल्पिक मेथड्स अपनाकर देखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे नेल पोलिश से कवर कर दें:
    एक क्लियर कोट नेल पोलिश ले आएँ। इसकी एक सिंगल कोट को दिन में कम से कम दो बार अपनी स्किन पर अप्लाई करें। हर बार पूरे मस्से के कवर होने की पुष्टि जरूर करें। कुछ वक़्त के बाद आपका मस्सा आपकी स्किन से टूटना शुरू हो जाएगा।[२२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डक्ट (duct) टेप के जरिए इसे सुखा दें:
    डक्ट टेप के एक छोटे से स्क्वेर को, लगभग 1 इंच डायमीटर में काट लें। इसे डाइरेक्ट अपने स्किन के मस्से के ऊपर रख दें। टेप को छोड़ने की वजह से ये मस्से को तब तक सुखाते जाएगा, जब तक कि ये खुद-ब-खुद न गिर जाए। आप रोजाना एक फ्रेश टेप से भी रिप्लेस कर सकते हैं। इस मेथड के 10 दिन के अंदर अपना असर दिखाने की संभावना है।[२३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसे बांध दें:
    आप इस मेथड में फिशिंग लाइन, डेंटल फ्लॉस या एक पतली कॉटन स्ट्रिंग का यूज कर सकते हैं। स्ट्रिंग को अपने मस्से के बेस के आसपास बांध लें। इसे इतनी ज़ोर से बांधे, कि ये फँसा रहे, लेकिन इससे दर्द न हो। एक्स्ट्रा हिस्से को काटकर अलग कर दें और स्ट्रिंग को उसकी जगह पर छोड़ दें। मस्से में ब्लड सर्कुलेशन की कमी की वजह से, ये सूखकर गिर जाएगा। ये डॉक्टर्स के द्वारा उनके ऑफिस में स्टेराइल टूल्स की मदद से किए जाने वाले काम का ही एक वर्जन है।[२४]
    • इस मेथड में अगर आपका मस्सा इसका कलर बदलने लग जाए, तो भी घबराएँ नहीं। ये एकदम नॉर्मल है और ये ब्लड सप्लाई की कमी को दर्शाता है।[२५]
    • इस मेथड को यूज करते वक़्त सावधानी बरतें। सिर्फ मस्से के ऊपर ब्लड सप्लाई को रोके जाने की पुष्टि करें, न कि इसके आसपास की स्किन के ऊपर। अगर आपको किसी भी तरह का दर्द महसूस होता है, तो इस मेथड को वहीं रोक दें और अपने डॉक्टर से सलाह ले लें।
    • ज़्यादातर डॉक्टर्स इस मेथड से जुड़ी हुई और दूसरी परेशानियों के चलते, इसे अकेले, खुद से, वो भी बिना किसी सुपरविजन के करने की सलाह कभी नहीं देते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसे घर पर न काटें:
    मस्से को काटना, मतलब कि इन्फेक्शन्स के संभावित खतरे के लिए खुद को तैयार कर देना है। इसके अलावा, खून बहने की वजह से भी तकलीफ खड़ी हो सकती है। यहाँ तक कि एक छोटे से मस्से से भी इतना खून बह सकता है, जिसके लिए एक प्रोफेशनल मेडिकल अटेन्शन की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा, आपकी स्किन पर दाग भी पड़ सकता है और खुली हुई स्किन बेरंग भी बन सकती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरी ओवर-द-काउंटर ट्रीटमेंट्स को लेकर देखें:
    ऐसी कई तरह की OTC दवाइयाँ मिलती हैं, जो इन्हें सिर्फ एक या दो बार लगाने के बाद मस्से को पूरी तरह से हटाने का दावा करती हैं। वैसे तो Dr. Scholl’s Freeze Away, वार्ट्स (warts) पर लगाने के लिए मौजूद है, लेकिन इसे मस्से पर सीधे लगाने के बाद, ये मस्से को स्किन पर से निकलने को बाधित करती है।
    • सुनिश्चित कर लें, कि आप उस पर दिए हुए सारे डाइरेक्शन को अच्छी तरह से फॉलो कर रहे हैं, क्योंकि आपसे गलती से उसके आसपास की स्किन डैमेज हो सकती है और शायद वहाँ पर दाग भी छूट सकता है और वो बेरंग भी हो सकती है।[२६]

सलाह

  • स्किन के मस्सों को उनके मेडिकल नामों से भी जाना जाता है, जिनमें क्यूटेनियस पेपिलोमा (cutaneous papilloma), क्यूटेनियस टैग (cutaneous tag), और टेम्पलेटन स्किन टैग्स (Templeton skin tags) शामिल है।[२७]
  • कभी-कभी एक वार्ट भी एक मस्से की तरह और एक मस्सा एक वार्ट की तरह भी नजर आ सकता है। इनके बीच के अंतर को पता करने के लिए, ध्यान से देखें, कि मस्से की सर्फ़ेस जरा कोमल होती है, ये स्किन से जरा सा दूर लटका हुआ होता है और ये संक्रामक नहीं होता है।[२८]
  • दिलचस्प बात ये है, कि डॉग्स को भी मस्से हुआ करते हैं। इनके लिए किसी भी तरह के होम ट्रीटमेंट से पहले अपने डॉग के वेटेरिनेरियन से सलाह जरूर कर लें।[२९]

चेतावनी

  • मस्से का इलाज करने या उसे छूने से पहले अपने हाँथ के गुनगुने पानी और साबुन से जरूर साफ करें। आप अगर किसी होम रेमेडी का यूज करने का सोच रहे हैं, तो इस बात से भी अवगत रहें, कि आप इन्फेक्शन होने के रिस्क में भी हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lydia Shedlofsky, DO
सहयोगी लेखक द्वारा:
त्वचा विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lydia Shedlofsky, DO. डॉ. लिडिया शेड्लोफ़्स्की एक रेजिडेंट डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, जो मियामी, फ्लोरिडा के लार्किन कम्युनिटी हॉस्पिटल में एक पारंपरिक रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा करने के बाद जुलाई 2019 में संबद्ध त्वचाविज्ञान में शामिल हुईं। उन्होंने उत्तरी कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में गिलफोर्ड कॉलेज में जीव विज्ञान में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, वह मोज़ाम्बिक के बीरा चली गईं, और एक मुफ्त क्लिनिक में एक शोध सहायक और प्रशिक्षु के रूप में काम किया। उन्होंने पोस्ट-बैकलॉरिएट प्रोग्राम पूरा किया और बाद में लेक एरी कॉलेज ऑफ़ ऑस्टियोपैथिक मेडिसिन से मेडिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री और ऑस्टियोपैथिक मेडिसिन (डीओ) में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। यह आर्टिकल ६२,१३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६२,१३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?