कैसे ब्लड ब्लिस्टर या खूनी छाले का इलाज करें (Treat a Blood Blister)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लड ब्लिस्टर (Blood blisters) या खूनी छाले ये त्वचा की परेशानियों, जैसे कि जबर्दस्ती दबने की वजह से हुआ करते हैं। इसकी वजह से लाल, तरल या पस से भरे उभार बनते हैं, जो टच करने में काफी दर्द करते हैं। भले ही ज़्यादातर खूनी छाले गंभीर नहीं होते हैं और ये अपने आप भी ठीक हो जाते हैं, लेकिन फिर भी असहूलियत से बचने और इन्फेक्शन को रोकने के लिए खूनी छाले का इलाज करना सीखना जरूरी है। छाले को सुरक्षित रूप से और पूरा ठीक करने के लिए ऐसे कुछ तरीके हैं, जिन्हें आप खूनी छाले को घर पर ही ट्रीट करने के लिए अपना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

चोट के तुरंत बाद इसे ट्रीट करना (Treating it Immediately after Injury)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खूनी छाले पर मौजूद प्रैशर को हटाएँ:
    सबसे पहले मौजूद किसी भी प्रैशर को हटाकर और छाले को हवा में खोलने के साथ शुरुआत करें। आपको सुनिश्चित करना है कि उस पर किसी भी चीज से घर्षण नहीं हो रहा है या वो किसी चीज से दब नहीं रहा है। हवा में एक्सपोज करना, इसे नेचुरली ठीक करना शुरू कर देता है। ये अगर किसी प्रैशर में नहीं रहेगा, तो ये जैसा है वैसा ही रहेगा और इसके घिसने या फूटने या फिर इंफेक्ट होने के चांस भी कम हो जाएंगे।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर छोटे के...
    अगर छोटे के तुरंत बाद छाले में दर्द होने लगे, तो उस पर आइस पैक लगाएँ: आइस पैक को एक बार में किसी भी एरिया पर 10 से 30 मिनट के लिए लगाया जा सकता है। आप ऐसा दर्द कम करने और अगर वो गरम और दहक रहा है, तो उसे ठंडा करने के लिए कर सकते हैं। छाले को केवल चोट के बाद नहीं, रेगुलरली भी ठंडा किया जा सकता है।
    • बर्फ को डाइरैक्टली त्वचा पर न रखें, क्योंकि इसकी वजह से कोल्ड बर्न (cold burn) भी हो सकता है। बल्कि, प्रभावित एरिया को प्रोटेक्ट करने के लिए बर्फ और त्वचा के बीच में एक टॉवल रखें।[२]

    सलाह: अपने खूनी छाले पर आराम से एलोवर लगाना दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नॉर्मल स्थिति में, खूनी छाले को फोड़ें नहीं:
    भले ही आपके मन में ऐसा करने की काफी इच्छा हो सकती है, लेकिन छाले को फोड़ने की वजह से इन्फेक्शन हो सकता है और साथ ही शरीर की नेचुरल हीलिंग प्रोसेस भी धीमी पड़ जाएगी। अगर खूनी छाले एक ऐसी जगह पर है, जहां पर नॉर्मली काफी प्रैशर पड़ता है, तो कोशिश करें कि आप उस पर ज्यादा देर के लिए प्रैशर नहीं डाल रहे हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

इसे अपने आप ठीक होने देना (Allowing it to Heal on Its Own)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे हवा में खुला रखें:
    ज़्यादातर खूनी छाले समय के साथ अपने आप ठीक हो जाएंगे, लेकिन उस एरिया को साफ और सूखा रखना हीलिंग प्रोसेस को जितना हो सके, उतनी तेज करने में मदद करेगा।[३] इसे हवा में खुला रखना हीलिंग प्रोसेस में मदद करता है, लेकिन साथ ही ये इन्फेक्शन के चांस को भी लिमिट कर देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 घर्षण या प्रैशर कम करें:
    अगर आपका खूनी छाला एक ऐसी जगह पर है, जो नॉर्मली किसी चीज से घिसती रहती है, जैसे कि आपकी हील या उँगलियाँ, तो छाले के ऊपर घर्षण को कम करने के लिए प्रीकॉशन लें। अगर इस पर बहुत ज्यादा घर्षण होगा, जैसे कि ये आपके जूतों की जैसी किसी जगह पर घिसता है, तो इसके फूटने की संभावना ज्यादा रहेगी। एक डोनट शेप मोलस्किन (moleskin) या फेल्ट पैड (felt pad) यूज करना, ऐसा करने का एक सबसे सीधा तरीका होता है।[४]
    • आप चाहें तो मोटे एढेसिव फेल्ट या मोलस्किन से बने डोनट शेप के पैड भी पा सकते हैं, जिसमें छाले हवा में खुला भी रहेगा, जिससे ये और ज्यादा तेजी से ठीक होने लग जाएगा।[५] प्रैशर या घर्षण से राहत पाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप छाले को पैड के सेंटर में रख रहे हैं।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसे बैंडेज से प्रोटेक्ट करें:
    ऐसे छाले, जो रेगुलरली किसी चीज से रगड़ते रहते हैं, जैसे कि पंजे या उँगलियों वाले छाले, को एडिशनल प्रोटेक्शन के लिए लूज बैंडेज से कवर किया जा सकता है।[७] बैंडेज छाले पर प्रैशर को कम कर देती है और घर्षण को भी कम करती है, ये दोनों ही चीजें खूनी छाले को ठीक होने में मदद करती है और इन्फेक्शन होने के चांस को भी कम करती है। सुनिश्चित करें कि आप एक स्टेराइल ड्रेसिंग यूज करते हैं और उसे रेगुलरली चेंज करते हैं।[८]
    • ड्रेसिंग अप्लाई करने से पहले छाले को और आसपास के एरिया को साफ कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खूनी छाले के...
    खूनी छाले के पूरी तरह से ठीक होने तक इसका इलाज को जारी रखें: अगर छाले काफी बड़ा है, तो अपने डॉक्टर के साथ अपोइंटमेंट फिक्स कर लें। इस तरह के छाले को कभी-कभी ड्रेन करना जरूरी होता है और इन्फेक्शन को रोकने के लिए अच्छा होगा कि आप इसे प्रोफेशनल देखरेख में ही कराएं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

खूनी छाले को कब और कैसे ड्रेन किया जाना चाहिए, जानना (Knowing How and When to Drain a Blood Blister)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिसाइड करें कि...
    डिसाइड करें कि खूनी छाले को खाली करना ठीक रहेगा या नहीं: भले ही खूनी छाले अपने आप भी ठीक हो जाते हैं और ज़्यादातर मामलों में आपको इन्हें ऐसे ही छोड़ देना चाहिए, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इन्हें ड्रेन करना ही सबसे सही विकल्प होता है। जैसे, अगर इसमें बहुत ज्यादा खून जमा हो रहा है और बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। या फिर अगर ये इतना बड़ा हो रहा है कि ये कभी भी खुद फट जाएगा। एक बार सोचकर देखें कि इसे ड्रेन करने की जरूरत है और बहुत सावधानी बरतें।[९]
    • ये खासतौर से ऐसे खूनी छाले वाले मामले में जरूरी होता है, जिन्हें नॉर्मल छाले के मुक़ाबले ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
    • अगर आप इसे ड्रेन करने का फैसला करते हैं, तो आपको इन्फेक्शन के चांस को कम करने के लिए आपको बहुत सावधानी से और पूरे तरीके से आगे बढ़ना होगा।
    • इन्फेक्शन के रिस्क की वजह से, आपको HIV, डायबिटीज़, दिल की बीमारी या कैंसर की स्थिति में कभी भी खूनी छाले को ड्रेन नहीं करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खूनी छाले को फोड़ने की तैयारी करें:
    अगर आपने खूनी छाले को ड्रेन करने का फैसला किया है, तो आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप इसे इनफेक्ट या संक्रमित नहीं कर रहे हैं। शुरुआत करने से पहले अपने हाथों को और जहां खूनी छाले है, उस एरिया को अच्छी तरह से साबुन और पानी से धोएँ। फिर एक सुई को रबिंग अल्कोहल से स्टेरलाइज करें। आप इस सुई का इस्तेमाल छाले को फोड़ने के लिए करने वाले हैं। (कभी भी एक स्ट्रेट पिन का इस्तेमाल न करें - ये सुई के मुक़ाबले कम पैनी होती है और कभी-कभी सिरे पर काँटेदार भी होती है।)[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खूनी छाले को फोड़ें और ड्रेन करें:
    आराम से और नरमी से छाले की किनार को सुई से छेद करें। तरल आपके द्वारा किए छेद में से बाहर ड्रेन होना शुरू कर देगा। आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर इसे निकलने का रास्ता देने के लिए आराम से छेद पर थोड़ा दबाव भी डाल सकते हैं।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रेन किए खूनी छाले को साफ करें और ड्रेस करें:
    अब खूनी छाले पर बैटाडीन (betadine) के जैसे एक एंटीसेप्टिक (ऐसा मानकर कि आपको कोई एलर्जी नहीं है) को लगाएँ। छाले के आसपास साफ करें और उसे ड्रेसिंग से ड्रेस करें। जैसे ही आप ऐसा कर लें, फिर आपको छाले पर से ज्यादा से ज्यादा प्रैशर या घर्षण को कम करने की कोशिश करना चाहिए। संभावित इन्फेक्शन से बचने के लिए उस पर ध्यान से नजर रखें और ड्रेसिंग को रेगुलरली चेंज करते रहें।[१२]
विधि 4
विधि 4 का 5:

फूटे या टूटे खूनी छाले को ट्रीट करना (Treating a Burst or Broken Blood Blister)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे आराम से ड्रेन करें:
    अगर छाला प्रैशर या घर्षण की वजह से फट जाता या फूट जाता है, तो इससे इन्फेक्शन होने से रोकने के लिए आपको इसे तुरंत साफ करने की जरूरत पड़ेगी। अगर छाले फूट गया है, तो सबसे पहले फ्लुइड को आराम से ड्रेन करने के साथ में शुरुआत करें।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इसे साफ करें और एक एंटीसेप्टिक लगाएँ:
    एरिया को अच्छी तरह से साफ करने के बाद में ठीक वैसे ही, जैसे आपने छाले को खुद से फोड़ा है, एक एंटीसेप्टिक ओइंटमेंट लगाना (एलर्जी का ध्यान रखते हुए), जरूरी होता है। अल्कोहल या आयोडीन को छाले पर डाइरैक्टली लगाने से बचें, क्योंकि इस तरह के पदार्थ हीलिंग प्रोसेस को धीमा कर देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्किन को जैसी है, वैसी ही छोड़ दें:
    फ्लुइड को ड्रेन करने के बाद एक्सट्रा स्किन को खाली छोड़ दें, ध्यान रखें कि इसे स्किन के खाली एरिया पर स्मूद करें। ये छाले के लिए एक्सट्रा प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है और साथ ही हीलिंग प्रोसेस को तेज कर देता है। छाले के आसपास की स्किन को कुरेदें नहीं।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसे एक साफ बैंडेज से ड्रेस करें:
    छाले पर एक साफ बैंडेज लगाना इन्फेक्शन को रोकने के लिए बहुत जरूरी होता है। बैंडेज से बाद में ब्लड वेसल या रक्तवाहिकाओं को टूटने से बचाने के लिए भरपूर प्रैशर प्रोवाइड करना चाहिए, लेकिन इतना भी टाइट नहीं होना चाहिए कि ये उस एरिया से सर्कुलेशन को ही रोक दे। एरिया को साफ करने के बाद बैंडेज को डेली चेंज करें। आपको छाले को ठीक होने के लिए एक हफ्ते का समय देना चाहिए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

इन्फेक्शन के लक्षणों को मॉनिटर करना (Monitoring for Signs of Infection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने खूनी छाले...
    अपने खूनी छाले का ध्यान रखते हुए इन्फेक्शन के सभी लक्षणों पर नजर रखें: अगर आपको इन्फेक्शन हो जाता है, तो आपके डॉक्टर शायद इन्फेक्शन को पूरी तरह से ट्रीट करने के लिए आपको एक एंटीबायोटिक प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। इन्फेक्शन होने के चांस को कम करने के लिए जरूरी है कि आप छाले वाले एरिया को अच्छी तरह से साफ कर लें और उसे ड्रेस करें।
    • अगर आपको फीवर या हाइ टेम्परेचर फील होने लगता है, तो ये भी इन्फेक्शन होने का एक संकेत हो सकता है।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 छाले के आसपास...
    छाले के आसपास बड़े हुए दर्द या रेडनेस की ओर नजर रखें: इन्फेक्शन के लक्षणों में एरिया के आसपास रेडनेस और सूजन या फिर छाले होने के बहुत समय बाद नरमी होना शामिल है। छाले में इस तरह के लक्षणों के नजर आने पर ध्यान से नजर रखें और इसके लिए जरूरी सभी सुरक्षा सावधानी बरतें।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छाले से बाहर...
    छाले से बाहर बढ़ती हुई रेड स्ट्रीक्स पर नजर रखें: अगर आप आपके छाले से बाहर निकलती रेड स्ट्रीक्स देखते हैं, तो ये शायद लिम्फ़ सिस्टम में बढ़ने वाले किसी सीरियस इन्फेक्शन का एक संकेत हो सकता है। लिम्फैंगाइटिस (Lymphangitis) अक्सर तब होता है, जब एक संक्रमित घाव के वायरस और बैक्टीरिया लिम्फ़ेटिक सिस्टम के चैनलों में फैल जाते हैं।[१७]
    • लिम्फैंगाइटिस के दूसरे लक्षणों में लिम्फ़ नोड्स (ग्लैंड) में सूजन, ठंड, फीवर, भूख में कमी और सामान्य अस्वस्थता शामिल है।[१८]
    • अगर आपको ये लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को कांटैक्ट कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छाले से पस और फ्लुइड के निकलने पर नजर रखें:
    पस निकलना भी खूनी छाले के इन्फेक्शन का एक और संकेत हो सकता है। छाले में से पीले या हरे रंग के तरल या क्लाउडी फ्लुइड के निकलने पर या फिर छाले में जमा होने पर नजर रखें। जब अपने छाले के साथ में काम करें, तब अपने जजमेंट का इस्तेमाल करें और इन्फेक्शन को रोकने के लिए अच्छी साफ-सफाई का ख्याल रखें।[१९]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jennifer Boidy, RN
सहयोगी लेखक द्वारा:
रजिस्टर्ड नर्स
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jennifer Boidy, RN. जेनिफर बॉइडी मैरीलैंड में एक रजिस्टर्ड नर्स है। उन्होंने 2012 में कैरोल कम्युनिटी कॉलेज से नर्सिंग में एसोसिएट ऑफ़ साइंस की डिग्री प्राप्त की है। यह आर्टिकल २,०५५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?