कैसे फ्रेशवॉटर एक्वेरियम का पानी बदलें (Do a Water Change in a Freshwater Aquarium)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नियमित रूप से पानी बदलना, फ्रेशवॉटर एक्वेरियम (Freshwater Aquarium) के मेंटेनेंस का एक जरूरी हिस्सा होता है। अपने टैंक का पानी बदलने से आपको उसमें जमा होने वाले कचरे और जहरीले पदार्थों को कंट्रोल करने का मौका मिल जाता है। पानी बदलने के लिए, आपको फ्रेश पानी तैयार रखना होगा और गंदे पानी को बाहर निकालना होगा। इस समय आप सारे पत्थरों की सफाई कर सकते हैं और टैंक की दीवार पर लगी अल्गी या शैवाल को भी साफ कर सकते हैं। टैंक में फिर आराम से पानी डालना, आपकी फिश के लिए इस प्रोसेस को सहनीय और नॉर्मल बना देगा और साथ ही पानी बदलने का आपका टैंक भी साफ दिखने लगेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पानी बदलने के लिए अपने टैंक को तैयार करना (Getting Your Tank Ready for a Water Change)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नल के पानी की बाल्टी को प्री-ट्रीट करें:
    एक साफ बाल्टी लें और उसमें सीधे नल से पानी भरें। अपने वॉटर कंडीशनर बॉटल पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और सफाई करने से पहले ही पानी को प्री-ट्रीट करें। कंडीशनर पानी में मौजूद खतरनाक केमिकल्स और मेटल के अवशेषों को हटाकर, उसे फिश के लिए सेफ बना देगा।[१]
    • आगे बढ़ें और प्लास्टिक की दो बाल्टियों को खासतौर से अपने एक्वेरियम के लिए इस्तेमाल करने के लिए रखें। अगर आप चाहें तो बाल्टियों के साइड में “फिश (fish)” भी लिख सकते हैं।[२]
    • कुछ लोग अपने टैंक को सीधे नल के पानी से भरते हैं। वैसे तो ऐसा करना बहुत आसान रहता है, लेकिन ऐसा करने से अपनी फिश को पानी में मौजूद हानिकारक केमिकल्स के सामने लाने का खतरा रहता है। इस संभावना को कम करने के लिए, बाल्टी को भरने से पहले, नल के पानी को 5 मिनट या और देर के लिए चालू रहने दें।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टैंक की लाइटिंग और हीटर बगैरह को बंद करें:
    क्योंकि अब आप टैंक के चारों तरफ पानी के साथ में काम करने वाले हैं, इसलिए अच्छा रहेगा कि आप इलेक्ट्रिसिटी वाली चीजों को बंद कर दें। टैंक के लिड को और जुड़ी हुई किसी भी लाइट बगैरह को अलग करें। टैंक के अंदर जाएँ और टैंक में मौजूद हीटिंग एलीमेंट्स को भी निकालें।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिल्टर को निकालें और साफ करें:
    कई सारे फिल्टर्स पूरा पानी से ढंके नहीं होने पर काम नहीं करते हैं, इसलिए अच्छा होगा कि क्लीनिंग प्रोसेस शुरू करने से पहले ही आप फिल्टर को डिस्कनैक्ट कर दें। सफाई करते समय आपको फिल्टर कार्ट्रिज, स्पंज या दूसरे मीडिया को हर बार निकालने की जरूरत नहीं है। बल्कि, उसे देखें और चेक करें कि वो किस तरह से काम कर रहा है और उसे ठंडे पानी से धोएँ या फिर अगर जरूरत लगे, तो उसे बदल दें।[५]
    • अपने फिल्टर को बहुत जल्दी-जल्दी बदलने से आप उसके साथ में आपके टैंक में जमा हुए अच्छे बैक्टीरिया को हटा देते हैं, जिसकी वजह से आपके टैंक पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। फिल्टर बदलने के परिणामों को बैलेंस करने के लिए, आपको पहले से एड किए बैक्टीरियल कल्चर्स वाले कुछ पत्थर या रेत खरीद लेना चाहिए।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गंदे आर्टिफ़िशियल डेकोरेशन्स...
    गंदे आर्टिफ़िशियल डेकोरेशन्स और पौधों को हटाएँ: पानी बदलने के पार्ट के रूप में जरूरी नहीं है कि आप अपने टैंक की सभी एक्सेसरीज को भी साफ करें। ऐसा करने से आपके टैंक में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया भी बर्बाद हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपके टैंक में मौजूद आर्टिफ़िशियल आइटम्स बहुत ज्यादा चिकने या गंदे नजर आ रहे हैं, तो फिर आपको उन्हें आराम से एक बाल्टी में निकालना होगा और फिर उन्हें एक प्लांट क्लीनिंग सलुशन में सोखने के लिए छोड़ना होगा।[७]
    • अपने प्लांट्स और डेकोरेशन आइटम्स को कभी भी साबुन से न धोएँ। केमिकल अवशेष आपकी फिश के लिए हानिकारक हो सकता है और इसकी वजह से आपके टैंक में बहुत ज्यादा अल्गी जमा हो सकती है।
    • आप चाहें तो अपने प्लांट्स और डेकोरेशन आइटम्स को एक क्लोरीन ब्लीच और पानी के मिश्रण में भी सोख सकते हैं। एक बाल्टी भर पानी में 1 से 2 चम्मच ब्लीच मिलाएँ।[८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टैंक की दीवारों को स्क्रब करें:
    हर बार जब भी आप पानी बदलें, अपने टैंक को एक बार देखें और चेक करें कि उसे स्क्रब करने की जरूरत तो नहीं है। टैंक के साइड में जमी हरी या ब्राउन परत को देखें। जब टैंक भरा हो, तभी एक स्पंज या स्क्रेपर की मदद से टैंक की साइड्स को स्क्रब करें और बचे हुए अवशेषों को हटाएँ।[९]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Doug Ludemann

    Doug Ludemann

    प्रोफेशनल एक्वैरिस्ट
    डग लुडेमन, मिनियापोलिस में स्थित एक प्रोफेशनल एक्वेरियम सर्विस कंपनी Fish Geeks, LLC के मालिक और ऑपरेटर हैं। उन्होंने 20 साल से एक्वेरियम और फिश-केयर इंडस्ट्री में काम किया है और मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से अपनी इकोलॉजी, इवोल्यूशन और बिहेवियर में BS की डिग्री प्राप्त की है। डग पहले शिकागो में मिनेसोटा चिड़ियाघर और शेड एक्वेरियम में एक प्रोफेशनल एक्वैरिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं।
    How.com.vn हिन्द: Doug Ludemann
    Doug Ludemann
    प्रोफेशनल एक्वैरिस्ट

    क्या आपको मालूम है? अपने टैंक में लैंथेनम क्लोराइड (lanthanum chloride) एड करना अल्गी पैदा करने वाले फॉस्फेट्स (phosphates) को हटा देता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लैंथेनम क्लोराइड फॉस्फेट्स को एक अघुलनशील कम्पाउण्ड में बदल देता है, जिससे आपके पानी में एक क्लाउडी सब्सटेन्स बनता है,, जिसे आप बाद में आसानी से फिल्टर कर सकते हैं।

विधि 2
विधि 2 का 3:

पानी को बदलना (Performing the Water Change)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऑटोमेटिक वॉटर चेंजर यूज करें:
    ये अक्सर, खासतौर से बड़े टैंक में पानी बदलने का सबसे आसान और अक्सर प्रेफर भी किया जाने वाला तरीका है। डिवाइस को सीधे अपने नल से जोड़ें और फिर अपने एक कनेक्टेड होज और साइफन अटेचमेंट्स को अपने टैंक में डालें। जब तक आप इसे बंद नहीं कर देते, तब तक ये डिवाइस ऑटोमेटिकली आपके लिए पानी को बाहर निकालती रहेगी। फिर, स्विच को फिर से पलटें और टैंक को भरने के लिए नल के होज को अंदर डालें।[१०]
    • ये तरीका उन लोगों के लिए ठीक रहता है, जो रेगुलर क्लीनिंग के लिए कई बाल्टी भर पानी भरने में सक्षम नहीं। ये पानी वाली गंदगी या हर जगह पानी फैलने से भी बचाकर रखता है।
    • बस इतना ध्यान रखें कि आप टैंक में उसके टेम्परेचर के लगभग बराबर पानी ही डाल रहे हैं। ऑटोमेटिक सक्शनिंग या पानी को खींचने की प्रोसेस के शुरू होने के पहले ही इसे चेक कर लें।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ग्रेवल साइफन...
    एक ग्रेवल साइफन (gravel siphon) की मदद से सारे सब्सट्रेट (substrate, एक सर्फ़ेस) को बाहर करें: अगर आपके पास में एक ऑल-इन-वन सिस्टम नहीं है, तो फिर आपको अपने हाथों से ही पानी बदलने की प्रक्रिया को अंजाम देना होगा। अपने साइफन के ट्यूब वाले सिरे को एक बाल्टी में लगाएँ। फिर, टैंक के अंदर की सब्सट्रेट, आमतौर पर पत्थर या रेत के ऊपर साइफन टिप रखें। पत्थर और टैंक के पानी को बाहर निकालते हुए साइफन को बार-बार एक एंगल पर रेत में डालते रहें।[१२]
    • ऐसा मत सोचें कि आपको हर बार सफाई करते समय सारे पत्थरों को भी अच्छी तरह से साफ करना है। असल में, अच्छा होगा, अगर आप अपने टैंक को सेक्शन में बाँट लें और हर बार पत्थरों के एक-एक एरिया की सफाई करें। ये आपके फिश के ऊपर पड़ने वाले प्रभाव को थोड़ा कम कर देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टैंक से पानी बाहर खींचें:
    जब आप साइफन को मूव करेंगे, तब आप देखेंगे कि बाल्टी में गंदे पत्थर और गंदा टैंक का पानी भरना शुरू हो जाएगा, ये पूरी तरह से नॉर्मल है और आप चाहते भी तो यही हैं। हालांकि, इसे बहुत ज्यादा आगे भी न ले जाएँ। ज्यादा से ज्यादा 30% तक टैंक वॉटर निकालने के लिए अपने साइफन का इस्तेमाल करें। इसके आगे बढ़ने की वजह से आपके टैंक की केमिस्ट्री के ऊपर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है।[१३]
    • जैसे, अगर आप के पास में एक 45 से 50 लीटर का टैंक है, तो अच्छा होगा अगर आप पानी बदलने के लिए एक 10 या 12 लीटर की बाल्टी का इस्तेमाल करें। फिर, जब बाल्टी पूरी भर जाए, तो आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि आपने टैंक से जितना जरूरी था, उतना पानी निकाल लिया है।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टैंक के...
    अपने टैंक के इंटीरियर के ऊपर अच्छी तरह से नजर डालें: अब जैसे कि टैंक ज्यादा भरा नहीं है, इसलिए कुछ टाइम अपने टैंक के अंदर के व्यू को देखने में बिताएँ। अगर आप डेकोरेशन्स को पूरा नहीं निकाल रहे हैं, तो फिर उन्हें उठाएँ और एक बार अच्छी तरह से चेक करके उनमें मौजूद किसी भी डैमेज का पता लगाएँ। एक बार चेक करके ये सुनिश्चित करें कि सारे हीटिंग और फिल्टरेशन सिस्टम का स्ट्रक्चर ठीक नजर आ रहा है।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बचे हुए पानी के टेम्परेचर को नोट करें:
    अगर आपके पास में एक टैंक साइड थर्मामीटर है, तो पानी निकालने के तुरंत बाद जल्दी से पानी के टेम्परेचर को चेक करें। नहीं तो फिर रीडिंग पाने के लिए थर्मामीटर को सीधे पानी में डुबोना भी ठीक रहेगा। फिर, साफ, ट्रीट किए पानी का टेम्परेचर चेक करें, जिसे टैंक में डाला जाने वाला है। सुनिश्चित करें कि ये दोनों ही टेम्परेचर मैच हो रहे हैं। अगर नहीं हो रहे, तो फिर पानी बदलना खत्म करने के लिए आपको इसे कुछ और देर के लिए छोड़ने की जरूरत पड़ेगी।[१६]
    • पानी के टेम्परेचर में आया बदलाव फिश को बीमारियाँ लगने के खतरे को बढ़ा देगा। फ्रेश वॉटर एड करने के बाद भी दोबारा टेम्परेचर चेक करना न भूलें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टैंक को प्री-ट्रीट किए पानी से दोबारा भरें:
    इस समय पर, आपको बाल्टी में रखे पहले से ट्रीट किए पानी को टैंक में भरना होगा। आप ऐसा पानी को सीधे एक पिचर में डालकर और फिर फीचर को टैंक में खाली करके कर सकते हैं। या फिर, आप अपने हाथों से बाल्टी पकड़कर और उसे सीधे टैंक में खाली कर सकते हैं।[१७]
    • आप चाहे किसी भी मेथड को चुनें, बस ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा तेजी से नहीं डाला जा रहा है और उसकी वजह से टैंक के पत्थर या डेकोरेशन डिस्टर्ब नहीं हो रहे हैं। कुछ लोग पानी को टैंक में डालते समय अपने हाथ या एक प्लेट का इस्तेमाल करके पानी के डायरेक्ट फ़्लो को कम करते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सारे डेकोरेशन्स और प्लांट्स को फिर से लगाएँ:
    अगर आपने किसी भी आर्टिफ़िशियल डेकोरेशन को बाहर निकाला है, तो आप उन्हें टैंक को भरने से ठीक पहले या फिर बाद में एड कर सकते हैं। आप चाहें तो इस समय को टैंक में रखी चीजों को यहाँ-वहाँ करने या फिर टैंक को एक नया लुक देने के लिए सभी आइटम्स को बाहर निकालने के मौके की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फिल्टरेशन सिस्टम, हीटर...
    फिल्टरेशन सिस्टम, हीटर और लाइट को दोबारा जोड़ें: वो सारे फंक्शनिंग सिस्टम, जिन्हें आपने प्रोसेस की शुरुआत में निकाला था, अब उन्हें दोबारा अंदर लगाने की जरूरत है। ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आपके हाथ सूखे हैं और बहुत सावधानी के साथ इन सभी चीजों को दोबारा लगाएँ और फिर चालू करें। कुछ टाइप के फिल्टर्स, जैसे कि हैंग-ऑन (hang-on) टाइप, में चालू होने के पहले सीधे उनमें एक से दो कप पानी डालने की जरूरत पड़ती है।[१८]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने इक्विपमेंट्स को धोएँ और रखें:
    एक ऐसी साफ जगह तैयार रखें, जहां आप आपके की क्लीनिंग सप्लाई रखेंगे। आपको अपनी बाल्टियाँ, स्क्रबर्स और साइफन को स्टोर करने के पहले उन्हें हवा में सुखाना होगा। अपनी रेगुलर स्टोरेज प्रोसिज़र के ऊपर नजर बनाए रखना आगे जाकर आपको उनके रिप्लेसमेंट्स खरीदने के झंझट से बचा सकेगा।[१९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

आगे के लिए भी अपने टैंक को साफ रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर हफ्ते थोड़ा-थोड़ा...
    हर हफ्ते थोड़ा-थोड़ा पानी चेंज करने का प्लान करें: अच्छा होगा अगर आप नियमित रूप से हर हफ्ते या दो हफ़्ते में अपने टैंक का थोड़ा-थोड़ा पानी खाली करें। फिर से, हर बार आपको टैंक का पूरा पानी नहीं खाली करना है, केवल 25-30% ही काफी है। अगर आपको जरूरत लगे, तो आप हर महीने अपने टैंक की डीप क्लीनिंग भी कर सकते हैं।[२०]
    • अपनी फिश की अच्छी हैल्थ को बनाए रखने के हिसाब से ही आपको खुद ही अपने टैंक की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। बहुत जसल्दी या फिर बहुत कम बार सफाई करने से उनकी हैल्थ के ऊपर तुरंत बुरा असर पहुंचता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वॉटर चेंज के साथ अपने टैंक को ”रीसेट” करें:
    टैंक का थोड़ा-थोड़ा पानी बदलना, टैंक के अंदर हुई किसी गड़बड़ी, जैसे कि केमिकल का ओवरडोज़ होना या पौधे बगैरह के बढ़ने के बाद अपने टैंक को वापस स्थिर करने का एक अच्छा तरीका होता है। ऐसे मामलों में बिना शेड्यूल के भी पानी बदलने से न घबराएँ, क्योंकि ऐसे में पानी बदल देना ही ठीक कदम होता है।[२१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने लाइट के इस्तेमाल को सीमित करें:
    अगर आप अपने एक्वेरियम की लाइट को हर दिन या फिर पूरे दिन के लिए चालू रखते हैं, तो आपको अपने टैंक में तेजी से, बहुत ज्यादा अल्गी और गंदगी जमा होती दिखाई देगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि लाइट अल्गी को आपके टैंक में बढ़ने में मदद करती है। इसकी बजाय, लाइव प्लांट्स वाले टैंक के लिए अपनी लाइट्स को केवल 10 से 14 घंटे के लिए या बाकी के टैंक में 6 से 10 घंटे के लिए चालू रखें।[२२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिश को जरूरत से ज्यादा दाना देने से बचें:
    आपके साइफन के अंदर से निकलने वाला ज़्यादातर कचरा अंदर बचा हुआ खाना होगा। ऐसा होने से रोकने के लिए फिश को ज्यादा खाना डालने की अपनी इच्छा को रोकें, और केवल दिन में एक या दो बार ही दाना डालने का नियम बनाएँ। और, साथ ही आपकी फिश क्या और कैसे खाती है, उसके अनुसार अपनी फीडिंग की आदतों को भी एडजस्ट करें।[२३]

सलाह

  • कुछ लोग एक रेगुलर मेंटेनेंस लॉग रखना उपयोगी मानते हैं, जिसमें आप लिख सकते हैं कि आपने कब पानी बदला और कितना परसेंट पानी निकाला और साथ ही ऐसी कोई दूसरी टैंक के बारे में जानकारी, जो आपको जरूरी लगती हो।[२४]
  • आप अपने टैंक से निकले गंदे पानी को अपने पौधों में डालकर उसे रिसाइकिल कर सकते हैं।[२५]
  • जब आपको इसका एक्सपीरियन्स हो जाएगा, तब आप बड़ी आसानी से, जल्दी टैंक का पानी बदलना सीख जाएंगे। आप बस थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ बड़े से बड़े टैंक को भी एक घंटे के अंदर साफ कर सकते हैं।[२६]

चेतावनी

  • अगर आप अपने टैंक को ज्यादा समय तक खाली नहीं करेंगे, तो आपको फिर कुछ और भी दूसरी चीजों की सफाई की जरूरत पड़ेगी।[२७]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2-3 प्लास्टिक की बाल्टी (करीब 10 लीटर की बाल्टी)
  • पानी का नल
  • ऑटोमेटिक वॉटर चेंजर (ऑप्शनल)
  • अल्गी स्क्रबर
  • वॉटर कंडीशनर/डी-क्लोरीनेटर
  • ग्रेवल साइफन (gravel siphon)
  • फिल्टर कार्ट्रिज या रिप्लेसमेंट मीडिया
  • पेपर टॉवल (ऑप्शनल)
  • चॉपस्टिक (ऑप्शनल)
  • वॉटर पिचर या प्लेट (ऑप्शनल)

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Doug Ludemann
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल एक्वैरिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Doug Ludemann. डग लुडेमन, मिनियापोलिस में स्थित एक प्रोफेशनल एक्वेरियम सर्विस कंपनी Fish Geeks, LLC के मालिक और ऑपरेटर हैं। उन्होंने 20 साल से एक्वेरियम और फिश-केयर इंडस्ट्री में काम किया है और मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से अपनी इकोलॉजी, इवोल्यूशन और बिहेवियर में BS की डिग्री प्राप्त की है। डग पहले शिकागो में मिनेसोटा चिड़ियाघर और शेड एक्वेरियम में एक प्रोफेशनल एक्वैरिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं। यह आर्टिकल ९,१८७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?