कैसे फादर्स डे सेलिब्रेट करें (Celebrate Father's Day)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फादर्स डे को कई 100 वर्षों से भी ज्यादा से सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये एक ऐसा ईवेंट है, जिसे दुनिया के कई देशों में, भले ही साल के अलग-अलग वक़्त पर, सेलिब्रेट किया जाता है। इंडिया में जून के तीसरे रविवार (संडे) को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस पूरे दिन को अपने डैड को देकर, उन्हें दिखा दें, कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं, और फादर्स डे को स्पेशल बनाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फादर्स डे की प्लानिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फादर्स डे कब है, पता लगाएँ:
    अगर आप कुछ गलत कर सकते हैं, तो वो ये कि आप पहले तो फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बहुत सारे प्लान्स बना लेते हैं, लेकिन बाद में आपको पता चलता है, कि आपने तो गलत डेट के लिए फादर्स डे की तैयारी कर ली। आप किस कंट्री में रहते हैं, फादर्स डे की डेट इसके ऊपर भी डिपेंड करती है। हालांकि, इंडिया में तो फादर्स डे हमेशा ही जून के थर्ड संडे को मनाया जाता है, इसलिए इसकी डेट हर एक साल एक ही नहीं रहेगी।[१]
    • अगर आप फादर्स डे की डेट को लेकर कन्फ़्यूजन में हैं, तो फिर इसे जानने के लिए “Father’s day” + साल + आप जिस कंट्री में रहते हैं, टर्म्स के साथ की हुई इंटरनेट सर्च से आपको फ़ौरन ही रिजल्ट मिल जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसा क्या है,...
    ऐसा क्या है, जिससे आपके डैड को खुशी मिलेगी, इसके बारे में सोचें: फादर्स डे को किस तरह से सेलिब्रेट करना है, ये ज़्यादातर इस बात पर डिपेंड करता है, कि आपके डैड को क्या अच्छा लगता है और ऐसा क्या है, जो उनके दिन को सबसे ज्यादा मजेदार बना देगा। इसका मतलब एक बड़ा सा एडवेंचर प्लान करना या फिर घर के सारे छोटे-मोटे काम करना, ताकि आपके डैड रिलैक्स कर सकते हैं।[२]
    • अपने डैड के साथ में कम से कम एक ऐसी एक्टिविटी प्लान करें, जिसे वो एंजॉय कर सकें। हो सकता है, उन्हें फिशिंग या फिर बास्केटबाल खेलना पसंद हो। या शायद आपके डैड को अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर बोर्ड गेम्स खेलना अच्छा लगता हो, ऐसा कुछ चुनें, जो आपको मालूम हो, कि उन्हें पसंद ही आएगा।
    • डैड्स घर का खयाल रखने से लेकर बच्चों को स्कूल या कोचिंग से लेकर आना, आपकी प्रॉब्लम्स सुनने तक न जाने कितना कुछ करते हैं। ऐसे किसी वक़्त के बारे में सोचें, जब आपके डैड ने आपके लिए कुछ किया था और सोचें अब आप किस तरह से उनके लिए भी कुछ अच्छा कर सकते हैं। ये लॉंन की सफाई करने जैसा सिंपल भी कुछ हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरों को भी शामिल करें:
    अगर आपके सिब्लिंग्स (भाई-बहन) भी हैं, तो आप उन्हें भी अपने डैड के लिए कुछ स्पेशल करने की अपनी प्लानिंग में शामिल कर सकते हैं। उनके सारे बच्चे एक-साथ मिलकर उनके लिए फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं, उनके लिए इससे बड़ी खुशी की बात और कोई नहीं होगी और इससे उन्हें और भी ज्यादा स्पेशल फील होगा। अगर आपका कोई भी सिब्लिंग नहीं है, तो आप अपनी मॉम से या अपने ग्रैंडपेरेंट्स से भी मदद ले सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप सब लोग एक-साथ मिलकर, फादर्स डे पर अपने डैड के लिए गाने वाले सॉन्ग को लिख सकते हैं या फिर आप सब मिलकर उनके लिए एक कार्ड भी बना सकते हैं।
    • इसके अलावा, आप फादर्स डे के लिए कुछ पार्ट्स तैयार कर सकते हैं, जिसे पूरा करने की ज़िम्मेदारी हर एक सिब्लिंग की हो। उदाहरण के लिए, आप उनके लिए उनका फेवरिट ब्रेकफ़ास्ट बनाने की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं, आपका दूसरा सिब्लिंग टीवी पर उनके फेवरिट स्पोर्ट्स को सेट करने की और उनके फेवरिट स्नेक्स तैयार करने की ज़िम्मेदारी ले सकता है और दूसरा सिब्लिंग उनके पैर की मसाज करने की ज़िम्मेदारी ले सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने डैड के लिए एक पार्टी या आउटिंग प्लान करें:
    अगर आपके डैड को गिफ्ट्स बगैरह पसंद नहीं हैं, लेकिन उन्हें बस अपनी फैमिली के साथ में वक़्त गुजारना बहुत अच्छा लगता है, तो फिर ऐसी ही कोई एक्टिविटी प्लान कर लें, जहां पर आपके डैड को एंजॉय करने के लिए कुछ मिल जाए।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके डैड को ग्रिलिंग पसंद है, अपने बैकयार्ड में बार्बिक्यू तैयार करने के लिए जरूरी सारी चीज़ें इकट्ठी कर सकते हैं और फिर फादर्स डे पर उन से मिलने के लिए, उनके कुछ फ्रेंड्स को इन्वाइट कर लें।
    • अगर आपके डैड को फिशिंग पसंद है, तो फिर आप उनके लिए एक पूरे दिन की फिशिंग ट्रिप प्लान कर सकते हैं, जिसमें सिर्फ आप और वो ही हों (या अगर आप चाहें, तो पूरी फैमिली को भी शामिल कर सकते हैं)।
    • कोई भी बड़ा प्लान बनाने से पहले, अपने डैड की पसंद के बारे में जरूर जान लें! आप भी सिर्फ उनकी पसंद या नापसंद को जानने के लिए एक पूरी बड़ी पार्टी की तैयारी नहीं करना चाहेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने फादर के साथ में सेलिब्रेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें सोने दें:
    अगर आपके डैड को नींद लेना अच्छा लगता है, लेकिन वो अपने काम या बच्चों की वजह से ऐसा कर नहीं पाते हैं, तो आज उन्हें ऐसा ही करने दें। उनके पास जाते वक़्त शोर करते हुए मत जाएँ, नहीं तो उनकी नींद टूट जाए। वो जब तक सोना चाहते हैं, उन्हें सोने दें और वो जब भी तैयार हों, तब सेलिब्रेशन स्टार्ट कर दें।[३]
    • अगर आप बेड पर ही उनके लिए ब्रेकफ़ास्ट ले जाने का प्लान कर रहे हैं, तो भी आप उन्हें नॉर्मल से ज्यादा देर तक सोने दे सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश करें:
    हो सकता है, कि ये आपको एकदम स्पष्ट सा लगे, लेकिन फिर भी ये उनका दिन है, इस बात को स्वीकार करना मत भूलें। जब आप उन्हें मॉर्निंग में देखें, तब ज़ोर से चिल्लाकर, खुशनुमा आवाज में कहें, “हैप्पी फादर्स डे डैड (Happy Father’s Day, Dad)!” उन्हें एक हग देना मत भूलें।
    • इसे मॉर्निंग में सबसे पहले करना अच्छा रहता है, इस तरह से आपके डैड को मालूम चलता है, कि आप आज के दिन को भूले नहीं हैं और वो ये भी देखेंगे, कि आप उनके साथ इसे सेलिब्रेट करने के लिए कितने एक्साइटेड हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उन से पूछें, वो क्या करना चाहते हैं:
    आपके पास में फादर्स डे सेलिब्रेट करने के कई सारे आइडियाज हो सकते हैं, लेकिन ये जो दिन है, वो आपके लिए नहीं। फादर्स डे पर, उन से पूछें कि वो कैसा फील कर रहे हैं और आज वो क्या करना चाहते हैं।[४]
    • अपने डैड की इच्छाओं के प्रति रिस्पेक्ट्फ़ुल रहने की कोशिश करें। अगर आपके पास में उस दिन के लिए बहुत सारे आइडिया मौजूद हैं, लेकिन आपके डैड कहते हैं, कि वो बस आज काउच पर रिलैक्स करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा ही करने दें।
    • आपके डैड शायद फादर्स डे पर सब-कुछ अपने आप या आपकी मॉम के साथ मिलकर कुछ करना चाहते होंगे। उदाहरण के लिए, हो सकता है, कि वो गैरेज में अकेले अपनी कार के ऊपर कुछ काम करना चाह रहे हों या फिर वो ऐसा ही कुछ और करने का सोच रहे हों। अगर ऐसा है, तो उनके ऐसा चाहने को लेकर उन्हें बुरा मत फील कराएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दिन को मजेदार बनाएँ:
    आपका प्रेजेंट रहना और हर चीज़ में अपनी तरफ से शामिल रहना भी फादर्स डे का एक बहुत जरूरी पहलू होता है। गिफ्ट्स अच्छे होते हैं, लेकिन अपने डैड की तरफ अपना प्यार दिखाना, और आपको उन पर, और उन्होने आज तक आपके लिए जो भी किया है, उस पर बहुत गर्व है, दिखाना ये सब एक शानदार फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
    • बहुत से डैड्स के लिए, ये जानना कि उनके बच्चे और पार्टनर उनसे प्यार करते हैं और वो जैसे भी ही, उसे ही पसंद करते हैं, जानना फादर होने का सबसे खुशनुमा पल होता है।
    • एक अच्छा एटिट्यूड रखना या अपने डैड को एक हग देना और उन्हें बताना, कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं, ये सब उन्हें दिखा सकता है, कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने डैड से बात करें:
    ये एकदम सीधी-साधी बात है, लेकिन इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जाना चाहिए। हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में, एक-साथ मिलकर वक़्त बिता पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। फादर्स डे पर, इस पल को सिर्फ एक-दूसरे के साथ मिलकर बातें करने के लिए तैयार कर लें। उन्हें अपने स्कूल/कॉलेज में चल रही उन बातों के बारे में बताएँ, जिन्हें आपने उन्हें न बताया हो, उन्हें आपकी लाइफ में चल रही बातों के बारे में बताएँ।[५]
    • इसे सिर्फ अपने बारे में मत बना लें! अपने डैड से पूछें, कि उनके साथ क्या चल रहा है या उनसे पूछें, कि उनकी लाइफ कैसे आगे बढ़ रही है।
    • हालांकि ऐसे सब्जेक्ट्स को अवॉइड ही करें, जिनसे आपके बीच बहस होने की संभावना हो। आप भी फादर्स डे को झगड़कर नहीं सेलिब्रेट करना चाहेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इसे एक फैमिली इवैंट बना लें:
    फादर्स डे, पूरी फैमिली के साथ मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए भी अच्छा दिन हो सकता है। एक फैमिली इवैंट प्लान करें, अपनी फैमिली के हर एक इंसान को एक फन डे के लिए इकट्ठा कर लें।
    • हालांकि अपने डैड की पर्सनालिटी को भी मन में लेकर चलें। क्या आपके डैड को ऐसी बड़ी फैमिली गैदरिंग अच्छी लगती है? कुछ लोगों के लिए, बड़ी गैदरिंग्स बहुत थका देने वाली होती हैं और इसमें रिलैक्स करने जैसा कुछ भी नहीं होता।
    • सिर्फ अपने खुद के या पार्टनर के डैड को बुलाने के बजाय, अपनी फैमिली के सारे डैड्स को भी शामिल करने के बारे में सोचें। हो सकता है, कि आप अपने अंकल्स, ब्रदर्स, ग्रैंडपा और यहाँ तक कि स्टेप-डैड्स को भी एक बड़े डिनर के लिए इकट्ठा करना चाह रहे हों।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक फोटो स्लाइडशो बना लें:
    अपने डैड की काफी सारी फोटोज से एक स्लाइडशो बना लें। ये उनकी यंग एज की फोटो हो सकती हैं; इसमें आपकी पूरी फैमिली की फोटो, आपकी और सिर्फ उनकी फोटो और यहाँ तक कि कुछ मजेदार फोटोज भी शामिल हैं। अपने डैड के साथ मिलकर फोटोज को देखना, अपनी मजेदार यादों को ताज़ा करने का एक अच्छा तरीका होता है।
    • अगर आपकी फोटो, फोटो एल्बम में हैं; तो आप मिलकर एल्बम को देख सकते हैं।
    • ये उस वक़्त पर खासतौर पर यूजफुल होता है, अगर आपके अपने डैड के साथ में क्लोज रिलेशनशिप नहीं हैं। एक-साथ मिलकर फोटोज देखने से आपके बीच में बातचीत को एक स्पार्क देने में मदद मिलती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी तरफ से उन्हें इज्जत देना (Showing Your Appreciation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डैड के लिए एक कार्ड बना लें या खरीद लाएँ:
    एक कार्ड बहुत आगे तक याद रह जाता है और कभी-कभी ये एक गिफ्ट से भी ज्यादा मायने रखता है।
    • अगर अप अपने डैड के लिए एक फादर्स डे कार्ड ले रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें, कि इसे खरीदने के लिए लास्ट मिनट का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं। अगर आप बहुत लंबा इंतज़ार करते हैं, तो आपके सामने चुनने लायक ज्यादा ऑप्शन्स नहीं बच पाएंगे। उनके लिए एक ऐसा कार्ड ले आएँ, जो उनकी पर्सनालिटी पर फिट बैठता हो; अगर उन्हें जोक्स पसंद हैं, तो एक फनी कार्ड या फिर अपने डैड को अपनी ज़िंदगी में उनके मायने दिखाने के लिए एक सेंटीमेंटल कार्ड दें।
    • आप चाहें तो खुस से भी उनके लिए एक कार्ड बना सकते हैं। उनके लिए कार्ड बनाकर, आप उसे पूरी तरह से अपना बना सकते हैं और उसे पूरी तरह से अपने डैड के हिसाब से बना सकते हैं। कार्ड में, आप उन सभी चीजों की एक लिस्ट बना सकते हैं, जो आप अपने डैड के बारे में पसंद करते हैं या आप उनके साथ में अपनी पिक्चर भी ड्रॉ कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी एक क्रिएटिव गिफ्ट के बारे में सोचें:
    फादर्स डे का मतलब सिर्फ गिफ्ट से नहीं होता, लेकिन अगर आप उनके लिए गिफ्ट बनाने या खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो क्रिएटिव बनने की कोशिश करें। सिर्फ एक टाई या सॉक्स मत खरीदकर ले आएँ। अगर आप उनके लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं, तो किसी ऐसी चीज़ के बारे में सोचने की कोशिश करें, जिसके बारे में वो हमेशा ही बात किया करते हैं या कुछ ऐसा जो वो चाहते हैं, लेकिन वो कभी अपने लिए नहीं खरीद पाते।
    • हैंडमेड गिफ्ट्स भी बहुत अच्छे होते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने डैड के द्वारा आपको सिखाई हुई छोटी-छोटी बातों और चीजों (जैसे कि, बेसबाल बैट स्विंग करना, बाइक राइड करना, लोगों के साथ में बर्ताव करना) के बारे में सोच सकते हैं। इन सारी चीजों को एक बुक में रख लें। आप चाहें तो बुक को ऑनलाइन बना सकते हैं या फिर इसे खुद भी बना सकते हैं। आप चाहें तो बुक में अपनी और अपने डैड की फोटो भी चिपका सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उन्हें बताएं, कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं:
    एक पिता होना, सच में एक बहुत मुश्किल काम होता है। अगर आप पार्टी रख रहे हैं, तो आप अपने प्यार और प्रशंसा को व्यक्त करने के लिए, सबके सामने एक उनके लिए एक टोस्ट (give a toast) कर सकते हैं। अगर आप पार्टी नहीं दे रहे हैं, तो आप उन्हें सीधे-सीधे भी बोल सकते हैं।
    • अपने शब्दों को लेकर विचारशील बनने की कोशिश करें। वैसे तो आप सिर्फ इतना भी कह सकते हैं, कि “मेरे इतने अच्छे डैड बनने के लिए शुक्रिया,” आप चाहें तो कुछ और भी अच्छा सोचने के लिए वक़्त भी ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप उनके द्वारा बीते हुए वक़्त में आपके लिए की हुई किसी ऐसी चीज के बारे में सोच सकते हैं, जो आपके लिए बहुत मायने रखती हैं और कुछ ऐसा कहें, “बीते साल में आपने मुझे खुश और हैल्दी बनाए रखने के लिए बहुत कुछ किया। मुझे पता है, कि मैं अक्सर ऐसा नहीं बोलता/बोलती हूँ, लेकिन मैं इसे नजरअंदाज नहीं करता हूँ और मैं आप से बहुत प्यार करता हूँ। मेरे लिए सच में वो वक़्त बहुत मायने रखता है, जब आप अपने ऑफिस की छुट्टी वाले दिन मुझे मॉल लेकर गए थे, ताकि मैं अपनी पसंद के उस नए गेम को खरीद सकूँ।”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उनके लिए डेली के काम कर दें:
    अगर आपके डैड की ऐसे कामों की एक लिस्ट है, जिन्हें वो रोजाना किया करते हैं (जैसे कि, कचरा बाहर करना, बेड बनाना, लौंड्री करना, बर्तन धोना, बगैरह), तो फादर्स डे के दिन उनसे कहें, कि आज आप उन सारे काम को करना चाहते हैं, ताकि वो रिलैक्स कर सकें।[६]
    • अगर ऐसा कोई खास काम है, जो उन्हें करना, खासतौर पर अच्छा नहीं लगता है (जैसे कि, लॉंन साफ करना) तो आप उन्हें कह सकते हैं, कि आज आप फादर्स डे पर उनके लिए इसे करना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उनके लिए खाना तैयार करें:
    अगर आपको उनका फेवरिट खाना पता है, तो फादर्स डे पर उनके लिए उसे ही पकाने का प्लान करें। आप उनके उनकी पसंदीदा मिठाई भी बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर उन्हें चॉकलेट चिप कुकी पसंद है, तो आप उनके लिए इसे बना सकते हैं।
    • अगर आपके डैड को कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है, तो आप उनके साथ मिलकर इस एक्टिविटी को कर सकते हैं।
    • अगर आपको लगता है, कि आपके ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा, तो आप उन्हें बेड पर ही ब्रेकफ़ास्ट देकर भी सरप्राइज़ कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने डैड पर दबाव मत बनाएँ:
    फादर्स डे पर, हो सकता है, कि आपने पाने डैड के लिए कई सारी चीज़ें प्लान करके रखी हों। अगर आपके डैड को ये मालूम होगा, तो वो सिर्फ आपको खुश करने के लिए, आपके साथ मिलकर इन सारी चीजों को करेंगे। हालांकि, याद रखें, कि ये उनका दिन है, इसलिए अपने डैड के मूड के बारे में भी अंदाज़ा लगाने की कोशिश करना होगी। अगर आप देखते हैं, कि वो आज थके हुए से लग रहे हैं या फिर आप जो भी कर रहे हैं, उसमें उनका मन नहीं है, तो उन से पूछें, कि उन्हें क्या करने का मन है।
    • बस इसलिए परेशान या फ्रस्ट्रेट मत हो जाएँ, क्योंकि चीज़ें आपकी इच्छा के हिसाब से नहीं हो रही हैं। इस वक़्त पर अगर आप कुछ नहीं चाहते होंगे, तो वो है उनके साथ में झगड़ना, इसलिए चीजों को लाइट, हैप्पी और प्रैशर फ्री रखें।
    • याद रखें, आपका दिन के हर एक पल को अपने डैड के साथ में ही सेलिब्रेट करना जरूरी नहीं है। हर वक़्त उनके पीछे लगे बिना, उन्हें उनके मन के काम करने का भी पूरा मौका देना मत भूलें।

सलाह

  • फादर्स डे की फोटोज लें। पिक्चर्स निकालकर रखना, आपको उस दिन को याद रखने में मदद करेगा और आप उन्हें अपने अगले साल के गिफ्ट का हिस्सा भी बना सकते हैं।
  • अपने डैड को ये दिखाने से बिल्कुल मत घबराएँ, कि आपको उनकी कितनी परवाह है। हालांकि, पुरुष अपने इमोशन्स को महिलाओं के मुक़ाबले ज्यादा नहीं दिखा पाते हैं, आपके डैड की भी अपनी फीलिंग्स हैं। उन्हें दिखना, कि वो आपके लिए जरूरी हैं और आप उन्हें कितना पसंद करते हैं, उन्हें खुश कर देगा।
  • जरूरी नहीं है, कि आप पूरे दिन को बस एक्टिविटीज से ही भर लें। अपने डैड को प्यार दिखाने के लिए कुछ एक या दो चीज़ें करना ठीक हो सकता है, लेकिन पूरा दिन ही एक्टिविटी से भरकर रखना, न तो आपके डैड के लिए रिलैक्सिंग होगा न ही मजेदार।

चेतावनी

  • याद रखें, कि वो आप ही हैं, जो अपने डैड के साथ इतना सारा वक़्त बिताने वाले हैं। भले ही आपके डैड दुनिया के सबसे परफेक्ट इंसान न भी हों, लेकिन उन्होने तब भी आपकी लाइफ में एक इंपोर्टेंट रोल प्ले किया होगा। उनके साथ बिताए हुए अपने वक़्त को एंजॉय करना मत भूलें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,६६६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?