कैसे पेनिस को चेक करके सेक्सुअल इन्फेक्शन का पता लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के जननांगों के सम्पर्क में आते हैं तो आपको सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (STI) होने की रिस्क बढ़ जाती है जिसे अधिकतर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) भी कहा जाता है | पुरुष और महिलाओं के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कंडोम STI ट्रांसमिशन की रिस्क को कम करने में मदद कर सकते हैं लेकिन ये भी फूलप्रूफ मेथड नहीं हैं | STI के लक्षण हमेशा कुछ अलग तरह के नहीं होते लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनके बारे में नज़र रखना जरुरी होता है |

विधि 1
विधि 1 का 5:

गोनोरिया और क्लेमायडिया के संकेतों को चेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गोनोरिया और क्लेमायडिया के लक्षणों को जानें:
    आपको और आपके पार्टनर को इनके सारे, एक-दो या कुछ लक्षण हों सकते हैं या कोई लक्षण नहीं भी हो सकता | गोनोरिया और क्लेमायडिया बैक्टीरियल इन्फेक्शन हैं | गोनोरिया के लक्षण एक्सपोज़र होने के 10 दिन के अंदर दिखाई देने लगते हैं जबकि क्लेमायडिया के लक्षण एक्सपोज़र के एक या तीन सप्ताह के बाद दिखाई देते हैं |[१] गोनोरिया और क्लेमायडिया दोनों से ही जनन मार्ग, आँखें, मुंह, ग्रसनी (Pharynx) और गुदा को संक्रमित कर सकते हैं |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डिस्चार्ज के चिन्ह देखने के लिए पेनिस चेक करें:
    गोनोरिया और क्लेमायडिया के कारण पेनिस से पीला, हर, गाढ़ा, रक्तमिश्रित या धूसर डिस्चार्ज हो सकता है |[३] [४] पेनिस से डिस्चार्ज होना सामान्य नहीं होता लेकिन डिस्चार्ज होने का मतलब यह नहीं है कि आपको STIs है ही | STI की सुनिश्चिती के लिए हेल्थ केयर प्रोवाइडर से मिलें और टेस्ट कराएं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर मूत्रत्याग के...
    अगर मूत्रत्याग के समय आपको दर्द या जलन अनुभव हो तो ध्यान दें: गोनोरिया बैक्टीरिया के कारण मूत्राशय में इन्फेक्शन होने से मूत्राशय में इंफ्लेमेशन हो सकता है |[५] इसके कारण, दर्द या जलन हो सकती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टेस्टीकल्स को छूकर देखें:
    अगर उन्हें छूने पर दर्द हो, या सूजन हो तो डॉक्टर को दिखाएँ | यह गोनोरिया, क्लेमायडिया या अन्य किसी डिजीज का लक्षण हो सकता है |[६] [७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गुदा के गोनोरिया...
    गुदा के गोनोरिया या गुदा के क्लेमायडिया इन्फेक्शन के लक्षणों को चेक करें: इनमे गुदा में खुजली, मलत्याग के समय गुदा में दर्द, गुदा में सूजन, ब्लीडिंग, प्रोस्टेट में सूजन और गुदा से डिस्चार्ज होना शामिल हैं |[८] [९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने पार्टनर से...
    अपने पार्टनर से भी उनके लक्षणों को चेक करने के लिए कहें: अगर आपके पार्टनर को गोनोरिया या क्लेमायडिया के लक्षण हों (भले ही आपको कोई लक्षण न दिखाई दें) तो आप दोनों को डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए | अगर आपका पार्टनर पुरुष है और उसकी पेनिस में ऐसे लक्षण हों ऊपर बताई गयी लिस्ट के अनुसार सभी चीज़ें चेक करें | अगर आपकी पार्टनर महिला है तो उसे अपनी वेजाइना चेक करने के लिए नीचे दी गयी गाइडेंस को फॉलो करने की हिदायत दें:
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर आपको ऊपर...
    अगर आपको ऊपर बताये गये कोई भी लक्षण हों तो डॉक्टर को दिखाएँ: गोनोरिया और क्लेमायडिया का इलाज़ न होने पर शरीर में परमानेंट डैमेज हो सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 5:

सिफिलिस के संकेतों को चेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने जननांगों, मुंह...
    अपने जननांगों, मुंह और गुदा पर प्राइमरी सिफिलिस सोर्स (छाले) चेक करें (अगर आपके पार्टनर को भी ऐसे छाले हों तो): ये छाले अधिकतर खुले हुए, गीले फफोले या दर्दरहित छालों के रूप में दिखाई देते हैं |[१७] ये छाले सिफिलिस बैक्टीरिया के इन्फेक्शन के कारण होते हैं जो एक्सपोज़र होने के बाद 10 दिनों से लेकर तीन महीने के बीच दिखाई देते हैं |[१८] ये छाले शरीर के उन हिस्सों में दिखाई देते हैं जो संक्रमित होते हैं (जैसे पेनिस, वेजाइना, जीभ, होंठ और गुदा) और फिर हील हो जाते हैं लेकिन यह डिजीज शरीर में बनी रहती है | सेकेंडरी सिफिलिस कुछ समय बाद फिर से दिखाई देने लगता है |[१९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेकेंडरी सिफिलिस के चिन्हों का पता लगायें:
    ये लक्षण प्राइमरी सिफिलिस सोर्स के गायब होने के बाद तीन से छह सप्ताह में शुरू हो जाते हैं और इनमे शामिल हैं:[२०]
    • 3/4 इंच लाल या ब्राउन फफोले वाले रेश- यह सेकेंडरी सिफिलिस का सबसे श्रेष्ठ चिन्ह है | यह रेश आमतौर पर धड़ और हाथ-पैरों के ऊपर (सपाट, उभारों से कवर्ड रेड एरिया) दिखाई देते हैं जिनमे हाथों की हथेली और पैरों के पंजे शामिल हैं |
    • बुखार आना
    • सिरदर्द
    • गले में दर्द
    • भूख न लगना
    • मांसपेशियों में दर्द
    • वज़न कम होना
    • बाल झड़ना
    • पेट में परेशानी होना
    • मांसपेशियों में परेशानी
    • न्यूरोलॉजिकल और ओक्युलर (आँख सम्बन्धी) परेशानियाँ
    • लिम्फनोड्स में सूजन
    • अस्वस्थ होने की अनुभूति होना
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सावधान रहें क्योंकि...
    सावधान रहें क्योंकि सिफिलिस इन्फेक्शन के दौरान किसी भी पॉइंट पर नर्वस सिस्टम तक फ़ैल सकता है: यह काफी खतरनाक होता है और इसके कारण न्यूरोलॉजिकल लक्षण दिखाई दे सकते हैं जिनमे व्यवहार में बदलाव और मूवमेंट में कोआर्डिनेशन न होना जैसे लक्षण शामिल हैं | इसके अलावा, सेकेंडरी सिफिलिस आगे चलकर तृतीयक सिफिलिस बन सकता है जो ऑर्गन्स तक फ़ैल सकता है और इससे मृत्युकारक कॉम्प्लिकेशन्स हो सकते हैं |
    • न्यूरोसिफिलिस बहुत मुश्किल से डायग्नोज़ होता है और आमतौर पर इसे कन्फर्म करने के लिए स्पाइनल फ्लूड के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा जाता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपको ऊपर...
    अगर आपको ऊपर दिए गये लक्षणों में से कोई भी लक्षण हो या आपको लगता है कि आपको सिफिलिस है तो मेडिकल केयर लें: यह एक खतरनाक डिजीज है जीके कारण परमानेंट डैमेज हो सकता है और अगर इसका इलाज न किया जाए तो मौत भी हो सकती है | तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें और टेस्ट कराएं |
विधि 3
विधि 3 का 5:

जेनाइटल हर्पीस के चिन्ह चेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लाल, खुले छाले,...
    लाल, खुले छाले, फफोले या छोटे, लाल उभारों को जेनाइटल (जननांगों) या एनल (गुदा) एरिया मे चेक करें:[२१] छाले पेनिस, स्क्रोटम और यूरेथ्रा के अंदर दिखाई दे सकते हैं | जेनाइटल हर्पीस एक वायरल इन्फेक्शन है जो हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस (HSV) के कारण होता है | इसके कारण पेनिस या वेजाइना पर पीड़ादायक छाले हो जाते हैं |
    • हालाँकि जेनाइटल हर्पीस के छाले दवाइयों से मैनेज किये जा सकते हैं क्योंकि अगर कोई व्यक्ति इस वायरस से एक बार संक्रमित हो जाए तो अपनी बॉडी में हमेशा संक्रमण वहन करता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जेनाइटल रीजन, जाँघों,...
    जेनाइटल रीजन, जाँघों, कूल्हों पर या गुदा पर होने वाली खुजली या दर्द पर नजर रखें: खुजली होना हर्पीस इन्फेक्शन का सबसे पहला लक्षण होता है | हर्पीस के छाले भी पीड़ादायक होते हैं जो आपको हर्पीस को अन्य कंडीशन से अलग पहचान कराने में मदद करते हैं |[२२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मूत्रत्याग के समय परेशानी होने पर ध्यान दें:
    हर्पीस के छाले मूत्राशय के अंदर भी हो सकते हैं जिससे मूत्रत्याग करने में दर्द होने लगता है |[२३]
विधि 4
विधि 4 का 5:

ह्यूमनपेपिलोमावायरस (HPV) और जेनाईटल वार्ट्स के चिन्हों को चेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कई तरह के HPV के बारे में जानें:
    उन HPV के कारण जेनाईटल वार्ट्स नहीं होते जिनके कारण कैंसर होता है |[२४] पुरुषों में HPV के होने का पता लगाने के लिए कोई टेस्ट नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेनिस पर छोटे...
    पेनिस पर छोटे फ्लेश-कलरर्ड या ग्रे-कलर के मस्से जैसे हिस्सों को एग्जामिन करें: अलग-अलग जेनाईटल वार्ट्स अधिकतर 1 मिलीमीटर से भी कम व्यास वाले होते हैं लेकिन ये मल्टीप्लाय हो सकते हैं और एक-दूसरे से जुड़कर कई सारी संख्या में वृद्धि कर सकते हैं | जब ऐसा होता है तो मस्से गोभी के फूल की तरह दिखाई देने लगते हैं |[२५] ये मस्से (वार्ट्स) जेनाईटल, गुदा और मुंह के अंदर और गले के पिछले हिस्से में मिल सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेक्सुअल इंटरकोर्स के...
    सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद होने वाली ब्लीडिंग पर ध्यान दें:[२६] यह जेनाईटल वार्ट्स या ऐसी ही किसी अन्य कंडीशन का चिन्ह हो सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जेनाईटल रीजन में,...
    जेनाईटल रीजन में, नितम्बों पर या मुंह के अंदर दर्द या खुजली होने पर सावधानी रखें: ये चिन्ह जेनाईटल वार्ट्स या अन्य STI को संकेत दे सकते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 समझें कि HPV...
    समझें कि HPV के जो टाइप्स पुरुषों और महिलाओं में कैंसर पैदा करते हैं, उनके इन्फेक्शन होने पर कोई लक्षण नहीं दिखाई देते: पुरुषों में, इस प्रकार के HPV के कारण पेनिस, गुदा में या ओरोफेरेंजियल कैंसर हो सकते हैं |[२७] महिलाओं में, इस तरह के HSV के कारण सर्वाइकल, गुदा में या ओरोफेरेंजियल कैंसर हो सकते हैं |[२८]कुछ विशेष टाइप के कैंसर या जेनाईटल वार्ट्स पैदा करने वाले HPV के इन्फेक्शन से बचने के लिए वैक्सीन भी लगवाई जा सकती हैं |[२९]
    • 9 से 26 वर्ष के बीच की आयु वाले पुरुषों को HPV वैक्सीन गार्डासिल और गार्डासिल लेने की अनुमति दी गयी है |[३०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर ऊपर दिए...
    अगर ऊपर दिए गये लक्षणों में से कोई लक्षण आपको भी हो तो मेडिकल केयर लें: डॉक्टर आपको जेनाईटल वार्ट्स को ठीक करने के लिए कुछ मेडिकेशन लिखेंगे और अगर आपको कैंसर पैदा करने वाले HPV का संक्रमण है तो कैंसर की रिस्क के बारे में सलाह भी देंगे |
विधि 5
विधि 5 का 5:

सिफारिश योग्य स्क्रीनिंग गाइडलाइन्स फॉलो करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि आप और आपके पार्टनर दोनों ही STIs के लिए सिफारिश की गयी स्क्रीनिंग गाइडलाइन्स को फॉलो करें: अगर आपकी पार्टनर कोई महिला है तो कुछ टेस्ट वो रेगुलर बेसिस पर करा सकती है | अगर आपका पार्टनर कोई पुरुष है तो उसे कुछ विशेष STIs की स्क्रीनिंग करानी होगी |[३१] इन टेस्ट से पता चल सकता है कि आपको या आपके पार्टनर को STI है या नहीं जिससे आप सही सावधानियाँ अपना सकते हैं और उचित इलाज़ भी करा सकते हैं | जैसा कि ऊपर बताया गया है कि STIs के कारण कोई ख़ास लक्षण नहीं दिखाई देते इसलिए ऐसा करना और भी जरुरी हो जाता है |
    • ये गाइडलाइन्स केवल एक प्रकार की मार्गदर्शक ही हैं | आप सभी टेस्ट और रिस्क फैक्टर्स के बारे में अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर से डिस्कस कर सकते हैं और वे आपको उसके अनुसार स्क्रीनिंग के लिए एडजस्ट कर सकते हैं |
    • ध्यान रखें कि इसी प्रकार आपके पार्टनर के टेस्ट और ट्रीटमेंट भी कराएं जाएँ |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 13 से 64...
    13 से 64 वर्ष के बीच की उम्र में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) के लिए साल में कम से कम एक बार जरुर टेस्ट कराएं: जो पुरुष दूसरे पुरुष के साथ लैंगिग सम्बन्ध बनाते हैं, वे अगर बार-बार टेस्ट न कर सकें तो कम से कम साल में एक बार टेस्ट जरुर कराएं |[३२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप 25...
    अगर आप 25 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति हैं या आपके एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर हैं तो गोनोरिया और क्लेमायडिया के लिए साल में एक बार टेस्ट कराएं: [३३] एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर होने से आपको STIs होने की रिस्क बढ़ जाती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आप ऐसे...
    अगर आप ऐसे पुरुष हैं जो दूसरे पुरुष के साथ किसी भी तरह से सेक्स करते हैं तो साल में एक बार सिफिलिस, गोनोरिया और क्लेमायडिया के लिए टेस्ट कराएं:[३४] जो पुरुष कई लोगों के साथ और/या अज्ञात पार्टनर्स के साथ सेक्स करते हैं, उन्हें ये टेस्ट बार-बार कराने चाहिए |[३५]

चेतावनी

  • अधिकतर STI के कारण कोई ख़ास लक्षण नहीं होते | अगर आप और आपके पार्टनर को STI होने की चिंता सता रही है तो टेस्ट कराने के लिए किसी मेडिकल प्रोफेशनल से मिले |
  • ऐसे कई STI हैं जिनमे हेपेटाइटिस (A, B और C) और HIV शामिल हैं जिनके कारण जननांगों में कोई लक्षण नहीं होते इसलिए उनके बारे में यहाँ डिस्कस नहीं किया गया है |
  1. http://www.cdc.gov/std/gonorrhea/stdfact-gonorrhea.htm
  2. http://www.cdc.gov/std/Chlamydia/STDFact-Chlamydia.htm
  3. http://www.cdc.gov/std/gonorrhea/stdfact-gonorrhea.htm
  4. http://www.cdc.gov/std/Chlamydia/STDFact-Chlamydia.htm
  5. http://www.cdc.gov/std/gonorrhea/stdfact-gonorrhea.htm
  6. http://www.cdc.gov/std/Chlamydia/STDFact-Chlamydia.htm
  7. http://www.cdc.gov/std/gonorrhea/stdfact-gonorrhea.htm
  8. http://www.plannedparenthood.org/learn/stds-hiv-safer-sex/syphilis
  9. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sexually-transmitted-diseases-stds/in-depth/std-symptoms/art-20047081?pg=2
  10. http://www.cdc.gov/std/syphilis/STDFact-Syphilis.htm
  11. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sexually-transmitted-diseases-stds/in-depth/std-symptoms/art-20047081?pg=2
  12. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sexually-transmitted-diseases-stds/in-depth/std-symptoms/art-20047081?pg=2
  13. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sexually-transmitted-diseases-stds/in-depth/std-symptoms/art-20047081?pg=2
  14. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sexually-transmitted-diseases-stds/in-depth/std-symptoms/art-20047081?pg=2
  15. http://www.cdc.gov/STD/HPV/STDFact-HPV.htm
  16. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sexually-transmitted-diseases-stds/in-depth/std-symptoms/art-20047081?pg=2
  17. http://www.publichealth.va.gov/infectiondontpassiton/womens-health-guide/stds/hpv.asp
  18. http://www.cdc.gov/std/hpv/stdfact-hpv-and-men.htm
  19. http://www.cdc.gov/std/hpv/stdfact-hpv-and-men.htm
  20. http://www.cdc.gov/std/hpv/stdfact-hpv-and-men.htm
  21. http://www.webmd.com/vaccines/adult-hpv-vaccine-guidelines#1
  22. http://www.cdc.gov/std/prevention/screeningreccs.htm
  23. http://www.cdc.gov/std/prevention/screeningreccs.htm
  24. http://www.cdc.gov/std/prevention/screeningreccs.htm
  25. http://www.cdc.gov/std/prevention/screeningreccs.htm
  26. http://www.cdc.gov/std/prevention/screeningreccs.htm

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Robert Dhir, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
बोर्ड प्रमाणित यूरोलॉजिस्ट और यूरोलॉजिकल सर्जन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Robert Dhir, MD. डॉ रॉबर्ट धीर एक बोर्ड प्रमाणित यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिकल सर्जन और ह्यूस्टन, टेक्सास में एचटीएक्स यूरोलॉजी के संस्थापक हैं। 10 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, डॉ धीर की विशेषज्ञता में बढ़े हुए प्रोस्टेट (यूरोलिफ्ट), गुर्दे की पथरी की बीमारी, मूत्र संबंधी कैंसर के सर्जिकल प्रबंधन और पुरुषों के स्वास्थ्य (स्तंभन दोष, कम टेस्टोस्टेरोन, और बांझपन) के लिए न्यूनतम इनवेसिव उपचार शामिल हैं। उनके अभ्यास को यूरोलिफ्ट प्रक्रिया के लिए उत्कृष्टता केंद्र का नाम दिया गया है, और ईडी के लिए अपने पेटेंट वेव थेरेपी का उपयोग करके गैर-सर्जिकल प्रक्रियाओं में अग्रणी है। उन्होंने जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक और चिकित्सा की डिग्री अर्जित की और उन्हें पूर्व-चिकित्सा अध्ययन, मूत्रविज्ञान, हड्डी रोग, और नेत्र विज्ञान में सम्मानित किया गया। डॉ धीर ने सामान्य सर्जरी में अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के अलावा ह्यूस्टन / एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर में टेक्सास विश्वविद्यालय में यूरोलॉजिकल सर्जिकल रेजिडेंसी के दौरान चीफ रेसिडेंट के रूप में कार्य किया। डॉ. धीर को 2018 से 2019 के लिए यूरोलॉजी में शीर्ष डॉक्टर चुना गया, ह्यूस्टन टेक्सास के लिए 2019 और 2020 में शीर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ रेटेड यूरोलॉजिस्ट में से एक, और टेक्सास मंथली ने उन्हें 2019 और 2020 टेक्सास सुपर डॉक्टर्स राइजिंग स्टार्स सूची में नामित किया है। यह आर्टिकल ३,९५३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?