कैसे पप्पी (puppy) को न काटने के लिए सिखाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपका पप्पी (puppy) काटता है? अगर हां, तो आपको जल्दी से बिना पप्पी को बुरा लगाए इस सिलसिले को रोक देना चाहिए। हालांकि अच्छी खबर ये है कि ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिन्हें करके आप जता सकते हैं कि काटना सही नहीं है, और ये सब आप अपने पप्पी को अच्छा बर्ताव करने के साथ सिखा सकते हैं। एक बार आप अपने पप्पी को न काटना सिखा दें, उसके बाद आप और भी अच्छी चीज़ें कर सकते हैं, जैसे उसे ट्रिक्स सिखाना।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने पप्पी को नहीं काटने के लिए सिखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर बार काटने पर अपना रिएक्शन (Reaction) दें:
    हर बार आपका पप्पी काटे, सख्त आवाज में कहें "नहीं!"। उसके बाद दूर चले जाएं और उसे इग्नोर (ignore) करें। झुंड में रहने वाले जानवर को अकेला छोड़ना उसके लिए एक बड़ी सजा हो सकती है।[१] जब आपका पप्पी ज्यादा जोर से काट तो आप दर्द में चिल्ला भी सकते हैं। ये सुनने में मजाक लगता है, लेकिन पप्पीस को अगर उनका भाई ज्यादा जोर से काट ले तो वो रोते हैं। जब आप ज्यादा जोर से काटने पर चिल्लाएंगे तो उसे अंदाज़ा होने लगेगा की लिमिट कहां पर है।[२]
    • बच्चों को बोलें की वो अपनी पतली आवाज में न चिल्लाएं, न ही भागे या अपने हाथ इधर-उधर न हिलाएं। इससे उनकी शिकार करने की इंस्टिक्ट (instinct) बढ़ जाती है और वो और काटते हैं। बच्चों को शांत रहना चाहिए और अपने हाथों को बॉडी के पास ही रखना चाहिए।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Pippa Elliott, MRCVS

    Pippa Elliott, MRCVS

    पशु चिकित्सक, रॉयल कॉलेज ऑफ़ वेटेरिनरी सर्जन
    डॉ. इलियट एक पशुचिकित्सक हैं जिनके पास तीस से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1987 में ग्लासगो यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और 7 साल तक एक पशुचिकित्सक सर्जन के रूप में काम किया। इसके बाद, डॉ. इलियट ने एक पशु चिकित्सालय में एक दशक तक पशु चिकित्सक के रूप में काम किया।
    How.com.vn हिन्द: Pippa Elliott, MRCVS
    Pippa Elliott, MRCVS
    पशु चिकित्सक, रॉयल कॉलेज ऑफ़ वेटेरिनरी सर्जन

    पिप्पा एलियोट (Pippa Elliot), एक लाइसेंस्ड जानवरों की डॉक्टर कहतीं हैं: "काटना पप्पी के खेलने का एक हिस्सा है, लेकिन उन्हें ये समझाना जरूरी है कि इंसानों पर दांत गढ़ाने से उन्हें नुकसान होता है। जब पप्पी काटे, तब चिल्लाएं और हाथ को ढीला छोड़ दें और खेल को वहीं खत्म कर दें। खेल को तभी दोबारा शुरू करें जब वो काटना छोड़ दे और शर्मिंदा लगे।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पप्पी को...
    अपने पप्पी को काटने से रोकने के लिए टेस्ट डेटररेन्ट (taste deterrent) का इस्तेमाल करें: पप्पी के साथ खेलने से पहले अपने कपड़ों और उन जगहों पर टेस्ट डेटररेन्ट को स्प्रे कर दें जिनसे पप्पी खेलता है। जब आपका पप्पी आपको काटने लगे, तब टेस्ट डेटररेन्ट को अपना काम करने का इंतजार करें। एक बार आपका पप्पी काटना छोड़ दे, उसे प्यार करें और दोबारा खेल शुरू कर दें। ये ध्यान रहे कि अपने हाथों से उस मटीरियल को हटाने के लिए उन्हें साबुन से धो लें।[३]
    • कुछ टेस्ट डेटररेन्ट हैं: “विक्स वेपर रब (vicks vapour rub)” “वाइट विनेगर (white vinegar)” इन्हें अपने हाथों पर लगाएं ताकि उनका स्वाद खराब हो जाए। पिछली पोस्ट के बिल्कुल उलट, ये ध्यान रखें कि टी ट्री आयल (tea tree oil) से कुछ समय के लिए पैरालिसिस हो सकता है; उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिन्हें कुत्तों/जानवरों के लिए सेफ माना गया है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टीथिंग टॉयज़ (teething...
    टीथिंग टॉयज़ (teething toys) का इस्तेमाल करके अपने पप्पी का ध्यान भटकाएं: एक बार वो शांत हो जाए, उससे आराम से बात करें और उसपर हाथ फेरें। अपना हाथ उसके मुंह से दूर रखें। खेलना शुरू कर दें लेकिन उसे बहुत ज्यादा एक्ससाइटेड (excited) न करें। इस बार अपने हाथों की जगह खिलौनों का इस्तेमाल करें। खिलौने को दूर फेंकें, ताकि आप उसकी शिकार करने की इंस्टिंक्ट का अच्छा इस्तेमाल कर सकें। खिलौनों के साथ खिलाकर आप उसकी ट्रेनिंग भी कर सकते हैं और आपके हाथ भी कटने से बचे रहेंगे।[५]
    • कुछ ट्रेनर अपने पप्पी से रस्साकशी खेलने की सलाह देते हैं। पप्पी सीख जाता है खेलदार मजेदार है लेकिन उसे कंट्रोल करने वाले आप हैं। अगर खेल की नियम नहीं माने गए, तो पूरा मजा रुक जाएगा।[६][७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्रेनिंग करवाते वक़्त सेफ तरीके से खेलें:
    कभी भी ऐसे पप्पी के साथ रफ़ (rough) तरीके से न खेलें जो काटता हो। रफ़ तरीके से खेलने से वो और काटना सीखेगा और उसकी आदत बन जाएगी। अपने हाथों को खिलौने की तरह इस्तेमाल न करें। जब पप्पी के साथ बच्चे खेलें तो उनपर नजर रखें। बच्चों को पप्पी के साथ ठीक से खेलना नहीं आता और ऐसे में कोई इंजरी भी हो सकती है।
    • बच्चों को कभी भी अपनी नजरों के बाहर रस्साकशी न खेलने दें। ऐसा तभी करें जब कोई बड़ा उनके साथ हो, पप्पी पूरे नियम समझता हो, और पप्पी का साइज बच्चों के लिए खतरनाक न हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बहुत जरूरत हो...
    बहुत जरूरत हो तो पानी से भरी स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें: अगर कभी, पप्पी आपको बहुत जोर से या देर तक काटे, तो स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें। पप्पी के चेहरे पर पानी की धार के साथ सख्ती से "नहीं!" भी बोलें। नोज़ल (nozzle) को जेट की बजाय स्प्रे पर सेट करें। आप सिर्फ पप्पी को रोकना न चाहते हैं, न कि उसे नुकसान पहुंचाना। ये भी याद रखें कि पप्पी स्प्रे को आपके साथ जोड़ लेगा और बाद में वो आपसे डर भी सकता है।
    • कभी भी पप्पी को स्प्रे बोतल से धमकाएं या डराएं नहीं। इससे शायद ऐसा हो कि पप्पी तभी आपकी बात माने जब आपके हाथ में बोतल हो।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अच्छे बर्ताव को हमेशा शाबाशी दें:
    हमेशा अच्छे बर्ताव के बाद अपने पप्पी को सहलाएं और ढेर सारा प्यार दें। शाबाशी या इनाम को अच्छा बर्ताव सीखने के लिए इस्तेमाल करें। जैसे आपका पप्पी आपके कहने पर किसी खिलौने को नीचे छोड़ देता है, तो कहें, "शाबाश!," या "बहुत बढ़िया!" जब आपका बात खिलौनों से भरा हो तब शाबाशी देना बहुत काम आ सकता है।[८]
    • याद रखें, की आप ही अब पप्पी के माता-पिता है। ये आपकी जिम्मेदारी है कि वो एक खुश, हेल्थी, और अच्छे से फिट होने वाला मेंबर बने।
विधि 2
विधि 2 का 2:

पप्पी के काटने के बारे में सीखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये समझने की...
    ये समझने की कोशिश करें पप्पी काटना कैसे सीखते हैं: जैसे-जैसे पप्पी बड़े होते हैं, उनके लिए काटना बिल्कुल नार्मल है। आमतौर पर वो न काटने के लिए अपने झुंड के दूसरे साथियों से सीखते हैं, जिसमें बड़े कुत्ते भी शामिल होते हैं। पप्पी अपने साथियों के साथ खेलकर ही सीखते हैं कि कब काटने से होने वाले नुकसान से बचना होगा। अगर पप्पी काटने को कंट्रोल करने नहीं सीखते, तो बाकी कुत्ते उन्हें काटकर सजा देते हैं।
    • अगर कोई पप्पी अपनी झुंड से आसानी से नहीं सीख पाता, तो उसके साथी और ज्यादा वायलेंट (violent) हो जाते हैं, जब तक पप्पी सही बर्ताव करना नहीं सीखे, तब तक ऐसा चलता रहता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कुत्ते को...
    अपने कुत्ते को न काटने के लिए सिखाने की इम्पोर्टेंस (importance) समझें: अगर आप पप्पी को काटने देंगे तो ये आपके कंट्रोल से बाहर चला जाएगा और आपका पप्पी नहीं सीख पाएगा कि खुद को काटने से कैसे रोके। इससे आगे चलकर आपके कुत्ते के बड़े होने पर उसके बर्ताव से काफी दिक्कतें आ सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आपका पप्पी गुस्से या डर से काट रहा है, तो किसी एनिमल बिहेवियर थेरेपिस्ट (animal behavioral therapist), से बात करें जो मदद कर सकता है।[९]
    • पप्पी को लोगों को तब तक नहीं काटना चाहिए, जब तक उन्हें उनसे सचमुच कोई खतरा हो और अपने आप को बचाने की जरूरत हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप का...
    अगर आप का पप्पी काटता है तो ऐतिहात के लिए कुछ कदम उठाएं: अगर आप किसी क्वालिफाइड ट्रेनर की मदद से कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं तो कुत्ते को काटने से रोकने के लिए बास्केट मज़ल (basket muzzle) का इस्तेमाल करें। मज़ल की मदद से आपका पप्पी जल्दी से सीख जाएगा कि काटना नहीं है। लेकिन अगर आपको पूरी ट्रेनिंग की प्रोसेस और गोल्स के बारे में नहीं पता है तो मज़ल का इस्तेमाल न करें। अगर मज़ल का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो आपका पप्पी लोगों के लिए खतरा बन सकता है, खासकर उनके लिए जो उसे मज़ल पहना रहे हों।
    • मज़ल को पहनने के बाद पप्पी को इनाम देने से वो उसे किसी अच्छी चीज से जोड़कर देखेगा। इससे वो ज्यादा अग्रेसिव (aggressive) नहीं होगा और उसे मज़ल पहनना काफी आसान छप जाएगा।
    • कभी भी बच्चों को बिना निगरानी के कुत्तों से साथ न छोड़ें, उनके साथ भी नहीं जिनसे आपको लगता है कि कोई “खतरा” नहीं है। अगर कोई बड़ा न हो तो आपको कुत्ते को या तो अलग करना पड़ेगा या/और पिंजरे में रखना पड़ेगा।

सलाह

  • अपने पप्पी को जितना हो सके उतने लोगों और दूसरे कुत्तों से मिलाएं। अपने पप्पी को दूसरे कुत्तों लोगों से एक अच्छे माहौल में मिलने दें। उसके छोटे रहते हुए उसे अलग-अलग तरह के नए अनुभव करवाएं।[१०] उसे शुरू में ही पप्पी ट्रेनिंग क्लेसस में भेजें और उसे फैमिली का एक हिस्सा बन लें।
  • अगर किसी पप्पी को उसकी माँ से बहुत जल्दी अलग कर दिया जाए, तो वो ये नहीं सीख पाता कि कब काटना बहुत ज्यादा हो रहा है।
  • आपके पप्पी के पक्के दांत 4 महीने (16 हफ्ते) की उम्र से आते हैं, इसलिए आपको इस उम्र से पहले उसके काटने की आदत को कंट्रोल करना होगा क्योंकि पक्के दांत ज्यादा खतरनाक होते हैं।[११]
  • छोटी ब्रीड के पप्पी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपके पास छोटी ब्रीड का पप्पी हो यो उसका काटना से सोचकर नजरंदाज न करें की ये तो बहुत छोटा है। कुत्ता छोटा हो या बड़ा, काटने वाली आदत को शुरू में ही रोकना जरूरी है। ये बाद में बड़ी परेशानी बनने से रोक देगा।
  • अगर आप अपने पप्पी के काटने की आदत को रोकने को कंट्रोल करने का एक अच्छा तरीका ढूँढ़ रहे हैं, तो अपने पप्पी को “प्रीस्कूल (Preschool)” भेजने की सोचें।

चेतावनी

  • अगर आप स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका पप्पी स्प्रे की आवाज़ या/और पानी से डरने लगे।
  • अगर आपको अपने पप्पी में अग्रेशन (aggresion) दिखे, तो अपने जानवरों से डॉक्टर से बात करें, जो आपको बता पाएगा कि ऐसे बर्ताव के पीछे कोई मेडिकल कारण है या नहीं। शायद डॉक्टर आपके पप्पी को एनिमल (animal) थेरेपिस्ट के पास लेने की सलाह दे।
  • ऐसी बहुत सारी टेक्नीक्स हैं जिनसे आप काटने को कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन हर तरीका हर किसी के साथ काम नहीं करता। अगर आप या आपके घर में किसी को किसी पप्पी से खतरा तो जल्द से जल्द तो किसी अनुभवी सर्टिफाइड डॉग ट्रेन (Certified Dog Trainer) या सर्टिफाइड एनिमल बिहेवियरिस्ट (Certified Applied Animal Behaviorist) की मदद लें।[१२] जितनी देर तक ये बर्ताव अनदेखी में रहेगा, इसके बढ़ने और उससे इंजरी का खतरा उतना ही बढ़ता जाएगा।
  • सावधान रहें जब आप अपने पप्पी पर स्प्रे करेंगे। अगर ये हल्के स्प्रे के बजाय ढेर सारे पानी का ब्लास्ट हुआ तो आप अपने पप्पी को और चोट पहुंच सकते हैं और वो और गुस्सैल हो सकता है।

वीडियो

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: David Levin
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा David Levin. डेविड लेविन Citizen Hound, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया में स्थित एक प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग बिज़नेस के मालिक हैं। 9 वर्ष से अधिक के प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग और ट्रेनिंग के अनुभव के साथ, डेविड के बिज़नेस को Beast of the Bay द्वारा 2019, 2018, और 2017 के लिए "Best Dog Walker SF" के लिए वोट किया गया है। Citizen Hound को, SF Examiner और A-List द्वारा 2017, 2016, 2015 के लिए #1 Dog Walker के लिए रैंक किया गया है। Citizen Hound को अपनी कस्टमर सर्विस, केयर, स्किल, और रेपुटेशन पर गर्व है। यह आर्टिकल ४९,६३६ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

दांत निकल रहे होने की वजह से खासतौर पर 6 महीने से कम उम्र के पपीज़ चीजों को बहुत चबाया करते हैं। भले आप पपी को बाइट करने से पूरी तरह नहीं रोक सकते, लेकिन आप उन्हें बहुत ज्यादा ज़ोर से नहीं काटने के लिए और च्यू टॉय या चबाने लायक खिलौने को चबाने के ऊपर फोकस जरूर कर सकते हैं। जब भी कभी आपका पपी आपको इतनी ज़ोर से काटे, कि आपको दर्द हो, तब ज़ोर से चिल्लाएँ, "आह!" या फिर "मुझे दर्द हुआ!", ताकि उसे पता चले कि आप दर्द में हैं। फिर, उसे दूर खींचें और कुछ देर के लिए उसे पूरी तरह से नजरअंदाज करें। समय के साथ, आपका पपी सीख जाएगा कि बहुत ज़ोर से काटने की वजह से लोगों को दर्द होता है और अगर वो ऐसा करते रहेगा, तो उसे आपकी अटेन्शन नहीं मिलेगी। अगर आपका पपी ऐसी किसी चीज को चबा रहा है, जिसे उसे नहीं चबाना चाहिए, जैसे कि आपका हाथ या आपके शूज, तो फिर उसके ध्यान को भटकाकर किसी एक च्यू टॉय पर ले जाने की कोशिश करें। खिलौने को उसके मुँह में रख दें और मजेदार और एक्साइटिंग बनाने के लिए उसे चारों तरफ घुमाएँ। अगर आपका पपी उसके च्यू टॉय के साथ में खेलने लगता है, तो इस अच्छे व्यवहार को अपनाने के लिए उसे एक ट्रीट दें। आखिर में, आपका पपी ये समझ जाएगा कि जब वो खिलौने को चबाता है, तब उसे रिवार्ड और अटेन्शन मिलती है और फिर उसे लोगों को और आपके घर की चीजों को चबाना छोड़ देना चाहिए। हमारे वेट्रनेरियन को-ऑथर से अपने पपी को चबाने से रोकने के लिए एक मज़ल (muzzle) का इस्तेमाल करना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४९,६३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?