कैसे पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह एक रोमांचक समय होता है जब आप अपना नया पपी (puppy) घर लाते हैं, लेकिन कोई भी नया पेट (pet) चुनौतियों के साथ आता है। पहली और सबसे बड़ी चुनौती जिसका आपको सामना करना पड़ेगा वह है पॉटी ट्रेनिंग। कुछ पपी इसे जल्दी सीख लेंगे, जबकि कुछ इसके लिए कुछ समय तक संघर्ष करेंगे। इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान, हमेशा धैर्यवान होना याद रखें, शांत रहें, और सुसंगत रहें। यदि आप सकारात्मक रहते हैं और इन दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हैं, तो पॉटी ट्रेनिंग एक आसान प्रक्रिया हो सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मूल बातें सीखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने नए पपी...
    अपने नए पपी को उसके नए घर, परिवार और उसकी भूमिका से परिचित करवाएँ: ठीक उसी तरह से जैसे जब आप किसी स्थान या समूह में अकेले होते हैं, आपका नया पेट भी जिज्ञासा, उत्साह, भय और हर्ष से लबालब भरा होगा। अपने पेट के साथ अच्छी और मधुर रिश्ते की नींव रखने का यही उत्तम समय है । एक पपी के बसने और घर में आपका और हरेक का विश्वास पाने और सम्मान करने के लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने पपी में अपनी आशाओं को संस्थापित करें और उनपर सुसंगत रहें।
    • अपने पपी को केवल वही क्षेत्र दिखलाएँ जहां पर उनको जाने की अनुमति होगी। शुरुआत में अपने नए पालतू को अकेले घूमने और अन्वेषण न करने दें और विशेष रूप से, यदि आप नहीं चाहते हैं कि वे वहां गंदगी करें। उदाहरण के लिए, यदि सीढ़ियों से ऊपर के क्षेत्र या शयनकक्ष उनके लिए प्रतिबंधित हैं, तो उन्हें बंद करें और अपने पपी को वहां छानबीन करने की अनुमति न दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पपी की...
    अपने पपी की विशेष नस्ल व्यवहार और ज़रूरतों को समझें: अपने पपी के नस्लों के लक्षणों और विशेष ज़रूरतों या किसी भी ऐसे व्यवहार की खोज करें जिसे आपको जानना और देखना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपका पपी नन्हा छोटा चिहुआहुआ है, उनका ब्लेडर बहुत छोटा होगा और उन्हें अधिक बार पेशाब करने की ज़रूरत होगी; दुर्घटनाएँ तो होंगी ही चाहे वे कितने भी अच्छे प्रशिक्षित हों।
    • हालांकि अधिकांश पपी बहुत बुद्धिमान होते हैं, वे मनुष्यों की तरह नहीं सोचते। यह समस्या अक्सर तब होती है जब हम उनसे आशा करते हैं कि वे आसान आदेश शब्दों को समझें या आपको यह बताएं कि वे पेशाब करना चाहते हैं या पाखाना। इस कारण, आपको यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि वे आपसे किस तरह कम्यूनिकेट करते हैं और उन संकेतों का अध्ययन करें जो वह आपको देते और लेते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पपी पर निगाह रखिए:
    जब पॉटी ट्रेनिंग दें, तो आदर्श स्थिति यह होगी कि आप उसको ऐसी जगह रखें जहां से हर समय उस पर आपकी नज़र रहे। यह आपको शुरुआती संकेतों की तलाश करने की अनुमति देगा कि आप जानें की कब उन्हें जाना है और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करें। उनकी जाने की आवश्यकता के संकेत हो सकते हैं चक्कर काटना, खुरचना, सूंघना।[१]
    • कुछ संकेत जिन पर ध्यान देना चाहिए वे हैं शिकायत करना, चक्कर काटना, सूंघना, भौंकना, या अचानक व्यवहार में कोई परिवर्तन। जब आप इनमें से कोई भी संकेत देखें, तो तुरंत पपी को बाहर ले जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दुर्घटनाओं को बाधित करें:
    अगर आप अपने पपी को पेशाब करते या मलत्याग करते देखते हैं, तो अकस्मात आवाज़ करें जैसे ताली बजाना, और कहना "नहीं।" फिर, पपी को तुरंत बाहर ले जाएँ।[२]
    • आप पपी को डराना चाहते हैं लेकिन चौकाना नहीं चाहते। यहां इरादा उनका तत्काल ध्यान पाना और यह जताना है कि आप घर के अंदर गंदगी को अस्वीकार करते हैं। आप हर बार वही शब्द और/या वही ध्वनि करके सुसंगत रहना चाहते हैं।
    • आपको वही परिणाम मिलें यह ज़रूरी नहीं है यदि पपी शौच कर रहा है, क्योंकि बहुत से पपी इसे रोक नहीं पाते हैं। लेकिन, आपको फिर भी सिखाने की प्रक्रिया के तहत वही चीज़ करनी चाहिए।
    • दुर्घटनाओं के लिए कभी भी अपने पपी को सज़ा न दें। पपी यह नहीं जानता है कि वह कुछ गलत कर रहा है। अपने पपी को सूंघने या उनको उनके कामों की याद दिलाने के लिए ज़बर्दस्ती न करें। उन्हें याद नहीं रहेगा और हो सकता है कि आपसे डर जाएँ।[३]
    • जब आप उन्हें अंदर जाने से मना करने के लिए सज़ा देते हैं तो इससे आपका पपी भ्रमित हो सकता है और स्थिति और भी बुरी हो सकती है। आपका पपी केवल यह समझ सकता है कि जब आप उन्हें पॉटी करते देखते हैं तब आप नाराज़ हो जाते हैं और जब उन्हें जाना होगा वे अधिकतर उन स्थानों पर आपसे छुपने लगेंगे, जहां आपके लिए पहुँचना कठिन है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक पॉटी क्षेत्र का चयन करें:
    यह उत्तम है कि आप बाहर के किसी क्षेत्र को चुनें और जब भी आपके पपी को आवश्यकता हो उसे वहीं ले जाएँ। आप ऐसी जगह का चयन करें जहां अन्य पपी न गए हों और जहां की सफाई हो सके।[४]
    • आपका पपी पेशाब की महक को याद रखेगा और उस जगह को अपने "बाथरूम" के रूप में जोड़ लेगा।
    • ऐसी जगह को चुनें जहां पर झटपट पहुँचना आसान हो। ट्रेनिंग प्रक्रिया के दौरान आप इस जगह बार-बार जाएँगे।
    • जब तक आपके पपी को टीकों का तीसरा सेट न लग जाए, आपको उन क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए जहां अन्य पपी जाते हैं या जहां वे हाल ही में गए है, जैसे पार्क। अच्छा यह होगा अगर आप अपने पशुचिकित्सक से इस पर चर्चा करें।
    • जब आप अपने पपी को बाहर ले जाएँ, तो अच्छा होगा कि आप उसे एक रस्सी से बांध लें ताकि आप उसे विनिर्दिष्ट स्थान पर जाना सिखा सकें। आप अपने पपी पर भी बेहतर नज़र रख सकेंगे, क्योंकि आपको पता चल जाएगा कि कब उसने कर लिया है।[५]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Pippa Elliott, MRCVS

    Pippa Elliott, MRCVS

    पशु चिकित्सक, रॉयल कॉलेज ऑफ़ वेटेरिनरी सर्जन
    डॉ. इलियट एक पशुचिकित्सक हैं जिनके पास तीस से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1987 में ग्लासगो यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और 7 साल तक एक पशुचिकित्सक सर्जन के रूप में काम किया। इसके बाद, डॉ. इलियट ने एक पशु चिकित्सालय में एक दशक तक पशु चिकित्सक के रूप में काम किया।
    How.com.vn हिन्द: Pippa Elliott, MRCVS
    Pippa Elliott, MRCVS
    पशु चिकित्सक, रॉयल कॉलेज ऑफ़ वेटेरिनरी सर्जन

    पशुचिकित्सक पिप्पा एलियट ने हमें बताया: “सफल पॉटी ट्रेनिंग का रहस्य है कि टॉइलेट के जगह अक्सर जाया जाए और जब आपका पपी वहाँ जाए तब उसकी प्रशंसा की जाए, जबकि ग़लत जगह उसके “जाने” के अवसरों को हटा दिया जाए।”

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक विशेष ध्वनि या शब्द कमांड का चयन करें:
    हर बार जब भी आप अपने पपी को बाहर ले जाएँ, तो "गो" शब्द का इस्तेमाल करें, या कोई अन्य कमांड चुनें। इससे वह उस विनिर्दिष्ट स्थान पर जाना सीख जाएगा।[६]
    • पपी कमांड को पहचानना और समझना शुरू कर देगा कि आप उससे क्या करवाना चाहते हैं। इससे पपी को यह सीखने में मदद मिलेगी कि उसे कहाँ पर पेशाब या मलत्याग करना चाहिए।
    • उस कमांड का प्रयोग तभी करें जब आप उन्हें भेजना चाहें। यह भ्रम से बचाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सफलताओं की प्रशंसा करें:
    हर बार जब यह उचित स्थान का प्रयोग करे तो अपने पपी की प्रशंसा करें। एक आनंदित, प्रसन्न आवाज़ का प्रयोग करें जिससे पपी को पता चल सके कि इससे आप खुश हुए हैं।[७]
    • ऐसे सुसंगत रहने से उन्हें एक भावनात्मक प्रोत्साहन मिलेगा कि वह अपना काम सही स्थान पर करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पॉटी समय को...
    पॉटी समय को अपने पपी के लिए आराम और पुरस्कार का समय बनाएँ ताकि वह उसकी प्रतीक्षा करे: अपने पपी को तब तक धैर्यपूर्वक रोकने और प्रतीक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करें जब तक कि आप उन्हें जाने की अनुमति न दें। उन्हें पहले इसका आनंद लेना चाहिए।
    • टहलने के लिए बाहर निकलना और खुद को राहत देना प्रत्येक पपी के लिए एक पुरस्कृत होनेवाला अनुभव होना चाहिए जिसका हर पपी को आनंद लेना चाहिए।
    • जब वे वहीं अपना काम कर रहे हैं जहां आप उन्हें जाने देना चाहते हैं तब अपने पपी को रोकें नहीं। उन्हें आराम करने, ढीला होने और खुद को राहत देने की अनुमति दें।
    • अपने पपी को प्रोत्साहन देने के लिए आप उसे छोटी ट्रीट भी दे सकते हैं।[८] कुछ पपी के लिए यह विकर्षण भी हो सकता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 दुर्घटनाओं को तुरंत साफ़ करें:
    जब आपके पपी के साथ घर के अंदर दुर्घटना हो, तो क्षेत्र को अच्छी तरह साफ़ करना महत्वपूर्ण है। इससे पपी को एक ही स्थान पर फिर से जाने की इच्छा को रोकने में मदद मिलेगी।
    • एंज़ाइमी क्लीनर का प्रयोग करें, न कि वह जिसमें अमोनिया हो। इससे गंध से उस क्षेत्र में पपी दोबारा जाने के आकर्षण से बच सकेंगे।[९]
    • पेशाब में अमोनिया की तेज़ गंध होती है जो पपी को सूंघने और चिन्ह छोड़ने के लिए अपनी ओर आकृष्ट करती है। निशान छोड़ने के लिए, कुछ ट्रेनिंग पैडों पर अमोनिया छिड़क कर रखने से पपी को वहां जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
    • अमोनिया की महक को प्रभावहीन बनाने के लिए आप सफ़ेद सिरके का प्रयोग भी कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने पपी को निकट रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पपी के क्षेत्र को सीमित करें:
    यदि आप अपने पपी को अपने घर के नियत क्षेत्र में सीमित कर देंगे तब अपने पपी पर पास से नज़र रखना आसान होगा। आप दरवाजों को बंद करके और बेबी गेट लगवाकर यह कर सकते हैं।[१०]
    • अगर आपका पपी छोटे क्षेत्र में सीमित होगा, तो यह निर्धारित करने के लिए, कि कब उसे बाहर जाने की ज़रूरत है, आप लगातार उस पर निगाह रख सकते हैं।
    • क्षेत्र पपी के खेलने योग्य पर्याप्त बड़ा होना चाहिए, लेकिन इतना छोटा भी होना चाहिए कि आप उसे हर समय देख सकें। एक छोटा कमरा या एक कमरे का विभाजित क्षेत्र आदर्श होगा।
    • सुनिश्चित करें कि ऐसा क्षेत्र चुनें जिसमें से बाहर तेज़ी और आसानी से जाना संभव हो। सीधे बाहर की ओर खुलने वाले दरवाज़े वाला कमरा उत्तम होगा।
    • ऐसे क्षेत्र का चयन भी एक अच्छा विचार है जिसे आसानी से साफ़ किया जा सके। ट्रेनिंग के आरंभिक चरणों में दुर्घटनाएँ तो होंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पपी को छोटी रस्सी में बांध कर रखें:
    घर के अंदर भी पपी को छोटी डोर में बांधकर रखने से आप और अधिक स्वतंत्र रूप से स्थान परिवर्तन के दौरान भी अपने पपी पर नज़र रख सकेंगे।[११]
    • अपने पपी को रस्सी में बांधकर रखने से, आप कमरे से कमरे में चल फिर सकते हैं और आपका पपी भी साथ रहेगा। इस तरह से, कोई भी समय ऐसा नहीं होगा जब आप उसे न देख सकें।
    • पपी को रस्सी के साथ रखने का मतलब है कि जब भी आवश्यकता हो आप उसे और जल्दी बाहर ले जा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब आप पपी...
    जब आप पपी पर निगरानी नहीं रख सकते हों तो क्रेट का प्रयोग करें: जब अप घर से बाहर जाते हैं या अपने पपी की निगरानी करने में असमर्थ हैं, तो पॉटी ट्रेनिंग के लिए क्रेट का प्रयोग प्रभावी हो सकता है। आपका पपी उस क्रेट को अपने "घर" के रूप में देखना सीखेगा और उस क्षेत्र को गंदा करने का अनिच्छुक होगा।[१२]
    • क्रेट बस इतना बड़ा होना चाहिए कि पपी उसमें खड़ा हो सके, लेट सके और घूम सके। अगर क्रेट बहुत बड़ा होगा, तो पपी एक क्षेत्र को बाथरूम और दूसरे को सोने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।[१३]
    • अगर आपका क्रेट बड़ा और पपी छोटा है तो आप काफ़ी जगह अंदर बंद करके उसे उपयुक्त आकार का बना सकते हैं।
    • आप पपी को एक ट्रीट या एक खिलौना दे सकते हैं ताकि क्रेट में समय व्यतीत करना एक सकारात्मक अनुभव बन सके।[१४]
    • कभी भी एक बार में पपी के क्रेट में रहने का समय चार घंटे से कम ही करें। कम उम्र के पपी के लिए यह और कम होना चाहिए। 12 हफ़्ते से कम आयु के छोटे पपी के ब्लेडर छोटे होते हैं। आमतौर से उन्होंने पेशाब रोकने की योग्यता अभी तक विकसित नहीं की है।[१५]
    • सामान्य नियम के अनुसार, पपी एक माह की आयु बढ्ने पर एक घंटे अपना पेशाब रोक सकते हैं जब तक वे वयस्क न हो जाएँ।[१६] इसलिए अगर आपका पपी केवल एक महीने का है, तो आपको उसे क्रेट में एक घंटे से अधिक नहीं छोड़ना चाहिए।
    • जब आप अपने पपी को क्रेट से बाहर निकालें, तो आपको तुरंत उसे बाहर ले जाना चाहिए। जब तक वह पॉटी के लिए प्रशिक्षित न हो जाए, अपने पपी को बाँध कर के रखने से आप उसपर नज़दीक से निगरानी रख सकेंगे और उसको प्रशिक्षित करना आसान हो जाएगा। इससे संभावित गंदगी भी कम होगी।[१७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

रूटीन स्थापित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ही तरह का रूटीन फॉलो करें (Be consistent):
    एक ही तरह के रूटीन पर टिके रहना पॉटी ट्रेनिंग की कुंजियों में से एक है। जब आप अपने पपी को बाहर ले जाएँ तो अच्छा होगा कि आप एक ही दरवाजे का प्रयोग करें। आपको पपी को हमेशा एक ही स्थान पर ले जाना चाहिए और एक ही आदेश का प्रयोग करना चाहिए ताकि वह उस स्थान को उचित कार्य से सम्बद्ध कर सके।
    • पपी को बाहर ले जाने के लिए रूटीन स्थापित करें। सुबह पहला काम और हर खाने के बाद यह काम करें। जब भी आप घर आयें तो अपने पपी को बाहर ले जाएँ या उन्हें क्रेट से बाहर निकालें। खेलने या पानी पीने के बाद, झपकी लेने, और बिस्तर पर जाने से पहले अपने पपी को बाहर ले जाएँ।[१८]
    • बहुत छोटे पपी, और ट्रेनिंग के आरंभिक चरणों में, जब संभव हो, आप अपने पपी को हर 20 मिनट पर बाहर ले जाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे दुर्घटनाएँ बच सकती हैं और आपको पपी को सही जगह पर जाने के लिए प्रशंसा पाने के अधिक अवसर मिल सकते हैं।[१९]
    • नियमित घूमने से भी आपके पपी को जाने में प्रोत्साहन में मदद मिल सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जानें कि आपके...
    जानें कि आपके पपी को कितनी बार जाने की आवश्यकता होती है: इस पर ध्यान दें कि आपके पपी को कितनी बार पेशाब करने की ज़रूरत होती है। इससे आपको उनके रूटीन को समझने और यह पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी कि कब उन्हें बाहर जाने की ज़रूरत है।[२०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खाने के समय के आसपास बाहर जाना निर्धारित करें:
    नियमित खाने का शेड्यूल, पॉटी शेड्यूल को निर्धारित करेगा।[२१] पपी को आमतौर पर खाने के तुरंत बाद जाने की ज़रूरत होती है।
    • हर भोजन के बाद अपने पपी को बाहर ले जाने से इस विचार को मजबूत करने में मदद मिलेगी कि उन्हें गंदगी को कम करने के लिए कहां जाना है।

सलाह

  • पॉटी ट्रेनिंग प्रक्रिया के दौरान आरंभ में एक जानी पहचानी दिनचर्या नहीं हो सकती है। बहुत छोटे पपी के साथ यह विशेष रूप से सच है। इस चरण में आप उन्हें बीच में ही अनुपयुक्त स्थान पर जाते हुए पकड़ सकते हैं। ऐसी स्थितियों में, चाहे वे पेशाब कर रहे हों या मलत्याग कर रहे हों, आपको अपने कार्यों में सुसंगत रहना है।
  • आप अपने पपी को अंदर जाने देने के लिए पॉटी ट्रेनिंग पैडों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर वे गंधित होते हैं ताकि पपी उनपर पेशाब करने के लिए आकर्षित हों। यह पॉटी ट्रेनिंग में सहायक हो सकते हैं और यह आपकी स्थिति के अनुसार ज़रूरी भी हो सकते हैं। लेकिन, इससे कुछ समस्याएँ भी हो सकती हैं जिनसे ट्रेनिंग की अवधि बढ़ सकती है और उसे कठिन भी बना सकता है। पैडों का प्रयोग पपी को यह सोचने को भ्रमित कर सकता है कि अंदर जाना भी उचित ही है।
  • ऊपर की तरह, कहा जाता है कि आपको पपी पैडों का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन अगर आप पपी पैडों का इस्तेमाल करते हैं, यह चालाकी भी उनके दिमाग में आ सकती है कि वे पॉटी के लिए भी घर में जा सकते हैं। पपी पैडों का प्रयोग न करें!
  • मान लीजिये कि पॉटी ट्रेनिंग के दौरान आप अपने पपी के हर कार्य के लिए उसकी निरंतर प्रशंसा करते हैं। फिर आपके पपी से एक दुर्घटना घट जाती है। तुरंत अपने पपी की प्रशंसा न करें। इसके बजाए, अपने पपी को बाहर ले जाएँ और इंतज़ार करे कि वह अपना काम करे। जब वह अपना काम समाप्त कर ले, उसे अंदर ले आयें, और जब आप गंदगी साफ़ करें उसे अलग कमरे में रखें। इसके बाद आप अपने पपी से निराश दिखें, लेकिन केवल कुछ मिनटों के लिए। पॉटी ट्रेनिंग के लिए स्वयं को और अपने पपी को प्रेरित रखिए।


चेतावनी

  • अकारण ही पपी को रस्सी से बांधे रखना खतरनाक हो सकता है।
  • कुछ चिकित्सीय मुद्दे हैं जो पॉटी ट्रेनिंग में दखल दे सकते हैं। पपी जिन्हें यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) है वे कम मात्रा में बार बार पेशाब करेंगे, और उस पर उनका अधिक नियंत्रण नहीं होगा। आप उन्हें जननांग क्षेत्र को बहुत अधिक चाटते नोटिस कर सकते हैं। अगर आप उनके मल की स्थिरता में परिवर्तन देखते हैं, इसका कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इश्यू हो सकता है। पपी में कुछ सामान्य कारण हैं आंतों में परजीवी, कुछ ऐसा खाना जो उनके साधारण आहार में नहीं है, या एकाएक खाने में परिवर्तन। अगर खाने में परिवर्तन आवश्यक है, तो इसे धीरे-धीरे 5 से 7 दिनों में करें। अगर आपको संदेह है कि इनमें से कोई भी मुद्दा समस्या हो सकता है, तो आपको अपने पशुचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।[२२]
  • वहां भी ऐसे व्यवहार संबंधी मुद्दे हो सकते हैं जो सफल ट्रेनिंग में हस्तक्षेप कर सकते हैं। मूत्र अंकन पपी का एक सामान्य व्यवहार है जिसमें जानवर अपने पैर को बढ़ाएगा और एक निश्चित क्षेत्र या वस्तु को चिन्हित करेगा। अलगाव की चिंता के कारण, जब आप उन्हें अकेले घर पर छोड़ देते हैं, पपी अंदर दुर्घटनाएं कर सकता है। कुछ पपी मालिक के दूर होने पर घबराए हुए या परेशान हो जाते हैं। अन्य पपी में विनम्रता या उत्तेजना की वजह से पेशाब की समस्या होती है। इससे उन्हें कुछ गतिविधियों के दौरान सहजता से पेशाब हो जाता है। यदि आपको सकारात्मक नतीजे नहीं मिल रहे हैं तो अपने पशुचिकित्सक या प्रशिक्षक के साथ इन आशंकाओं पर चर्चा करें।[२३]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: David Levin
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा David Levin. डेविड लेविन Citizen Hound, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया में स्थित एक प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग बिज़नेस के मालिक हैं। 9 वर्ष से अधिक के प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग और ट्रेनिंग के अनुभव के साथ, डेविड के बिज़नेस को Beast of the Bay द्वारा 2019, 2018, और 2017 के लिए "Best Dog Walker SF" के लिए वोट किया गया है। Citizen Hound को, SF Examiner और A-List द्वारा 2017, 2016, 2015 के लिए #1 Dog Walker के लिए रैंक किया गया है। Citizen Hound को अपनी कस्टमर सर्विस, केयर, स्किल, और रेपुटेशन पर गर्व है। यह आर्टिकल ३७,७२७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३७,७२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?