कैसे पता करें कि कोई लड़की टेक्स्ट मैसेज के जरिए आपको परख रही है (Tell if a Girl Is Testing You Through Texts)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको लगता है कि टेक्स्ट मैसेज केवल LOLs और OMGs भेजने के बारे में है, तो आप गलत हो सकते हैं! टेक्स्ट मैसेज करना, रिश्ते बनाने का और हमारी डेली लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। अगर आप अपनी पसंद की लड़की को मैसेज कर रहे हैं, तो हो सकता है कि वो पहले आपको परखकर ये तय करने की कोशिश करे कि उसे आपके साथ में बात करना चाहिए या नहीं। अच्छी बात ये है कि आप उसके द्वारा आपको परखे जाने का पता लगा सकते हैं ताकि आप उसका दिल जीतने की कोशिश कर सकें। आपकी मदद के लिए, इस गाइड में उन सभी संभावित तरीकों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें आजमाकर आप पता लगा सकते हैं कि वो लड़की आपको टेस्ट कर रही है। (10 Tell-Tale Signs a Girl is Testing You Through Texts in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

वो कभी भी पहले आपको टेक्स्ट नहीं करती है (She never texts you first)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसका मतलब ये...
    इसका मतलब ये हो सकता है कि वो चाहती है, कि आप उसके पीछे आएँ: यहां तक ​​​​कि भले ही वो वास्तव में आपको पसंद भी करती है, लेकिन तब भी वो आपके द्वारा उसे मैसेज भेजने का इंतजार कर सकती है ताकि ऐसा न लगे कि वो आपके पीछे है। यदि वो कभी भी पहले खुद से बातचीत शुरू नहीं करती है, तो इसे अपमान के रूप में न लें और निराश न हों। अगर आप उसे पसंद करते हैं तो उसे मैसेज करें! एक बार कन्वर्जेशन शुरू हो जाए, फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि ये शुरू किसने किया था?[१]
    • किसी के द्वारा चाहा जाना महसूस करना अच्छा है, और यदि वह बातचीत शुरू करने के लिए आपका इंतजार कर रही है, तो इसका मतलब ये निकल सकता है कि वह चाहती है कि आप उसे चाहें।
    • इसके बारे में बहुत ज्यादा भी न सोचें। अगर आप उसे मैसेज करना चाहते हैं, तो फिर उसे टेक्स्ट कर दें! बातचीत शुरू करने के लिए एक फनी मीम या फिर अपने पालतू जानवर की तस्वीर जैसी कोई मज़ेदार तस्वीर या कुछ और मज़ेदार सेंड करने की कोशिश करें।[२]
विधि 2
विधि 2 का 10:

वो आपको तुरंत मैसेज का जवाब नहीं देती है (She doesn’t text you back right away)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 देर से मिलने...
    देर से मिलने वाले रिस्पोंस का मतलब ये हो सकता है कि वो इसमें जल्दी नहीं करना चाहती है: भले ही उसके द्वारा आपको मैसेज किए जाने पर आपको ऐसा लग सकता है कि आपको उसे तुरंत जवाब देना का मन हो सकता है, लेकिन अगर वो आपके मैसेज का तुरंत जवाब नहीं देती है, तो परेशान न हों। हो सकता है कि वो ये देखने के लिए खुद को रोक रही हो कि क्या आप इसके बाद भी उसे और मैसेज भेजना जारी रखते हैं। यदि वो जवाब देना जारी रखती है, फिर चाहे इसमें एक मिनट तक भी लग जाते हैं, तो आप इसे जारी रखें![३]
    • यह भी संभव है कि वह किसी काम में व्यस्त हो और तुरंत आपको जवाब न दे सके। इस मामले में, खुद को रोक लेना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है, नहीं तो उसे ऐसा लग सकता है कि आपको उसकी कुछ ज्यादा ही जरूरत है। कोई भी नतीजे पर पहुँचने से पहले, उसे जवाब देने का मौका दें।[४]
विधि 3
विधि 3 का 10:

वो आपको छोटे या एक शब्द के रिप्लाई भेजती है (She sends you short or one-word replies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है कि वो आपका पेशेंस टेस्ट कर रही है:
    अगर आपको ऐसा लगता है कि वो बहुत कम जवाब दे रही है, तो इसका मतलब ये नहीं निकल जाता, कि वो आपको परेशान करने वाला व्यक्ति मानती है। याद रखें कि वो आपको तब भी जवाब देती है, जब उसे नहीं देना चाहती, इसलिए वो शायद अभी भी आपको टेक्स्ट करने में इंट्रेस्टेड है। अपना आपा न खोएँ और अपने बीच में बातचीत जारी रखें। यह सब उसके लिए ये जानने का एक तरीका हो सकता है कि आप उसे पाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं।[५]
    • अगर वह एक शब्द में सभी संदेशों का जवाब देती है, तो हो सकता है कि वह आप में बहुत ज्यादा दिलचस्प नहीं है। हालाँकि, यदि ये छोटे जवाब कभी-कभी आ रहे हैं, तो ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वो इस समय बिजी है या फिर उसे मैसेज में बात करना पसंद नहीं है।
विधि 4
विधि 4 का 10:

वो आपको गिल्टी फील कराने की कोशिश करती है (She tries to make you feel guilty)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही हो कि क्या आप नकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे: हो सकता है कि वह आपको मैसेज भेजने में इतना समय लगाने के लिए आपको बुरा महसूस कराने की कोशिश कर रही हो या कह सकती है कि वह पूरे दिन आपका इंतजार कर रही थी। भले ही वो आपको मज़ाकिया तौर पर परेशान कर रही है, लेकिन माफी न मांगें। बिना किसी वजह के माफी मांगना उसे ये बताएगा कि आपके साथ में बेवजह ऐसा व्यवहार करना सही है। इसके बजाय, उसे बताएं कि वह बिजी थे या फिर अपने फोन का जवाब नहीं दे सकते थे।[६]
    • उदाहरण के लिए, "आप कहाँ थे? मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा कर रही था।" आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मैं काम कर रहा था, तुम्हारा दिन कैसा गया?" या फिर कुछ इस तरह का भी कह सकते हैं, "क्लास में था, क्या तुमने मुझे याद किया?"
विधि 5
विधि 5 का 10:

वो आप से आपकी एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में पूछती है (She asks about your ex-girlfriends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वह आपके...
    अगर वह आपके पिछले रिश्तों के बारे में जानना चाहती है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह आपको पसंद करती है: अधिकांश लड़कियां आपको अधिक जानना शुरू करने के साथ, आपके एक्स के बारे में जानने की इच्छा रखेंगी। उससे झूठ न बोलें या न ही सवाल से बचकर भागने की कोशिश करें। हो सकता है कि वो आपको टेस्ट करने की कोशिश कर रही है और देखना चाहती है कि आप उनके बारे में कितना ईमानदार हैं। शायद वो ये देखना चाहती है कि आपका पिछला रिश्ता क्यों टूटा, ताकि वो जान पाए कि उसे आपके साथ में रिश्ता रखना चाहती या नहीं। बस ईमानदार रहें और उसके साथ में खुलकर बात करें। कोशिश करें कि खुद को बेहतर दिखाने के लिए अपने एक्स के बारे में उससे कोई बुराई न करें, नहीं तो आप उसे रुड लगेंगे।[७]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो आप से ऐसा कुछ पूछती है, "तुम लोगों का ब्रेकअप क्यों हुआ?" तो फिर "वो बहुत पागल थी" के जैसा कुछ कहने की बजाय ऐसा कुछ कहें, "बस हमारे बीच में कुछ काम नहीं किया और हम अभी भी फ्रेंड्स हैं।"
विधि 6
विधि 6 का 10:

वो अपने एक्स के बारे में बात करती है (She talks about her exes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वो देखना चाहती है कि आप कहीं जैलस टाइप के तो नहीं: वो आप से जो भी कहे, उस पर ध्यान दें, क्योंकि हो सकता है कि ये उसका आपको ये बताने का एक तरीका हो कि उसे रिश्ते में क्या पसंद नहीं, खासतौर से अगर वो अपने एक्स के बारे में नेगेटिवली बात करती है। अपना आपा न खोएँ या न ही जैलस फील करें। क्योंकि यही वो बात है, जिसे वो टेस्ट करना चाहती है—आप पजेसिव या जैलस टाइप के हैं या नहीं। उसके पिछले रिश्तों के बारे में जानना, उसके बारे में जानने का एक नेचुरल पार्ट है।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो आपको ऐसा कुछ टेक्स्ट करती है, "हाँ मैंने ये मूवी मेरे एक्स के साथ में देखी थी," तो नेगेटिवली रिएक्ट न करें। बल्कि, अपने बीच में बातचीत को कुछ ऐसा कहकर जारी रखें, “ये बहुत अच्छी बात है, आपको मूवी कैसी लगी?”
विधि 7
विधि 7 का 10:

वो लास्ट मिनट पर प्लान कैंसल कर देती है (She cancels plans last minute)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये शायद एक...
    ये शायद एक टेस्ट हो सकता है कि आप भविष्य में भी उसके साथ प्लान बनाने के लिए तैयार रहेंगे: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये आपको मिलने का 5 मिनट से पहले का समय है 5 दिन पहले का। अगर वो अचानक आपके प्लान को कैंसल कर देती है, तो उदास न हों या न ही उससे कारण पूछें। शांत रहें और उसे बताएं कि आप दोनों आगे किसी और समय फिर से प्लान कर सकते हैं। फिर, उसे ये दिखाने के लिए कि आप अभी भी उसके साथ में प्लान बनाना चाहते हैं, आगे फिर से दूसरी डेट या मीटिंग प्लान करने की बात करें।[९]
    • अगर वो आपको मैसेज करती है कि वो नहीं आ सकती, तो उसे ऐसा कुछ बोलकर देखें, "कोई बात नहीं, फिर कभी प्लान करते हैं।"
    • एक बात का ध्यान रखें कि अगर वो कई बार प्लान कैंसल करती है, तो ये शायद इसलिए हो सकता है, क्योंकि वो आप में इंट्रेस्टेड नहीं है। अगर वो 3 बार से ज्यादा बार कैंसल करती है, तो ये शायद आपके उससे दूर हो जाने का समय है।
विधि 8
विधि 8 का 10:

वो उसी जगह पर पहुँचती है, जहां आप होने वाले हैं (She happens to be going to the same event as you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये एक संयोग...
    ये एक संयोग हो सकता है या आपकी प्रतिक्रिया का परीक्षण हो सकता है: अगर आप उसे मैसेज कर रहे हैं और आप उससे उस पार्टी या इवैंट के बारे में बात करते हैं, जहां आप जा रहे हैं, और वो कहती है, कि वो भी वहाँ जा रही है, तो उसके द्वारा आपको ये बताए जाने पर संदेही प्रतिक्रिया न दें। ये अच्छी बात है! उसे बताएं कि आप उसे वहाँ मिलने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं। आप चाहें तो इवैंट से पहले या बाद में मिलने का प्लान भी बना सकते हैं। इसे उसमें अपने इंट्रेस्ट को दिखाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल करें।[१०]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो कहती है कि वो भी उसी पार्टी में जाने वाली है, तो आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "ये तो बहुत अच्छी बात है! क्या तुम इसके पहले मेरे साथ पिज्जा खाना पसंद करोगी?"
विधि 9
विधि 9 का 10:

वो आपसे कहती है कि वो आप से किसी जगह पर मिलेगी (She tells you she’ll meet you at the location)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वो कोशिश कर रही है कि आप उसे लिफ्ट देने के लिए कहें: बेशक, हो सकता है कि वो सच में अपने आप से उस जगह तक पहुँचने के बारे में कह रही है। लेकिन फिर भी अगर आप उससे उसे लेकर आने के लिए पूछ लेंगे, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। भले वो मना भी कर दे, लेकिन वो आपके द्वारा उसे लिफ्ट देने की इच्छा के बारे में जानकर आपका आभार जरूर व्यक्त करेगी। अगर वो मान जाती है, तो ये तो और भी अच्छी बात हुई![११]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो कहती है कि वो आप से रेस्तरां, कॉफी शॉप या फिर किसी इवैंट में मिलेगी, तो आप उससे ऐसा कुछ सिम्पल सा कह सकते हैं, “क्या तुम्हें लिफ्ट चाहिए?” ये उसके प्रति अपनी परवाह दिखाने का एक सच्चा और हानिरहित तरीका है।
विधि 10
विधि 10 का 10:

वो आप से मदद मांगती है (She asks you for help)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वह यह समझने की कोशिश कर रही हो कि आप उसकी मदद करने के लिए कितने तैयार हैं: यदि वह आपसे कुछ घर के काम या फिर फर्नीचर को खिसकाने जैसी आसान सी चीज़ के लिए मदद माँग रही है, तो उसे वास्तव में आपकी मदद की ज़रूरत हो सकती है। लेकिन यह इसलिए भी हो सकता है क्योंकि वह देखना चाहती है कि आप उसके लिए मुसीबत में जाने के लिए कितने तैयार हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह आपके साथ अधिक समय बिताना चाहती है। जो भी हो, ये आपके लिए तो दोनों तरफ से लाभ वाली बात ही होगी![१२]

सलाह

  • सामान्य तौर पर, उसने आपको जो कुछ लिखा है, उस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया देने से बचने की कोशिश करें। एक बात का ध्यान रखें कि ये सब एक परीक्षा हो सकती है!

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Joshua Pompey
सहयोगी लेखक द्वारा:
रिलेशनशिप एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Joshua Pompey. जोशुआ पोम्पे एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं, जो 10 साल से भी ज्यादा समय से, लोगों को डेटिंग की ऑनलाइन दुनिया में आने में मदद कर रहे हैं। जोशुआ 99 फीसद से भी अधिक की सफलता दर के साथ, 2009 से खुद का रिलेशनशिप कंसलटिंग बिजनेस चला रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य को CNBC, Good Morning America, Wired और Refinery29 में दर्शाया जा चुका है और इनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन डेटर के रूप में भी जाना जाता है। यह आर्टिकल ३,१२७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?