कैसे पता करें कि आपका बेस्ट फ्रेंड (Boy) आपको पसंद करता है

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फिल्मों में एक डायलॉग हम अक्सर सुनते हैं कि एक लड़का और लड़की कभी अच्छे दोस्त नहीं हो सकते। क्या आजकल आप भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रही हैं ? क्या आप का भी ऐसा कोई दोस्त है, जो आप का सब से अच्छा दोस्त है लेकिन आप को नहीं पता कि वो आप को पसंद करता है या नहीं ? और आप इस बात को जानने की इच्छुक हैं, कि उस के मन में आप के लिए कैसी भावनाएँ हैं, तो उस की ओर ज़रा ध्यान दें, और उस के देखने के तरीके को देखें, उस के स्पर्श में आए बदलावों को देखें, अपने कुछ दोस्तों से इस बारे में बात कर के देखें और नीचे इन चरणों में दिए हुए कुछ इन संकेतों को पाने की कोशिश करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रेम के लक्षणों की ओर ध्यान देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 देखें, क्या वह संकोच करता है:
    रोमांटिक मूवी में भले ही लड़के बहुत ही बिंदास और आत्मविश्वास से भरपूर दिखाए जाते हैं। लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता, लड़के अक्सर शर्मीले मिज़ाज़ के, परेशान और खुद पर संदेह करने वाले होते हैं - हर किसी की तरह! यदि आप को इस बात का शक हो रहा है, कि आप का बेस्ट फ़्रेंड, आप को मन ही मन में पसंद करता है, तो उस पर ध्यान दें, शायद आप को कोई संकेत मिल जाए। क्या आप का दोस्त आप के साथ ज़रा सा परेशान सा लगता है? क्या उस की हँसी बहुत ही असाधारण या असामान्य है? क्या वह आप के सामने ज़बरदस्ती में हँसता है, भले ही आप ने कोई मज़ाक किया हो या ना? ये इस बात का संकेत है, कि आप का दोस्त यह सोच रहा है, कि आप उस के बारे में क्या सोचते हैं!
    • यहाँ पर कुछ और अन्य बातें दी गईं हैं, जिन पर आप को ध्यान देना चाहिए:
      • शरमाना (Blushing)।
      • बातचीत के दौरान ज़रा सी हिचकिचाहट।
      • आप से "बाय (bye)" कहते समय ज़रा सी अनिच्छा या संकोच।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 संदेहजनक आँखों के संपर्क (eye contact) पर ध्यान दें:
    ज़्यादातर लोग अपने क्रश (crush) पर से अपनी आँखें हटा ही नहीं पाते, और उन की ऑंखें ही इस बात का संकेत दे देती हैं, कि उन के मन में आप के लिए क्या चल रहा है। क्या आप का यह मित्र ज़्यादातर समय आप की आँखों में देखते रहता है? क्या आप जब भी उस की तरफ देखतीं हैं, तो वह मुस्कुराता है? भले ही आप का मित्र अपनी भावनाएँ व्यक्त ना कर रहा हो, और वह बहुत ही शर्मीला हो, लेकिन कहते हैं ना "हमारी आँखें, हमारे अंदर का सारा हाल बयाँ कर देतीं हैं" तो बस आप भी उस की नज़रों से ही उस का हाल जानने की कोशिश करें।
    • ऐसे लोग जो अपने क्रश पर से अपनी नजरें नहीं हटा पते, उन्हें इस बात को महसूस करें में बहुत समय लग जाता है, कि कोई उन की ओर देख रहा है। यदि आप अपने दोस्त को अपनी तरफ देखते हुए पाती हैं और वह आप को देख कर परेशान हो जाता है, या फिर इस तरह से व्यवहार करता है, कि वह कहीं और देख रहा था, तो आप के लिए यह एक संकेत है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्नेह से भरपूर, बॉडी लेंग्वेज की ओर ध्यान दें:
    यदि उस को आप पर क्रश है, तो यह उस की बॉडी लेंग्वेज से भी प्रदर्शित हो जाएगा। क्या आप के दोस्त की बॉडी लेंग्वेज से ऐसा प्रतीत होता है, कि वह हर एक परिस्थिति में आप की ओर अपना पूरा ध्यान दे रहा है? क्या वह आप के सामने आते ही "एकदम सीधा" हो जाता है? इस तरह की बॉडी लेंग्वेज भी उस के आप के प्रति क्रश होने का संकेत देते हैं। क्या वह आप से बात करते वक़्त अपने कन्धों को पीछे कि ओर कर के, अपने पेट को अंदर कर के खड़ा हो जाता है? क्या वह आप के सामने अपने बालों पर अपने कपड़ों पर ध्यान देता है? यदि वह इस तरह से कुछ भी करता है, तो समझ जाइये कि वह आप के सामने अपनी अच्छी छवि को दर्शाने की कोशिश कर रहा है। इस तरह की बॉडी लेंग्वेज किसी के भी सामने वाले के प्रति लगाव को दर्शाती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उस के अचानक आप को छूने पर ध्यान दें:
    यह एक बहुत पुरानी तरकीब है! बहुत सारे लोग अपने क्रश को छूने का हर एक बहाना ढूँढते हैं। ये आप को हर समय गले लगाने की कोशिश करेगा, आप का हाथ जिन चीज़ों तक नहीं पहुँच पा रहा होगा, वो उसे ला कर देने में आप की मदद करेगा, किसी सामान को लेते या देते वक़्त, आप को छूने की कोशिश करेगा या फिर चलते-चलते आप को पकड़ लेंगे। यदि आप का यह दोस्त आप को छूने की, सामान्य से कुछ ज़्यादा ही कोशिश कर रहा है, तो समझ जाएँ कि उस के अंदर कुछ भावनाएँ हैं। यदि वह सामान्य से ज्यादा आप के करीब आता है, तो यह इस ओर भी इशारा करता है, कि वह बेहद शर्मीला इंसान है और आप के सामने अपनी इन भावनाओं को दर्शाने के लिए इन सभी संकेतों का इस्तेमाल कर रहा है।
    • कभी-कभी ऐसे लोग खुद से ही कुछ ऐसी परिस्थियाँ खड़ी कर देते हैं, जहाँ पर उन्हें आप को छूने का बहाना मिल सके। यदि वह आप को कुछ ज्यादा ही चिपकता हुआ या आप के पास आता हुआ नजर आता है, तो यह भी उस के आप की ओर आकर्षित होने की संभावना को दर्शाता है। जैसे, वह आप के सामने अपनी किसी चीज़ को नीचे गिरा देंगे और यदि आप उसे उठाने के लिए नीचे झुक कर उसे वह चीज़ उठा कर देती हैं, तो वह भी आप को कुछ अलग तरह से स्पर्श करता है। तो ऐसे में क्या वह आप का हाथ या उंगली पकड़ता है?
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान से देखें,...
    ध्यान से देखें, क्या वह आप के आसपास रहने का या आप से दूर रहने का प्रयास करता है: इस तरह के लोग, जिन को किसी लड़की पर क्रश होता है, वो किसी ना किसी तरह से उस लड़की के आसपास रहने की कोशिश करते हैं। अधिकांश लड़के, जो किसी लड़की को अंदर ही अंदर पसंद करते हैं, वो किसी पार्टी में उस के साथ बैठेंगे, क्लास में उस के पास बैठने का प्रयास करेंगे या ग्रुप में भी उसी के पास खड़े होंगे। लेकिन, लड़का थोड़ा सा शर्मीला भी हो सकता है। इस मामले में, भले ही वह उसे पसंद करता हो, लेकिन उस के आसपास रहकर उसे बेचैनी सी महसूस होती होगीै। ऐसे में वह, ज़्यादातर उस से दूर रहने की कोशिश करेगा। ऐसे में अपने इस दोस्त की आदतों पर ध्यान देने की कोशिश करें - यदि वह किसी ग्रुप में आप के एकदम करीब खड़ा होता है, या फिर आप से एकदम दूर खड़ा होता है, तो समझ जाइए, यहाँ पर ज़रूर कुछ तो बात है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने रिश्ते का विश्लेषण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 देखें क्या वह...
    देखें क्या वह आप का साथ पाने को ज़्यादा प्राथमिकता देता है: यदि आप का यह दोस्त आप को पसंद करता है, तो वह हर समय आप से बात करना चाहेगा, या आप का साथ पाना चाहेगा। वह जितना हो सके उतना आप के साथ रहने की कोशिश करेगा और शायद सिर्फ़ आप का साथ पाने के लिए, अपने किसी प्लान को भी कैंसल कर देगा। यदि आप का यह दोस्त आप की हर दिन की जानकारी में रूचि लेने लगे, आप कब क्या करने वाली हैं, कहाँ जाने वाले हैं, किस दिन कितना व्यस्त रहने वाले हैं, इन सब बातों में रूचि लेने लगे, तो यह भी संकेत है, कि वह आप को पसंद करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप दोनो आपस...
    आप दोनो आपस में किस तरीके की बातें करते हैं, ध्यान दें: कुछ लड़के, अपने क्रश के साथ बात करते समय, अपनी भावनाओं को सांकेतिक रूप से प्रदर्शित करते हैं। और ये ऐसा कई तरह से करते हैं। कुछ अपनी चर्चा को किसी रोमांटिक विषय, जैसे उस की सहेली किसे पसंद करती है, क्या वह सिंगल है, ऐसे सवाल कर के इस ओर बढ़ा देते हैं। और कुछ डेटिंग के विषय पर चर्चा करते हैं, जैसे, डेट पर गए हुए जोड़े के बारे में मज़ाक करना। इस तरह की बातों पर ध्यान दें - यदि वह ज़्यादातर डेटिंग या रोमांस से संबंधित बातें करता है, तो वह आप को दर्शा रहा है, कि उस की आप में रूचि है। कुछ लोग अपने किसी दोस्त और उस की गर्लफ्रेंड को लेकर आप से उन की किसी रोमांटिक डेट के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं। हो सकता है, वो हर वक़्त आप के सामने ऐसी बातें करता हो, जिन में वह खुद को एक बेहद रोमनीक इंसान दर्शाने की कोशिश करता हो।
    • यहाँ पर इस बात को लेकर एक बात ध्यान में रखने की जरूरत है। यदि आप का यह मित्र अपनी लव लाइफ के लिए, आप से किसी और लड़की के बारे में पूछता है, तो ऐसा भी संभव है, कि वो आप को एक अच्छा दोस्त मानकर ये सारी बातें कर रहा हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्लर्टिंग पर ध्यान दें:
    कुछ लड़के, अन्य लड़कों की तुलना में कम शर्मीले होते हैं। विशेष रूप से आश्वस्त लड़के, खुले तौर पर फ्लर्टिंग करना पसंद करते हैं। यदि आप का मित्र आप के साथ हर समय मज़ाक करता है, और उसे आप के साथ ऐसा करना अच्छा लगता है, कुछ भी फालतू के काम करता है या मजाकिया ढंग से आप को परेशान करता है, तो यह भी एक संकेत है, कि वो आप को एक मित्र से ज़्यादा कुछ मानता है।
    • इस बात को भी समझें, कि उस के फ्लर्टिंग का उद्देश्य अस्पष्ट भी हो सकता है। बहुत से लड़कों को फ्लर्ट करने की आदत होती है और यदि सामने से उन्हें कोई प्रतिक्रिया मिलती है, तो वे मज़ाक भी करने लगते हैं। लेकिन कुछ लड़के बहुत ही मुश्किल से किसी के साथ फ्लर्ट कर पाते हैं, इन के लिए किसी भी लड़की के साथ मजाक कर पाना भी कठिन लगता है लेकिन ये जिस के साथ भी हँसी-मजाक करते हैं, तो उस के लिए इन के मन में ज़रूर कुछ ना कुछ ज़्यादा होता है, तभी वे इस तरह से मजाक करते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सच्चाई से अवगत रहें:
    ऐसे लड़के, जो किसी लड़की के साथ डेटिंग की आशा लिए रहते हैं, वे कभी-कभी उस के साथ बात करते वक़्त भी डेटिंग जैसा ही माहौल बना लेते हैं। इस तरह की बातों पर भी ध्यान दें - जब आप का दोस्त आप को मिलने या खाने पर बुलाता है, तो क्या वह सामान्य से कुछ अलग सा नज़र आ रहा है? जैसे, यदि वह सामान्य तौर पर बहुत बात करता है, तो क्या वह अभी एकदम शांत और सभी व्यक्ति की तरह बर्ताव कर रहा है? क्या वह आप को बहुत महत्वता दे रहा है? यदि ऐसा है, तो आप का यह दोस्त, आप को एक "झूठी डेट (जिस के बारे में सिर्फ़ उस को पता है)" पर ले जा रहा है, जिसे शायद वह असली भी बनाने की कोशिश करे।
    • इस बात पर भी गौर करें, कि वह आप को कहाँ ले जा रहा है, और किस तरह से तैयार होकर आ रहा है। यदि वह आप को, आप दोनों अक्सर बातें करने के लिए जैसी जगह पर जाया करते थे, वह उस से बिलकुल अलग एक बेहद फैंसी और सब से अच्छी जगह पर ले जा रहा है, और अपने लुक को थोडा सा बदल कर आया है, तो फिर आप समझ जाएँ कि यह एक झूठी डेट के संकेत हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वह अन्य लड़कियों...
    वह अन्य लड़कियों के साथ कैसा बर्ताव करता है, ध्यान दें: इस बात को जानना बहुत ज़रूरी है, कि वह दूसरी लड़कियों के सामने कैसे पेश आता है। यदि आप सोच रहीं हैं, कि आप के इस दोस्त को आप में रूचि है, तो किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले, उस के अन्य लड़कियों के प्रति बर्ताव को देख लें, क्या वह हर लड़की के साथ इसी तरह से पेश आता है? यदि हाँ, तो फिर समझ जाएँ, कि यह उस की आदत ही है और यदि ना, तो यहाँ पर कुछ होने की संभावना की जा सकती है। कुछ लोग बहुत ही खुले विचारों के होते हैं, इन्हें किसी भी लड़की के साथ हंसने में, बातें करने में, और वक़्त बिताने में बिलकुल भी गलत महसूस नहीं होता, तो यदि ऐसा ही कुछ है, तो फिर हो सकता है कि वह आप को ना भी पसंद करता हो।
    • आप का यह दोस्त अन्य लड़कियों के बारे में आप को क्या बताता है, उस पर भी ध्यान दें। जैसे पहले भी बताया है, कि यदि वह आप से किसी लड़की को आकर्षित करने के तरीकों के बारे में पूछता है, तो शायद वह आप को एक दोस्त से ज़्यादा और कुछ नहीं समझता। हालाँकि, यदि वह हर समय किसी ना किसी लड़की की शिकायत लेकर आप के पास आता है, और आप से कहता है, कि उसे समझ नहीं आ रहा है, अपने लिए एक सही लड़की कैसे ढूँढ पाएगा, क्योंकि हर एक लड़की उसे सिर्फ अपना दोस्त ही समझती हैं, तो यहाँ पर यही संभावना है, कि वह आप को इस बात का संकेत देने की कोशिश कर रहा है कि पसंद करता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरों से पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोस्तों से पूछें:
    आप का बेस्ट फ़्रेंड आप को पसंद करता है या नहीं, इस का अनुमान नहीं लगाया जा सकता - इस का सब से सीधा और सरल रास्ता यही है, कि आप किसी ऐसे से इस बारे में बात करें, जो उस के सब से करीब हो! लड़के अक्सर अपने दोस्तों से अपने क्रश के बारे में बातें करते हैं। यदि वह आप को पसंद करता है, तो संभावना है, कि उस ने अपने दोस्तों को बताया होगा और एक अच्छा दोस्त हमेशा अपने दोस्त की मदद करता है। तो यदि आप इन लोगों से बात करती हैं, ऐसे में आप के लिए उस की क्या भावनाएं हैं, समझने में आप को आसानी होगी।
    • यदि आप ऐसा कर सकें, तो किसी ऐसे दोस्त की तलाश करें, जो आप दोनों का ही दोस्त हो - और आप के और आप के दोस्त के सब से करीब हो। आप का यह मित्र ना सिर्फ़ आप को मददगार सलाह देगा, बल्कि आप के अगले कदम की योजना भी बनाने में मदद भी करेगा, हाँ लेकिन यदि यह आप के प्रति कम ईमानदार है, तो आप का ये राज़ सब को उजागर कर सकता है।
      • वहीं दूसरी ओर, किसी ऐसे मित्र से पूछना, जो सिर्फ़ आप के उस खास दोस्त का करीबी है, आप के लिए जोखिम भरा काम हो सकता है। और यहाँ पर ऐसी संभावना है, कि वह आप के बारे में, आप के उस खास दोस्त को बता देगा। यदि आप अपने उस खास दोस्त को अपनी भावनाएँ बताना चाहती हैं, तो इस यह विकल्प सही रहेगा, लेकिन यदि आप उसे नहीं बताना चाहती, तो ऐसा करना आप के लिए मुसीबत बन सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने उस खास दोस्त से पूछें!:
    यदि आप को सच में विश्वास हो चुका है, तो सबसे सीधा और अच्छा रास्ता है, कि आप सीधे उस से सामने से पूछ लें। ऐसा करना, आप के लिए बहुत कठिन होगा, लेकिन अपनी भावनाओं को सीधे व्यक्त कर देना, इन को अंदर दबाकर रखने और बाद में पछताने से कहीं ज़्यादा बेहतर है। जब आप उस से उस की भावनाओं के बारे में पूछतीं हैं, तो एक बात का ध्यान रखें, कि आप किसी सार्वजनिक जगह पर या भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना बात कर रहे हों। बहुत सारे लड़के अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के मामले में थोड़ा शर्मीले होते हैं और उन्हें अन्य लोगों के सामने अपनी भावना व्यक्त करने में परेशानी होती है।
    • कुछ लोग तो इतने शर्मीले होते हैं, कि उन्हें आप से भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करने में परेशानी होती है। यदि आप उस से उस की भावनाएँ पूछती हैं, और वह "ना" कहता है, इस के बाद भी वह आप के साथ फ्लर्ट करना जारी रखता है, तो आप समझ जाइए, कि वह एक बेहद शर्मीला इंसान है, जो अपनी भावनाएँ किसी के सामने भी नहीं बता सकता। इस मामलें में आप के लिए करने लायक कुछ नहीं रहता। यदि कुछ कर सकती हैं, तो बस अपनी ज़िंदगी को खुशी-खुशी जिएं और आख़िर में शायद इस लड़के में इतना विश्वास आ जाए, कि वो आप को बता सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आख़िर में,...
    यदि आख़िर में, आप को ऐसा महसूस हो जाए कि आप दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो उस से पूछकर देखिए: यदि आप को उस के किसी दोस्त से या उसी के ज़रिए यह समझ आता है, कि वह भी आप को पसंद करता है, तो आप के पास उस से ना पूछने का कोई कारण ही नहीं है। ऐसा होना बहुत ही स्वाभाविक है, यह सच आज नहीं तो कल सामने आना ही है कि आप दोनों एक-दूसरे को कितना पसंद करते हैं, तो फिर आगे बढ़ने में क्या घबराना। उसे बाहर ले कर जाएँ और बस अपनी पहली डेट का आनंद लें, इस नए रिश्ते की तैयारी करें।
    • हमारे समाज में लड़कियाँ किसी रिश्ते की पहल करें, इसे सही नहीं माना जाता और कोई लड़का भी किसी लड़की को बाहर चलने का बोले, तो उसे भी सही नहीं माना जाता। यदि आप का मित्र बहुत शर्मीला है और वह आप से नहीं पूछ पा रहा है, तो उसे पूरी तरह से अनदेखा ना करें! जरूरी नहीं है, कि आप उस के पूछने तक का इंतेज़ार करें, आप भी पूछ सकतीं हैं। आप उस के पहल के चक्कर में न जाने कितने अच्छे रिश्ते को ठुकरा रही हैं। तो उस से बाहर चलने या डेट पर चलने का पूछने से ना घबराएं और आप के पास में ऐसा कुछ करने का कारण भी नहीं होना चाहिए।

सलाह

  • यदि वह सिर्फ़ आप का दोस्त बनकर रहना चाहता है, तो उस पर दबाव ना बनाएँ!
  • यदि वह कोई सामान गिराता है या फिर आप को देता है, तो इस समय क्या वह आप को छूने की कोशिश करता है?

चेतावनी

  • हो सकता है, वह सिर्फ़ आप का दोस्त बनकर रहना चाहता हो... इसे ग़लत ना समझें, वरना इस का अंत बहुत ही ग़लत तरह से होगा। यदि आप इस तरह के संकेतों को नहीं देख पा रही हैं, तो उस से सीधे बात कर लें, ताकि आप की फ्रेंडशिप पर कोई असर ना पड़े!

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: JT Tran
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा JT Tran. JT Tran, LA Weekly and Baller Magazine के डेटिंग कोच और डेटिंग अड्वाइज़ कॉलमिस्ट है | JT, ABCs of Attraction नामक डेटिंग बूट कैंप भी चलाते हैं जहां वे एशियाई महिलाओं और पुरुषों को एशियाई संस्कृति से जुडी सांस्कृतिक और सामाजिक संवेदनशीलता को पूर्ण रूप से समझने की कोचिंग देतें हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं | 10 साल डेटिंग कोचिंग का अनुभव होने के साथ-साथ, वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी और युनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया स्थित व्हार्टन स्कूल ऑफ बिज़नेस में डेटिंग और रिलेशनशिप एडवाइस को भी प्रेजेंट कर चुके हैं क्योंकि ये सांस्कृतिक मुद्दों से संबंधित है | उनका काम एशियन वीक, न्यूयॉर्क, एन यू एशियन मैगज़ीन, दा हफ़िंगटन पोस्ट, चैनल न्यूज़ एशिया और वॉयस ऑफ़ अमेरिका न्यूज़ टीवी में भी फीचर हुआ है | यह आर्टिकल ३९,१४६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,१४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?