कैसे दीवारों के आर पार सुनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप कभी सोचते हैं की दीवार के दूसरी ओर वो दबी हुई आवाज़ में बातें क्या हो रही हैं? क्या आप कभी सोचते हैं कि कहा क्या जा रहा है? चाहे किसी अजनबी पर हो या किसी प्रियजन पर, या अपने घर में हो या बाहर कहीं और, शायद जासूसी करना कभी भी बढ़िया विचार नहीं होता है। मगर, अगर आप ईव्सड्रॉप (eavesdrop) करने का निश्चय कर ही लेते हैं, तब दीवार के आर-पार, अद्भुत क्लैरिटी (clarity) से, सुनने के अनेक तरीके हैं। बस यह सुनिश्चित कर लीजिये कि ऐसा करने का निर्णय करने से पहले आपको कानून और क्रिमिनल जोखिम के बारे में पता हो।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ग्लास का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ग्लास लीजिये:
    तो आपने यह करने का निश्चय कर ही लिया है। तब आप यह जासूसी कैसे शुरू करेंगे? एक तरीका है कि साधारण ग्लास को दीवार से लगा कर पकड़ा जाये। यह तरीका इसलिए काम करता है क्योंकि आप दीवार और ग्लास के बीच में एक “acoustic coupling” बना देते हैं, जिससे साउंड वेव्स एक ओर से दूसरी ओर ट्रैवेल करती हैं।[१] सोडा या बियर ग्लास सबसे बढ़िया काम करता है। कुछ ईव्सड्रॉप करने वाले डिक्सी कप्स भी पसंद करते हैं, मगर लगता है कि और चीज़ों की तुलना में, ग्लास, साउंड को बेहतर तरीके से कंडक्ट (conduct) करता है।
    • आपके काम के लिए कौन सा सबसे बढ़िया होगा, यह देखने के लिए अलग-अलग तरह के, और आकार के ग्लासेज़ से एक्सपेरिमेंट करके देखिये।
    • अगर आपके पास आइफ़ोन है, तब आप उस पर Amplitude Pro नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको दूर की आवाज़ों को कहीं अधिक क्लियरली सुनने देता है, और साथ ही उस एम्प्लिफ़ाई की हुई आवाज़ को रिकॉर्ड और सेव भी करता है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सबसे क्लियर स्पॉट खोजिए:
    दीवार पर कुछ जगहों पर आवाज़ दूसरी जगहों की अपेक्षा, अधिक क्लियरली ट्रान्स्मिट होती है, जिसका कारण होता है स्ट्रक्चर तथा आवाज़ के सोर्स से दूरी। तब तक आवाज़ की क्वालिटी को टेस्ट करने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहिए, जब तक कि आपको सबसे बढ़िया जगह न मिल जाये। कभी-कभी, जब आवाज़ छत से आ रही होती है, तब यह कठिन हो सकता है। अगर आप दीवार से आने वाली आवाज़ से बहुत दूर होंगे, तब भी आपको सब कुछ बहुत क्लियरली नहीं सुनाई पड़ेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लास के रिम (rim) को दीवार पर लगाइए:
    याद रखिएगा कि इसको काम कराने के लिए आपको दीवार और ग्लास को अकूस्टिकली (acoustically) कपल (couple) कराना पड़ेगा। ऐसा करने के लिए, ग्लास को सीधा, रिम को नीचे की ओर करके, दीवार से लगा दीजिये। अब साउंड वेव्स दीवार से ग्लास में जाएंगी, और आप उनको आसानी से डिटेक्ट कर सकते हैं।
    • जब एक बार ग्लास अपनी जगह पर हो, तब ग्लास के बॉटम पर अपना कान लगा दीजिये। अगर आपको ठीक से सुनाई न पड़ रहा हो, तब ग्लास को दीवार पर इधर उधर खिसकाइए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

छेद का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रिल करके एक छोटा सा छेद बना लीजिये:
    दीवार के आर-पार सुनने का एक दूसरा तरीका है जिसमें एक छेद और प्लास्टिक मेम्ब्रेन (membrane) का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि ऐसा तरीका है जिसकी खोज जापान और दक्षिणी कोरिया के वैज्ञानिकों ने अभी हाल ही में की है। सबसे पहले दीवार में आर-पार ड्रिल करके एक छोटा सा छेद बना लीजिये। इसके लिए पावर ड्रिल में एक लंबी बिट बढ़िया काम करेगी।[३]
    • केवल छेद से बहुत कुछ सुन पाने की उम्मीद मत करिएगा। दरअसल एक साधारण छेद तो आवाज़ के ट्रांसमिशन में बहुत बाधा पहुंचाएगा।
    • दीवार में ड्रिल करने के लिए ऐसा समय चुनिये जब कि आपका पड़ोसी कहीं बाहर हो। वरना, उनको ड्रिल करने की आवाज़, या ड्रिल से होने वाले कचरे का पता ज़रूर चल जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस छेद को एक पतली मेम्ब्रेन से कवर (cover) कर दीजिये:
    इसी के कारण यह तरीका बढ़िया काम करेगा। देखिये, स्टडीज़ से पता चला है कि जब आप छेद को एक तरफ से मेम्ब्रेन से कवर कर देते हैं तब ट्रांसमिशन लगभग ऐसा हो जाता है जैसे कि दीवार हो ही नहीं, क्योंकि मेम्ब्रेन छेद के दोनों ओर के दबाव को ईक्वलाइज़ (equalise) कर देता है और आवाज़ को आर-पार फ़नेल (funnel) करती है।
    • किसी साधारण घरेलू आइटम का इस्तेमाल करके देखिये, जैसे कि प्लास्टिक रैप (wrap)। दरअसल, जिन वैज्ञानिकों ने शुरू में यह एक्सपेरिमेंट किया था, उन्होंने खुद भी प्लास्टिक रैप का ही इस्तेमाल किया था।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुनिए:
    जब आपका छेद और प्लास्टिक रैप तैयार हो जाये, तब सुनना शुरू कर दीजिये! अगर ठीक से किया गया होगा, तब दूसरे कमरे में क्या हो रहा है, आप उसको साफ़ साफ़ सुन सकेंगे।
    • इससे भी बढ़िया परिणाम पाने के लिए, इस तरीके को पहले वाले के साथ करके देखिये। छेद और प्लास्टिक मेम्ब्रेन के ऊपर एक ग्लास रखिए।
    • सावधान रहिएगा कि दीवार में छेद करने के, स्पष्ट रूप से बहुत सारे नुकसान हैं, खास तौर से सीक्रेसी (secrecy) को ले कर। आपका पड़ोसी ड्रिल की आवाज़ को सुन ले; वो शायद छेद को देख ले; या ड्रिल के कारण गिरे हुये कचरे को देख ले और उसे शक हो जाये। सावधानी से इस्तेमाल करिए!
विधि 3
विधि 3 का 4:

जासूसी स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सब मैटीरियल एकत्र कर लीजिये:
    अब हम सुनने के और अधिक सोफ़ेस्टिकेटेड (sophisticated) इक्विपमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। आप या तो सुनने वाला स्टेथोस्कोप ख़ुद ही बना सकते हैं या उसको खरीद सकते हैं। बने बनाए मॉडेल से आपका समय तो बच सकता है, मगर इसकी कीमत हज़ारों रुपये में हो सकती है। बने बनाए मॉडेल से अलग, अपना स्टेथोस्कोप बनाने में आपको करीब दो हज़ार रुपये का खर्च आ सकता है, बशर्ते कि आपके पास एक अच्छा एमपी3 प्लेयर पहले से ही हो।
    • साधारण तौर पर आपको अपनी स्थानीय दवा की दुकान में 700 रूपए तक में स्टेथोस्कोप मिल सकता है। स्टेथोस्कोप की क्वालिटी से कोई बहुत फ़र्क नहीं पड़ने वाला है।[५]
    • आपको माइक्रोफ़ोन की भी ज़रूरत पड़ेगी। बेहतर होगा कि आप स्टीरियो मल्टीमीडिया माइक्रोफ़ोन लें, चूंकि वे सस्ते होते हैं (करीब 1200 रुपये) मगर उनके साउंड स्पेसिफ़िकेशन काफ़ी अच्छे होते हैं। इसका मतलब होता है कि, आपको आसानी से साउंड को पकड़ लेना चाहिए और उसकी क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।[६]
    • और, अंत में आपको साउंड को रिकॉर्ड करने के लिए एक एमपी3 प्लेयर की और उसके साथ 3.5 एमएम (मिनी) स्टीरियो वाई-अडाप्टर केबल की भी ज़रूरत पड़ेगी। केबल बहुत ही सस्ता होगा, करीब 200-250 रुपये का। अगर आपके पास पहले से नहीं है, तब एमपी3 प्लेयर ही सबसे महंगा आइटम होगा। ध्यान रहे कि उसे रिकॉर्ड करने के लिए सक्षम होना चाहिए, जिसका मतलब शायद यह होगा कि आपको कोई नया मॉडेल चाहिए होगा (अनेक पुराने मॉडेल्स में रिकॉर्ड नहीं होता है, केवल प्ले किया जाता है)।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइक्रोफ़ोन्स को डिसअसेंबल (Disassemble) करिए:
    आपको माइक्रोफ़ोन्स को बीच से काटना होगा, ताकि आप वायरिंग तक पहुँच सकें, टॉप या हेडर्स को हटा दीजिये, और माइक्रोफ़ोन्स को रिलीज़ कर दीजिये। उसके बाद आप आप एक्स्पोज़ (expose) हुये माइक्रोफ़ोन्स को स्टेथोस्कोप के इयरपीसेज़ में घुसा देंगे।[८]
    • एक्स-एक्टो नाइफ़ ऐसा करने के लिए एक बढ़िया टूल होगा। इससे माइक्रोफ़ोन के बाहरी पार्ट्स पर सफ़ाई से काटा जा सकेगा ताकि आप उसके अंदर वाले हिस्सों तक पहुँच सकें। आपके पास दो माइक्स और 3.5 कनेक्टर्स (केबलिंग) बच जाना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्टेथोस्कोप के इयरपीसेज़...
    स्टेथोस्कोप के इयरपीसेज़ को डिसअसेंबल और रीअसेंबल करिए: इयरपीसेज़ को स्टेथोस्कोप से निकाल दीजिये। यह काफ़ी आसान होता है और इन्हें सीधे-सीधे बाहर को पॉप कर जाना चाहिए। मगर, इनको फेंकिएगा नहीं, क्योंकि आपको इनको माइक्रोफ़ोन से अटैच करना होगा।
    • इसके बाद, आराम से प्रत्येक प्लास्टिक इयरपीस में ऐसे डायमीटर वाले छिछले छेद करिए जो माइक्रोफ़ोन की हाउसिंग से मैच करें। इन छेदों के साइज़ बिलकुल सही होने चाहिए, ताकि माइक्रोफ़ोन्स इनमें बिलकुल सही सही फ़िट हो सकें। कोई पावर ड्रिल या ग्राइंडर आपको चाहा हुआ परिणाम दे सकते हैं।[९]
    • माइक्रोफ़ोन्स को इयरपीसेज़ के अंदर चिपका दीजिये। माइक्रोफ़ोन हाउसिंग की एजेज़ पर ग्ल्यू (glue) की बूंद लगाइए और इसके बाद इनको स्टेथोस्कोप इयरपीसेज़ के उन छेदों में घुसा दीजिये जो आपने अभी ड्रिल किए हैं। इयरपीसेज़ को वापस स्टेथोस्कोप में फिर से अटैच कर दीजिये और ग्ल्यू को सूख जाने दीजिये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्टेथोस्कोप को एमपी3 प्लेयर से हुक (Hook) कर दीजिये:
    सबसे अंत में स्टेथोस्कोप और माइक्रोफ़ोन्स को एमपी3 प्लेयर से अटैच कर दीजिये। माइक्रोफ़ोन्स को एमपी3 प्लेयर कनेक्ट करने के लिए वाई-अडाप्टर केबल का इस्तेमाल करिए। आप दीवार के आर-पार जो आवाज़ पकड़ेंगे वो अब माइक्रोफ़ोन्स द्वारा कलेक्ट और एम्प्लिफ़ाई की जाएगी, एमपी3 प्लेयर को ट्रांस्मिट की जाएगी, और रिकॉर्ड या सेव की जाएगी।[१०]
    • सिंगल स्टीरियो कनेक्टर को एमपी3 प्लेयर में प्लग करिए। आपका जासूसी स्टेथोस्कोप अब काम करने के लिए तैयार है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनना शुरू करिए:
    पहले अपने स्टेथोस्कोप से प्रैक्टिस करिए। जैसे कि साधारण ग्लास के साथ करते हैं, आपको शायद एक्सपेरिमेंट करके दीवार पर सही जगह खोजनी पड़ सकती है, या रिकॉर्डिंग करने के लिए आदत डालनी होगी। अगर दीवारें दोहरी ग्लेज़ की हुई या मोटे इंसुलेशन वाली नहीं होंगी तब दूसरी ओर जो भी कहा जा रहा है आपको वह सुनाई पड़ना चाहिए।


विधि 4
विधि 4 का 4:

जासूसी करने के परिणामों को जान लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ख़ुद से पूछिये:
    क्या आपको वास्तव में जासूसी करने की ज़रूरत है या आप वैसा करना चाहते हैं? दीवार के आर-पार सुनने से आप दूसरे व्यक्ति पर जासूसी करने वाले हैं और और उसकी निजी बातचीत को वायोलेट (violate) करने वाले हैं। इससे बड़ी लीगल और नैतिक समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं। कुछ भी करने से पहले, गंभीरता से खुद से पूछिये कि क्या आप सचमुच में यही करना चाहते हैं। क्या यह इस लायक है कि इसके लिए इतना जोखिम उठाया जाये?
    • परिस्थिति महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड में, एक आदमी ने अपने ग्लास की मदद से दीवार के आर-पार सुन कर, अपने एक वृद्ध पड़ोसी को डकैती से बचाया।[११] In his situation, spying was definitely justified.
    • मगर, बात इतनी सीधी सादी कम ही होती है। अगर आपको परिस्थिति के बारे में कोई संदेह है, तब तो शायद आपको नहीं ही करना चाहिए। अगर आप करने का निर्णय ले ही लेते हैं, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपको अपने एक्शन के परिणामों की जानकारी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ईव्सड्रॉप करने संबंधी...
    ईव्सड्रॉप करने संबंधी क़ानूनों के बारे में जानकारी रखिए: ईव्सड्रॉप करने का मतलब होता है कि किसी निजी बातचीत को, बिना कम से कम उनमें से एक की सहमति के, ओवरहियर करना, रिकॉर्ड करना, मैग्निफ़ाई करना, या ट्रान्स्मिट करना। जान लीजिये कि राज्यों में ईव्सड्रॉप करने के विरुद्ध कानून हैं। जासूसी करके आप शायद कानून तोड़ रहे होंगे; यहाँ तक कि जासूसी करने की डिवाइसेज़ अपने पास रखने पर भी आप कानून का उल्लंघन कर रहे होंगे।[१२]
    • आपके राज्य में “एक पार्टी सहमति” या “दो पार्टी सहमति” का कानून हो सकता है। एक पार्टी सहमति का मतलब है कि निजी बातचीत करने वालों में से जब तक कम से कम एक की सहमति न मिली हो तब तक ईव्सड्रॉप करना ग़ैरकानूनी है। दो पार्टी सहमति में आपके पास बातचीत को सुनने, रिकॉर्ड करने, या उनके कम्यूनिकेशन को ऐम्प्लीफाई करने की दोनों से अनुमति होनी चाहिए।[१३]
    • जैसे कि मिशिगन स्टेट, अमरीका में देखिये। मिशिगन में दो पार्टी सहमति का कानून है – आपके पास “किसी प्राइवेट बातचीत को ओवरहियर करने, रिकॉर्ड करने, ऐप्लीफ़ाई करने, या ट्रांस्मिट करने के लिए सभी पार्टीज़ की सहमति होनी चाहिए। यह आपके घर में भी लागू होता है। वहाँ भी ईव्सड्रॉप करना अपराध है।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सभी निगेटिव परिणामों के बारे में सोच लीजिये:
    अगर आप ईव्सड्रॉप करेंगे और किसी को पता चल जाएगा, तब क्या होगा? आपके साथ क्या हो सकता है? यह एक अच्छा सवाल है, और आपको सभी संभावित परिणामों के बारे में सोच लेना चाहिए, जो कि अनेक मामलों में बहुत गंभीर भी हो सकते हैं।
    • मिशिगन में ग़ैरकानूनी ईव्सड्रॉप करने की सज़ा दो साल तक की जेल, दो हज़ार डॉलर तक का जुर्माना या दोनों ही हो सकटी है।[१५] कैलिफोर्निया में ईव्सड्रॉप करना मिसडेमेनोर (misdemeanor) या अपराध माना जा सकता है। मिसडेमेनोर होने पर आपको 364 दिन तक की जेल और 2,500 डॉलर का जुर्माना हो सकता है; अपराध होने की स्थिति में तीन साल तक की जेल और 2,500 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।[१६]
    • ऐसा नहीं है कि केवल अपराध के लिए सज़ा काटना ही एक मात्र बुरी बात हो सकती है। किसी की प्राइवेसी को वायोलेट करने के लिए आप सिविल दावे की भी उम्मीद कर सकते हैं, जो कि बहुत महंगा पड़ सकता है, अर्थात हजारों डॉलर। चाहे आप कानूनी सज़ा से बच भी जाएँ, कुछ लोग तो आपसे बहुत नाराज़ हो ही जाएंगे।


चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ग्लास वाले तरीके के लिए:

  • एक ग्लास
  • एक दीवार
  • Amplitude Pro ऐप के साथ एक आइफ़ोन (ऑप्शनल)

जासूसी स्टेथोस्कोप के लिए:

  • एक स्टेथोस्कोप
  • स्टीरियो मल्टीमीडिया माइक्रोफ़ोन्स
  • 3.5 एमएम (मिनी) स्टीरियो वाई-अडाप्टर केबल
  • एक्स-ऐक्टो नाइफ़ (या वैसा ही कुछ)
  • छोटी ड्रिल
  • गोंद

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 21 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,२४४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?