आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि पेज के दोनों तरफ डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर का कैसे यूज करना है। अगर आपका प्रिंटर डबल-साइडेड प्रिंटिंग सपोर्ट नहीं करता है, तो आप अभी भी मैन्युअली डबल-साइडेड प्रिंटिंग कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पीसी पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 File
    टैब को क्लिक करें: यह ऑप्शन आइटम की विंडो की ऊपरी-बाईं तरफ है।
    • जिस आइटम को आप प्रिंट करना चाहते हैं अगर आपने उसे ओपन नहीं किया है, तो पहले आपको ऐसा करना होगा।
    • अगर आपको File टैब नहीं मिलता है, तो अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Ctrl बटन ढूंढ़ें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Print
    क्लिक करें: Print बटन ड्रॉप-डाउन मेनू में File के नीचे होगा, हालाँकि अगर File एक अलग विंडो ओपन करती है तो वह पेज पर ऑप्शन के रूप में दिख सकता है।
    • अगर आपको File टैब नहीं मिलता है, तो एक साथ Ctrl और P दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टू-साइडेड प्रिंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें:
    इसके लिए करेंट प्रिंट ऑप्शन (जैसे, Single Sided) को क्लिक करने और ड्रॉप-डाउन मेनू में से डबल-साइडेड ऑप्शन को सेलेक्ट करने की जरुरत होगी।
    • आपको "Page Layout" या "Duplex Printing" हैडिंग के नीचे पेज ऑप्शन मिल सकता है।
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टू-साइडेड प्रिंट ऑप्शन व्यू करने के लिए आप Print One Sided बटन को क्लिक करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर आपके प्रिंटर से कनेक्ट है: आप विंडो के टॉप पर "Printer" हैडिंग के नीचे अपने करेंटली सिलेक्ट प्रिंटर के नाम को देख सकते हैं।
    • अगर आवश्यक हो, तो पहले प्रिंटर की केबल को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाएँ।
    • अपने करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर को चेंज करने के लिए, उसके नाम को क्लिक करें, और फिर जिसे आप चाहते हैं उसे ड्रॉप-डाउन मेनू में से सेलेक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Print
    को क्लिक करें: बटन विंडो के बॉटम पर है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आपको वह विंडो के टॉप पर मिलेगा। Print क्लिक करना आपके प्रिंटर को आपके डॉक्यूमेंट की प्रिंटिंग शुरू करने के लिए कहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 File
    को क्लिक करें: यह मेनू आइटम मेनू बार की ऊपरी-बाईं तरफ है जोकि स्क्रीन के टॉप पर है।
    • जिस आइटम को आप प्रिंट करना चाहते हैं अगर आपने उसे ओपन नहीं किया है, तो पहले आपको ऐसा करना होगा।
    • अगर आपको File ऑप्शन नहीं मिलता है, तो अपने मैक के कीबोर्ड पर Command बटन ढूंढ़ें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Print
    को क्लिक करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू में एक ऑप्शन है। इससे प्रिंट विंडो ओपन हो जाएगी।
    • अगर आपको File मेनू आइटम नहीं मिलता है, तो एक ही समय पर Command और P दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Copies & Pages
    बार को क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन विंडो के टॉप पर दिखना चाहिए।
    • अगर आप ऑनलाइन से प्रिंट कर रहे हैं, तो इस और अगले स्टेप को छोड़ दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Layout
    को क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के मिडिल में है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टू-साइडेड प्रिंटिंग ऑप्शन को खोजें:
    यह ऑप्शन आपके खोले जा रहे डॉक्यूमेंट के आधार पर अपीयरेंस में अलग-अलग होगा।
    • सफारी यूज करते समय, उदाहरण के लिए, आप "Two-Sided" चेकबॉक्स क्लिक करेंगे।
    • अगर आप वर्ड यूज कर रहे हैं, "Two-Sided" के बगल वाले बॉक्स को क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा। ज्यादातर केस में, आप ड्रॉप-डाउन मेनू में Long-Edge Binding सेलेक्ट करेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर अपने प्रिंटर से कनेक्ट है: आप विंडो के टॉप पर "Printer" हैडिंग के नीचे अपने करेंटली सिलेक्ट प्रिंटर के नाम को देख सकते हैं।
    • अपने करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर को चेंज करने के लिए, उसके नाम को क्लिक करें, और फिर जिसे आप चाहते हैं उसे ड्रॉप-डाउन मेनू में से सेलेक्ट करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Print
    को क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम पर है। डॉक्यूमेंट डबल-साइडेड फॉर्मेट में प्रिंट होना शुरू हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैन्युअली डबल-साइडेड प्रिंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रिंटर के पेज...
    प्रिंटर के पेज के टॉप पर छोटा पेंसिल मार्क बनाएँ: यह प्रिंटर की तरफ वाले छोटे किनारे के पास, पेपर पर ऊपर की साइड होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 File
    को क्लिक, फिर Print को क्लिक करें: आपको File स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में मिलेगा, और Print आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में है। इससे प्रिंट विंडो ओपन हो जाएगी।
    • जिस आइटम को आप प्रिंट करना चाहते हैं अगर आपने उसे ओपन नहीं किया है, तो पहले आपको ऐसा करना होगा।
    • आप प्रिंट विंडो ओपन करने के लिए Command+P (मैक) या Ctrl+P (पीसी) भी दबा सकते हैं।
  3. Step 3 "Page Range" सेक्शन को खोजें:
    यह सेक्शन आपको जो पेज आप प्रिंट करना चाहते हैं सेलेक्ट करने देगा।
    • आपको आगे बढ़ने से पहले पेज रेंज ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए एक "Pages" सर्किल को क्लिक करना पड़ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऑड या इवन नंबर टाइप करें:
    ये बताएँगे कि प्रिंटिंग के पहले राउंड में आपके डॉक्यूमेंट के कौन से पेज प्रिंट होंगे।
    • उदाहरण के लिए: अगर आपके डॉक्यूमेंट में दस पेज हैं, तो आप 1, 3, 5, 7, 9 या 2, 4, 6, 8, 10 टाइप करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें कि आपका प्रिंटर से कनेक्टेड है:
    आप विंडो के टॉप पर "Printer" हैडिंग के नीचे करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर के नाम को देख सकते हैं।
    • करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर को चेंज करने के लिए, उसके नाम को क्लिक करें, और फिर जिसे आप चाहते हैं उसे ड्रॉप-डाउन मेनू में से सेलेक्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Print
    को क्लिक करें: यह आपके प्रिंट वर्क से आपके डॉक्यूमेंट के केवल इवन- या ऑड-नंबर वाले पेजों को प्रिंट करने के लिए कहेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कौन सी साइड...
    कौन सी साइड प्रिंट हुई है जानने के लिए पेंसिल मार्क को देखें: यह बताएगा कि आप अपने पेपर को किस तरह से री-इन्सर्ट करेंगे:
    • Print and pencil mark face-down - पेपर शीट के टॉप को प्रिंटर की तरफ करके प्रिंट साइड को नीचे रखें।
    • Print and pencil mark on opposite sides - पेपर शीट के टॉप को प्रिंटर की तरफ करके प्रिंट साइड को ऊपर रखें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 प्रिंटेड पेज को वापिस प्रिंटर में डालें:
    पेंसिल मार्क के अनुसार करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 प्रिंट विंडो को री-ओपन करें:
    ऐसा करने का सबसे तेज तरीका Command+P (मैक) या Ctrl+P (विंडोज) दबाना है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अलग पेज रेंज टाइप करें:
    अगर आपने पिछली बार अपनी पेज रेंज के लिए इवन नंबर टाइप किए थे, उदाहरण के लिए, तो आप इस बार ऑड नंबर टाइप करेंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Print
    को क्लिक करें: जब तक आपके पेज ठीक से व्यवस्थित रहते हैं, तब तक इसको आपके करेंटली प्रिंटेड के पीछे अन-प्रिंटेड पेज को प्रिंट करना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल २,८८८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इलेक्ट्रानिक्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?