कैसे एक डीवीडी प्लेयर को सैमसंग टीवी से कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि डीवीडी प्लेयर को सैमसंग टीवी से कैसे कनेक्ट किया जाए। एक डीवीडी प्लेयर को एचडीएमआई, कम्पोजिट, कंपोनेंट या एस-वीडियो केबल का उपयोग करके टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। डीवीडी या ब्लू-रे प्लेयर खरीदने से पहले देखें कि आपका सैमसंग टीवी किन कनेक्शनों को सपोर्ट करता है। कनेक्ट होने के बाद आपको डीवीडी प्लेयर देखने के लिए अपने टीवी पर उचित स्रोत या "input" को चुनना होगा।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 केबल को डीवीडी प्लेयर के पीछे कनेक्ट करें:
    डीवीडी प्लेयर का उपयोग करने वाले केबल का टाइप डीवीडी प्लेयर की उम्र के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। केबल को डीवीडी प्लेयर के पीछे उचित पोर्ट में प्लग करें। नीचे चार टाइप के केबलों की एक लिस्ट दी गई है, जिनका उपयोग डीवीडी प्लेयर को टीवी से जोड़ने के लिए किया जा सकता है।
    • HDMI: एचडीएमआई केबल एक मोटी केबल होती है जो ज्यादातर आधुनिक हाई डेफिनीशन (एचडी) टीवी में कॉमन है। वे डीवीडी प्लेयर पर "HDMI" लेबल किये एक पोर्ट में कनेक्ट होती हैं। एचडीएमआई केबल के छोर पर एचडीएमआई कनेक्टर का आकार डीवीडी प्लेयर और टीवी के पीछे दिए एचडीएमआई पोर्ट में फिट होने के डिज़ाइन का होता है।
    • Component: कंपोनेंट केबल भी हाई डेफिनीशन वीडियो को सपोर्ट करती हैं। उनमें पाँच कलर-कोडेड कनेक्टर होते हैं। लाल, हरे, और नीले कनेक्टर वीडियो कनेक्टर होते हैं। अलग से दी लाल और सफेद केबल ऑडियो केबल होती हैं। बस हर कलर-कोडेड केबल को डीवीडी के पीछे दिए मैचिंग कलर-कोडेड पोर्ट में प्लग कर दें।
    • Composite: कम्पोजिट (कभी "AV" या "RCA" कही जाने वाली) केबल पुराने फॉरमेट की हैं। वे हाई-डेफिनीशन वीडियो नहीं, केवल स्टैंडर्ड-डेफिनीशन (SD) वीडियो सपोर्ट करती हैं। वे कम्पोजिट केबल के जैसी होती हैं, बस उनमें दो लाल और सफेद कनेक्टर के साथ एक पीला वीडियो कनेक्टर होता है। पीली केबल को डीवीडी प्लेयर के पीछे दिए पीले पोर्ट में प्लग करें, और लाल और सफेद ऑडियो केबल को डीवीडी प्लेयर के पीछे दिए लाल और सफेद पोर्ट में प्लग कर दें।
    • S-Video: एस-वीडियो दूसरा पुराना फॉरमेट है जो हाई डेफिनीशन वीडियो सपोर्ट नहीं करता है, पर कम्पोजिट केबल की तुलना में हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड-डेफिनीशन कनेक्शन देता है। एक एस-वीडियो केबल में 4 पिन और एक छोटा टैब होता है। एस-वीडियो केबल के पिन को डीवीडी के पीछे एस-वीडियो पोर्ट में दिए छेदों से मिला लें और प्लग-इन कर दें। आपको एस-वीडियो केबल के अलावा दो लाल और सफेद कम्पोजिट ऑडियो केबल कनेक्ट करने की भी जरूरत होगी क्योंकि एस-वीडियो केबल में ऑडियो सिग्नल नहीं होते हैं।
      • कई नए टीवी अब एस-वीडियो को सपोर्ट नहीं करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केबल को टीवी के पीछे कनेक्ट करें:
    केबल की टाइप के आधार पर जो आप अपने डीवीडी प्लेयर को कनेक्ट करने के लिए उपयोग कर रहे हैं, इसे सैमसंग टीवी के पीछे उचित पोर्ट से कनेक्ट करें। एचडीएमआई केबल "HDMI" लेबल किये पोर्ट में प्लग होती है। कंपोनेंट और कम्पोजिट केबलें टीवी के पीछे कलर-कोडेड पोर्ट से कनेक्ट होंगीं। एस-वीडियो केबल पिनों को पोर्ट पर छेदों से मैच कर एस-वीडियो पोर्ट से कनेक्ट होंगीं।
    • कुछ नए टीवी में शेयर्ड कॉम्पोनेन्ट/कम्पोजिट पोर्ट होते हैं। अगर आप एक कम्पोजिट केबल को इनमें से किसी पोर्ट में कनेक्ट कर रहें हैं, तो पीली वीडियो केबल को टीवी के पीछे दिए हरे पोर्ट से कनेक्ट करें।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डीवीडी प्लेयर को प्लग करें और इसकी पॉवर ओन करें:
    सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आपकी टीवी के नजदीक आपका डीवीडी प्लग करने के लिए इलेक्ट्रिकल आउटपुट उपलब्ध है। अगर आपके पास नहीं है, तो आप आपकी टीवी के नजदीक आउटलेट बढ़ाने के लिए पावर-स्ट्रिप का उपयोग कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टीवी पर सोर्स को सेलेक्ट करें:
    आपकी टीवी के पीछे हर पोर्ट के लिए एक सोर्स होता है। जब तक आप अपने डीवीडी प्लेयर से कनेक्टेड सोर्स तक नहीं पहुंच जाते, तब तक सोर्स देखने के लिए अपने टीवी रिमोट पर सोर्स बटन दबाएं। ज्यादातर डीवीडी और ब्लू-रे प्लेयर में एक स्टार्टअप स्क्रीन होती है जो आपके प्रॉपर सोर्स पर पहुँचने पर टीवी पर दिखेगी।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,६२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इलेक्ट्रानिक्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?