कैसे टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को स्पेशल फील कराएं (Make a Girl Feel Special Through Text)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे वो आपका क्रश है या फिर आपकी गर्लफ्रेंड, वो हमेशा आपको खुश कर देती है और जब आप नोटिफिकेशन में उसका नाम देखते हैं, तब आपको एक अलग ही अहसास होता है। लेकिन आप उसे ऐसा क्या मैसेज कर सकते हैं, जिसे देखकर वो ब्लश करे और स्माइल करना शुरू कर दे? इस गाइड में आपको किसी लड़की का दिल पिघलाने के लिए उसे टेक्स्ट भेजने और आपको उसकी परवाह है, उसे ये दिखाने के कुछ तरीके बताए गए हैं!

ये गाइड The Awakened Lifestyle के संस्थापक, हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच जॉन कीगन के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 15:

उसके किसी एक पसंदीदा टॉपिक पर बात करें (Bring up one of her favorite topics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दिखाएँ कि आप...
    दिखाएँ कि आप उसकी पसंद की चीज़ों की परवाह करते हैं: उसकी पसंदीदा फिल्म देखें, उसका पसंदीदा गाना सुनें, या उसके द्वारा बताए गए इटैलियन रेस्तरां में जाने की कोशिश करें। फिर, उस पर अपनी राय के बारे में उसे एक मैसेज भेजें! आप उसे स्पेशल फील कराएंगे और उसी समय बातचीत शुरू करने में सक्षम होंगे। यदि आप नहीं जानते कि उसे क्या पसंद है, तो प्रेरणा के लिए उसके सोशल मीडिया फीड की जाँच करें या उससे कोई बुक, मूवी या सॉन्ग रिकमेंडेशन के बारे में पूछें।
    • उदाहरण के लिए, अगर उसे सच में स्पोर्ट बहुत पसंद है, तो उसके पसंदीदा खिलाड़ी या एथलीट का पता लगाएं और कुछ ऐसा कहें, "नीरज चोपड़ा को आज एक नया #1 फैन मिला है। जानते हो, वो कौन है?”
    • उन चीजों पर ध्यान दें, जो उसने रिकमेंड की हैं और उसे टेक्स्ट करके इसके बारे में बताएं, “मैंने वो बुक चुनी, जिसके बारे में तुम बात कर रही थीं। अब मुझे इसका सीक्वेल खरीदने के लिए जाना है।”
    • उसकी हॉबी को आजमाकर देखें, और उसे बताएं कि उसे करके आपको कैसा लगा। उदाहरण के लिए, ऐसा मैसेज करें, “मुझे तुम्हें एक बात बताना है। क्योंकि मुझे मालूम है कि तुम इसमें बहुत अच्छी हो, इसलिए मैंने बुनाई करके देखी... लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर पाया।”
विधि 2
विधि 2 का 15:

ऐसी तारीफ करें, जिसका उसके लुक से कोई लेना-देना न हो (Give her a compliment that’s not about her looks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसकी थोड़ी तारीफ करके उसे ब्लश कराएं:
    एक प्यारी और ईमानदार तारीफ में कुछ भी गलत नहीं है। हालाँकि, यदि आप उसके चेहरे पर मुस्कान लाना और एक कनैक्शन बनाना चाहते हैं, तो उसके बारे में ऐसी किसी चीज की तारीफ करने का प्रयास करें, जो उसके लुक्स के बारे में न हो। इस बारे में सोचें कि ऐसा क्या है, जो उसे आपके लिए खास बनाता है, फिर उसे बताएं कि आप उसकी ऊर्जा, व्यक्तित्व या मानसिकता की सराहना करते हैं।
    • “मुझे आपके सोचने का तरीका पसंद है। प्लीज मुझे बताएं कि आपको इतने अच्छे विचार आते कहाँ से हैं।”
    • “चलो मैं मान लेता हूँ–तुम मुझसे ज्यादा फनी हो। 😂”
    • “तुम्हारे पास में अन्य लोगों को अच्छा महसूस कराने की प्रतिभा है। ये एक तरह से प्रेरणादायक है।”
    • “आप बहुत सुंदर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपके हंसमुख स्वभाव ने मेरा ध्यान खींचा।”
विधि 3
विधि 3 का 15:

उसके इतने अमेजिंग होने के पीछे के सभी कारणों की लिस्ट बनाएँ (Make a list of reasons why she’s amazing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके बारे में 3 से 10 बातें बताएं जो आपको पसंद हैं:
    अगर आपको इससे ज्यादा बातें याद आ जाती हैं, तो और भी अच्छी बात है! उन पलों के बारे में बात करें जो आपने एक साथ बिताए हैं, उनके द्वारा की गई मजेदार चीजें, और जो चीजें उन्होंने आपको सिखाई थीं, उनके बारे में कुछ कहें। आप इस बारे में भी बात कर सकते हैं कि आप उसकी और उसकी उपलब्धियों की प्रशंसा क्यों करते हैं। नीचे दिए गए उदाहरण पढ़ें:
    • 5 वजह, आपके इतने अच्छे होने की:
      • तुम हमेशा बेस्ट राजमा बनाती हो।
      • तुमने मेरे फैशन सेंस को विकसित करने में मेरी मदद की।
      • तुम्हारे बाल बहुत अच्छे हैं।
      • मैं जिन भी लोगों को जानता हूँ, उनमें से तुम सबसे दयालु हो।
      • तुम किसी से नहीं डरती हो। (स्टेट में #1 जिमनास्ट!)
विधि 4
विधि 4 का 15:

उसे बताएं कि आप उसके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहे हैं (Tell her you can’t stop thinking about her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे एक प्यारा...
    उसे एक प्यारा सा रिमाइंडर भेजें कि वह हमेशा आपके दिमाग में है: जब उसे पता चलेगा कि आपको उसकी इतनी परवाह है कि आपको दिनभर में कभी-कभी उसके बारे में भी ख्याल आते हैं, तो उसे स्पेशल फील होगा। ये तकनीक उन महिलाओं के लिए बेहतर काम कर सकती है जिन्हें आप डेट कर रहे हैं या आप अच्छी तरह से जानते हैं, जिससे ये ऐसा नहीं लगेगा कि आप अचानक बहुत आगे जा रहे हैं। आप ऐसा आजमा सकते हैं:
    • “तुम कल रात मेरे सपने में आए थे। 😍”
    • “मैं फोकस करने की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन मैं आपके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा।”
    • “मैं तुम्हें फिर से किस करने के बारे में सोचता रहता हूं।”
    • “लोग लाइब्रेरी में मुझे अजीब लुक देने लगे हैं। मुझे महसूस हुआ कि मेरे चेहरे पर एक बड़ी स्माइल थी, क्योंकि मैं तुम्हारे बारे में जो सोच रहा था।”
विधि 5
विधि 5 का 15:

उसे एक सपोर्टिव मैसेज भेजें (Send her a supportive message)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि मुश्किल समय में आप उसके साथ रहेंगे:
    जब उसका समय मुश्किल होगा, तब उसे अतिरिक्त प्रोत्साहन की आवश्यकता हो सकती है। उसका हौसला बढ़ाएँ और उसे "तुम इससे आगे निकल सकती हो!" के जैसा एक सिम्पल टेक्स्ट मैसेज करके याद दिलाएँ कि वो कितनी अद्भुत है।[1]
    • उसे उसके सफल पलों की याद दिलाएं “कल तुमने बहुत अच्छा प्रजेंटेशन किया था। तुम इस वाले में भी वैसे ही सफल होने वाली हो!”
    • उसे बताएं कि कठिन परिस्थिति से गुजरने के बाद वो क्या उम्मीद कर सकती है, “कल तुम्हारा टेस्ट होने के बाद, क्या इसे सेलिब्रेट करने के लिए आइसक्रीम खाने चलोगी?”
    • आप हमेशा उसके साथ हैं, यह कहते हुए उसे एक सिम्पल टेक्स्ट भेजें, "अगर आपको मदद की ज़रूरत है तो मुझे बताएं। मुझे तुम पर विश्वास है!"
विधि 6
विधि 6 का 15:

उसके बारे में अपनी पसंदीदा याद के बारे में बात करें (Bring up your favorite memory of her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि...
    उसे बताएं कि आपने उसके साथ में जो समय बिताया है, वो याद रखने योग्य है: ऐसी किसी बात के बारे में सोचें, जो आप दोनों ने साथ में की है या फिर एक ऐसा कोई पल, जिसमें उसने कुछ क्यूट किया है। उसे याद दिलाएं कि आप कहां गए थे, आपने क्या किया और आपको कैसा लगा! उससे पूछें कि क्या उसे भी वो सभी यादें याद हैं।[2]
    • उसके बारे में अपना पहला प्रभाव बताएं। उदाहरण के लिए, पहली बार जब मैंने आपको देखा, तो मैंने सोचा, ‘वो लड़की एक इंसान नहीं हो सकती। वह एक प्रोफेशनल की तरह किकफ्लिप कर सकती है और वो एक एथलीट की तरह लगती है।’”
    • आप नाटकीय और विशिष्ट होने की कोशिश कर सकते हैं, खासकर यदि आप दोनों कुछ समय से साथ हैं। कुछ इस तरह का कहने का प्रयास करें “क्या आपको वो समय याद है जब हम बोशा ट्री को देखने गए थे? मैं चाहता हूँ कि काश कोई इसके बारे में एक गीत लिखे।”
    • या उसे एक फनी मेमोरी की याद दिलाएं जैसे “क्या तुम्हें याद है, जब हमने गलती से सुपरमार्केट में एक शेल्फ गिरा दिया था? कितना शर्मिंदा हुए थे। अब से मैं ब्रेड को दोबारा पहले की तरह कभी नहीं देख पाऊँगा।”
विधि 7
विधि 7 का 15:

उसे एक गुड मॉर्निंग या गुड नाइट टेक्स्ट भेजें (Send her a good morning or goodnight text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि वो हर...
    यदि वो हर दिन आपके मन में आने वाला पहला और आखिरी ख्याल होगी, तो उसे ये मालूम होगा कि वो कितनी स्पेशल है: अगर सुबह का समय है, तो उसे बताएं कि आप उससे मिलने के बारे में सोच रहे हैं या फिर उसे बताएं कि आप उसे दिन के लिए स्पेशल मैसेज भेज रहे हैं। अगर आप बस सोने जा रहे हैं, तो उसे बताएं कि आपके मन में उसी का ख्याल चल रहा है। अगर आप दोनों रिलेशनशिप में हैं, या आपको मालूम है कि वो आपको पसंद करती है, तो आप कह सकते हैं कि आप उसके आपके सपने में आने की उम्मीद कर रहे हैं।[3]​​ इनमें से कुछ आज़माएँ:
    • “Hey! गुड मॉर्निंग। मैं तुमसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा।”
    • “उम्मीद है कि आपका दिन आपकी ही तरह अमेजिंग जाए।”
    • “तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ। उम्मीद है कि आज रात को तुम मेरे सपने में आओ 😊”
    • “उम्मीद है कि आप अच्छे से सोएँ। मुझे अच्छा लगता है कि हर रात मेरे मन में आखिरी ख्याल तुम्हारा रहता है।”
    • “G’nite. मुझे मालूम है कि मेरा सपना अच्छा होने वाला है, लेकिन उनका तुमसे कम्पेरिजन नहीं है।”
विधि 8
विधि 8 का 15:

उसे एक अच्छा सवाल भेजें (Ask her genuine questions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छे प्रश्न दर्शाते...
    अच्छे प्रश्न दर्शाते हैं कि आप उनके विचारों और राय को महत्व देते हैं: यदि आप उसके साथ रिश्ते में हैं, तो जब आप उससे उसके सपनों, लक्ष्यों और जीवन के लक्ष्यों के बारे में पूछेंगे तो उसे सुना हुआ और विशेष महसूस होगा। अगर आप उसे ठीक से नहीं जानते हैं, तो आप उससे उसकी हॉबी, उसके द्वारा बताए हुए किसी इवैंट के बारे में या फिर उसकी पसंदीदा चीजों के बारे में पूछ सकते हैं।[4]
    • हर दिन की बातचीत के लिए, इस तरह के विशेष सवाल पूछें, “तुम्हारा दिन कैसा गया?” जैसे सिम्पल सवाल पूछने के बजाय, “तुम्हारा प्रजेंटेशन कैसा गया?” जैसा कुछ पूछें।
    • एक क्रश के लिए, जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, उससे कुछ ऐसा पूछें "जीवन में आपकी 3 पसंदीदा चीजें क्या हैं?"
    • एक गहरी बातचीत शुरू करने के लिए, कुछ ऐसा पूछें "वो कौन सी एक चीज है जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे? आपने अभी तक क्यों नहीं किया?[5]
विधि 9
विधि 9 का 15:

उसे बताएं कि आप उसका साथ सबसे ज्यादा पसंद करते हैं (Tell her she’s your ideal partner-in-crime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको उसके साथ...
    आपको उसके साथ में समय बिताना कितना पसंद है, उसे ये बताने के लिए इस टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल करें: ये उसे अपने साथ में चुनने का कहने के जैसा है। एक ऐसी एक्टिविटी चुनें, जैसे कि एक-साथ में बड़े होना या फिर, यदि आप रिश्ते में हैं, तो साथ में ट्रेवल करना। लेकिन अगर वो लड़की आपका क्रश है या यदि आप रोमांटिक मूड को कम करना चाहते हैं, तो फिर जोम्बी अटैक से बचने जैसी कोई सिली एक्टिविटी को चुनें।
    • आप चाहें तो उससे डेट पर चलने का पूछने के लिए उसे टेक्स्ट भी भेज सकते हैं, “तुम वो अकेली लड़की हो, जिसके साथ में केरेओके नाइट स्पेंड करना पसंद करूंगा। क्या हमें एक डेट प्लान करना चाहिए?”
    • एक मजेदार सिनेरियो चुनें और कहें आप दोनों एक अच्छी टीम बनेंगे, "अगर मुझे रेगिस्तानी आइसलैंड सरवाइवल फ्रेंड को चुनना हो, तो मैं तुम्हें चुनूँगा। हम दोनों मिलकर सभी लोगों से बेहतर टीम बनते हैं।"
    • अगर आपको मालूम है कि आप दोनों को एक-दूसरे के बारे में एक जैसी फीलिंग हैं, तो ऐसा कुछ कहें, “ऐसा कोई और नहीं है, जिसके साथ में मैं अपना पूरा दिन बिताना पसंद करूँ।”
विधि 10
विधि 10 का 15:

एक क्लासिक गिफ्ट का डिजिटल वर्जन भेजें (Send her the digital version of a classic gift)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये एक क्यूट...
    ये एक क्यूट जेश्चर है, जो उसके चेहरे पर स्माइल ले आता है: उसे फूलों या चॉकलेट के जैसी कुछ क्लासिक रोमांटिक गिफ्ट्स के जैसी कुछ इमोजी भेजें। भले ही ये कुछ फिजिकल गिफ्ट के जैसा नहीं है, लेकिन ये उसे अपनी परवाह दिखाने का एक अच्छा तरीका है। आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, “जब तक मैं तुम्हारे लिए ये असली में नहीं ले आता, तब तक के लिए इसे अपने पास में संभाल कर रखो।”
    • उसे एक ऐसा टेक्स्ट भेजें, “Knock knock.” जब वो इसके जवाब में “Who’s there?” कहे, तब “Flower delivery for you 🌹🌹🌹” कहें।
    • यदि आप एक लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हैं या फिर एक-दूसरे के बहुत करीब नहीं रहते हैं, तो ऐसा कुछ कहें, “अगर मैं वहाँ होता, तो मैं तुम्हारे लिए 🍫 का एक बॉक्स ले आता।”
विधि 11
विधि 11 का 15:

उसे एक ऐसा गाना भेजें, जो आपको उसकी याद दिलाए (Text her a song that reminds you of her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 म्यूजिक अपनी भावनाओं...
    म्यूजिक अपनी भावनाओं को सही तरीके से एक्स्प्रेस करने का एक रोमांटिक तरीका हो सकता है: या तो एक प्लेलिस्ट बनाएँ या फिर उसे एक अलग से कोई ऐसा गाना भेजें, जो आपको उसकी याद दिलाता हो। अगर आप ऐसा कर सकें, तो ऐसा कोई गाना भेजें, जो आप दोनों ने साथ में सुना है। आप चाहें तो एक-साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाकर इसे कन्वर्जेशन शुरू करने के एक तरीके की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अपने गाने के साथ में उसे भेजने के लिए, “हर बार जब मैं इसे सुनता हूँ, इससे मुझे तुम्हारी याद आ जाती है” इस तरह का एक टेक्स्ट एड करें।
    • या फिर ऐसा कुछ ट्राई करें, “क्या ये हमारा गाना बन सकता है?”
    • आप ऐसा कुछ भी आजमा सकते हैं, “ये गाना मुझे उसी तरह से खुशी देता है, जैसा आप मुझे करते हैं।”
    • गाने को एक क्यूट मेमोरी के साथ में जोड़ें, “याद है, जब हम दोनों ने सोहा की पार्टी मैं इस गाने पर डांस किया था?”
विधि 12
विधि 12 का 15:

अपने दिन के छोटे-छोटे पलों के बारे में बताएं (Share little moments from your day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे अपने जीवन...
    उसे अपने जीवन में शामिल और अहमियत का अहसास कराने के लिए फोटो अपडेट भेजें: अपने दिनभर की फोटो को उसके साथ में शेयर करने से दो काम हो जाते हैं। पहला, ये उसे ऐसा फील कराता है कि जब आपके जीवन में कुछ रोमांचक या दिलचस्प हो रहा हो, तब वो पहली इंसान है, जिसकी तरफ आप जाते हैं। दूसरा, आपकी एक तस्वीर उसे आपके बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी–जो कि खासतौर पर तब और भी अच्छी बात होगी, अगर आप दोनों अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी रिश्ते में नहीं हैं। केवल इसके साथ में बहुत ज्यादा आगे न जाएँ। उसे अपने दिन की एक फोटो भेजें और अगर वो भी आपको बदले में एक फोटो भेजती है, तो आप उसे और भी फोटो भेज सकते हैं।
    • “जब मैं आपके बारे में सोचता हूं तो मैं ऐसा दिखता हूं।” इस मैसेज को मज़ेदार या शानदार सेल्फी के साथ पूरा करें।
    • “मुझे इस फ़ोटो को शेयर करने के लिए इससे बेहतर व्यक्ति नहीं मिला।” इस मैसेज के बाद में आप मजाकिया फोटो या सादा फोटो भेज सकते हैं।
    • “मैंने आज बहुत मजेदार चीज देखी, जो मैं तुम्हारे साथ में शेयर कर रहा हूँ।”
विधि 13
विधि 13 का 15:

एक सिम्पल एप्रिशिएसन टेक्स्ट सेंड करें (Send a simple appreciation text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे एक ऐसा...
    उसे एक ऐसा मैसेज भेजें, जो बताता है कि वह आपके लिए बहुत मायने रखता है: भले ही यह आपको एक आसान तरीका लग सकता है, लेकिन विश्वास करें, अपने आभार को ईमानदारी से व्यक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है। उसे उस पल के बारे में बताएं जिससे आपको एहसास हुआ कि वो आपके लिए महत्वपूर्ण था, या बस कुछ सिम्पल कहें "मैं आपको जानने के लिए आभारी हूं।" कृतज्ञता दिखाने से आपके भीतर सकारात्मक भावनाओं को विकसित करने में मदद मिल सकती है।[6]
    • उसे बताएं कि आप उसकी छोटी-छोटी चीजों की सराहना करते हैं, “मेरे लिए डिनर लेकर आने के लिए थैंक यू। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
    • इस बारे में बात करें कि उसने कठिन समय में आपकी मदद कैसे की है, जैसे "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि आपके बिना उस क्रिसमस पार्टी को कैसा पूरा कर पाता। मैं इसके लिए आपका शुक्रगुजार हूँ।”
    • आप यह भी बता सकते हैं कि आप उसकी उपस्थिति के बारे में कैसा महसूस करते हैं, "तुम मेरे लिए गाइड हो। आप मेरी बात को अच्छी तरह से समझते हैं और मैं वास्तव में इसकी सराहना करता हूं।”
विधि 14
विधि 14 का 15:

उसकी याद आने पर उसे बताएं (Let her know when you miss her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बताएं कि जब...
    बताएं कि जब वह आसपास न हो तो आप कैसा महसूस करते हैं: कभी-कभी एक “I miss you” टेक्स्ट भेजना भी “तुम मेरे लिए बहुत मायने रखती हो!” कहने का एक सबसे अच्छा तरीका है। बस सावधान रहें और हर बार जब वह कमरे से बाहर निकले तभी उसे “miss you” मैसेज न भेजें।[7]
    • “Hey, I miss you. जब आप आसपास नहीं होते हैं तो आकाश गहरा लगता है।”
    • “तुम्हारे बिना क्लास एक जैसी नहीं लगती। मैं तुम्हें फ्राइडे को मिलूंगा!”
    • “मुझे तुम्हारी और तुम्हारी प्यारी मुस्कान की याद आती है।”
    • “बुरा मत मानना। मैं अपने घर के पास एक कैफे में आराम कर रहा हूँ और उस खास व्यक्ति को याद कर रहा हूँ जो आमतौर पर मेरे फ्रेंच फ्राइज़ खाता है”
विधि 15
विधि 15 का 15:

उससे सलाह मांगें (Ask her for advice)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह मैसेज साबित...
    यह मैसेज साबित करता है कि वह एक करीबी व्यक्ति है और आप उस पर भरोसा करते हैं: लोग तब विशेष महसूस करते हैं जब उन्हें लगता है कि आपको उनकी राय की अहमियत है। अगर आप उसे अच्छी तरह जानते हैं या उसके साथ रिलेशनशिप में हैं, तो उससे गंभीर मामलों में सलाह मांगें। हालांकि, अगर यह करीब नहीं है, तो उन चीजों पर राय मांगें जो थोड़ी सिली हैं।
    • आप चाहें तो इस तरह से कोई रिकमेंडेशन भी मांग सकते हैं, “रेस्तरां के बारे में तुम्हारी राय बहुत अच्छी है। सबसे अच्छा पास्ता कहाँ मिलेगा?”[8]
    • कुछ ऐसा कहकर अपनी बातचीत को हल्का रखें "क्या मैं आपकी सलाह मांग सकता हूँ? क्या मैं एक प्रोफेशनल ओरिगेमी कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए उपयुक्त हूं?"
    • कुछ और गंभीर करने में मदद के लिए पूछें, जैसे "टॉमी को उस तीखी टिप्पणी के बारे में मुझे क्या कहना चाहिए?"

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल १०,७४६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,७४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?