कैसे जानें क्या कोई लड़की आपके रिश्ते को गंभीरता से ले रही है (Know if a Girl Is Serious About You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप अपने रिश्ते में अगले कदम पर जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन श्योर नहीं कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, वो भी आपको इसी तरह पसंद करती है? कुछ लड़कियां तुरंत अपनी फीलिंग आपको बता देंगी, लेकिन आपका पार्टनर शायद बहुत हल्के इशारों के साथ आप में उसकी दिलचस्पी होने की बात बता सकता है। अच्छी बात ये है कि ऐसी कुछ बातें हैं, जिन पर ध्यान देकर आप अपने लिए उसकी फीलिंग के बारे में एक बेहतर विचार पा सकते हैं।

आगे ऐसे 12 संकेत दिए हैं, जिनसे पता चलता है कि लड़की आपके बारे में सीरियस है या नहीं।

विधि 1
विधि 1 का 12:

वो आपके मैसेज का तुरंत जवाब देती है (She responds quickly to your messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर कोई लड़की...
    अगर कोई लड़की आपके साथ रिश्ते को गंभीरता से लेना चाहती होगी, तो वो बेकार में आपको अवॉइड करने में समय बर्बाद नहीं करेगी: ध्यान दें कि आपके मैसेज के जवाब देने में वो कितना समय लेती है। भले आपको उससे तुरंत मैसेज या कॉल की उम्मीद नहीं करना चाहिए, लेकिन कम से कम वो जितना हो सके, उतना जल्दी तो जरूर जवाब देगी। ऐसा कोई व्यक्ति, जो आपको लेकर गंभीर है, वो नहीं चाहेगा कि आप बेकार में ही गैसिंग गेम में फंसे रहें, क्योंकि वो भी आपके साथ बात करना चाहता होगा।[१]
    • अगर वो एक समय पर कई दिनों तक जवाब न दे या फिर वो बातचीत में शामिल होती न दिखे, तो फिर शायद वो इस रिश्ते को केजुअल रखना चाहती है।
विधि 2
विधि 2 का 12:

वो छोटी-छोटी डिटेल्स याद रखती है (She remembers the little details)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फिर चाहे आपने...
    फिर चाहे आपने बातों में किसी छोटी सी चीज के बारे में भी बताया हो, लेकिन वो उस पर भी ध्यान देगी: ध्यान दें कि क्या वह आप से बात करते समय किसी भी तरह के डिस्ट्रेक्शन के बिना आपकी बात पर पूरा ध्यान देती है। अगर वो ध्यान से सुन रही है, तो वो उन चीजों को याद रखेगी, जो आपके लिए मायने रखती हैं और आने वाले समय के लिए उन्हें अपने मन में रखेगी। ध्यान दें अगर वो एक बार फिर से टॉपिक पर बात करती है या फिर आपके द्वारा यूं ही बातों में कही किसी चीज के साथ आपको सरप्राइज़ करती है, तो इसका मतलब कि वो आप पर ध्यान दे रही है और आपकी महत्वपूर्ण चीजों में रुचि रखती है।[२]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप कहते हैं कि आप आइसक्रीम पसंद करते हैं लेकिन आप लैक्टोज इंटोंलेरेंट (lactose intolerant) हैं, तो वो आपको आपके फेवरिट फ्लेवर में गैर-डेयरी आइसक्रीम के साथ आपको सरप्राइज़ कर सकती है।
    • एक अन्य उदाहरण के तौर पर, यदि आप उसे आपकी माँ की सर्जरी के बारे में बताते हैं तो वो आप से उनकी रिकवरी के बारे में पूछेगी।
    • कुछ लोगों की याददाश्त अच्छी नहीं रहती है, इसलिए अगर उसे आपके द्वारा बताई गई हर एक डीटेल याद न हो, तो इसे लेकर निराश न हो जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 12:

वो आपके साथ गहरी बातचीत शुरू करती है (She starts deep conversations with you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो आप...
    अगर वो आप में रुचि रखती है, तो वो आपके और आपके विचारों के बारे में और जानना चाहेगी: कोई खबर या काम के जैसे केजुअल टॉपिक के बारे में बात करने की बजाय, ध्यान से सुने अगर वो आप से आपके अतीत या परिवार के बारे में पूछे। हो सकता है कि वो आपके लक्ष्यों के बारे में और आपके भविष्य के सपनों के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश करे। अगर आप उसे शादी या बच्चों की बात करते सुनते हैं, तो ये एक संकेत है कि वो अब सेटल होना चाहती है।[३]
    • अगर वो सच में आप में रुचि रखती है, तो वो बार-बार आपके साथ बातचीत शुरू करेगी। ध्यान रखें कि आप गहरे विषयों पर भी बात करते हैं, ताकि ये केवल एक-तरफा सा न लगे।
    • आपको अपने पर्सनल विचार और मान्यताओं को उसके सामने एक्स्प्रेस करने में कम्फ़र्टेबल होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि उसे आपकी तरह ही सभी बातों के साथ सहमत रहना चाहिए, लेकिन उसे आपके नजरियों के लिए खुला होना चाहिए।[४]
विधि 4
विधि 4 का 12:

वो आपको प्रोत्साहित और सपोर्ट करती है (She encourages and supports you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वो भी आपको...
    वो भी आपको खुश देखना चाहती है, इसलिए वो आपको हौसला देगी: जब आप किसी चीज को लेकर अपना शौक दिखाते हैं, तब देखें कि क्या वो आपके साथ रहती और आपको एंकरेज करती है। प्रोत्साहन, उत्साहपूर्ण बातें या फिर आपकी मदद करने के तरीकों के लिए पूछने जैसी बातों पर ध्यान दें। कोई व्यक्ति, जिसे आपके लक्ष्यों की फिक्र होगी, वो आपको सफल होते देखना चाहेगा, इसलिए आपके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए वो हर जरूरी कोशिश करेगा।[५]
    • अगर आप निराश महसूस कर रहे हैं, तो देखें अगर वो आपके सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस को बढ़ाने के लिए आपके लिए पॉज़िटिव बातें कह सके और आपको अपने बारे में अच्छा महसूस करा सके।[६]
विधि 5
विधि 5 का 12:

उसे पर्सनल स्पेस शेयर करना पसंद है (She likes sharing personal space)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्या वो आपके...
    क्या वो आपके साथ एक ही कमरे में रहना पसंद करती है, फिर चाहे आप अलग-अलग काम भी कर रहे हैं? अगर वो आपके नजदीक रहना चाहती है, तो वो आप से मिलने के और आपके साथ समय बिताने के तरीकों की तलाश करेगी। भले आप कुछ बना रहे, काम कर रहे हैं या फिर केवल आराम भी कर रहे हैं, उसे अभी भी आपके साथ में उस जगह पर रहना बहुत अच्छा लगेगा।[७]
    • ध्यान रखें कि अगर आप किसी के साथ एक ही जगह पर रहना पसंद नहीं करते हैं, तो भी कोई बात नहीं। हर किसी को अपना अकेले में टाइम बिताना अच्छा लगता है और वो सम्मान करेगी अगर आप सीधे उससे ये बात पूछ लेते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 12:

वो आपको फिजिकल इंटीमेसी दिखाती है (She shows you physical intimacy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गले मिलना और...
    गले मिलना और हाथ पकड़ना बीच के बॉन्ड को और भी मजबूत बनाने में मदद करता है: ध्यान दें जब वो आपके नजदीक आए, आपको टच करे, आपका हाथ पकड़ने को आगे आए या आपको गले लगाए। फिर भले ये सेक्सुअल नहीं भी है, लेकिन एक लड़की जिसे आप में दिलचस्पी होगी, वो आपके प्रति उसकी परवाह को दिखाना चाहेगी, इसलिए वो लोगों के सामने प्यार को दिखाने में ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील करेगा।[8]
    • कुछ लोगों की सीमाएं, अन्य लोगों के मुक़ाबले अलग होती हैं, इसलिए उन्हें सबके सामने इस तरह से टच में रहना शायद कम्फ़र्टेबल नहीं लगेगा। हालांकि, अगर ऐसा लगातार होता है, तो ये उनके आप में ज्यादा दिलचस्पी नही होने का एक संकेत हो सकता है।
विधि 7
विधि 7 का 12:

वो "मैं" की बजाय "हम" कहती है (She says “we” instead of “I”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "हम" कहना दिखाता...
    "हम" कहना दिखाता है कि वो आपके साथ मिलकर अपना भविष्य देख रही है: केजूअल कन्वर्जेशन के दौरान, देखें अगर वो खुद के बारे में अलग, अकेले कुछ कहती है या फिर कपल के रूप में, आप दोनों के बारे में कहती है।[9] जब वो "हम" या "हमें" के जैसी टर्म्स का इस्तेमाल करती है, तब ये दिखाता है कि वो आप दोनों के एक-साथ होने के बारे में सोचती है और वो रिश्ते में बहुत ज्यादा परेशान या नजरअंदाज नहीं महसूस करती है। हालांकि, अगर वो अपने बारे में "मैं" या "मेरे" में बात करती है, तो इसका मतलब कि वो आगे बढ़ने को तैयार नहीं है।[10]
    • उदाहरण के लिए, जब वो उसके फ्रेंड से अपने रिश्ते के बारे में बात करती है, तो वो "इस वीकेंड मैंने उसके साथ बहुत मस्ती की" कहने की बजाय, "इस वीकेंड हमने बहुत मस्ती की" ऐसा कह सकती है।
विधि 8
विधि 8 का 12:

वो उसके शेड्यूल के हिसाब से अपने टाइम को प्लान करती है (She plans her time around your schedule)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो लगातार...
    अगर वो लगातार आपके साथ आने के तरीके तलाश कर रही है, तो ये संकेत है कि वो गंभीर है: लास्ट मिनट पर प्लान बनाने की बजाय, वो आप से पहले ही पूछेगी कि आप साथ में क्या करना चाहते हैं। हो सकता है कि वो ये पता लगाने की कोशिश करे कि आप कब फ्री हैं, ताकि वो आपके शेड्यूल के अनुसार समय निकाल पाए और करने योग्य कुछ चीजों को चुन सके। भले जरूरी नहीं है कि आप दोनों को हर रात एक-साथ बिताना है, लेकिन ये एक अच्छा संकेत है कि वो आप से अक्सर मिलते रहने के कुछ तरीकों की तलाश में है।[11]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप कहते हैं कि आपको ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जाना है, तो वो आप से कह सकती है कि वो आपके साथ आकर कुछ सामान खरीद सकती है और साथ मिलकर खाना पका सकती है।
    • अगर वो आपके साथ रिश्ते में खुश होगी, तो वो अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर टाइम स्पेंड करने के प्लान को भी छोड़ देगी।
विधि 9
विधि 9 का 12:

फैसले लेते समय वो आपको शामिल करेगी (She includes you when making decisions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यहाँ तक कि...
    यहाँ तक कि एक छोटी सी भी बात के लिए वो आप से राय के लिए पूछेगी और सलाह मांगेगी: ये उसके पहनने के लिए चुनने योग्य आउटफिट के जैसी छोटी सी चीज से लेकर केरियर चेंज जैसी एक बड़ी बात तक हो सकती है, लेकिन नोटिस करें अगर वो आप से आपके विचारों के बारे में पूछे। इसका मतलब कि वो आपकी राय को और फैसले से आपकी जोड़ी पर होने वाले प्रभाव को अहमियत देती है। भले ही वो अभी भी अकेले फैसले ले सकती है, लेकिन वो चाहती है कि रिश्ते में आपको लगे कि उसे आपकी परवाह है और आपको सुना जा रहा है।[12]
विधि 10
विधि 10 का 12:

वो आपके घर पर अपना सामान छोड़ जाती है (She leaves things at your place)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो आप...
    अगर वो आप से मिलने बहुत आती है, तो शायद वो अपनी कुछ चीजें आपके पास छोड़कर जा सकती है: देखें अगर वो आप से आपके घर पर उसके कुछ कपड़े, टूथब्रश या फिर शॉवर प्रॉडक्ट रखने के बारे में पूछे। क्योंकि वो अपनी चीजें आपके साथ छोड़ रही है, इसलिए इसका मतलब कि वो कई बार आप से मिलने की उम्मीद कर रही है, जिसके लिए उसे इन चीजों की जरूरत पड़ेगी और वो रिश्ते में खुश है।[14]
    • अगर आप मामले को और भी अच्छी तरह समझना चाहते हैं, तो अपने घर में रखने के लिए उसके लिए एक टूथब्रश लाकर या फिर कोई छोटी चीज लाकर देखें। यहाँ तक कि कोई बहुत छोटी सी चीज भी एक बहुत बड़ा कदम हो सकती है और उसे बता सकती है कि आप भी इस रिश्ते के बारे में गंभीर हैं।
विधि 11
विधि 11 का 12:

वो आपको उसके फ्रेंड्स और फैमिली से मिलाती है (She introduces you to friends and family)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके करीबी लोगों...
    उसके करीबी लोगों से मिलने का मतलब कि आप उसकी लाइफ का एक अहम हिस्सा हैं: ध्यान दें अगर वो उसके कुछ फ्रेंड्स के साथ चलने के लिए या फैमिली गेदरिंग में आने के लिए कहे। इस तरह से, उसके करीबी लोगों से मिलकर आप आपके रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाएंगे, जिससे उसे आपके बारे में उनकी ऑनेस्ट राय मिल जाएगी। अगर आप अभी तक किसी से नहीं मिले हैं, तो आप सीधे उससे ये पूछकर देख सकते हैं कि क्या वो आप से मिलना चाहते हैं।[15]
    • यदि आप भी रिश्ते को लेकर सीरियस हैं, तो उसे भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली से मिलाएँ।
    • अगर उसके फ्रेंड्स और फैमिली शहर से बाहर रहते हैं, तो ऐसे में उनसे मिलना मुश्किल होगा, लेकिन शायद वो उनसे कॉल या वीडियो चैट पर बात करने का कह सकती है।
    • अगर वो लगातार आपको उसके करीबी लोगों से मिलाने से बच रही है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि वो इस रिश्ते को लंबे समय तक चलते हुए नहीं देख रही है।
विधि 12
विधि 12 का 12:

वो सीधे आपको कहती है (She tells you directly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ लोग इतने...
    कुछ लोग इतने कॉन्फिडेंट होते हैं कि वो अपने मन की बात को सीधे खुलकर बता देते हैं: अगर वो सच में गंभीर है, तो शायद वो आपके पास आएगी और रिश्ते के अगले कदम के बारे में आप से बात करेगी। उसकी बात सुनें और उसे समझाने दें कि वो कैसा फील कर रही है, ताकि आपको इस बात का पता चल जाए कि वो रिश्ते में क्या तलाश रही है। हो सकता है कि वो इसे अलग रखना चाहे या फिर देखना चाहे कि आपकी भावनाएँ भी ऐसी ही हैं।[16]
    • अगर आप अभी भी श्योर नहीं है और आप रिश्ते में गंभीर होना शुरू करना चाहते हैं, तो फिर अपनी तरफ से कोशिश करने से न घबराएँ।

सलाह

चेतावनी

  • अगर वो आपको बताती है कि वो गंभीर रिश्ते की तलाश में नहीं है, तो उसकी बात को मानें और अगर वो एक कमिटेड रिलेशनशिप में न रहना चाहते, तो उदास न हों।[19]
  • रिश्ते में चेतावनी संकेतों पर ध्यान दें, जैसे कि जब आप दोनों साथ में हों, तब उसका ध्यान आप पर न होना, आपकी फैमिली और फ्रेंड्स से मिलने की इच्छा न होना या फिर भविष्य के बारे में बात करने से इनकार करना।[20]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Cher Gopman
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Cher Gopman. शेर गोपमैन, न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक डेट कोचिंग सर्विस, NYC Wingwoman LLC, के फॉउंडर हैं। 'NYC Wingwoman' मैचमेकिंग सेवाएँ, विंगवुमन सेवाएँ, वन-ऑन-वन कोचिंग, और इंटेंसिव बूटकैंप उपलब्ध कराते हैं। शेर एक सर्टिफ़ाइड लाइफ़ कोच और एक पूर्व साइकायट्रिक नर्स हैं, और उनके काम को Inside Edition, Fox, ABC, VH1, और The New York Post पर फ़ीचर किया जा चुका है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?