कैसे गूगल ड्राइव पर पिक्चर्स स्टोर करें (Google Drive me Pictures Kaise Store Kare)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने गूगल ड्राइव अकाउंट पर इमेज फाइल्स को कैसे अपलोड और स्टोर करना है। आप अपने अकाउंट में इमेजेस को अपलोड करने के लिए फोन या टैबलेट पर किसी भी डेस्कटॉप ब्राउज़र या ड्राइव ऐप का यूज़ कर सकते हैं। एक बार जब आप अपनी पिक्चर्स को अपलोड करते हैं, तो आप उन्हें अपने ड्राइव अकाउंट से कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक कंप्यूटर का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इन्टरनेट ब्राउज़र...
    अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में गूगल ड्राइव वेबसाइट को ओपन करें: https://drive.google.com URL को एड्रेस बार में टाइप या पेस्ट करें, और अपने कीबोर्ड Enter या Return को दबाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस फोल्डर...
    आप जिस फोल्डर में अपनी इमेजेस को स्टोर करना चाहते हैं उस पर डबल-क्लिक करें: आप ड्राइव के किसी फोल्डर में इमेजेस को अपलोड और स्टोर कर सकते हैं। इससे सेलेक्ट किया हुआ फोल्डर खुलेगा।
    • इसके अलावा, ऊपरी-बाएँ तरफ New बटन पर क्लिक करें, और अपनी नई पिक्चर्स के लिए एक नया फोल्डर बनाने के लिए Folder को सेलेक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऊपर-बाएं तरफ + New बटन पर क्लिक करें:
    यह बटन आपकी स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने में रंगीन "+" आइकन जैसा दिखता है। यह ड्रॉप-डाउन मेनू खोल देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रॉप-डाउन मेनू में File upload पर क्लिक करें:
    यह ऑप्शन ऊपर की ओर तीर वाले पेज आइकन के बगल में दिया गया है। आप जिन इमेजेस को अपलोड करना चाहते हैं उसके लिए एक नई फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो खोलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आप जिन पिक्चर्स...
    आप जिन पिक्चर्स को स्टोर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें: आप जिन पिक्चर्स को अपने ड्राइव अकाउंट में उपलोड करना चाहते हैं उन्हें खोजें और क्लिक करें।
    • अगर आप एक बार में कई इमेजेस अपलोड करना चाहते हैं, सेलेक्ट करते समय अपने कीबोर्ड पर Ctrl (Windows) या Cmd (Mac) दबाए रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पॉप-अप में Open बटन पर क्लिक करें:
    यह सेलेक्ट की गई सभी पिक्चर्स को आपकी ड्राइव पर सेलेक्ट किए फ़ोल्डर में अपलोड करेगा। आप उन्हें यहां स्टोर कर सकते हैं, और उन्हें अपने ड्राइव अकाउंट से कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मोबाइल ऐप का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन, आईपैड...
    अपने आईफोन, आईपैड या एंड्राइड पर ड्राइव ऐप को ओपन करें: ड्राइव आइकन पीले, नीले और हरे रंग के किनारों वाले एक त्रिकोण जैसा दिखता है। आप इसे अपने होम स्क्रीन पर, एक ऐप फ़ोल्डर में या ऐप ट्रे पर पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे-दायें तरफ फोल्डर आइकन icon पर टैप करें:
    यह बटन आपकी स्क्रीन के नीचे टूलबार पर है। यह आपकी ड्राइव में सेव किए हुए सभी फोल्डर्स को खोल देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जिस फ़ोल्डर में...
    जिस फ़ोल्डर में आप अपनी इमेजेस को स्टोर करना चाहते हैं उस पर टैप करें: इससे सेलेक्ट किया हुआ फ़ोल्डर खुल जाएगा।
    • इसके अलावा, आप नीचे-दायें तरफ रंगीन "+" प्लस आइकन को टैप कर सकते हैं, और अपनी पिक्चर्स को स्टोर करने के लिए एक नया फ़ोल्डर बनाने के लिए यहां Folder को सेलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नीचे-दायें तरफ रंगीन + प्लस आइकन को टैप करें:
    आप इस बटन को अपनी स्क्रीन के निचले-दायें कोने में पा सकते हैं। यह पॉप-अप मेनू पर आपके ऑप्शन्स को खोल देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉप-अप मेनू में Upload पर टैप करें:
    यह बटन एक हॉरिजॉन्टल ब्रैकेट के ऊपर एक ऊपर की ओर तीर की तरह दिखता है। यह आपके फोन या टैबलेट पर फ़ाइल और फ़ोल्डर लोकेशन्स की एक लिस्ट खोलेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जिस लोकेशन पर...
    जिस लोकेशन पर आपकी पिक्चर सेव की गई हैं उसे सेलेक्ट करें: आप यहाँ Pictures, Photos and Videos, Gallery, या दूसरी फ़ाइल लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उस पिक्चर पर...
    उस पिक्चर पर टैप करें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं: इससे पिक्चर सेलेक्ट हो जाएगी, और उस पर एक नीला चेकमार्क दिखाएगा।
    • सभी पिक्चर्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप यहाँ अपलोड करना चाहते हैं।
    • कुछ एंड्राइड मॉडल्स में, यह सेलेक्ट की गई पिक्चर्स को ऑटोमेटिक रूप से अपलोड कर सकता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 UPLOAD
    बटन टैप करें: यह नीला बटन स्क्रीन के ऊपरी-दायें कोने में है। यह आपकी सेलेक्ट की गई सभी पिक्चर्स को प्रोसेस और अपलोड कर देगा। आप अपनी पिक्चर्स को अपने ड्राइव अकाउंट पर एक्सेस कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,०९६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कम्प्यूटर्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?