कैसे गिफ्ट कार्ड का बैलेंस चेक करें (Gift card ka balance check karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह शर्मनाक होता है अगर आप केवल गिफ्ट कार्ड से यह जानने के लिए कुछ खरीदते हैं कि आपके पास उसमें पर्याप्त पैसे नहीं हैं! अच्छी बात है कि आप खरीददारी करने जाने से पहले अपने गिफ्ट कार्ड का बैलेंस देख सकते हैं। अपना बैलेंस चेक करने के लिए, आप कार्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं, उन्हें कॉल कर सकते हैं, या किसी फिजिकल लोकेशन पर जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कार्ड के पीछे एक वेबसाइट खोजें:
    काली स्ट्रिप वाली साइड की तरफ कार्ड को पलटें और कार्ड के पीछे लिखी छोटी प्रिंट को पढ़ें। उसमें आमतौर पर आपका बैलेंस चेक करने के निर्देश होंगे और कभी-कभी वेबसाइट होंगी जिन पर आप अपना बैलेंस जानने के लिए जा सकते हैं।[१]
    • स्कैम साइट से सावधान रहें जो गिफ्ट कार्ड कंपनी के साथ एफिलिएट नहीं हैं। केवल कंपनी की ऑफिशियल साइट से लिंक वेबसाइट या कार्ड के पीछे प्रिंट वेबसाइट को यूज करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जरुरी जानकारी साइट में टाइप करें:
    जब आप कार्ड के पीछे दी गई वेबसाइट पर चले जाते हैं, तो उसमें आपके कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए फ़ील्ड होंगे। उसमें आमतौर पर आपका कार्ड नंबर और दूसरा न्यूमेरिक कोड जैसे एक्सपायरी डेट या एक्सेस कोड शामिल होगा।[२]
    • कभी-कभी आपको कार्ड के पीछे कार्ड नंबर को देखने के लिए टेप के एक टुकड़े निकालना पड़ सकता है।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबमिट या एंटर दबाएँ:
    आपके द्वारा जानकारी सबमिट हो जाने के बाद, आपको एक पेज पर भेज दिया जाना चाहिए जहाँ आपके गिफ्ट कार्ड का बैलेंस दिया होता है। अगर यह काम नहीं करता है, तो अंतिम पेज पर वापस जाएँ और कार्ड की जानकारी फिर से डालें। सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें डबल-चेक करें कि वे सही हैं।[४]
    • अगर जानकारी अभी भी काम नहीं करती है, तो आपका कार्ड एक्सपायर हो सकता है या कोई तकनीकी समस्या हो सकती है। इस केस में, कंपनी को कॉल करें या फिजिकल लोकेशन पर जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर कार्ड के...
    अगर कार्ड के पीछे कोई वेबसाइट नहीं है, तो कॉल करें या स्टोर पर जाएँ: अगर आपको कार्ड के पीछे कोई वेबसाइट नहीं मिलती है, तो ऑनलाइन अपना बैलेंस चेक करने का कोई तरीका नहीं हो सकता है। अगर यह बात है, तो आपको अपने गिफ्ट कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए दूसरे मेथड को यूज करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

गिफ्ट कार्ड कंपनी को कॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कार्ड के पीछे कंपनी के नंबर को खोजें:
    ज्यादातर गिफ्ट कार्ड में पीछे एक टोल-फ्री नंबर होगा, जिसे आप अपना बैलेंस प्राप्त करने के लिए कॉल कर सकते हैं। काली स्ट्रिप वाली साइड की तरफ कार्ड को पलटें और कार्ड के पीछे फ़ोन नंबर खोजें। कुछ कार्ड में 2 नंबर होंगे--एक कस्टमर सर्विस के लिए और एक बैलेंस इन्क्वारी के लिए।[५]
    • अगर आप कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करते हैं, तो वे आपको बैलेंस इन्क्वारी नंबर दे पाएँगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपको कार्ड पर मिले नंबर पर कॉल करें:
    आपको कार्ड के पीछे मिले बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर कॉल करें। कभी-कभी यह नंबर एक लाइव ऑपरेटर तक ले जाएगा और दूसरी बार एक ऑटोमेटेड फ़ोन सिस्टम पर ले जाएगा।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी जानकारी डालने...
    अपनी जानकारी डालने के लिए फ़ोन के कीपैड को यूज करें: आपके द्वारा नंबर को कॉल करने पर वह आपसे कार्ड डिटेल पूछेगा, जिसमें कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, आपकी बर्थ डेट, या आपके फ़ोन नंबर के अंतिम चार अंक शामिल हैं। आपके लिए आवश्यक जानकारी इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास किस प्रकार का गिफ्ट कार्ड है। आपके द्वारा सभी आवश्यक कार्ड जानकारी इनपुट करने तक ऑटोमेटेड सिस्टम को फॉलो करें या कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव से बात करें।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रतीक्षा करें और...
    प्रतीक्षा करें और अपना बैलेंस सुनने के लिए सुनें: आपके द्वारा सही जानकारी डाल लेने के बाद आपको आपके बैलेंस की रीडिंग पर भेज दिया जाएगा। बैलेंस को लिख लें या उसे अपने सेल फोन में सेव कर लें जिससे आपको पता चल सके कि आपके कार्ड में कितना बैलेंस है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्टोर पर जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गिफ्ट कार्ड यूज...
    गिफ्ट कार्ड यूज करने के लिए एक फिजिकल लोकेशन पर जाएँ: अगर आपका गिफ्ट कार्ड किसी स्पेसिफिक कंपनी के लिए है, तो उस कंपनी के स्टोर पर जाएँ। वे आपको मुफ्त में आपके गिफ्ट कार्ड का बैलेंस आपको बता देंगे।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक एम्प्लोयी से...
    एक एम्प्लोयी से आपके गिफ्ट कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए कहें: अपना गिफ्ट कार्ड कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव को या केशियर को दें और उनसे आपके गिफ्ट कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए कहें। वे आमतौर पर कार्ड को स्कैन कर पाएँगे और आपको बताएँगे कि बैलेंस कितना है।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गिफ्ट कार्ड के यूज के बाद रसीद के बॉटम पर देखें:
    अगर आप फिजिकल लोकेशन पर गिफ्ट कार्ड को यूज करते हैं, तो प्रिंट रसीद प्राप्त करें। ज्यादातर कंपनियाँ रसीद के बॉटम पर आपका कार्ड बैलेंस दिखाएँगी।[१०]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,०४२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: त्यौहार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?