कैसे क्या किसी लड़की को आप से फिर से प्यार हो सकता है (Can a Girl Get Her Feelings Back for You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपको अभी भी उससे प्यार है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसने आपके लिए अपनी भावनाओं को खो दिया है। आप शायद अभी बहुत निराश हैं, लेकिन रिश्ते को बचाने में देर नहीं हुई है। आप जिस स्थिति में हैं, उसे पहचानने में हम आपकी मदद करेंगे ताकि आप उसके प्यार को वापिस पा सकें। अपने एक्स को वापिस पाने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं उसे जानने के लिए आगे पढ़ें, फिर भले आपके लिए उसका प्यार अब खत्म भी क्यों न हो गया हो।

ये गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग और लाइफ कोच Lisa Shield के इंटरव्यू पर आधारित है। (How to Win Your Ex Back)

विधि 1
विधि 1 का 2:

क्या किसी लड़की के मन में आपके फिर से आपके लिए फीलिंग आ सकती हैं? (Can a girl get her feelings back for you?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ, क्यों नहीं,...
    हाँ, क्यों नहीं, लेकिन ये स्थिति पर निर्भर करता है: कभी-कभी, जोड़े रिश्ते को तोड़ देते हैं और वापिस फिर से साथ में आ जाते हैं। ठीक इसी समय पर, ये भी हो सकता है कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ठीक भी नहीं थे। उसे वापस पाने पर ध्यान दें और देखें कि यहाँ से मामला कहाँ तक आगे जाता है।
    • अगर चीजें काम न करें, तो निराश न हो जाएँ। अगर आप दोनों एक साथ रहने के लिए हैं, तो यह काम करेगा। आपके लिए एक उससे भी बेहतर व्यक्ति बना होगा, जो आपके उसे ढूंढने की प्रतीक्षा कर रहा है।
    • कभी-कभी लोग एक साथ वापस आने के लिए ही अलग होते हैं। शायद आपको अपने रिश्ते में थोड़ा और प्रयास करना पड़ सकता है, लेकिन अगर वह फिर से आपके प्यार में पड़ जाए, तो आपके लिए ये प्रयास काम ही करेंगे। यहाँ पर सफल होने के लिए जरूरी बात अपने रिश्ते में समस्याओं की पहचान करना है, ताकि आप चीजों को बेहतर बना सकें।
    • हो सकता है कि शायद वह आपको भूलकर मूव ऑन कर चुकी हो। यदि वो आपको अवॉइड कर रही है, किसी और को डेट कर रही है या फिर आपके उसके आसपास रहने पर आपके साथ में ठंडा या अजीब व्यवहार कर रही है, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपके साथ वापिस आने में इन्टरेस्टेड नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किसी लड़की का दिल दोबारा कैसे जीतें (How to Win a Girl Back)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 एक सिम्पल "हाय, कैसी हो?"
    के साथ संपर्क शुरू करें: कुछ केजुअल क्वेश्चन के साथ में उसके साथ बात करना शुरू करें। आप उसके बारे में जो कुछ जानते हैं उसके बारे में बात करके भी आप उसका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।[1] आप इस तरह की कोई बात कह सकते हैं:
    • “हाय! मैं तुम्हें बताना चाहता था कि मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ। क्या लाइफ में कुछ एक्साइटिंग चल रहा है?”
    • “कल रात मैंने फर्स्ट Harry Potter देखी और मुझे याद आया कि ये तुम्हारी फेवरिट मूवी है। क्या तुम अभी भी हर हेलोवीन पर इसे देखती हो?”
    • “मैं तुम्हें और तुम्हारे मीम्स को बहुत याद करता हूँ। क्या तुम्हारे पास शेयर करने के लायक कुछ फनी है?”
    • “मैं Billie Eilish के गाने सुनता रहता हूँ और ये मुझे तुम्हारी याद दिलाते हैं। क्या तुम अभी भी इनकी सुपरफैन हो?”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपने कोई...
    अगर आपने कोई गलती की है तो ईमानदारी से माफी मांगें: पहले स्वीकार करें कि आपने क्या गलत किया है। फिर उससे कहें कि आपको आपके ऐसे व्यवहार के लिए खेद है और वादा करें कि आप भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। आप ऐसा कह सकते हैं:
    • “मुझे पता है कि मेरा किसी और के साथ फ़्लर्ट करना गलत था। मेरा मतलब आपको चोट पहुँचाना कभी भी नहीं था, लेकिन अनजाने में ही सही, मैंने किया। जो हुआ उसके लिए मुझे बहुत खेद है, मैं वादा करता हूँ कि मैं इसे फिर से नहीं करूँगा।”
    • “अब मुझे अहसास हुआ कि तुम्हें परेशान करना सच में सही नहीं था। मुझे लगा कि मैं कुछ फनी कर रहा हूँ, लेकिन मुझे समझ आ रहा है कि मैंने तुम्हें सच में बहुत ठेस पहुंचाई है। मैं तुम्हें इस तरह से महसूस कराने के लिए माफी मांगता हूँ। भविष्य में, मैं अच्छा बनने का वादा करता हूं।”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पुरानी यादों की...
    पुरानी यादों की भावनाओं को जगाने के लिए उसे अच्छी यादें याद दिलाएं: उसे अपनी एक साथ वाली तस्वीरें भेजें ताकि वह अच्छे समय को याद कर सके। साथ ही, उसे उन चीज़ों की तस्वीरें भेजें जो आपको उसकी याद दिलाती हैं, जैसे उस कॉफ़ी शॉप में जहाँ आपकी पहली मुलाकात हुई थी। आप उससे यह भी पूछ सकते हैं कि क्या उसे आप दोनों की साथ में की गई चीजें याद हैं। ऐसा कुछ करें:
    • आप दोनों की एक मजेदार डेट की एक फोटो उसे भेजें। बोलें, "याद है, उस दिन कितना मजा आया था?”
    • उसके दिए एक गिफ्ट की फोटो उसे भेजें। मैसेज करें, "मैं अभी भी हर दिन इसे यूज करता हूँ।'
    • जिस जगह आपने अपनी पहली किस की थी, उस जगह की एक पिक्चर भेजें। ऐसा कहें, "मैं जब भी यहाँ आता हूँ, हमेशा तुम्हें याद करता हूँ।"
    • उसे एक मेमोरी का मैसेज भेजें। लिखें, "मैं अभी भी भरोसा नहीं कर सकता कि हमने वो डुएट कॉन्टेस्ट जीता। क्या तुम्हें उस समय हमारे फ्रेंड्स की शक्ल याद है?"
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे यह दिखाने...
    उसे यह दिखाने के लिए ईमानदारी से तारीफ करें कि आप अभी भी उसे पसंद करते हैं: आप उसके बारे में क्या पसंद करते हैं, इसके बारे में विशिष्ट रहें ताकि वह जान सके कि तारीफ वास्तविक है। बात करते समय बीच में उसकी तारीफ करें, ताकि उसे अपनी अहमियत का अहसास होना शुरू हो जाए।[2] आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं:
    • “वो शर्ट तुम पर अमेजिंग दिखती है।”
    • “तुम्हारी पेंटिंग शानदार लग रही है।”
    • “तुम हमेशा से ही एक अच्छी कुक रही हो।”
    • “ये हेयरस्टाइल तुम पर परफेक्ट दिखती है।”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर उसे कोई...
    अगर उसे कोई आपत्ति नहीं है तो हर दिन संपर्क में रहें: संपर्क में रहने से आपका ख्याल हमेशा उसके मन में रहेगा और उसे पता चलेगा कि आप अभी भी उसकी परवाह करते हैं। अपने बीच में कम्युनिकेशन की एक आदत को हमेशा बनाकर रखने की कोशिश करें, जैसे कि टेक्स्ट मैसेज करना या उसके सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेन्ट करना। यह और भी अच्छा होगा यदि आप संचार के दो या अधिक तरीकों को बनाए रख सकें।
    • सोशल मीडिया पर मैसेज भेजना और उनका आदान-प्रदान करना सबसे अच्छा विकल्प है।
    • आप उन ऐप्स के माध्यम से भी संपर्क में रह सकते हैं जो आपके बीच में शेयर्ड हैं। उदाहरण के लिए, आप दोनों Words with Friends के जैसा एक गेम साथ में खेल सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वह व्यक्ति बनें जिससे उसे पहले प्यार हुआ था:
    पहले खुद से दोबारा जुड़ने में कुछ समय बिताएं। यदि आप भी अधिकांश लोगों की तरह हैं, तो आप रिश्ते में जाने के बाद अपनी उन रुचियों और शौक के साथ में अपने संपर्क को खो देंगे, जो आप सिंगल लाइफ में किया करते थे। आपका वापिस पहले जैसा बन जाने से उसे अहसास होगा कि उसे आखिर आप से प्यार क्यों हुआ था।[3]
    • अपनी पुरानी फ़ोटोज़ और सोशल मीडिया पोस्ट देखें कि आप पहले कैसे थे।
    • पहले की तरह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने में ज्यादा समय बिताएं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कुछ रोमांटिक करें:
    कुछ अच्छा करके, अपने और उसके बीच में वापिस उसी फीलिंग को जगाएँ। उम्मीद है कि ये उसे आपके रिश्ते के उस शुरुआती दौर की याद दिलाएगा, जब उसे आप से प्यार हुआ था।[4] आप ऐसा कुछ कर सकते हैं:
    • उसे चॉकलेट या एक गुलाब के जैसा एक छोटा गिफ्ट देना।
    • उसके लिए कुछ स्पेशल बनाना, जैसे कि हार्ट शेप की कुकीज़।
    • उसे एक कार्ड भेजना।
    • उसके लिए एक लव लेटर लिखना।
    • उसके लिए उन गानों की एक प्लेलिस्ट तैयार करना, जो आप दोनों को पसंद हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उसे बताएं कि आप उसके बारे में कैसा फील करते हैं:
    किसी के सामने खुलना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन उसे वापिस पाने का केवल यही एक रास्ता है। समझें कि वह कैसा महसूस करती है और कहें कि आपको विश्वास है कि आप दोनों के बीच संबंध बेहतर होंगे। उसे ईमानदारी से बताएं कि आप उसे वापस चाहते हैं ताकि वह जान सके कि आप क्या सोच रहे हैं।[5] ऐसा कुछ बोलें:
    • “जब तुमने मुझसे रिश्ता तोड़ा, तब मेरा दिल सच में टूट गया था। मैं अभी भी हर दिन तुम्हारे बारे में सोचता हूँ। मुझे मालूम है, हमारा रिश्ता परफेक्ट नहीं था और तब से मैंने भी बहुत कुछ सीखा है। मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे एक और मौका दे सकती हो।”
    • “मुझे पता है, कि मैंने तुम्हें सच में चोट पहुंचाई है और मैं समझता हूँ कि आप इतने दुखी क्यों थे। मुझे ऐसा लगता हैं कि अब मैं एक बिलकुल अलग व्यक्ति हूँ और मुझे सच में लगता है कि मैं तुम्हारे लिए एक अच्छा पार्टनर बन सकता हूँ। मैं दोबारा कोशिश करना चाहता हूँ।”
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 उसे दिखाएँ कि आप बदल चुके हैं:
    आपने अपनी बातचीत से जो कुछ भी सीखा, उसे लें और फिर उस पर काम शुरू कर दें। आपने शायद कुछ गलतियाँ की हैं, और इसमें कोई समस्या नहीं है। पिछली बार की तुलना में बेहतर पार्टनर बनने के लिए बस अपनी तरफ से पूरे प्रयास करें।[6] यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं जिन्हें आप बदल सकते हैं:
    • यदि वह अधिक ध्यान चाहती थी, तो आप दिनभर के दौरान उसे मैसेज भेज सकते हैं और रेगुलरली डेट नाइट प्लान कर सकते हैं।
    • अगर उसे लगता है कि आप बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते थे, तो आप इसे रोकने के लिए सचेत प्रयास कर सकते हैं।
    • यदि आपके बीच बहुत गरमागरम बहस हुई है, तो आप स्थिति से निष्पक्ष रूप से निपटने के लिए कुछ बुनियादी नियम निर्धारित कर सकते हैं, जैसे कि शांत होने के लिए समय लेना, किसी को भी भला-बुरा कहने से बचना और एक-दूसरे की बात को सुनना।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 रोमांस को फिर...
    रोमांस को फिर से जगाने के लिए उसे डेट पर चलने के लिए कहें: इस डेट को किसी भी दूसरी फर्स्ट डेट की तरह ही ट्रीट करें, ताकि कोई प्रेशर न हो। हो सकता है कि आप पहले की तरह रिश्ते में लौटने के लिए तैयार न हों, और यह ठीक है। बस एक कनैक्शन बनाने पर ध्यान दें, और वहां से एक नया रिश्ता विकसित हो सकता है। ऐसा कुछ बोलें:
    • “याद है कि हम मिनी गोल्फ़ में कितना मज़ा करते थे? क्या आप इस सेटर्डे चलना चाहते हैं?”
    • “मैं इस फ्राइडे की रात को पिज़्ज़ा खाने की सोच रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप मेरे साथ चलें।”
    • “मैं कम्युनिटी थिएटर में एक इम्प्रोव क्लास के लिए साइन अप करने जा रहा हूं। यह बहुत मजेदार लगता है और मैं चाहता हूं कि आप भी मेरे साथ इसे करें।”
    • “बीच पर हमारी पिकनिक याद है? मैं इसे इस सेटर्डे को फिर से करने का सोच रहा था। क्या आप जाना चाहेंगे?”
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पिछली बार जो भी गलत हुआ, उसके बारे में बात करें:
    शायद आपको उन सभी मुद्दों पर काम करने की ज़रूरत हो, जो आपको उनसे दूर ले गए। नहीं तो पिछली बार आपके बीच में जिन वजहों से तकरार हुई थी, उन्हीं वजहों से इस बार फिर से आपका ब्रेकअप हो जाएगा। अच्छी बात ये है कि अपनी समस्याओं को सुधारना उतना भी मुश्किल नहीं है। इस बारे में बताते हुए शुरुआत करें कि आप दोनों कैसा फील करते हैं, ताकि आपको पता रहे कि आपको कहाँ बदलाव करने की जरूरत है। ऐसा कुछ बोलें:
    • “पिछली बार मैंने कुछ गलतियाँ की थीं, लेकिन मैं अब बेहतर बनना चाहता हूँ। क्या हम रिश्ते से जुड़ी तुम्हारी चाहतों के बारे में बात कर सकते हैं?”
    • “इस बार मैं सच चाहता हूँ कि हमारे बीच में सब सही रहे। तुम्हें क्या लगता है, कि हमारे रिश्ते में सबसे बड़ी परेशानी क्या थी?”
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अगर वो आप से ऐसा करने का कहे, तो उसे पूरा समय दें:
    उसे थोड़ा समय देने का मतलब ये नहीं कि आप उसे खो देंगे। असल में, ये आपके बीच में रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। शांत होने के लिए उसे थोड़ा समय दें और अपने रिश्ते के ऊपर थोड़ा विचार करें। इसके अलावा, ये आप दोनों को एक-दूसरे से अपनी आजादी को भी बनाए रखने में मदद करता है।[7]
    • उसे समय देने के दौरान आपको अकेला महसूस करने की जरूरत नहीं है। जब आप उसे कुछ समय अकेले दें, उस दौरान सपोर्ट महसूस करने के लिए अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ में थोड़ा समय बिताएँ।
    • आप चाहें तो अपनी फेवरिट हॉबीज में भी शामिल हो सकते हैं।

सलाह

  • आपको उसे वापिस पाने के लिए परफेक्ट बनने की जरूरत नहीं है। केवल एक बेहतर पार्टनर बनने की कोशिश करें, जैसे आप पहले हुआ करते थे, जब उसे आप से प्यार हुआ था।

चेतावनी

  • यदि उसने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया है, तो बेहतर होगा कि आप अपने फ्यूचर पर फोकस करें। उसे इस तरह से जाने देना मुश्किल लग सकता है, लेकिन कोई बात नहीं, आपके लिए कोई और बेहतर मौजूद है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lisa Shield
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lisa Shield. लिसा शील्ड लॉस एंजिल्स में स्थित एक लव और रिलेशनशिप एक्सपर्ट है। उसके पास स्प्रिचुअल सायकोलोजी में मास्टर डिग्री है और 17 साल के अनुभव के साथ एक सर्टिफाइड लाइफ और रिलेशनशिप कोच हैं। लिसा को The Huffington Post, Buzzfeed, LA Times, और Cosmopolitan में फीचर किया गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?