कैसे कोकीन के इस्तेमाल के संकेत पहचानें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कोकीन एक हाईली एडिक्टिव ड्रग है जिसका मायाजाल पूरी दुनिया में फैला हुआ है | कुछ एक्सपर्ट का अंदाजा है कि लगभग 25 मिलियन लोग अपनी लाइफ में कम से कम एक बार कोकीन को आजमा लेते हैं |[१] कोकीन को आमतौर पर नाक से सूंघा जाता है लेकिन इसे इंजेक्ट और स्मोक भी किया जा सकता है | और इसके इस्तेमाल की हर एक विधि अपने साथ कई प्रतिकूल साइड इफेक्ट्स भी साथ लाती है |[२] कोकीन के इस्तेमाल से होने वाले लक्षण और संकेतों के बारे में जानकारी रखने से आप समझ पाएंगे कि आपके दोस्त या प्रियजन कोकीन इस्तेमाल करते हैं या नहीं और इससे आपको यह जानने में भी मदद मिलेगी कि ऐसे केस में कैसे उनकी मदद करें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

कोकीन के इस्तेमाल के फिजिकल इंडिकेशन पहचानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फैली हुई आँख की पुतलियाँ चेक करें:
    कोकीन के इस्तेमाल से आँखों की पुतलियाँ फ़ैल जाती है क्योंकि इस ड्रग में स्टीमुलेंट्स इफेक्ट्स होते हैं |[३]
    • पर्याप्त रोशनी वाले कमरे में प्यूपिल (आँखों का गहरा आंतरिक घेरा) के चौड़े होने पर नज़र डालें |[४]
    • इन फैले हुए प्यूपिल के साथ आँख रेड या खून जैसी लाल हो भी सकती हैं और नहीं भी |[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नेसल स्ट्रेस पर नज़र डालें:
    चूँकि अधिकतर कोकीन यूजर्स कोकीन को नाक से सूंघते हैं इसलिए कोकीन इस्तेमाल का एक सपष्ट संकेत है- नेसल स्ट्रेस | ये चिन्ह देखें:
    • नाक बहना[६]
    • नाक से खून आना या नकसीर[७]
    • नासाछिद्रों के अंदर का हिस्सा डैमेज होना[८]
    • निगलने में परेशानी होना[९]
    • सूंघने की शक्ति कम हो जाना[१०]
    • नासाछिद्रों के आसपास सफ़ेद पाउडर के कण मिलना[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रैपिड पल्स को चेक करें:
    चूँकि कोकीन एक स्टीमुलेंट है इसलिए कोकीन इस्तेमाल करने वालों का एक कॉमन फिजिकल लक्षण है- हृदयगति बढ़ जाना | कुछ केसेस में, इससे कार्डियक एरिर्दमिया (cardiac arrhythmia-इर्रेगुलर हार्टबीट), हाइपरटेंशन (hypertension), और कार्डियक डेथ (cardiac death) भी हो सकती है |[१२]
    • अधिकतर वयस्कों की स्वस्थ हार्टरेट 60 से 100 बीट्स के बीच प्रति मिनट नार्मल मानी जाती है |[१३]
    • याद रखें कि हार्ट रेट ऐसे दूसरे फैक्टर्स से प्रभावित भी हो सकती है जिनका सम्बन्ध ड्रग्स इस्तेमाल से न हो | इन फैक्टर्स में शामिल हैं; फिजिकल एक्टिविटी, एयर टेम्परेचर, बॉडी पोजीशन, इमोशनल स्ट्रेस और कुछ विशेष लीगल मेडिकेशन |[१४] इस कारण सिर्फ बड़ी हुई हार्ट रेट को ड्रग के इस्तेमाल के एक स्पष्ट संकेत के रूप में नहीं देखना चाहिए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्रैक कोकीन के इस्तेमाल के संकेतों को पहचानें:
    कोकीन के इस्तेमाल की एक दूसरी कॉमन विधि है-इस ड्रग से स्मोकिंग करना | आमतौर पर सॉलिड "चट्टान" के रूप में इसे क्रैक कोकीन कहा जाता है | क्रैक कोकीन को कोकीन के पाउडर में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर बनाया जाता है |[१५]
    • क्रैक कोकीन के इस्तेमाल के संकेतों में इसे क्रैक पाइप कहलाने वाली स्पेशल डिवाइस से जलाने और स्मोक करने के कारण जली हुई अंगुलियाँ या होंठ मिलते हैं |[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इंट्रावीनस ड्रग के...
    इंट्रावीनस ड्रग के इस्तेमाल के चिन्हों को पहचानें: कुछ यूज़र्स कोकीन को एक सिरिंज की मदद से इंट्रावीनस रूप से इंजेक्ट करते हैं I ऐसा करने पर इस ड्रग के तुरंत प्रभाव दिखाई देते हैं लेकिन इसके साथ कई रिस्क भी शामिल होती हैं, जैसे, एंडोकार्डाइटिस (endocarditis-हार्ट इंफ्लेमेशन), कार्डियोवैस्कुलर डिजीज(cardiovascular disease), एब्सिस/ इन्फेक्शन (abscess/infection) और ओवरडोज़ होने की रिस्क बढ़ जाना | इंट्रावीनस इस्तेमाल हेपेटाइटिस (hepatitis) और HIV जैसे रक्तजनित डिजीज को ट्रांसमिट करने के चांसेस भी बढ़ा देता है |[१७]
    • इंट्रावीनस इस्तेमाल में दिखाई देने वाले संकेतों में पंक्चर मार्क्स (जिन्हें "ट्रैक मार्क्स" भी कहा जाता है) भी शामिल होते हैं जो अधिकतर भुजाओं में दिखाई देते हैं और इसके अलावा एडेटिव्स मिक्स्ड कोकीन होने के कारण संभावित स्किन एलर्जिक रिएक्शन भी दिखाई देते हैं |[१८]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इसके ओरल इन्जेशन (मुख से सेवन) में सावधान रहें:
    कोकीन के इस्तेमाल की एक विधि मुंह से ड्रग को निगलने की भी होती है | इससे ड्रग को स्मोकिंग, सूंघने या इंजेक्ट करने की तुलना में बहुत कम एक्सटर्नल चिन्ह दिखाई देते हैं लेकिन इसके कारण ब्लड फ्लो कम हो जाने और ड्रग के प्रति आहारनाली की सेंसिटिविटी के कारण आँतों और गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में सीवियर गैंग्रीन बन जाते हैं |[१९] अगर मुख के द्वारा इस ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके लक्षण संभवतः किसी स्टीमुलेंट के इस्तेमाल की तरह दिखाई देंगे जिनमे शामिल हैं:
    • व्याकुलता[२०]
    • असामान्य जोश[२१]
    • हाइपरएक्टिविटी[२२]
    • भूख कम हो जाना[२३]
    • पागलपन[२४]
    • भ्रम[२५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कोकीन के इस्तेमाल से होने वाले व्यवहार सम्बन्धी लक्षणों पर नज़र रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बातचीत में संकेत खोजें:
    कोकीन और दूसरे स्टीमुलेंट्स के कारण अधिकतर बहुत ज्यादा एनर्जेटिक बिहेवियर देखा जाता है |[२६] कोकीन इस्तेमाल के कॉमन कन्वर्सेशनल क्लूज़ में शामिल हैं:
    • बहुत ज्यादा बातूनीपन[२७]
    • बहुत जल्दी-जल्दी बोलना[२८]
    • ऐसी बातचीत करना जिसमे एक टॉपिक को छोड़कर किसी दूसरे टॉपिक पर बात करने लगे |[२९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिस्क लेने वाले बिहेवियर पर नज़र रखें:
    कोकीन के बार-बार इस्तेमाल से इसके यूज़र्स खुद को अपराजेय समझने लगते हैं |[३०] इससे व्यक्ति का व्यवहार हाई-रिस्क बिहेवियर में बदल जाता है जिसमे शामिल हैं; रिस्की सेक्सुअल एक्टिविटी और हिंसक प्रवृत्ति, मानव-हत्या और आत्महत्या |[३१]
    • रिस्की सेक्सुअल एक्टिविटी के कारण प्रेगनेंसी, कोई बीमारी और/या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन्स हो सकते हैं |[३२]
    • हाई-रिस्क बिहेवियर के कारण लीगल प्रॉब्लम, सीरियस इंजरी या मौत भी हो सकती है |[३३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरे बिहेवियरल चेंजेज पर ध्यान दें:
    जो व्यक्ति लगातार कोकीन का इस्तेमाल करता है, वो अपना ज्यादातर समय और एनर्जी को कोकीन पाने में ही लगाता है |[३४]कोकीन यूज़र्स इन चीज़ों में संलग्न रहते हैं:
    • अपनी जिम्मेदारियों या कर्तव्यों से पीछे हट जाना[३५]
    • बार-बार गायब हो जाना, बाथरूम जाना या कमरा छोड़कर चले जाना और वापस आने पर अलग ही मूड में दिखाई देना |[३६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रामेटिक मूड स्विंग्स पर नज़र रखें:
    चूँकि कोकीन एक स्टीमुलेंट है इसलिए इसके कारण मूड में बदलाव आ सकते हैं | मूड स्विंग्स का मतलब घबराहट हो सकती है लेकिन यह उत्साह का अचानक होने वाला विस्फोट या लापरवाही की भावना या एक एक्सट्रीम सेंस से दूसरे सेंस तक पहुँचने जैसे लक्षण भी हो सकते हैं |[३७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 समाज से दूरी बनाने पर ध्यान दें:
    इस ड्रग का इस्तेमाल करने वाले लोगों का सामान्य व्यावहारिक लक्षण है- सामाजिक रिश्तो से दूरी बना लेना, या तो ये लोग अकेले रहते हैं या फिर उन लोगों के साथ रहते हैं जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं |[३८]
    • हालाँकि दोस्तों के ग्रुप से सामाजिक दूरी बनाने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं जैसे, एंग्जायटी (anxiety) या डिप्रेशन (depression) होना, ये संकेत भी ड्रग्स के इस्तेमाल के हो सकते हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ख़ुशी ख़त्म होने के संकेत पर ध्यान दें:
    सभी ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स किसी भी एक्टिविटी को करने में वैसी ख़ुशी अनुभव नहीं कर पाते जैसे पहले खुश रहते हैं लेकिन यह प्रॉब्लम विशेषरूप से कोकीन यूजर्स की होती है |[३९] ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोकीन मानव के ब्रेन में मौजूद उन सर्किट्स को नुकसान पहुंचाते हैं जो ख़ुशी की भावना के लिए जिम्मेदार होते हैं |[४०]
    • डिप्रेशन के चिन्ह और दिन प्रति दिन की एक्टिविटी में ख़ुशी कम होते जाने पर ध्यान दें क्योंकि ये लक्षण लम्बे समय से किये जा रहे कोकीन के इस्तेमाल के कारण होते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ड्रग के इस्तेमाल के एविडेंस खोजें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रॉ और ट्यूब्स खोजें:
    ड्रग लिए जाने के तरीके के आधार पर कोकीन से सम्बंधित कई तरह की सामग्री मिल सकती है | चूँकि स्नोर्टिंग या सूंघना, कोकीन इस्तेमाल की सबसे कॉमन मेथड है इसलिए इसके इस्तेमाल के लिए जरुरी सामग्री में शामिल हैं:
    • खाली किये गये पेन[४१]
    • स्ट्रॉ[४२]
    • रोल किये हुए रूपये या ऐसे रूपये जो रोल पहले रोल किये जा चुके हैं |[४३]
    • रेजर ब्लेड्स, क्रेडिट कार्ड्स या ID कार्ड्स जिनके किनारों पर अधिकतर पाउडर जैसा पदार्थ लगा रहता है |[४४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्रैक कोकीन की सामग्री को पहचानें:
    कोकीन को स्मोक करने के लिए आमतौर पर एक पाइप की जरूरत होती है जो कांच का होता है या एल्युमीनियम फॉयल से बनाया जाता है | इन चीज़ों पर नज़र रखें:
    • कांच के छोटे पाइप्स[४५]
    • एल्युमीनियम फॉयल[४६]
    • लाइटर
    • खाली प्लास्टिक बैग्स, जिनमे बहुत छोटे क्रैक बैग्स भी शामिल हैं[४७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंट्रावीनस ड्रग इस्तेमाल के एविडेंस पहचानें:
    हालाँकि इसका इस्तेमाल सूंघने या स्मोकिंग की तुलना में कम किया जाता है लेकिन फिर भी कोकीन का इंट्रावीनस इंजेक्शन काफी कॉमन मेथड में आते हैं | इन सामग्रियों पर नज़र रखें:
    • सिरिंज[४८]
    • टूनिकेट, जिसमे बेल्ट्स और शूलेशेज भी शामिल हैं[४९]
    • चम्मच, जिसमे निचले हिस्से पर जलने के निशान हों[५०]
    • लाइटर[५१]

सलाह

  • किसी व्यक्ति से ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में पूछना काफी मुश्किल हो सकता है | अगर आपको पूरा विश्वास है कि आपका दोस्त या प्रियजन कोकीन का इस्तेमाल कर रहा है तो किसी मेडिकल प्रोफेशनल से जानें कि आप अपने दोस्त की किस तरह सुरक्षित रूप से मदद कर सकते हैं |

चेतावनी

  • उनसे मिलने वाले, इनमे से कोई भी संकेत को पुख्ता सबूत के रूप में कंसीडर नहीं किया जायेगा | अगर कोई व्यक्ति संदेहात्मक व्यवहार करता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो ड्रग्स का इस्तेमाल करता है |
  • कोकीन से लत लग सकती है, एओर्टिक डिसेक्शन (aortic dissection-आर्टरी का मुड जाना), हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure), स्ट्रोक (stroke), हार्ट अटैक (heart attack) या मौत भी हो सकती है |[५२]
  1. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  2. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  3. http://www.highlandridgehospital.com/addiction/cocaine/effects-signs-symptoms
  4. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/fitness/expert-answers/heart-rate/faq-20057979
  5. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/fitness/expert-answers/heart-rate/faq-20057979
  6. http://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC181074/
  7. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  8. http://www.semel.ucla.edu/dual-diagnosis-program/News_and_Resources/Potential_Complications_Of_IV_Drug_Use
  9. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  10. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  11. http://www.pdrhealth.com/diseases/drug-abuse/symptoms
  12. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  13. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  14. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  15. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  16. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  17. http://www.highlandridgehospital.com/addiction/cocaine/effects-signs-symptoms
  18. http://www.highlandridgehospital.com/addiction/cocaine/effects-signs-symptoms
  19. http://www.highlandridgehospital.com/addiction/cocaine/effects-signs-symptoms
  20. http://www.highlandridgehospital.com/addiction/cocaine/effects-signs-symptoms
  21. http://www.twelveoaksrecovery.com/cocaine/withdrawals-effects/
  22. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  23. http://www.twelveoaksrecovery.com/cocaine/withdrawals-effects/
  24. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  25. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  26. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm
  27. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  28. http://www.twelveoaksrecovery.com/cocaine/withdrawals-effects/
  29. http://www.twelveoaksrecovery.com/cocaine/withdrawals-effects/
  30. http://www.twelveoaksrecovery.com/cocaine/withdrawals-effects/
  31. http://www.twelveoaksrecovery.com/cocaine/withdrawals-effects/
  32. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  33. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  34. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  35. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  36. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  37. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  38. http://www.narconon.org/drug-abuse/signs-symptoms-cocaine-use.html
  39. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  40. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  41. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  42. http://www.pbinstitute.com/parents-guide-drug-paraphernalia/
  43. http://www.medicinenet.com/cocaine_and_crack_abuse/article.htm

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Shari Forschen, NP, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
नर्स प्रैक्टिसनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Shari Forschen, NP, MA. शैरी फोर्सचेन नॉर्थ डकोटा के सैनफोर्ड हेल्थ में एक रजिस्टर्ड नर्स है। शैरी ने नॉर्थ डकोटा यूनिवर्सिटी से फॅमिली नर्स प्रैक्टिशनर में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की और 2003 से नर्स हैं। यह आर्टिकल २,१७३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?