कैसे किसी लड़के को दीवाना बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वो आप से प्यार करता है, वो आपसे प्यार नहीं करता... या अगर आप अपनी तरफ से सही कदम उठाएंगी, तो शायद वो आपसे प्यार करने भी लग जाएगा। वो आपको अपने एक फ्रेंड से कुछ ज्यादा सोचना शुरू कर ले, इसके लिए, उसके फ्रेंड्स का दिल जीतना या फ़्लर्ट करने के लिए अपनी बॉडी लेंग्वेज का यूज करने की जैसी कुछ छोटी-छोटी स्ट्रेटजीस का यूज करके देखें। फिर जरा सा दिलकश अंदाज अपनाकर, उसे किस चीज़ से खुशी मिलती है, जानकर और अपने आप में बेस्ट और ज्यादा कॉन्फिडेंट बनकर, चीजों को और भी आगे तक ले जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसके आपके बारे में सोचने के तरीके को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना ज़्यादातर वक़्त...
    अपना ज़्यादातर वक़्त उसी के आसपास रहकर बिताएँ, ताकि आप हमेशा उसके दिल-दिमाग में छाई रहें: आप जितना ज्यादा उसके करीब रहेंगी, फिर चाहे ये शुरुआत में बस यूँ ही आया कोई खयाल ही क्यों लगे, लेकिन वो आपके बारे में उतना ही ज्यादा सोचेगा। ऐसे इवैंट्स में जाएँ, जहां पर आपको उसके आने की पक्की खबर हो, जैसे कि एक फ्राईदे नाइट फुटबाल गेम या फिर एक कॉफी शॉप जैसी, उसकी किसी फेवरिट प्लेस पर जाना।[१]
    • उसका पीछा न करें या न ही उससे हरदम चिपकी रहें। अगर आप अचानक से हर जगह नजर आने लग जाएंगी, तो उसे शक होना शुरू हो जाएगा और वो अनकम्फ़र्टेबल फील करने लगेगा।
    • पक्का कर लें, कि वो आपसे किसी ऐसी परिस्थिति में टकराता है, जब आप सच में उस परिस्थिति के हिसाब से एकदम फिट हों। जैसे कि, अगर आपको मालूम है, कि आप उसे जिम में मिल सकती हैं, तो एक अच्छा क्यूट सा आउटफिट पहन लें। या, अगर आप दोनों एक ही पार्टी में जा रहे हैं, तो उसे टेबल टेनिस (या किसी और सीक्रेट टैलेंट!) के एक गेम के लिए चैलेंज करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके मन में...
    उसके मन में आपके लिए अट्रेक्शन फील हो, इसके लिए कुछ एडवेंचरस करें: एड्रेनालाइन (Adrenaline) या डर, किसी के मन में ठीक वैसा ही रिएक्शन पैदा करता है, जैसा कि फिजिकल अट्रेक्शन करता है, तो इसलिए अपने दिलों की धड़कनों को बढ़ाने के लिए, रॉक क्लाइम्बिंग या अपने करीबी अम्युजमेंट पार्क में जाकर रोलर कोस्टर राइड कर लें। वो अपनी उस एक्साइटमेंट और खुशी की फीलिंग को, उस इवैंट से जोड़ने के बजाय आप से जोड़ लेगा।[२]
    • आप चाहें तो एक स्केरी (डरावनी) मूवी देखने जितनी कोई छोटी सी एक्टिविटी भी कर सकती हैं या फिर इंडोर स्काईडाइविंग जैसी एक बड़ी चीज़ भी कर सकती हैं।
    • वैसे तो ये एक ऐसी एक्टिविटी करना बेस्ट माना जाता है, जिसमें सिर्फ आप दोनों ही हों, ताकि वो जब भी उस फीलिंग को याद करे, तो उसकी आँखों के सामने बस आपका ही चेहरा आए, लेकिन आप एक ग्रुप के साथ भी जा सकती हैं। बस वहाँ पर उसके साथ में एक क्वालिटी टाइम बिताने लायक वक़्त मिलने की पुष्टि जरूर कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसके फ्रेंड्स का...
    उसके फ्रेंड्स का दिल जीत लें, ताकि उसे मालूम हो जाए, कि वो आप पर भरोसा कर सकता है: लोग अक्सर अपने फ्रेंड्स पर भरोसा किया करते हैं और उनकी राय को अहमियत भी दिया करते हैं। अगर वो आप सभी को एक-साथ होता हुआ देखेगा, तो वो आपके साथ में और भी कम्फ़र्टेबल फील करने लग जाएगा। पता लगा लें, कि उसके फ्रेंड्स को क्या करना अच्छा लगता है और फिर मिनी गोल्फ या ब्रंच जैसी एक ग्रुप आउटिंग प्लान कर लें, जहां पर आप उन्हें अच्छे से जान पाएँ।[३]
    • आप उसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी इन्वाइट कर सकती हैं, ताकि वो उन से भी मिल सके।
    • उसके फ्रेंड्स से मिलने से पहले, उनके बारे में जरा सी रिसर्च कर लें, इसके लिए आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर सकती हैं। ऐसा न हो, कि आप रोहन से उसकी गर्लफ्रेंड के साथ हुए ब्रेकअप के बारे में जाने बिना ही, गलती से उससे उसकी गर्लफ्रेंड का का हालचाल पूछ बैठें, इसलिए जरूरी है, कि आपको उनके ब्रेकअप के बारे में पता होना चाहिए! कुछ ऐसा कहें, “मैं सोच रही थी, कि क्यों न हम सब फ्रेंड्स मिलकर इस वीकेंड पर बिग गेम देखने के लिए चलें। क्या खयाल है?”
    • उसके फ्रेंड्स के बारे में कुछ भी उल्टा-सीधा न बोलें या न ही उनका मजाक उड़ाएँ। फिर चाहे वो ही इसकी शुरुआत क्यों न करे, लेकिन आपको उसका साथ देने के लिए नहीं कूदना है। अगर आपके पास में कहने के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है, तो फिर कुछ भी न बोलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रोमांस या प्यार...
    रोमांस या प्यार के बारे में बातें करें, ताकि वो इन बातों से आप ही को जोड़ ले: अगर आप चाहती हैं, कि वो आपके बारे में ऐसा सोचने लगे, कि वो आप ही हैं, जिससे वो प्यार कर सकता है, तो उसके सामने इसी तरह की बातें लाकर, उसके ब्रेन को आपके बारे में ऐसे ही वर्ड्स, आइडियाज या फीलिंग महसूस करने के लिए ट्रेन कर दें। जैसे कि, उससे बात करते वक़्त कई बार "लव/प्यार" शब्द का यूज करें, उसे अपनी फ्रेंड के नए बॉयफ्रेंड के बारे में कोई क्यूट सी स्टोरी सुनाएँ या फिर रॉयल कपल कितना प्यारा है, के बारे में बोलती रहें।[४]
    • ये सारी चीज़ें बस अचानक ही कर दें, ताकि कोई भी चीज़ जबर्दस्ती में या जानबूझकर की हुई न लगे।
    • जैसे कि, आप चाहें तो आज के दिन आपके पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी के बारे में बात कर सकती हैं या फिर उससे अभी हाल ही में आई किसी रोमांटिक कॉमेडी को देखने के बारे में भी पूछ सकती हैं। ऐसा कुछ कहें, कि "मुझे दीपिका की नई मूवी बहुत पसंद आई। रोम कोम्स तो कितने क्यूट होते हैं!"
    • आप चाहें तो इमेजेस और साउंड का भी यूज कर सकती हैं, जैसे कि जब वो आपके आसपास हो, तब एक लव सॉन्ग प्लेलिस्ट प्ले कर सकती हैं या फिर एक क्यूट सी हार्ट बनी हुई टी-शर्ट पहन सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बॉडी लेंग्वेज का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे आपकी तरफ...
    उसे आपकी तरफ से प्यार और अहमियत का अहसास दिलाने के लिए उसके साथ आइ कांटैक्ट बनाकर रखें: जब भी कोई प्यार में होता है, तो वो उस इंसान के साथ में, दूसरे लोगों के कम्पेरिजन में कहीं ज्यादा आइ कांटैक्ट बनाने लग जाता है। अगर आप उसकी आँखों में बहुत ज्यादा देखेंगी, खासतौर पर जब वो आप से बात करे, तो ऐसा करने से उसके अंदर वही फीलिंग आएगी, जो उसे आखिरी बार प्यार में रहते हुए फील हुई थी। फिर ये पॉज़िटिव इमोशन्स आपके साथ में जुड़ जाएंगे।[५]
    • उसकी तरफ बहुत ज्यादा देर तक भी न घूरती रहें, नहीं तो आप उसे डरा देंगी। इससे बचने के लिए अपनी नजरों को जरा-जरा सी देर के बाद उसकी ओर से दूर ले जाएँ और फिर वापस उसकी ओर ले आएँ।
    • आप चाहें तो फ़्लर्ट करने के लिए अपनी आइलैश का यूज भी कर सकते हैं। जब आप किसी को पसंद करते हैं, तो बार-बार ब्लिंक करना, इसका एक नेचुरल रिएक्शन होता है, तो ये भी एक तरह से दिखा देता है, कि आप उसे काफी पसंद करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप उसके साथ...
    आप उसके साथ ताल में हैं, ये दिखाने के लिए उसके मूवमेंट्स को कॉपी करें: अगर आप उसकी बॉडी लेंग्वेज, टोन और बिहेवियर को कॉपी करती हैं, तो उसे ऐसा फील होगा, कि आप दोनों एक ही ताल में हैं। जब वो स्माइल करे, तब आप भी मुस्कुरा लें, अपनी आवाज को धीमा करके उसकी सॉफ्ट वॉइस को कॉपी कर लें, या फिर अपनी बॉडी को ठीक उसी की तरह झुका लें।[६]
    • उदाहरण के लिए, अगर उसने टेबल पर अपने हाँथ के ऊपर अपनी चिन (ठुड्डी) को रखा है, तो आप भी ऐसा कर लें।
    • आप दोनों को एक-साथ वॉक करते वक़्त भी ऐसा ही करना चाहिए। उसकी स्पीड को मैच करने के लिए आप भी अपनी स्पीड बढ़ा लें या कम कर लें।
    • उसके द्वारा की जाने वाली हर एक चीज को कॉपी न करें। उसके हर एक मूवमेंट को कॉपी करते हुए अजीब से लगने के बजाय अपने बिहेवियर को एकदम नेचुरल बनाए रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिजिकल कनैक्शन बनाने...
    फिजिकल कनैक्शन बनाने के लिए, अक्सर उसे छूते रहा करें: स्टडीज़ से मालूम हुआ है, कि किसी को बार-बार छूने से उसका आपके प्रति लगाव बढ़ने लगता है। उसे छूने की कोई भी वजह तलाश करें, फिर भले ये उसके द्वारा सुनाए हुए किसी जोक के बाद हल्के से अपने हाँथ को उसके हाँथ पर रखना हो या फिर उसके गुडबाय बोलने के बाद, उसे एक टाइट हग देना हो।[७]
    • अगर आप अपने एक्शन को बहुत ज्यादा जाहिर नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसा दिखाएँ, जैसे कि आपने अचानक ही उसे टच कर दिया है। जैसे कि, जब आप कुछ लेने के लिए खड़ी होती हैं, तो उसके हाँथ को छू लें या फिर टेबल के नीचे उसके पैरों को टच करें।
    • आपके द्वारा की जाने वाली टचिंग को कमर के ऊपर तक ही रखें, ताकि आप गलती से भी अपनी बाउंडरीज क्रॉस न कर दें या उसे अनकम्फ़र्टेबल न फील करा बैठें। अगर आपको इसे लेकर डाउट है, तो इसके लिए कंधे, हाँथ, और चेहरा सबसे सेफ जगह हैं।

    बॉडी लेंग्वेज के जरिए उसे अट्रेक्ट करने के और भी तरीके

    जब वो आपकी तरफ देखे, तब अपने निचले होंठ को काटें।

    अपने चेहरे पर एक चमक बनाए रखने के लिए अक्सर मुस्कुराया करें।

    बीच-बीच में उसकी तरफ देखते हुए कभी उसकी आँखों की ओर देखें, तो कभी उसकी होंठ की ओर।

    उसकी ओर अपना रुख बनाए रखने के लिए उसकी ओर झुक जाएँ या अपनी बॉडी को उसकी तरफ एक एंगल में रख लें।

विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने कनैक्शन को और भी मजबूत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करें, कि...
    पता करें, कि ऐसा क्या है, जिससे उसे प्यार का अहसास होता है: हर किसी के द्वारा प्यार को पाने का तरीका अलग होता है, फिर चाहे वो टच के जरिए हो या फिर गिफ्ट्स पाकर। उसके प्यार पाने के तरीके को जानने के लिए, ध्यान देकर देखें, कि ऐसा क्या है, जिसे वो आप से या दूसरे लोगों की तरफ से पाकर खुश होता है। फिर उन्हीं सारी चीजों को करने के ऊपर ध्यान दें, ताकि उसे भी फील हो, कि आप सच में उसमें दिलचस्पी लेती हैं।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर कोई उसे ऐसा कहे, कि वो स्पेशल है, तो उसे अच्छा लगता है, तो अपनी तरफ से इस तरह की बातें जरूर बोले जाने की पुष्टि कर लें, "मेरे होमवर्क में मेरी हेल्प करने के लिए थैंक्स। तुम कितने स्मार्ट हो!" या "तुम्हें हमेशा मालूम होता है, कि मुझे कैसे अच्छा फील कराया जाए, और तुम्हारी यही बात मुझे बहुत पसंद है।"

    उसके प्यार पाने के तरीके की पहचान करना

    अगर उसे कोम्प्लीमेंट्स पाना अच्छा लगता है, तो समझ जाइए, कि वो आपके बोल ही हैं, जो उसके दिल तक जाने का रास्ता खोलेंगे। उसे बताएं, कि आप कैसा फील कर रही हैं, उसे अच्छे टेक्स्ट भेजें या उसके लिए एक लव नोट लिखें।

    वो अगर किसी काम में आपकी मदद पाकर बहुत खुश होता है तो उसे अच्छा लगता है, जब लोग उसके लिए कुछ अच्छा काम करें। आप उसे मैथ में हेल्प कर सकती हैं, या फिर जब वो कहे कि उसके कंधे में दर्द है, तो आप उसके कंधे रब कर सकती हैं।

    अगर आपके उसके लिए कोई प्रेजेंट ले जाते वक़्त वो खुश हो जाता है, इसका मतलब उसे गिफ्ट पाना बहुत अच्छा लगता है। जैसे कि, अब अगली बार जब भी आप उससे मिलने जा रही हों, तो उसके लिए कैंडीज़ लेकर जाएँ।

    अगर वो आपसे दूर रहकर, हमेशा उदास हो जाता है, इसका मतलब कि उसे क्वालिटी टाइम पसंद है। उसके साथ एक डेट नाइट प्लान करें या फिर एक-साथ मिलकर पूरा सैटरडे बिता लें।

    अगर उसे हमेशा हाँथ में हाँथ रखना अच्छा लगता है, तो उसके लिए फिजिकल टच बहुत मायने रखता है। उसे ज्यादा से ज्यादा हग्स दें या फिर काउच पर उसकी गोद में अपने पैर रख लें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसकी लाइफ के...
    उसकी लाइफ के खाली वक़्त को भर दें, ताकि उसे आपकी जरूरत का अहसास होता रहे: अगर आप उसे वो दे सकें, जो कोई भी नहीं दे सकता है, तो उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स बनने लग जाएंगी। उदाहरण के लिए, अगर उसकी लाइफ में ऐसा कोई नहीं है, जो उसके एक प्रोफेशनल एथलीट बनने के सपनों को सपोर्ट करता हो, तो आप उसकी सबसे बड़ी चेयरलीडर बन जाएँ।[९]
    • अपनी स्ट्रेंथ्स के बारे में भी सोचें। अगर आप एक अच्छी लिशनर हैं, तो आप वो इंसान भी बन सकती हैं, जिसे वो अपने मन की हर एक छोटी से छोटी बात भी बता सके।
    • जैसे कि, अगर वो हमेशा आप से ऐसा कुछ बताता है, कि किस तरह से उसे उदासी में अपने किसी भी मेल फ्रेंड से बात करने में हिचकिचाहट होती है, तो आप कुछ ऐसा कह सकती हैं, "अगर तुम्हें कभी भी बात करने के लिए किसी की जरूरत महसूस हो, तो मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ। मैं कभी तुम्हें जज नहीं करूंगी!"
    • उसे “बदलने (फिक्स करने)” की कोशिश न करें। जरूरत पड़ने पर हमेशा उसके साथ रहने और उसे अपनी इच्छा के हिसाब से बदलने की कोशिश करने में बहुत ज्यादा फर्क होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप दोनों के...
    आप दोनों के बीच में इंटीमेसी तैयार करने के लिए, उसके साथ में सीक्रेट्स शेयर करें: उसके सामने ओपन रहने से उसे ऐसा लगेगा, कि आप उस पर भरोसा करती हैं और आप इमोशनली उसके और करीब आना चाहती हैं। उसे अपने बारे में ऐसी बातें बताएं, जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते हों और जब वो अपनी ओर से ओपन हो, तब उसे सच में सुनने की पुष्टि भी कर लें।[१०]
    • पहले छोटे से शुरुआत करें, फिर कुछ बड़ा शेयर करें, फिर ऐसी कुछ बातें शेयर करें, जो आपके रिश्ते को और भी बेहतर बना सके।
    • उदाहरण के लिए, फर्स्ट डेट पर, आप उसे बता सकती हैं, कि आपको अजीब-अजीब से रियलिटी शो अच्छे लगते हैं। 10th डेट पर, आप उसे अपने पैरेंट्स के डिवोर्स के बारे में बता सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप कितनी जबर्दस्त...
    आप कितनी जबर्दस्त हैं, उसे ये दिखाने के लिए अपनी तरफ से हमेशा तैयार रहें: हमेशा सिर्फ उसे अपना दीवाना बनाने की तरफ ध्यान देने के बजाय, अपने बारे में भी सोचें। आप किस तरह से अपने में बेस्ट बन सकती हैं और किस तरह से कॉन्फिडेंट और एक ऐसी आत्म-विश्वासी लड़की बन सकती हैं, जिसे वो पाना चाहे? अपने ऊपर भी उतना ही काम करें, जितना कि आप अपने रिश्तों को बनाने में, अपने फ्रेंड्स के साथ वक़्त बिताने में और किसी को प्यार करने की कोशिश करने में करते हैं।[११]
    • ऐसा इंसान बनने की कोशिश न करें, जो आप हैं ही नहीं। इसकी बजाय अपने आप में ऐसी चीजों को बदलने की कोशिश करें, जो आपको पसंद ही न हों।
    • जैसे कि, अपना वीकेंड उसकी एक्स के इन्स्टाग्राम पर नजर बनाए रखने के बजाय, उस वक़्त को अपनी पेंटिंग स्किल्स को बेहतर बनाने में यूज करें। वो एक ऐसी लड़की की तरफ खुद को और भी ज्यादा अट्रेक्ट होता हुआ पाएगा, जिसके पास अपने पैशन और अपने इंटरेस्ट हैं और जो खुद से प्यार करती हो।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,६५,७३६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६५,७३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?