कैसे किसी लड़की को अपनी गर्लफ़्रेंड बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की से कहना कि वो आपकी गर्लफ़्रेंड बन जाये बहुत भयावना लग सकता है, और आप सोच सकते हैं कि आप ऐसा क्या कर सकते हैं, कि वो सचमुच में आपको पसंद करने लगे। उसको कॉम्प्लिमेंट दे कर उसका ध्यान अट्रैक्ट (attract) करिए, उससे उसकी रुचियों के बारे में सवाल पूछिये, और बस जो आप हैं, वही बने रहिए। जब बात उससे यह पूछने की आये कि क्या वह आपकी गर्लफ़्रेंड बनेगी, तब बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इस सवाल तक पहुँच सकते हैं। चाहे वो हाँ कहे या न कहे, उसके उत्तर का सम्मान करिए, और खुद पर इस बात के लिए गर्व करिए कि आपने वह पूछा तो सही।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसको आकर्षित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एपीयरेंस (appearance) और हाइजीन (hygiene) का ध्यान रखिए:
    किसी लड़की को अपनी तरफ़ अट्रैक्ट करने का यह एक सीधा सादा तरीका है। नियमित रूप से नहाइये ताकि आपके बालों और शरीर से सफ़ाई की महक आए, और ऐसे कपड़े पहनिए जिनमें आप कॉन्फिडेंट (confident) और अट्रैक्टिव महसूस करें।[१]
    • बालों को ब्रश करने और अच्छे कपड़े पहनने से लड़की का ध्यान अट्रैक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसका ध्यान पाने के लिए नज़रें मिलाइए:
    जब आप लड़की को अपनी ओर देखता हुआ पाएँ, तब मुस्कुरा कर दूसरी ओर देखने से पहले कोशिश करिए कि कई सेकंड तक नज़रें मिली रहें। इससे उसे यह हिंट (hint) मिलेगा कि आप सचमुच में उसको पसंद करते हैं, और उसकी आपमें दिलचस्पी बढ़ जाएगी।[२]
    • जब आप उससे बात कर रहे हों, तब उसकी आँखों में देखिये जिससे आप दोनों में सार्थक कनेक्शन (connection) बनने में सहायता मिल सके।
    • उसकी आँखों में 3 सेकंड से अधिक देखने से बचने की कोशिश करिए, क्योंकि फिर फिर तो वो घूरने की सीमा में पहुँच जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यह दिखाने के...
    यह दिखाने के लिए कि आपका ध्यान उस पर है, पॉज़िटिव बॉडी लैंगवेज दिखाइए: आप केवल उसके पास खड़े हो कर या बैठ कर, और इसके साथ ही ही अपने शरीर को ऐसे मोड़ कर यह कर सकते हैं कि वह उसकी ओर ही मुड़ी रहे। जब वो आसपास हो तब बहुत मुस्कुराइए, और यह देखने के लिए कि क्या वो भी आपको पसंद करती है, उसके द्वारा दिखाये जाने वाले फ़िजिकल क्यूज़ (physical cues) पर ध्यान दीजिये।[३]
    • बढ़िया पॉस्चर (posture) दिखाने के लिए सीधे बैठिए या खड़े रहिए।
    • आप अधिक एप्रोचेबल (approachable) तथा फ़्रेंडली लगें इसलिए बाँहों को क्रॉस (cross) मत करिए।

    नोट: अगर वो भी आपको पसंद करती होगी, तब शायद वो आपके करीब आ जाये, अपने बालों से खेले, और अधिक मुस्कुराए, या अपने होंठ काटे।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यह दिखाने के...
    यह दिखाने के लिए कि आपकी उसमें दिलचस्पी है, उसे कॉम्प्लिमेंट (compliment) दीजिये: कॉम्प्लिमेंट दिल से और ईमानदारी से दिया जाना चाहिए, और उसमें आप उसे यह बताइये कि एक व्यक्ति के रूप में आप उसमें क्या पसंद करते हैं, केवल रूप-रंग पर फ़ोकस मत करिएगा। उदाहरण के लिए, आप उससे कह सकते हैं कि आपको उसका व्यक्तित्व पसंद आता है, वो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जिस तरह से व्यवहार करती है वो आपको पसंद है, या यह कि वो अपने काम या स्कूल में कितनी शानदार है।[४]
    • उसकी स्पोर्ट्स स्किल्स या कलात्मक एबिलिटीज़ (abilities) के लिए उसे कॉम्प्लिमेंट करिए।
    • आप कह सकते हैं, “तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर है,” या “तुम हमेशा मुझे हंसा ही देती हो।”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मज़ाकिया पक्ष को दिखाने के लिए उसे हँसाइए:
    ऐसा करने के लिए आप कोई चुटकुला या फ़नी (funny) कहानी सुना सकते हैं, या कुछ हल्का फुल्का चिढ़ा सकते हैं। उसे हंसा कर आप ऐसा माहौल बना देंगे कि वो आपके आसपास होने पर वो अधिक कम्फ़र्टेबल हो जाएगी और इससे वो साथ ही साथ आपकी ओर आकर्षित भी हो जाएगी।[५]
    • अपने बचपन में हुई किसी घटना संबंधी किसी फ़नी कहानी की बात करिए।
    • उसे किसी मूर्खतापूर्ण चीज़, जैसे कि उसके स्टफ़ (stuff) किए हुये जानवरों के कलेक्शन या उसकी किसी फ़नी आदत को ले कर चिढ़ाइए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हग (hug) या...
    हग (hug) या हल्के से छूने का इस्तेमाल करके उसे दिखाइए कि उसके पास रहने पर आप कम्फ़र्टेबल महसूस करते हैं: हल्के से उसकी बांह को छूइए, हेलो या गुडबाय कहते समय उसे हग करिए, या जब आप दोनों आस पास बैठे या खड़े हों तब उसके कंधों के इर्दगिर्द अपनी बाँहें रखिए। थोड़ा बहुत छू कर, बिना बहुत एग्रेसिव (aggressive) हुये, आप उसको यह बताते हैं कि आप उसमें दिलचस्पी रखते हैं।[६]
    • जब आप एक दूसरे के बगल में चल रहे हों, तब उसका हाथ अपने हाथ में ले कर हल्के से दबा दीजिये।
    • बात करते समय उसके कंधे को छू लीजिये या जब आप उसके बगल में बैठे हों, तब हल्के से उसके घुटने को दबा दीजिये।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 स्वयं ही बने...
    स्वयं ही बने रह कर अपने कॉन्फ़िडेंस को रेडिएट (Radiate) करिए: केवल इसलिए कुछ अलग व्यवहार की कोशिश मत करने लगिए कि लड़की आपको चाहने लगे। लड़कियों को स्वाभाविक कॉन्फ़िडेंस अटरैक्टिव लगता है, इसलिए अगर आप केवल स्वयं ही बने रहेंगे तब उसकी आप पर रीझ जाने की संभावना और भी बढ़ जाएगी।[७]
    • अपने आपको बहुत सीरियसली (seriously) मत लीजिये और अपना मज़ाक उड़ाने से मत डरिए।
    • अगर आप जो भी हैं, उसी में कॉन्फिडेंट हैं, तब वह उस पर ध्यान देगी और आपके साथ और अधिक कम्फ़र्टेबल महसूस करेगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कनेक्शन बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक दूसरे को...
    एक दूसरे को और भी अच्छी तरह से जानने के लिए उससे अक्सर कम्युनिकेट करते रहिए: आप यह टेक्स्ट से, व्यक्तिगत रूप में, सोशल मीडिया के जरिये से, या लिखे हुये नोट्स से कर सकते हैं। उसके साथ पूरे दिन बात करके आप एक दूसरे के बारे में और भी अधिक जान पाएंगे और आप उसे दिखाएंगे कि आप अक्सर उसके बारे में सोचते रहते हैं।[८]
    • उसे सीधा सादा टेक्स्ट भेजिये जिसमें कहिए, “आशा है कि तुम्हारा दिन बढ़िया जा रहा होगा,” या “वीकेंड के लिए तुम्हारा क्या प्लान है?”
    • उसकी नोटबुक या बैग में ऐसे नोट्स रख दीजिये, जो कि उसको बाद में मिलें।

    सलाह: उसे टेक्स्ट और मेसेज भेज-भेज कर परेशान करने से बचिएगा। दिन भर में थोड़े बहुत तो ठीक हैं, मगर अगर वो जवाब नहीं दे रही है, तब बेहतर यही होगा कि स्पीड थोड़ी कम कर दी जाये।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उससे, यह दिखाने...
    उससे, यह दिखाने के लिए प्रश्न पूछिये, कि आपको उसमें दिलचस्पी है: इससे न केवल आपको उसे वास्तव में जानने में मदद मिलेगी, बल्कि वो आपकी कोशिश को एप्रीशिएट (appreciate) भी करेगी। उससे, उसके स्कूल या काम, उसके परिवार और उसकी रुचियों के बारे में सवाल पूछिये।[९]
    • उससे पूछिये कि वो वीकेंड्स में क्या करना पसंद करती है, उसके प्रिय शोज़ (shows) कौन से हैं, या उसे कौन से रैस्टौरेंट पसंद हैं।
    • अगर आप उससे स्वाभाविक ढंग से बातचीत शुरू कर देते हैं, तब शायद वो भी आपसे आपके बारे में सवाल पूछेगी, जो यह दिखाएगा कि उसकी भी आपके बारे में जानकारी पाने में दिलचस्पी है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यह पता करके...
    यह पता करके कि आप दोनों में कॉमन क्या है, एक नज़दीकी बॉन्ड बनाने की कोशिश करिए: यह हो सकता है कि आप दोनों को खेल पसंद हों, आप स्कूल में एक ही विषय पढ़ते हों, या दोनों ही कम्यूनिटी (community) की सहायता करना पसंद करते हों। शेयर की जा सकने वाली हॉबीज़ या रुचियों का होना बॉन्ड को मज़बूती देती हैं और इससे आपको भी ये आइडिया (idea) मिलते हैं कि ऐसी क्या चीज़ें हो सकती हैं, जो आप एक साथ कर सकेंगे, जिनमें आप दोनों को ही अच्छा लगता हो।[१०]
    • अगर आप दोनों प्रकृति प्रेमी हों, तब जिस दिन मौसम अच्छा हो, आप हाइक या वॉक पर जा सकते हैं।
    • हो सकता है कि आप दोनों को पढ़ना, हॉरर मूवीज़ देखना या बोर्ड गेम्स खेलना पसंद हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसने पहले जो...
    उसने पहले जो छोटी-छोटी बातें कहे हों, उनको याद रखिए: जब वो बात कर रही हो, तब यह ध्यान रखिए कि आप सचमुच में सुन रहे हैं। ऐसी बातें उठाइए जिन के बारे में उसने पहले कुछ कहा हो, जैसे कि वो क्या एक्टिविटीज़ कर रही है, वो किन जगहों पर जाना चाहती है, या वे विभिन्न फ़ूड्स (foods) जो उसको सबसे अधिक पसंद हैं।[११]
    • अगर उसने कहा को कि उसे चॉकलेट पसंद है, तब अगली बार जब आप उससे मिलें तब उसे कैंडी बार दे कर चकित कर दीजिये।
    • उसने जिस पार्क के बारे में अपनी पसंद ज़ाहिर की हो, उसे वहाँ ले जाइए, या जब आप कार में उसके साथ हों तब उसकी पसंद का म्यूज़िक बजाइए।
    • आप उसे ऐसा एक टेक्स्ट भेज सकते हैं, “मुझे याद है कि तुमने कहा था कि आज तुम्हारा कोई बड़ा टेस्ट है जिसके कारण तुम बहुत तनाव में हो। मैं बस गुड लक कहना चाहता था!”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसे डेट पर ले जाइए और उसके लिए कुछ खास करिए:
    उसके लिए विशेष डिनर या नाश्ता बनाइये, उसे दिन भर की ट्रिप पर कहीं ले जाइए, या उसके लिए कुछ बढ़िया काम करिए जैसे कि जब वो बीमार हो, तब उसके लिए सप्लाइज़ (supplies) लाइये या किसी काम में उसकी मदद करिए। समय निकाल कर उसके साथ कुछ करना और अपने विचारों को कार्य रूप में बदल देना उसको दिखाएगा कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं।[१२]
    • उसे बॉलिंग (bowling), मूवी, या पट पट (putt putt) खेलने के लिए ले जाइए।
    • अपने दोनों के लिए पार्क में या घर के पिछवाड़े में एक पिकनिक सेटअप करिए।
    • उससे पूछिये कि उसके हिसाब से परफेक्ट डेट क्या हो सकती है और देखिये कि क्या आप उसके लिए उसे क्रिएट (create) कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसे बताइये कि...
    उसे बताइये कि उसके बारे में आप कैसा महसूस करते हैं: उसे यह पता चल जाने देने से कि आप उसके बारे में क्या महसूस करते हैं आपकी मंशा तब बिलकुल ज़ाहिर हो जाएगी जब आप उसे अपनी गर्लफ़्रेंड बनाने के बारे में कहेंगे। चाहे तो किसी नॉर्मल बातचीत में, या बहुत नाटकीयता से उसे बता दीजिये कि आप उसके बारे में क्या महसूस करते हैं। अगर आप चाहें तो उससे भी पूछिये कि वो आपके बारे में क्या महसूस करती है।[१३]
    • आप शायद उसे बता सकते हैं, “मैं सचमुच तुमको पसंद करता हूँ और तुमको और भी बेहतर जानना चाहूंगा।”
    • अपनी भावनाओं के बारे में या तो उसे किसी रोमांटिक डिनर पर बताइये या जब आप कहीं बगीचे में टहल रहे हों।
    • अगर आप उसको बता दें कि आपकी भावनाएँ क्या हैं, और वो वैसा ही महसूस न कर रही हो, तब उसकी भावनाओं का सम्मान करिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उससे अपनी गर्लफ़्रेंड बनने के लिए पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर संभव हो तो आमने-सामने पूछिये:
    सबसे अच्छा तो यही होगा कि किसी लड़की से गर्लफ़्रेंड होने के लिए टेक्स्ट या सोशल मीडिया पर न पूछा जाये – यह उतना व्यक्तिगत नहीं होता, और आप उसकी वास्तविक प्रतिक्रिया भी नहीं देख पाएंगे। हालांकि यह काम बहुत डरावना हो सकता है, मगर वो व्यक्तिगत रूप से से सवाल पूछने की आपकी कोशिश और हिम्मत को एप्रीशिएट करेगी।[१४]
    • अगर अप नर्वस महसूस कर रहे हों, तब इस सवाल को पूछने की प्रैक्टिस शीशे के सामने कर लीजिये।
    • इसे कोई बहुत बड़ी बात बनाने की ज़रूरत नहीं है – इस सवाल को नॉर्मल बातचीत में जाने देना और फिर किसी दूसरे टॉपिक पर आगे बढ़ जाना भी एक अच्छा तरीका है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप उससे...
    अगर आप उससे टेक्स्ट पर पूछ रहे हों, तब उसमें पर्सनल टच (personal touch) शामिल करिए: ऐसा कुछ कह कर अपने टेक्स्ट को बिलकुल सीधा सादा रखिए, "क्या तुम मेरी गर्लफ़्रेंड बनोगी?" और उसके बाद एक क्यूट (cute) इमोजी, जीआईएफ़, या चित्र डाल दीजिये। आप अपने टेक्स्ट में यह बता कर और अधिक क्रिएटिव भी हो सकते हैं कि उसमें आपको क्या अच्छा लगता है।[१५]
    • आप टेक्स्ट भेज सकते हैं, जिसमें लिखा हो, "जब से तुमने मुझे देख कर पहली बार मुस्कराया तभी से मैं तुमको चाहता हूँ – क्या मेरी गर्लफ़्रेंड बनोगी?"
    • टेक्स्ट कर किसी से गर्लफ़्रेंड बनने के लिए पूछने की कभी सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि हमेशा ही इसको आमने-सामने करना ही बेहतर होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ईमानदारी से अपना सवाल सीधे पूछिये:
    अगर बात को बढ़ाए बिना बस सीधे-सीधे पूछना चाहते हैं, तब उसके साथ एक पल अकेले में लीजिये और या तो ये पूछिये, “क्या मेरी गर्लफ़्रेंड होना चाहोगी?” या ऐसा ही कुछ और पूछिये। अधिकांश लड़कियां सीधे पूछे जाने को पसंद करती हैं, और सम्मान और विनम्रता के साथ अपनी मंशा ज़ाहिर करने का यह एक बढ़िया तरीका है।[१६]

    सलाह: सवाल तब पूछिये जब आप साथ में टहल रहे हों, डिनर खा रहे हों, या बस एक साथ क्वालिटी टाइम गुज़ार रहे हों।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उससे रोमांटिक तरीके...
    उससे रोमांटिक तरीके से पूछने के लिए उसे एक पत्र लिखिए: चाहे आपकी आमने-सामने पूछने की हिम्मत न हो या या आप अपनी भावनाओं को सचमुच में और विस्तार से समझाना चाहते हों, उससे गर्लफ़्रेंड होने के लिए पूछने को, पत्र लिखना बहुत अक्लमंदी का तरीका है। आप उसको जो भी बताना चाहते हैं, वो सब लिख डालिए, अंत के समीप, उसी में ये सवाल भी शामिल कर दीजिये “क्या तुम मेरी गर्लफ़्रेंड बनोगी?”[१७]
    • पत्र को आप जितना चाहें उतना छोटा या लंबा बना सकते हैं – यह तो बस एक छोटा सा नोट भी हो सकता है जिसमें कुछ अच्छी बात कही गई हो और उसके बाद सवाल पूछा गया हो।
    • उस मज़ेदार समय के बारे में लिखिए जो आपने साथ गुज़ारा हो, आपको उसके बारे में क्या अच्छा लगता है, या वो आपको कैसा महसूस कराती है।
    • जब आप उसे पूरा कर लें, तब या तो आप उसे अपने सामने पढ़ने देने के लिए पत्र दे सकते हैं, या उसे दे सकते हैं कि वो उसको बाद में पढ़ ले।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सवाल  को...
    सवाल को इनडायरेक्टली (indirectly) और कैजुअली (casually) पूछना: बात को सीधे पूछने की जगह कि क्या वो आपकी गर्लफ़्रेंड बनेगी, इतना मुँहफट हुये बिना, जवाब पाने के कुछ और तरीके भी हैं। जैसे कि, पूछिये, “जब मैं लोगों से तुम्हारा परिचय कराऊँ, तब मैं तुम्हें अपनी फ़्रेंड कहूँ या अपनी गर्लफ़्रेंड?”[१८]
    • बात को आगे चलाते हुये, आप पूछ सकते हैं, “तुम दोस्तों को क्या बताती हो, कि हम क्या हैं?” ताकि आप बाद में कह सकें, “क्या तुम बुरा मानोगी, अगर मैं तुम्हें अपनी गर्लफ़्रेंड कहूँ?”
    • आप उसे अपने साथ डेट से कुछ अधिक बना कर, किसी ईवेंट में आने को भी कह सकते हैं, जिससे आप यह दिखायेंगे कि आप सीरियस (serious) होना चाहते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी भावनाओं को...
    अपनी भावनाओं को समझाने के लिए पूछने से पहले उसे कॉम्प्लिमेंट दीजिये: सीधे सवाल पर कूद जाने की जगह, उसे समझाइए कि उसके बारे में आपको क्या पसंद है। इससे बातचीत और अधिक नैचुरल (natural) हो जाती है और आप उसे दिखाते हैं कि आप सचमुच में चाहते हैं कि वो आपकी गर्लफ़्रेंड बन जाये।[१९]
    • जैसे कि, आप कह सकते हैं, “मुझे सचमुच तुम्हारे साथ समय बिताना अच्छा लगता है, और मैं सोचता हूँ कि तुम बहुत ही स्मार्ट और अद्भुत व्यक्ति हो। क्या तुम मेरी गर्लफ़्रेंड बनोगी?”
    • आप उसे दयालु कह कर, उसकी मुस्कुराहट की तारीफ़ करके, या उसे बता कर कि वो सचमुच फ़नी है, उसे कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 खास बनने केलिए उससे क्रिएटिव तरीके से पूछिये:
    एक साइन बनाइये और उसमें लिखिए “क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?” या इसको और भी बढ़िया बनाने के लिए किसी बेक की हुई चीज़ पर अपना सवाल लिखिए। उसे अपनी गर्लफ़्रेंड बनने के लिए पूछने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनमें क्रिएटिविटी शामिल हो, और वो तो इससे बहुत ही इंप्रेस (impress) हो जाएगी कि आपने इसमें कितना दिमाग़ लगाया है।[२०]
    • अगर आप कोई इन्स्ट्रुमेंट बजाते हों या गीत गाते हों, तब उसके लिए कोई छोटा सा गीत लिखिए जिसमें आप उससे गर्लफ़्रेंड बनने के लिए पूछेंगे।
    • सवाल को केक पर आइसिंग से लिखिए, या कैंडी या पिज़्ज़ा टॉपिंग का इस्तेमाल करके पिज़्ज़ा पर अक्षर बनाइये।
    • सवाल को ड्राइव वे पर फूलों से या साइडवॉक चाक से लिखिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर वो आपको...
    अगर वो आपको ठुकरा दे तब उसके निर्णय का सम्मान करिए: अगर वो आपकी गर्लफ़्रेंड बनने से मना कर दे, तब तब कोशिश करिए कि आप उसे दिल पर न लें। अपनी भावनाओं से उबरने के लिए कुछ समय लीजिये, और यह जान लीजिये कि आपके लिए कोई और सही होगा।[२१]
    • खुद को, आप जो भी महसूस कर रहे हों, उसे महसूस करने दीजिये, चाहे वो दुख हो, गुस्सा हो, या निराशा हो।
    • बेहतरी के लिए कुछ समय प्रकृति के साथ या एकसरसाइज़ (exercise) करके गुज़ारिए, या अपनी प्रिय हॉबीज़ से अपना ध्यान बंटाइए।

सलाह

  • उससे पूछने से पहले, ध्यान से सोच कर देखिये और तब तय करिए कि क्या वो आपको पसंद करती है।
  • जल्दबाज़ी मत करिएगा – समय लीजिये और जब आप एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लें, तभी उसे अपनी गर्लफ्रेंड होने के लिए पूछिये।
  • न तो बहुत एग्रेसिव होइए और न ही बहुत शरीफ़। आप चाहेंगे कि एक दृढ़ मगर शिष्ट पॉस्चर (posture) बनाए रखें, जिससे यह दिखे कि आप प्यार करते हैं और ध्यान रखते हैं, मगर आपको जिससे प्यार है, उसके लिए आप लड़ने को भी तैयार हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?