कैसे किसी लड़की के साथ बातचीत जारी रखें (पुरुषों के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बेशक, आप किसी भीड़ भरे कमरे में जाकर किसी लड़की को अपना परिचय देने और उसका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाने में बहुत अच्छे हो सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है, कि कुछ ही समय के बाद, आप उससे बात करने के लिए विषय तलाश करने में लग जाते हैं? या हो सकता है, कि आपने अपनी सपनों की लड़की से बात करना तो शुरू कर दिया, लेकिन इसके बाद आप पूरी तरह से शांत हो जाते हैं और उससे कैसे बातें आगे बढाएं सोच-सोच कर परेशान हो जाते हैं। तो यदि आप किसी लडकी के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं, तो फिर भले ही आप बहुत शर्मीले क्यों ना हों, लेकिन इस लेख में दिए गए चरणों की मदद से आप लड़की के साथ बातचीत जारी रख पाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 1:

बातचीत जारी रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बातें शुरू करने के लिए उसे आमंत्रित करें:
    परिस्थितियों पर ध्यान दें और उसी अनुसार अपने इस निवेदन को ढालें। ऐसा बिलकुल भी ना करें, उदाहरण के लिए, जब वह जूते खरीद रही हो, तो उससे बिना सोचे-समझे कुछ एस्ट्रोनॉमी के सवाल करना। यहाँ पर इसे करने के कुछ अलग-अलग तरीके मौजूद हैं:
    • यदि आप किसी अनजानी लड़की से बात करना चाहते हैं, तो उससे कुछ सिफारिश करने के साथ कोशिश करें। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी कॉफ़ी शॉप में एक सुंदर सी लड़की को देखते हैं, और वह अपने आर्डर को लेकर ज़रा कंफ्यूज नजर आ रही है, तो उसे आपकी किसी मनपसन्द ड्रिंक को लेने की सलाह दें या फिर उससे कहें, कि मुझे तुम्हारा चेहरे पर साफ़ लिखा है कि तुम इसे ही लेने वाली हो।
    • जब वह लडकी आपकी जान पहचान वाली हो, तो उस से कुछ ऐसी बातें शुरू करें, जो आप दोनों के बीच में एक-समान हों। यदि आप दोनों एक ही कॉलेज में हैं, तो किसी क्लास के बारे में कोई बात करें या फिर अपनी कुछ गतिविधियों के बारे में बातें करें। यदि आप दोनों एक-साथ काम करते हैं, तो अपने ऑफिस में चल रही किसी नई गतिविधि के साथ बातचीत शुरू करें या फिर उससे ऑफिस के किसी काम में मदद मांगें।
    • उससे कोई छोटी-मोटी मदद मांगें। उदाहरण के लिए यदि आप उसके लिए कोई ड्रिंक लेने जा रहे हैं, तो उससे अपनी किसी चीज़ की देखभाल करने के लिए बोलें (जैसा कि आपका फोन)। लड़कियां जब किसी की मदद करती हैं, तो उनमें और भी दिलचस्पी लेने लगती हैं। इस तरह से उन्हें महसूस होगा कि वे आपकी भरोसेमंद हैं और आपको लेकर और भी उत्साहित हो जाएंगी।[१]
    • उसकी कोई तारीफ करें। यदि वह उस दिन अच्छी दिख रही है या फिर उसने क्लास में कुछ बहुत अच्छा किया है, तो उसकी तारीफ कर दें, उसे अच्छा लगेगा। उसके बालों की तारीफ करें, उसकी मुस्कान की तारीफ करें या फिर उसके ड्रेस की तारीफ करें। बस एक बात का ध्यान रखें, कि आपकी तारीफें सच्ची हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उससे कुछ सवाल करें:
    आप उसमें अपनी दिलचस्पी दिखाना चाहते हैं और उसी समय आप यह भी जानना चाहते होंगे, कि क्या वह आपकी दिलचस्पी के लायक भी है।[२] एक अच्छा सा सवाल, एक ही समय में, उसे सोचने, हँसने और आप को पसंद करने के लायक बना सकता है।
    • "हाँ" और "ना" वाले सवालों को नजरंदाज़ करें। एक सवाल, जैसे कि, "क्या तुम्हें इस हफ्ते में रिलीज़ हुई मूवी पसंद आई?" इसके जवाब में आपको सिर्फ एक "हाँ" या एक "ना" ही मिलेगा, लेकिन इस तरह से कोई सार्थक बातचीत की शुरुआत नहीं हो सकती। इसके बजाय उससे पूछें कि उसने इसके अलावा कौन सी मूवी देखी है और उसमें उसे क्या पसंद आया। इस तरह के सवालों से, संभावना है कि आपको ज़रा सा लंबा जवाब मिलेगा।
    • लड़कियों को हमेशा ऐसे लड़के पसंद आते हैं, जो अपनी ओर से पहल करते हैं। उसकी ओर से बातचीत की शुरूआत होने का इंतज़ार करने के बजाय, ज़रा आगे बढ़ें और खुद ही कुछ पूछकर शुरुआत करें। उसके जवाब देने के बाद, सहमति जताने के लिए अपना सिर हिलाएं और फिर आप भी अपने कुछ विचार और दृष्टिकोण रखें। आप भी उसके साथ में बातचीत का संतुलन बनाना चाहते होंगे, जिसमें आपको उसकी बातों को सुनना होगा और अपनी ओर से भी बातें करना होगा।
    • उसकी ऐसी बातों को समझने का प्रयास करें, जिन के प्रति वह जुनूनी है। यदि आप किसी लडकी को पसंद करते हैं, तो संभावना है, कि आप उसके बारे में किसी आकर्षक बात का पता भी लगा लेंगे। उससे पूछें कि वह क्या पसंद करती है, क्यों पसंद करती है या फिर वह जो कुछ भी सोचती है, तो क्यों सोचती है। उससे कुछ ऐसी बातें पूछें, जिनसे आप सच में कुछ सीखना चाहते हैं, ना कि सिर्फ सवाल करना चाहते हैं। यदि आप बचकानी बातें करते हैं, तो वह समझ जाएगी कि आप से बात करने का कोई मतलब नहीं है।
      • लोगों को अपने बारे में बातें करना अच्छा लगता है। यदि आपको उस की कुछ ऐसी बातों के बारे में पता चल जाता है, जिस में उसकी बहुत दिलचस्पी है, तो बातें बड़ी आसानी से खुद-ब-खुद आगे बढने लगेंगी। यह किसी के साथ भी संबंध जोड़ने का सब से अच्छा तरीका है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बातचीत के दौरान...
    बातचीत के दौरान उसके सामने खुद को अच्छा दर्शाएँ: आप उस लडकी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते होंगे, लेकिन आपको इस समय खुद को अच्छा दर्शाने की भी जरूरत है।
    • ऐसे किसी विषय पर चर्चा करें, जिस से आप उस के सामने जुनूनी और यकीनी इंसान की तरह नजर आएं। जब कभी भी आप किसी चीज़ के बारे में बेहद सकारात्मक ढंग से बात करेंगे, तो आप वैसे ही अच्छे लगने वाले हैं। यदि आपको म्यूजिक को लेकर जनून है, तो बस अपने किसी मनपसंद बैंड के बारे में बात करें। यदि आप के पास कुछ ऐसा है, जिस के बारे में बात करना आपको अच्छा लगता है, तो बस वही बात करें।
    • इस बात का ध्यान रखें कि आप उसको बराबर समय दे रहे हैं। बेशक, आप अपने बारे में कुछ जरुर बाँटना चाहते होंगे, लेकिन यदि आप बना रुके बस अपनी ही बातें करते जाएँगे, तो उसे लगने लगेगा कि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे अपने अलावा और कुछ नजर ही नहीं आता, और शायद वह आपसे बात करना भी बंद कर दे।
    • ऐसे किसी भी विषय के बारे में अपने विचार ना दें, जिसके बारे में आपको कुछ भी न आता हो। आपका उद्देश्य उस लडकी को अपनी बातों, ज्ञान और सारी बातचीत में उसे बांधे रखना और प्रभावित करना है। यदि आप किसी भी ऐसी बात पर चर्चा करना शुरू कर देंगे, जिसके बारे में आपको बहुत अच्छे से कुछ ना मालूम हो, तो इस तरह से आप उसके सामने अपनी बुद्धिमानी को बिलकुल भी नहीं दिखा पाओगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थोडा ठहराव भी स्वीकार करें:
    चर्चा के दौरान हर एक बात के बाद में क्या बोलना है, आप जल्दी-जल्दी इतना तो नहीं सोच पाएँगे, और ऐसा होना कोई बुरी बात नहीं है। बातचीत में थोडा ठहराव होना एक आम बात है। अपनी इस चर्चा में ज़रा देर रुक कर या थोडा सोच कर बोलकर उसे सहज महसूस करने का मौका दें।
    • उसे देखकर मुस्कुराएँ, अपनी ड्रिंक से एक घूँट पिएँ या फिर तब तक कमरे में इधर-उधर देखें, जब तक कि आपको बात करने के लायक कुछ नया ना मिल जाए। जब तक आप उसके सामने आश्वस्त और दिलचस्प नजर आएंगे, तब तक वह आपकी ओर से और भी बातें आने की अपेक्षा करेगी। यदि आप बेचैन लगेंगे या फिर अपने पैरों को देख रहे होंगे, तो फिर उसे आपके साथ में असहज महसूस होने लगेगा और फिर संभावना है कि वह आपसे "फिर मिलेंगे" बोलकर चली जाए।
    • बातचीत में हर जगह पर थोडा देर रुकें। जब भी रुकें, तो ऐसे दिखाई दें, जैसे कि आप आगे क्या बोलना चाह रहे हैं, पर ध्यान लगा रहे हैं। वह भी अपना सारा ध्यान, आप अब क्या बोलने वाले हैं, पर लगाने की कोशिश करेगी और वह भी इस ख़ामोशी को भरने की कोशिश करेगी।
    • लोग जब बातें करते हैं, तो उनकी बातों की दर स्वाभाविक रूप से बढती और घटती जाती है। इसका मतलब कि लोग बिना सोचे-समझे ही सामने वाले इंसान के बोलने के तरीके को कॉपी कर लेते हैं। तो यदि आप धीरे-धीरे बोलते हैं, तो वह भी धीरे-धीरे बोलना शुरू कर देगी, और आपकी चर्चा बहुत समय तक चलती रहेगी। धीरे-धीरे बोलने का मतलब, आश्वस्त रहना है ना कि बेचैन रहना।
    • बातचीत के बीच में रुके हुए इस समय के बारे में कुछ ऐसा सोचा कि आपने उसे आपको प्रभावित करने का अवसर दिया है। ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि यदि बात आगे बढ़ानी है, तो आपको एक विषय के बाद दूसरा विषय लाने की जरूरत है। इस ठहराव के दौरान, आप इंतज़ार करें, शायद वह अपनी ओर से कोई बात शुरू करे। यदि वह ऐसा करती है, तो फिर आप समझ जाएँगे कि उसे भी आपसे बात कर के अच्छा लग रहा है।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चर्चा को बहुत कम ही रखें:
    किसी विवादों से घिरे हुए विषय पर बात करना ना शुरू कर दें या फिर फिर ऐसा कुछ भी ना बोलें, जिससे वह असहज महसूस करने लगे। इसके साथ ही दूसरे लोगों के बारे में गपशप ना करें, क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे, तो उसे लगने लगेगा कि आप अच्छे इंसान नहीं हैं।
    • थोडा-बहुत ह्यूमर का भी प्रयोग करें। ऐसे कोई चुटकुले भी ना सुना दें जिसे सुनकर वह आश्चर्य में पड़ जाए या फिर जिससे उसे अजीब सा महसूस होने लगे। बस जहाँ तक हो सके हल्के-फुल्के चुटकुले सुनाएँ और कोई भी मजाक करने से पहले ज़रा स्थिति को भांप लें, नहीं तो वह आपके मजाक का कोई गलत अर्थ भी निकाल सकती है।
    • कुछ मजेदार कहानियों का अभ्यास करें। मजाक के अलावा भी लोगों को आपसे साथ हुई कुछ मजेदार बातों की कहानियां सुनने में मजा आता है। तो फिर आपके साथ जो भी कुछ हुआ हो, जो ज़रा सा भी मजाकिया हो, तो बस उसे याद रखें और उस पर सुनाने लायक एक कहानी भी तैयार कर लें।
    • मनोरंजन संबंधी बातों के बारे में भी जानकारी रखें। किसी चर्चित सेलेब्रिटी या म्यूजिक बैंड में शामिल किसी नए म्यूजिशियन के बारे में जानकारी रखें, हाल ही में रिलीज़ हुई नई मूवीज के बारे में भी जानकारी रखें। जब आप को अपने आसपास चल रही बातों की जानकारी होगी, तो आपके पास बात करने के लायक कुछ ना कुछ जरुर होगा। इसके साथ ही आप उसे इतनी सारी जानकारियों से प्रभावित भी कर पाएँगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान केन्द्रित करें:
    हमेशा आदर से भरी हुई आँखों के साथ उसकी आँखों से संपर्क जोड़ें, एकदम सीधा बैठें और गर्मजोशी से मुस्कुराते रहें। जब आप ये सारी चीज़ें करते हैं, उसे ऐसा महसूस होगा कि आप अपना सारा ध्यान उसकी ओर लगाकर बैठे हैं।
    • देखें, वह बात करते समय किस तरह से अपने शरीर का इस्तेमाल कर रही है। यदि वह आँखों का संपर्क बनाती है, आपके हाथों पर हल्की सी छुअन देती है, या फिर आपकी तरफ झुकाव रखती है, तो फिर आप इस बात से आश्वस्त हो सकते हैं, कि पूरी तरह से आप पर ध्यान दे रही है।
    • ध्यान रहे कि आप भी सही बॉडी लेंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपने हाथों को क्रॉस ना करें, पैरों को ना थपथपाएं, किसी भी तरह की आवाजें ना निकालें और गुनगुनाएं भी नहीं। ये सारे ही संकेत यही दर्शाते हैं, कि आप बोर हो चुके हैं या फिर उसकी बातों से असहमत हैं।
    • यदि वह एकदम कहीं ओर देख रही है, अपनी ड्रिंक के साथ में खेल रही है या फिर इस तरह से नजर आ रही है, कि अब वह यहाँ से जाने का और इंतज़ार नहीं कर सकती, तो शायद आप उसको प्रभावित करने में नाकामयाब हो रहे हैं और वह आप में दिलचस्पी खोती जा रही है। ऐसे में आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, "क्या तुम्हारा आजका दिन ख़राब गुजरा? तुम्हारा ध्यान आज कहीं और ही नजर आ रहा है।" या, यदि आपकी चर्चा का विषय इतना भी रोचक नहीं है, तो आप सभ्यता से ऐसा भी बोल सकते हैं कि, "तुम से बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा" और वहां से निकल जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना सारा ध्यान हमेशा उस पर ही केंद्रित रखें:
    उसे ऐसा समझ आने दें, कि आप उसे बहुत ही अहम समझते हैं। हर समय सारा ध्यान अपनी तरफ लगाने की कोशिश ना करें। बजाय इसके मुख्य रूप से अपना सारा ध्यान उस पर ही लगाएं।
    • जब भी उस लड़की से बात कर रहे हों, तो अपना सेलफोन बंद कर दें या फिर साइलेंट मोड पर कर दें। यदि आप किसी कॉल के बाहर जाते हैं, तो हो सकता है कि जब तक आप अंदर आएं, वह वहाँ से जा चुकी हो।
    • यदि आप कभी अपने दोस्तों के साथ उसके पास जाते हैं, तो उसे अपने दोस्तों से मिलें और इसके बाद सारा ध्यान अपनी बातों पर लगा दें। बिना बोले ही अपने दोस्तों संकेत देकर समझा दें, कि अभी आप बस उस से अकेले में बात करना चाहते हैं, दोस्त बहुत समझदार होते हैं, वो वहां से कोई ना कोई बहाना बना कर चले जाएँगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 यदि वह कहती...
    यदि वह कहती है कि उसे अभी जाना है, तो अच्छे से उसे अलविदा करें: उसे कहें कि आपको उससे बात करके और उसे जान कर में बहुत अच्छा लगा। यदि आपको उस के साथ सच में कोई जुडाव महसूस हुआ, तो उससे उसका फोन नंबर मांग लें। अगले दिन सुबह उसे गुड मॉर्निंग लिखकर मेसेज करें। यदि वह भी आपको मेसेज करती है, तो संभावना है कि आपको उससे बात करने का एक और अवसर मिल सकता है।
    • एक अच्छा नियम यही है कि आप उसे कॉल करने से पहले एक-दो दिन का इंतजार कर लें, विशेष रूप से जब आपने उसके साथ एक अजनबी की तरह बात शुरू की हो। आप ऐसा नहीं चाहते होंगे कि वह आपके बारे में कोई भी गलत अवधारणा बना ले, या फिर उसे लगने लगे कि आप बहुत आगे का सोचते हैं, या जरूरतमंद हैं, तो जहाँ तक हो सके इसे एक-दो दिन के लिए और आगे बढ़ा दें, और यही अच्छा भी होगा।
    • जब भी आप उसे कॉल करें, तो बातों को छोटा और स्पष्ट रखें। जब तक वह आपके बातों में दिलचस्पी ना ले रही हो, तब तक उससे मूवी देखने चलने या फिर कॉफ़ी पीने चलने का ना पूछें और बातों को वहीं पर रोक दें। आप भी उसके सामने एक अच्छा इंसान बनना चाहते होंगे, तो यदि कोई बात बिगडती भी है, तो जहाँ तक हो सके उसे सुधारने की कोशिश करें।
    • जब तक आप को पूरी तरह से समझ ना आ जाए कि वह आपको पसंद करती है, तब तक बातों को हल्का ही रखें। यदि आप उसे पाने की कुछ ज्यादा ही कोशिश करें, और वह बिलकुल भी करे, तो उसे इसे देख कर कुछ अजीब सा भी लग सकता है, तो जहाँ तक हो सके संतुलन बना कर रखें। और देखें चर्चा कैसे खुद-ब-खुद बढ़ने लग जाती है।

सलाह

  • याद रखें किसी लड़की से बात करना कोई पुरुस्कार मिलने जितनी बहुत बड़ी बात नहीं है। यदि आप आगे बढ़ के बात करना शुरू नहीं करेंगे, तो आप को कभी भी पता नहीं चल पाएगा कि आपने क्या खो दिया। यदि आपको लगता है कि आप दोनों के बीच में बातें अच्छी तरह से चल रही हैं, तो फिर आप चाहें तो इस रिश्ते को और भी गहरा और करीबी बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
  • किसी लडकी से बात करने पर, अपने अंदर मचने वाली हलचल को अभ्यास के जरिये ख़त्म करें। जब भी आप किसी लड़की से बात शुरू करने की कोशिश करेंगे, तो पहले ज़रा सा बेचैनी होना एक आम बात है, लेकिन यदि आप अलग-अलग लड़कियों के साथ अलग-अलग विषयों पर बातें करना शुरू कर देंगे, तो आप खुद ही आश्वस्त महसूस करने लगेंगे। आप जितना अलग-अलग विषयों पर बातें कर पाएँगे, आप उतना ज्यादा अलग और बुद्धिमान व्यक्ति की तरह सबके सामने उभर कर आएँगे।
  • याद रखें, ना किसी की चुगली करे, ना किसी के बारे में बुरा कहें और न ही किसी के बारे में बातें करें। यदि आप गपशप करेंगे, तो उसे लगेगा कि आप लडकी की तरह बातें करते हैं। यदि किसी भी तरह से वह आपसे गपशप करने लगती है, तो संभावना है कि आप उसके 'फ्रेंड ज़ोन' की ओर बढ़ रहे हैं। शायद। लेकिन पक्का नहीं है।
  • अच्छे रहें और आप जो हैं बस वही रहें।
  • यदि आप अपनी पसंद की लड़की से अलग देश या संस्कृति से वास्ता रखते हैं, तो अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई किसी चीज़ के बारे में बात करें या फिर उसे एक नई भाषा सिखाने का प्रयास करें। उदाहरण के लिए, यदि आप मराठी हैं और वह मराठी नहीं जानती, तो उसे मराठी भाषा सिखाएं या फिर अपनी मराठी सभ्यता से जुडी कोई रोचक बातें करना शुरू कर दें। (लेकिन सावधान रहें, संस्कृतियों के संबंध में कुछ भी गलत ना कहें — आपकी सभ्यता के बारे में बातें करना अच्छी शुरुआत हो सकती है, लेकिन जहाँ तक हो सके ऐसा प्रयास करें कि किसी की भी सांस्कृतिक भावना को ठेस ना पहुंचे।)
  • यदि आप उस लड़की के साथ रिश्ते में जुड़ना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए, उस के एक्स के बारे में पूछना, एक अच्छी तरकीब साबित होगी। इससे ना सिर्फ आप को एक अच्छा सा मुद्दा मिलेगा, बल्कि इससे आपको उसके पिछले रिश्ते की भी जानकारी मिलेगी। फिर भी ज़रा सावधान रहें, यदि उसका ब्रेकअप अभी-अभी हुआ है, तो आपके पूछने से शायद वह दुखी भी हो सकती है और असहज भी महसूस कर सकती है। यह तरकीब सिर्फ कभी-कभी ही काम आती है।

चेतावनी

  • आप हमेशा ही उस से नजरों का सम्पर्क बना कर रखें, फिर भले ही उसने कितनी ही अच्छी या छोटी ड्रेस क्यों ना पहनी हो, लेकिन फिर भी उसकी ड्रेस से ज्यादा उसकी आँखों में देखने की कोशिश करें।
  • यदि उसने बहुत छोटी स्कर्ट पहनी है, तो भी इस बारे में कोई चर्चा ना करें। और बिलकुल भी उसकी स्कर्ट की ओर ना देखें, इस तरह से आपकी बातचीत भी प्रभावित हो सकती है।
  • अपने पास में कुछ मिंट गम वगैरह रखें। इस तरह से आपको उससे बात करते वक़्त अपनी सांसों की दुर्गन्ध के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होगी।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Eddy Baller
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Eddy Baller. एड्डी बॉलर वैंकूवर, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा में डेटिंग कोच हैं। 2011 से कोचिंग करने वाले, एड्डी की विशेषज्ञता कॉन्फ़िडेंस निर्माण, एडवांस्ड सोशल स्किल्स और रिलेशनशिप्स में है। वे Conquer and Win नाम की, अपनी डेटिंग-कंसल्टिंग तथा कोचिंग सर्विस चलाते हैं, जो कि वैंकूवर में BBB द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र डेटिंग बिजनेस है। Conquer and Win पूरी दुनिया में पुरुषों को वह प्रेम पूर्ण जीवन प्राप्त करने में सहायता देता है, जिसके वे योग्य हैं। अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त, उनके काम को द आर्ट ऑफ मैनलीनेस, लाइफ़हैक और POF में फीचर किया गया है। यह आर्टिकल १५,९५६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,९५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?