कैसे किसी लड़की की आँखों की तारीफ करें (Compliment a Girl's Eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप किसी लड़की की आँखों की तारीफ करना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते कि क्या कहें? तो मदद आप तक आ चुकी है! आपको उसे क्या कहना चाहिए, कैसे कहना चाहिए और कब किसी लड़की की आँखों की तारीफ करना चाहिए, इस सबके बारे में आपको इस गाइड में जानने योग्य सारी बातें मिल जाएंगी। कॉम्प्लिमेंट तैयार करने के लिए इस गाइड में दी गई सलाह अपनाएं और उसे इस तरीके से तारीफ भेजें, ताकि वो खुश हो जाए और आप से और भी तारीफ सुनना चाहे। (Kaise Kisi Ladki Ki Ankho ki Tareef Kare)

विधि 1
विधि 1 का 12:

उसकी आँखों के कलर की तारीफ करें (Compliment the color of her eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसकी आँखों के...
    उसकी आँखों के विशेष शेड के बारे में एक तारीफ उसे स्पेशल फील कराएगी: ध्यान दें कि उसकी आँखें कितनी डार्क या कितनी हल्की हैं, उनमें कौन सा कलर है या फिर उन्हें देखकर आपको कैसा विचार आता है।
    • “तुम्हारी आँखों का फिरोजी रंग मुझे समुद्र की याद दिलाता है।”
    • “तुम्हारी ब्राउन आँखें कितनी अमेजिंग हैं।”
    • “तुम्हारी आँखों का हरा रंग मुझे घने पेड़ों की याद दिलाता है।”
    • “मुझे तुम्हारी आँखों में सुनहरा रंग अच्छा लगता है।”
विधि 2
विधि 2 का 12:

उसकी आँखों के आकार पर कमेन्ट करें (Comment on the shape of her eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसकी आँखों के...
    उसकी आँखों के अनोखे आकार के बारे में एक सोचकर की गई तारीफ उसे स्माइल कराएगी: हो सकता है कि उसके इस फीचर के बारे में उसके पास में ज्यादा कोई विचार न हो और ऐसा करना आपको सबसे अलग बना देगा। ध्यान दें कि उसकी आँखें कि तरह से घूमती या मुड़ती हैं, क्या वो गोल हैं या बादाम के आकार के हैं या फिर वो कितनी दूरी पर हैं।[१]
    • “तुम्हारी गोल आँखें कितनी प्यारी हैं।”
    • “मुझे तुम्हारी आँखों का आल्मंड शेप पसंद है।”
    • “तुम्हारी आँखें जिस तरह से मुड़ती हैं, ये बहुत खास है।”
    • “तुम्हारी आँखें कितनी बड़ी और कितनी खूबसूरत हैं।”
विधि 3
विधि 3 का 12:

उसकी आँखों को किसी सेलिब्रिटी की आँखों के साथ कंपेयर करें (Compare her eyes to a celebrity’s)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे किसी सेलेब...
    उसे किसी सेलेब के साथ में कंपेयर करना, निश्चित रूप से उसे अच्छा फील कराएगा: उसकी आँखों के कलर, शेप या और किसी ऐसे फीचर पर ध्यान दें जो आपको किसी हॉट सेलिब्रिटी की याद दिलाते हैं। एक फेमस पर्सन भी उसके जैसा दिखता है, उसे ये दिखाने के लिए इस कम्पेरिजन को पॉइंट आउट करें।
    • “तुम्हारी हेजल आइज़ मुझे रिहाना की याद दिलाती हैं।”
    • “तुम्हारी आँखें तो Megan Fox की आँखों से भी खूबसूरत हैं।”
    • “मुझे लगता है कि Jessie J की ग्रीन आँखें खूबसूरत हैं, लेकिन तुम्हारी उनसे भी प्यारी हैं।”
    • “तुम्हारी आँखें Kerry Washington की तरह हैं।”
विधि 4
विधि 4 का 12:

नोट करें कि उसके कपड़े या मेकअप कैसे उसकी आँखों को खूबसूरत बनाती हैं (Note how her clothes or makeup bring out her eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप दो...
    अगर आप दो चीजों के बारे में एक साथ कमेन्ट करते हैं, तो वो देखेगी कि आप कितना बारीकी से ध्यान देते हैं: उसका आउटफिट, उसके बाल, मेकअप या एसेसरी कैसे उसकी आँखों को कॉम्प्लिमेंट करते हैं? उसके तैयार होने में उसके द्वारा दिए गए समय को या फिर उसके यूनिक सेंस ऑफ स्टाइल को तारीफ देना, आगे बढ़ने का एक अच्छा तरीका है।
    • “ये ग्लासेस तुम्हारी आँखों को बहुत जम रहे हैं।”
    • “वो ग्रीन ड्रेस तुम्हारी आँखों को और भी खूबसूरत बना देती है।”
    • “तुम्हारे रेड हेयर तुम्हारी आँखों को एकदम अलग बना देते हैं।”
    • “तुम्हारा आँखों का मेकअप बहुत अच्छा है।”
विधि 5
विधि 5 का 12:

उसे बताएं कि आप पर उसकी आँखों का क्या प्रभाव है (Tell her what effect her eyes have on you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसकी आँखें आपको...
    उसकी आँखें आपको कैसा फील कराती हैं, ये आपके बीच के कनैक्शन को और भी मजबूत बना देता है: वो आपके लिए कितनी मायने रखती है, ये बताने के लिए समझाएँ कि जब आप दोनों आँखों को मिलाते हैं, तब आपको कैसा फील होता है।
    • “जब तुम मुझे देखती हो, मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे इंपोर्टेंट व्यक्ति हूँ।”
    • “तुम्हारी आँखों में देखना मुझे वॉर्म और क्लियर फील कराता है।”
    • “जब तुम इस तरह से मुझे देखती हो, तब मैं अपने घुटनों पर आ जाता हूँ।”
    • “तुम्हारी आँखों में देखना मुझे जीवित होने का अहसास कराता है।”
    • "मैं हमेशा के लिए तुम्हारी आँखों में देख सकता हूँ। मुझे लगता है जैसे मैं स्वर्ग में हूँ।!"
विधि 6
विधि 6 का 12:

समझाएँ कि आप जब उसकी आँखों में देखते हैं, तब क्या देखते हैं (Explain what you see when you look at her eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे आपके उसकी...
    उसे आपके उसकी नजरों के बारे में कॉम्प्लिमेंट को सुनकर खुशी मिलेगी: क्या उसकी आँखें मासूम हैं? कमांडिंग हैं? रहस्यमयी हैं? विनम्र हैं? उसे शक्तिशाली महसूस कराने के लिए बताएं कि आपने कौन सी क्वालिटी को नोटिस किया है।
    • “तुम्हारी आँखें सबसे बुद्धिमान हैं।”
    • “तुम्हारी आँखें कितनी सौम्य हैं।”
    • “तुम्हारी आँखें कितनी सेडक्टिव हैं।”
    • “मैं कभी तुम्हारे जितनी रहस्यमयी आँखों वाले किसी से नहीं मिला। तुम क्या सोच रही हो?”
विधि 7
विधि 7 का 12:

उसकी भावनाओं से उसकी आँखें जिस तरह बदलती हैं, उसकी तारीफ करें (Compliment the way her emotions change her eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस तरह की...
    इस तरह की छोटी-छोटी डिटेल्स को नोटिस करना, दिखाता है कि आप ध्यान दे रहे हैं: क्या उसके गंभीर होने पर उसकी आँखें डार्क हो जाती हैं या खुशी में चमकने लगती हैं? उसे बताएं!
    • “मुझे अच्छा लगता है कैसे खुश होने पर तुम्हारी आँखें जगमगा उठती हैं।”
    • “जब तुम हँसती हो, तब तुम्हारी आँखें कितनी बेहतरीन लगती हैं।”
    • “क्या तुम्हें मालूम है, कोई विचार आने पर कैसे तुम्हारी आँखें चमक उठती हैं?”
    • “जब तुम ध्यान से काम करती हो, तुम्हारी आँखें बहुत इंटेन्स और खूबसूरत हो जाती हैं।”
विधि 8
विधि 8 का 12:

उसे हँसाने के लिए थोड़ा ह्यूमर एड करें (Add some humor to make her laugh)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा फनी होना मूड को हल्का कर सकता है:
    चाहे आप कोई गहरी बात कहने को लेकर नर्वस हैं या फिर आपको भावुक होने की आदत नहीं है, उसकी आँखों को इस तरह से कॉम्प्लिमेंट करें, जो फनी भी हो और सिली भी। अगर आपको मालूम है कि उसे फिल्मी जोक्स पसंद हैं, तो इनमें से कोई एक ऑप्शन आजमाकर देखें।
    • "तुम्हारी आँखों का कलर ठीक ग्रैनी स्मिथ एप्पल के कलर के जैसा है। क्या लगता है उनका स्वाद अच्छा होगा?"
    • "शायद तुम एक चोर हो, क्योंकि तुमने आसमान का सारा नीला रंग चुरा लिया है और अपनी आँखों में भर लिया है।"
    • "क्या तुम जानती हो सबसे अच्छी बात क्या है। अरे हाँ, तुम्हारी आँखें!"
    • "क्या तुम एस्ट्रोनोट हो? क्योंकि तुम्हारी आँखों में मैं स्टार्स देख सकता हूँ।"
विधि 9
विधि 9 का 12:

अपने कॉम्प्लिमेंट को खास बनाएँ (Make your compliment specific)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपकी तारीफ...
    अगर आपकी तारीफ उसे सबसे अनोखी लगेगी, तो ये उसे खुश कर देगा: "तुम्हारी आँखें खूबसूरत हैं," जैसा कुछ किसी के लिए भी काम कर सकता है, इसलिए अपनी तारीफ को और भी मीनिंगफुल बनाने के लिए उसकी आँखों के बारे में किसी खास बात को पॉइंट आउट करें।[2]
    • “तुम्हारी ग्रीन आँखें बहुत इंटेन्स हैं।”
    • “तुम्हारी आँखें सबसे ब्राइट ब्लू हैं।”
    • “तुम्हारी आँखों के चारों तरफ मौजूद गोल्ड रिंग बहुत खूबसूरत है।”
    • “तुम्हारी आँखें मुझे पिघली चॉकलेट की याद दिलाती हैं।”
विधि 10
विधि 10 का 12:

ईमानदार रहें (Be sincere)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे एक ऐसा...
    उसे एक ऐसा कॉम्प्लिमेंट दें, जो सच्चा और पूरे दिल से निकला हो: ऐसी किसी चीज के बारे में पता लगाने में थोड़ा समय दें, जो आपको उसकी आँखों के बारे में सच में पसंद आई है, फिर पूरे दिल से उस बारे में बोलें।[3] ये उन स्टैंडर्ड पिकअप लाइन के मुक़ाबले उसे कहीं ज्यादा मीनिंगफुल लगेगा जो उसने न जाने कितनी ही बार सुन चुकी हैं। यदि आपकी बातों में उसे सच्चाई महसूस होगी, तो इससे आपको उसके नंबर मिलने के, डेट पर जाने के या फिर उसे स्पेशल फील कराने के बेहतर मौके मिल सकते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 12:

उसे कॉम्प्लिमेंट करते समय उसकी आँखों में देखें (Look into her eyes when you give her a compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आइ कांटैक्ट बनाना...
    आइ कांटैक्ट बनाना आप दोनों को एक-दूसरे से जुडने में मदद करेगा: साथ ही ये उसे बताएगा कि आप सच्चे हैं और साथ में आपको आपकी बोली हुई बात पर उसके रिएक्शन को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा। यदि उसकी पुतलियाँ फैल जाती हैं, तो फिर निश्चित हो जाएँ कि आपकी तारीफ ने उसे सही जगह टच किया है और उसे बहुत स्पेशल फील कराया है।[4]
विधि 12
विधि 12 का 12:

एक बार कनैक्शन बन जाने के बाद उसकी आँखों की तारीफ करें (Compliment her eyes once you have a connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप दोनों...
    अगर आप दोनों एक-दूसरे को थोड़ा बहुत जान चुके हैं, तो वो आपकी बातों की सराहना करेगी: किसी अजनबी से उसकी आँखों के बारे में कोई बात कहना, बहुत अजीब लग सकता है। अपनी तारीफ उस तक पहुंचाने से पहले, उसके साथ में एक कनैक्शन बनाने के लिए कुछ समय का इंतज़ार करें।
    • क्या आप बुकशॉप में या कैफे में किसी लड़की से मिले हैं? बातचीत की बीच में, उसे ब्लश कराने के लिए ऐसा कुछ कहें, "तुम्हारी ग्रीन आँखें कितनी प्यारी हैं।"
    • क्या आप पहले से ही डेट कर रहे हैं या एक रिश्ते में हैं? तो उसे उसकी प्यारी आँखों के आपके ऊपर प्रभाव को बताने के लिए ऐसे समय का इंतज़ार करें, जब आप दोनों अकेले हों।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल १६,६१२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,६१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?