कैसे किसी पुरुष को अपने प्यार में बनाए रखें (Keep a Man in Love with You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के साथ प्यार में पड़ना एक बात है, लेकिन अपने साथी के साथ प्यार को बनाए रखना पूरी तरह से अलग बात हो जाती है। रिश्ते जितने अधिक मजेदार और शानदार होते हैं, उन्हें बनाए रखने के लिए उतनी ही अधिक मेहनत और सरलता की आवश्यकता होती है। यदि आप वास्तव में अपने साथी से प्यार करती हैं, तो आप चाहेंगी कि वो भी आपके प्यार में रहे। इस गाइड में अपने व्यक्तित्व को खोए बिना अपने लिए उसके प्यार को बनाए रखने के बारे में कुछ टिप्स पाएँ। (How to Keep a Man in Love with You in Hindi, Purush Ko Apne Sath Pyaar me Rakhen, Maintain Love Life)

विधि 1
विधि 1 का 13:

आपको उसकी परवाह है, उसे ये दिखाने के लिए सरप्राइज़ करें (Surprise him to show that you care)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसे दिखाएगा...
    ये उसे दिखाएगा कि आपके मन में हमेशा उसका ख्याल चलता रहता है: ऑफिस के लिए निकलने से पहले उसे एक लव नोट लिखें और उसे उसके बैग, बैकपैक या लंचबॉक्स पर चिपका दें। उसके लिए उपहार के रूप में फूल और चॉकलेट का बॉक्स लाएँ, फिर भले ही यह कोई खास मौका न भी हो। थोड़ा और बड़ा सोचें और उसे उसके फेवरिट कॉन्सर्ट के टिकेट देकर सरप्राइज़ करें। इस तरह के सरप्राइज़ उसे दिखाते हैं कि आप उसे कितना प्यार और कितना पसंद करती हैं। जो कि किसी भी पुरुष को अपने साथ प्यार में रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बातें होती हैं।[१]
    • आप चाहें तो उसे मदद करके या कुछ अच्छा करके भी सरप्राइज़ कर सकती हैं। आप दोनों जिस घर में रहते हैं, उसे साफ कर दें, ताकि वो जब ऑफिस से वापिस आए, तो उसे अपना घर साफ मिले। सुबह जल्दी उठ जाएँ और उसे घर पर बने नाश्ते से सरप्राइज़ करें।[२]
विधि 2
विधि 2 का 13:

नई चीजों को एक साथ मिलकर आज़माएँ (Try new things together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिश्ते को फ्रेश रखें:
    अपनी अगली डेट नाइट के लिए एक नया रेस्तरां चुनें। ऐसी किसी जगह पर एक ट्रिप प्लान करें, जहां आप दोनों पहले कभी नहीं गए हैं। अपनी पुरानी यादों के सहारे जीवन बिताने की बजाय, नई यादें बनाएँ। ये आप दोनों के बीच रिश्ते को फिर से ताजा और रोमांचक बना देगा, जो आपके बीच के प्यार को और भी गहरा कर देगा और आप दोनों को ये भी याद कराएगा कि आप दोनों आखिर क्यों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए थे।[३]
    • एक साथ नई चीजें सीखना भी एक अच्छा विचार है। एक साथ मिलकर कुकिंग क्लास करें या फिर आने वाले मैराथन इवेंट के लिए एक साथ अभ्यास करें, फिर भले आपने इसके पहले दौड़ में भाग न भी लिया हो। ये आपकी लाइफ को एक जोड़े के रूप में नए अनुभव के साथ संतोषजनक बना देगा।
विधि 3
विधि 3 का 13:

उसे बार-बार स्पर्श करें (Touch him often)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिश्तों में चंचल संपर्क अति महत्वपूर्ण है:
    उसके गाल पर किस करें, उसका हाथ पकड़ें और जल्दी से कुछ काम करने से पहले उसे गुडबाय कहने के लिए गले लगाएं। यदि आप बहुत ज्यादा थके नहीं हैं, लेकिन अभी भी उसके करीब रहना चाहती हैं, तो सोफ़े पर चिपककर बैठें। आप दोनों के बीच में फिजिकल इंटिमेसी को जीवित रखना उसे आपके अधिक करीब होने का अहसास कराएगा और वो आप से कितना प्यार करता है, उसे याद दिलाएगा।[४]
    • केवल वही करें, जिसे करने में आप कम्फ़र्टेबल हों। यदि आपका शारीरिक नजदीकी दिखाने का मन नहीं है, तो अन्य तरीकों से उसे प्यार दिखाएं। उसे एक लव नोट लिखें या उसे उसका पसंदीदा कैंडी बार खरीदकर ले जाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 13:

प्रतिदिन उसे अपना प्यार दिखाने की कोशिश करें (Make efforts to show you love him every day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एकदम निश्चिंत न हो जाएँ:
    प्यार में होना बहुत शानदार और मजेदार अनुभव है, लेकिन इसके लिए अपनी भावनाओं को बनाए रखने के लिए भी प्रयास की आवश्यकता होती है। आप चाहे कितने भी बिजी हों, तब भी डेट नाइट शेड्यूल करें, उसे बताएं कि आप उससे कितना प्यार करती हैं, फिर चाहे आपका मूड कितना भी खराब क्यों न हो और अपने प्रतिदिन के जीवन को ऐसा बनाएँ कि आप दोनों को स्पेशल फील हो। इस तरह, वो आपके प्यार और सराहना महसूस करेगा, जो उसे आपके स्नेह की तलाश में रखेगा।[5]
    • हो सकता है कि पिछले कुछ समय से आप काम में बहुत बिजी चल रहे हैं। अपने 10 मिनट के ब्रेक के दौरान उसे कॉल करें, जो उसे दर्शाएगा कि काम के तनाव के बाद भी वो आपके मन से नहीं निकला है।
    • ऐसा कुछ बोलें, "मैं बताना चाहती थी कि तुम्हें कितना मिस कर रही हूँ। शाम को तुमसे मिलने का इंतज़ार है!"
विधि 5
विधि 5 का 13:

आभार व्यक्त करें (Let him know that you're grateful for him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपको लगने...
    यदि आपको लगने लगे कि आपको हल्के में लिया जा रहा है, तो ऐसे में प्यार में बने रहना मुश्किल लगता है: हमेशा उसे यह बताना याद रखें कि आप अपने रिश्ते के लिए कितने आभारी हैं। उसके ऑफिस जाने से पहले उसके लंचबॉक्स पर चिपकाने के लिए एक लव नोट लिखें और उसे बताएं आपके बीच के रिश्ते में वो आपके लिए कितना मायने रखता है। जितनी बार संभव हो सक्रिय रूप से उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें ताकि वह सराहना और प्यार महसूस करे। यह आपके लिए उसकी भावनाओं को मजबूत बनाए रखेगा।[6]
    • ऐसा कुछ बोलें, "तुम्हें पता है कि मुश्किल समय में भी कैसे भी तुम मेरे चेहरे पर हँसी ले आते हो। मैं अपने जीवन में तुम्हें पाकर बहुत आभारी हूँ।" या "मुझे नहीं पता तुम्हारे बिना मैं क्या करूंगी। तुम मेरी लाइफ को बहुत खूबसूरत बनाते हो।"
    • आप ऐसा कुछ भी बोल सकती हैं, "मुझे सच में बहुत अच्छा लगा कि आज सुबह तुमने नाश्ता बनाया" या "मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि आप कितनी मेहनत करते हैं।"
विधि 6
विधि 6 का 13:

उसे नीचा दिखाने की बजाय, हमेशा प्रोत्साहित करें (Build him up and don't put him down)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसका मज़ाक न...
    उसका मज़ाक न बनाएँ या न ही उसे अपने बारे में बुरा महसूस कराएं: आपके रिश्ते के आगे बढ़ने के साथ, आपको उसकी खामियाँ या कमियाँ दिखना शुरू हो जाएंगी। इस तरह की चीजों के लिए उसे परेशान न करें, जिनमें उसकी कोई गलती नहीं और निश्चित रूप से उसे फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के सामने नीचा तो बिल्कुल भी न दिखाएँ या उसे बुरा महसूस कराएं। बल्कि, उसे बताएं कि आखिर क्यों आपको वो सबसे अच्छा लगता है, खासतौर से तब, जब वो पहले से हताश महसूस कर रहा हो। आपका सपोर्ट उसके लिए पूरी दुनिया के साथ आने जैसा लगेगा और उसे आपके साथ प्यार में बनाए रखेगा।[7]
    • ऑफिस में एक मुश्किल दिन के गुजरने के बाद, ऐसा कुछ कहें, "मुझे नहीं मालूम तुम्हारा बॉस किस बारे में बात कर रहा है। मैंने तुम्हें कस्टमर्स के साथ में काम करते देखा है और तुम उनके साथ में बहुत अच्छी तरह पेश आते हो और उन पर ध्यान भी देते हो!"
विधि 7
विधि 7 का 13:

निरतंरता बनाए रखें (Be consistent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका पार्टनर आप पर भरोसा कर सकता है: यदि आप उसे ऑफिस से घर लाने का वादा करती हैं, तो उसे निभाएँ और टाइम से उस तक पहुँच जाएँ। ऐसे वादे करना, जिन्हें आप पूरा नहीं कर सकते, ये समय के साथ आपके पार्टनर का आप पर से भरोसा हटा देगा। पुरुष को अपने साथ प्यार में बनाए रखने के लिए, उसे दिखाएँ कि वो आप पर भरोसा कर सकता है।[8]
    • यदि आप से कभी कोई गड़बड़ हो जाती है और आप वादा पूरा नहीं कर पाएँ, तो इसके लिए दिल से उससे माफी मांगें। रिश्ते में हर कोई गलती करता है। माफी मांगना उसे दिखाएगा कि आपको सच में उसकी फीलिंग्स की फिक्र है।[9]
विधि 8
विधि 8 का 13:

जब वो बात करना चाहे, तब उसे सुनें (Listen to him when he needs to talk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसे ये...
    ये उसे ये दिखाने का एक अच्छा तरीका है कि आप उसकी परवाह करती हैं: जब वो आप से बात करें, तब आइ कांटैक्ट बनाएँ और पूरे ध्यान से उसे सुनें। जब वो आपको उसके दिन के बारे में बताए, तब आप अपने फोन में न देखें। बल्कि वो जो कहता है, उस पर ध्यान दें और उसके और भी करीब आने के लिए इसके बारे में फॉलो अप क्वेश्चन भी पूछें। आपका इतना ध्यान उसे आपकी तरफ से सपोर्ट मिलने का अहसास दिलाएगा, जो बाद में आपकी ओर उसकी पॉज़िटिव फीलिंग को और भी बढ़ा देगा।[10]
    • यदि वो घर आता है और कहता है कि उसका दिन आज अच्छा नहीं बीता, तो उससे पूछें, "क्या हुआ, क्या तुम इसके बारे में बताना चाहोगे?" फिर चाहे वो न भी बताए, लेकिन उसे अच्छा लगेगा कि आपने उसके बारे में पूछा।
    • उसके लिए सुना जाना, उसकी बात को समझा जाना और साथ में ध्यान पाना महसूस करना जरूरी है। इसका मतलब ये नहीं है कि आपको उसकी कही हुई सभी बातों पर सहमति जताना है, लेकिन आपको हमेशा उसे सुनना चाहिए और वो जैसा है, उसे वैसा ही रहने दें।
विधि 9
विधि 9 का 13:

उसे स्पेस दें (Give him space)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कभी-कभी लोगों को...
    कभी-कभी लोगों को अपना काम अपने आप से करने की जरूरत होती है: उसकी फीलिंग को फ्रेश रखने के लिए, हर एक पल एक साथ न बिताएँ। एक लंबा दिन ऑफिस में बिताने के बाद उसे वीडियो गेम खेलने का या फिर शनिवार की दोपहर को कॉमिक बुक पढ़ने का समय दें। ये उसे अपने इन्टरेस्ट को पूरा करने का मौका देता है और अपने बारे में अच्छा महसूस कराएगा। साथ में, यदि आप उसे अपने प्यार में बनाए रखना चाहती हैं, तो आपको उसे थोड़ा मौका तो देना होगा, जब वो आपको याद करे।[11]
    • अपने इन्टरेस्ट को पूरा करने का भी समय निकालें। जब वो अकेले मूवी देखने का अपना शौक पूरा कर रहा हो, पियानो प्ले करें या फिर ऐसी कोई बुक पढ़ना शुरू कर दें, जिसे आप काफी समय से पढ़ने का सोच रही थी।
    • अपने शौक को पूरा करना, असल में आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकता है।
विधि 10
विधि 10 का 13:

अपने बीच के मुद्दों के बारे में खुलकर बात करें (Talk about conflicts openly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके आपकी उदासी...
    उसके आपकी उदासी को महसूस करने की प्रतीक्षा न करें: जब आपके बीच में झगड़े हों (हेल्दी रिलेशनशिप में ये होना एकदम नॉर्मल है) तब अच्छे समय का इंतज़ार करें और आप जैसा फील करते हैं, उसे बताएं। आप जब अपने विचार सामने रखें, तब दोष डालने से बचने के लिए मैं-इस्तेमाल होने वाले स्टेटमेंट्स का इस्तेमाल करें। उसे उसका नजरिया शेयर करने का मौका दें और एक ऐसे हल की तलाश करने की कोशिश करें, जो आप दोनों को अच्छा लगे। अपने बीच के मुद्दों के साथ में मिल के गुजरना, आप दोनों को दिखा सकता है कि आपके बीच का प्यार कितना मजबूत है।[12]
    • बात शुरू करने के लिए, ऐसा कुछ बोलें, "मुझे लगता है कि मुझे इस बारे में तुमसे बात करना चाहिए। क्या ये बात करने का सही समय है?" या फिर "क्या हम बात कर सकते हैं?"
    • हमेशा सुनने की कोशिश करें। जोड़ों के बीच में काफी सारे झगड़े केवल एक दूसरे को नहीं सुनने की वजह से होते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 13:

अपने रिश्ते के साथ में अपने इन्टरेस्ट को पूरा करना (Cultivate your own interests outside the relationship)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वही इन्टरेस्टिंग व्यक्ति...
    वही इन्टरेस्टिंग व्यक्ति बने रहें, जो आप एक दूसरे के प्यार में पड़ने से पहले हुआ करते थे: ऑफिस के काम के प्रमोशन के लिए जाएँ, कोई इन्स्ट्रुमेंट प्ले करने जैसी नई हॉबी चुन लें और अपने फ्रेंड्स के साथ में समय बिताएँ। अपने रिश्ते को ही अपनी पूरी दुनिया न बना लें। अपने पार्टनर को अपने साथ प्यार में रखने के लिए, आपको अपने व्यक्तित्व (आजादी) को नहीं खोना है।[13]
    • अपने पार्टनर के बिना अपने फ्रेंड्स के साथ में टाइम स्पेंड करें। कपल हैंगआउट भी काफी मजेदार हो सकता है, लेकिन रिलैक्स करना और केवल अपने फ्रेंड्स के साथ में कुछ टाइम स्पेंड करना भी मजेदार होता है।
    • अपने इन्टरेस्ट को जीवित रखना आपको अपने पार्टनर के साथ में बात करने के लायक काफी सारी बातें दे देता है। वो आप से आपके गिटार पर सीखे सॉन्ग के बारे में पूछ सकता है या फिर आपकी डांस क्लास के नए मूव्स के बारे में पूछ सकता है।
विधि 12
विधि 12 का 13:

उसे उसके फ्रेंड्स के साथ में टाइम स्पेंड करने के लिए कहें (Encourage him to spend time with his friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसे दिखाता...
    ये उसे दिखाता है कि आप उस पर भरोसा करती हैं और उसे खुश रखना चाहती हैं: यदि आपको जलन की भावना महसूस होती है, तो ये नॉर्मल है, लेकिन कोशिश करें कि आप अपनी इन भावनाओं को दूर रखें। याद रखें कि कभी कभी आपको अपने फ्रेंड्स के साथ में समय बिताकर कितना मजा आता है और चीजों को उसके नजरिए से भी देखने की कोशिश करें। उसे अच्छा लगेगा कि आप उस पर भरोसा करती हैं और उसे सपोर्ट करती हैं और साथ ही आप से दूर बिताए उसके पल, उसे बाद में आपके साथ में और समय बिताने के लिए प्रेरित करेंगे।[14]
    • जब वो आप से दूर समय बिताए, तब आपके लिए थोड़ा जलन भी महसूस न करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अपनी इन भावनाओं को बीच में न आने दें, क्योंकि अपने रिश्ते से बाहर दोस्ती रखना भी आपके रिश्ते में काफी लाभ देता है।[15]
विधि 13
विधि 13 का 13:

सेक्स और फिजिकल इंटीमेसी के लिए समय निकालें (Make time for sex and physical intimacy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये आप दोनों...
    ये आप दोनों को एक दूसरे के साथ में नजदीकी महसूस करने में मदद कर सकता है: आप क्या चाहती हैं, उसके बारे में बात करें और साथ में चीजें करने की कोशिश करें। जब सेक्स की बात आए, तो केवल एक ही रूटीन पर बने रहने से बचें। बल्कि, चीजों को इन्टरेस्टिंग रखने के लिए कुछ अलग ट्राई करें। ये एक कपल के रूप में आपके बॉन्ड को मजबूत करने में मदद कर सकता है और आपको उस जुनून की याद दिला सकते हैं, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच में रिश्ता बना।[16]
    • अपने पार्टनर पर कभी भी सेक्स के लिए दबाव न डालें। अपने पार्टनर के साथ नजदीकी महसूस करने के काफी सारे और भी तरीके हैं और सेक्स में केवल तभी मजा है, जब आप दोनों सक्रिय रूप से इसमें हिस्सा लेते हैं!

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल ३,३८९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?