कैसे किसी अजनबी लड़की को अपना सबसे अच्छा फ्रेंड बनाएँ (Make an Unknown Girl Into Your Best Friend)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपनी पसंद की लड़की को, अपना सबसे अच्छा फ्रेंड या BFF बनाना चाहते हैं? अगर आप उस लड़की को अपना सबसे अच्छा फ्रेंड बनाना चाहते हैं, जिसके ऊपर काफी वक़्त से आपको क्रश है, फिर आपको उसके सामने अपना परिचय देने में, उस लड़की को, उसके के बारे में अच्छा फील कराने में और लड़की के ऊपर कोई दबाव डाले बिना उसके साथ—एक लम्बी और मायने रखने वाली दोस्ती बनाने के ऊपर थोड़ी मेहनत करना पड़ेगी। अगर आप अपनी तरफ से सब-कुछ सही करते हैं, तो फिर आपको अब तक का सबसे अच्छा फ्रेंड मिल जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसका ध्यान आकर्षित करना (Getting Her Attention)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके बारे में...
    उसके बारे में पहले ही कुछ बातें सीखने की कोशिश करें: अगर आपको उस लड़की से बात करने से पहले ही—उसके ऊपर बहुत ज्यादा जासूसी किए बिना, उसके बारे में कुछ बातें मालूम हो जाएंगी—तो ये बातचीत शुरू करने में आपकी काफी मदद कर सकता है। इसे बहुत ज्यादा जाहिर किए बिना, आप उसे जानने वाले कुछ लोगों से उसकी पसंद के बारे में पूछ सकते हैं या फिर उसके बारे में कुछ और मालूम करने के लिए, उसकी फेसबुक प्रोफ़ाइल को भी अच्छी तरह से देख सकते हैं। ये आपको केजुअली सामने लाने के लिए ज्यादा टॉपिक्स दे सकता है या अपनी शुरुआती बातचीत को अच्छी तरह से चलाने के लिए एक आइडिया दे सकता है।
    • जैसा पहले भी कहा गया है, आपको ये बात सामने नहीं लाना है, कि आप दूसरे लोगों से उसके बारे में पूछ रहे हैं या उसकी फेसबुक प्रोफ़ाइल देख रहे हैं। आपको उसे ऐसा नहीं दिखाना है, कि आप उसके ऊपर काफी करीब से नजर रख रहे हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खुद का परिचय दें:
    उस लड़की के साथ में दोस्ती बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसे अपना परिचय देना होगा।[१] आपको इसके बारे में बहुत ज्यादा अग्रेसिव भी नहीं होना है या न ही ऐसा दिखाना है, जैसे आप उस लड़की के साथ में बेस्ट फ्रेंड बनने को बेकरार हैं। बस उसे हाय बोलें, उसे अपना नाम बताएँ और उससे उसका हालचाल पूछें। उससे किसी ऐसे वक़्त पर मत मिलें, जब वो ज्यादा बिजी दिख रही हो या फिर जब वो किसी काम को करने को लेकर बहुत परेशान हो और इसके बाद भी आप उसके लिए एकदम लापरवाही वाला बर्ताव दिखाएँ।
    • बस ऐसा कुछ बोलें, “हाय, मैं रोहन। तुम से मिलकर बहुत अच्छा लगा। तुम्हारा नाम क्या है?” और फिर यहाँ से बात आगे बढ़ाएँ।
    • उससे बहुत सारे सवाल मत करें या न ही उसे एकदम से अपने बारे में बताना शुरू कर दें, नहीं तो वो आप से परेशान हो जाएगी। इसमें जल्दी मत करें और अपनी दोस्ती को बढ़ने का वक़्त दें।
    • एक ऐसा वक़्त तलाशने की कोशिश करें, जब वो लड़की अकेली हो, ताकि आपके पास में उसका पूरा ध्यान हो। अगर आप उससे उस वक़्त बात करने की कोशिश करेंगे, जब वो कई लोगों के साथ हो, तो फिर आप अपना ज्यादा असर नहीं छोड़ पाएँगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उससे उसके बारे में पूछें:
    उससे बात करना शुरू करने के बाद, आप उससे उसके बारे में कुछ बातें पूछना शुरू कर सकते हैं, ताकि आपको उसके बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी मिल सके। सच्चाई तो ये है, कि बात जब फ्रेंड बनाने की होती है, तो आपके लिए खुद इंट्रेस्टिंग बनने से ज्यादा, इंट्रेस्ट दिखाना ज्यादा जरूरी होता है। उसे अपने सारे फनी जोक्स या कूल स्टोरीज़ सुनाकर, इम्प्रेस करने की चिंता करने के बजाय, वो क्या है, कैसी है, के ऊपर ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की कोशिश करें। उसके भी वापस आप से कुछ सवाल पूछने की पुष्टि कर लें, ताकि उसे ऐसा न महसूस हो, कि आप उससे कितनी पूछताछ कर रहे हैं। यहाँ पर आपके लिए उससे पूछने लायक कुछ बातें दी हुई हैं:
    • उसकी हॉबी
    • उसकी फैमिली
    • उसका फेवरिट टीवी शो, एक्टर, म्यूजिशीयन और मूवी।
    • उसके समर प्लान्स
    • उसके पैट्स (पालतू जानवर)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थोड़ा सा खुल जाएँ:
    जब वो लड़की भी थोड़ा-बहुत बातें करने लग जाए, फिर आप उसे आपके बारे में बता सकते हैं, ताकि आप दोनों ही एक-दूसरे को थोड़ा ज्यादा जानना शुरू कर दें।[२] आपको उसे सब-कुछ एक ही बार में नहीं बता देना है, लेकिन जैसे ही आप थोड़ा सा कम्फ़र्टेबल फील करने लग जाएँ, फिर आप ऐसी कुछ चीजों के बारे में बातें करना शुरू कर सकते हैं, जिनकी आपको परवाह है या फिर जिनके बारे में सोचते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो थोड़ी-बहुत शिकायतें भी कर सकते हैं, पहली बार बात करते वक़्त आपको जरा सा ज्यादा पॉज़िटिव होने का खयाल रखना चाहिए, ताकि उसे आपके साथ में बातें करना और अच्छा लगना शुरू हो जाए। यहाँ ऐसी कुछ बातें दी हुई हैं, जो आप उन्हें बता सकते हैं:
    • आपके भाई-बहन
    • आपकी कॉलेज के बाद वाली फेवरिट एक्टिविटी
    • फ्रेंड्स के साथ में करने वाली चीज़ें
    • आपका पसंदीदा खाना
    • आपका सबसे मजेदार अनुभव
    • आपके अतीत की कोई बहुत हटके बात
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसकी तारीफ करें:
    हालांकि आपको उसकी एकदम चापलूसी भी नहीं करना करने ल जाना है या न ही उसकी जबरदस्ती की तारीफ़ें करना है, लड़की को कुछ अच्छे-अच्छे कोम्प्लिमेंट देना, आप-दोनों को अच्छे फ्रेंड्स बनाने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसा कुछ चुनें, जो उसे सबसे हटके बनाता हो या फिर जो स्पष्ट रूप से उसके लिए इंपोर्टेंट हो और फिर उसे अच्छा महसूस कराने के लिए, उसी का इस्तेमाल करें। क्योंकि आप-दोनों अभी एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं, इसलिए इसे अभी एकदम बहुत ज्यादा भी पर्सनल बनाने की कोई जरूरत नहीं है; एक कोम्प्लिमेंट, बातचीत की एक अच्छी शुरुआत हो सकता है। यहाँ पर इस्तेमाल करने लायक कुछ कोम्प्लिमेंट्स दिए गए हैं:[३]
    • “मुझे वो ब्रूच (brooch) बहुत अच्छा लगा—काफी फंकी है। क्या ये तुम्हारी फैमिली में हमेशा इस्तेमाल होता है?”
    • “वो एक खूबसूरत स्वेटर है। मुझे लगता है, कि मैं कभी इतना खूबसूरत पिंक कलर नहीं पहन सकता, लेकिन ये तुम पर बहुत अच्छा दिख रहा है।”
    • “तुम नए लोगों के साथ में कितनी अच्छी तरह से पेश आती हो। मैं शर्त लगा सकता हूँ, कि तुम किसी के साथ भी बात शुरू कर सकती हो।”
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसकी पर्सनालिटी के बारे में थोड़ा पता लगा लें:
    एक बार आप उसे थोड़ा ज्यादा जान लें, फिर आपको उसकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ समझ आ जाएगा। हो सकता है कि वो जरा ज्यादा शर्मीली टाइप की हो या फिर शायद वो बहुत चंचल और मजेदार हो, लेकिन कभी-कभी मूडी बन जाती हो। आपको अभी भी खुद को नहीं बदलना है, आपको मालूम होना चाहिए, कि वो किस तरह की इंसान है, ताकि उसके साथ में अपनी दोस्ती को और बढ़ाते वक़्त, आपको आपके काम आने वाली चीज का पता लग सके।
    • क्या वो मूडी टाइप की है, फिर जब वो आपको एक पल में खुश और अगले ही पल दुखी नजर आए, तो आपको इसे पर्सनली नहीं लेना है; ऐसा मत मान लें, कि इसमें आपकी कोई गलती है और ये बात जान जाएँ, कि ये सब निकल जाएगा।
    • वो अगर ज्यादा शर्मीली है, तो फिर आप समझ जाएँ, कि आपको उसे आपके ऊपर भरोसा दिलाने में बहुत मेहनत करना पड़ेगी। धैर्य रखें और एकदम फौरन उसे अपना बेस्ट फ्रेंड बनाने की जल्दी मत करें।
    • वो अगर थोड़ा चंचल टाइप की है, तो फिर आपको अपने बारे में कुछ अजीब बातें भी बताने के बारे में सोचना चाहिए। उसके साथ में मॉल में घूमने जैसी कोई नॉर्मल चीज करने के बजाय, उससे आपके साथ में कुछ उम्मीद से हटके करने का बोलें, जैसे कि अपना खुद का सुशी बनाना।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उससे केजुअली आपके साथ में बात करने का कहें:
    जब आप उस लड़की को थोड़ा और ज्यादा जानने लग जाएँ, फिर आप उसके साथ में थोड़ा और वक़्त बिताना शुरू कर सकते हैं। अगर आपके बीच में कुछ बार अच्छी बातचीत हो चुकी है और आपको लगता है, जैसे आपकी एक-दूसरे से अच्छी बन रही है, तो आप उसके साथ में और ज्यादा मिलने की कोशिश कर सकते हैं। आपको उसे बातचीत में ज्यादा दबाव न होने वाली परिस्थिति में बुलाना चाहिए, जैसे कि आपके द्वारा होस्ट की हुई किसी पार्टी में या फिर मूवी जाने के लिए, ताकि आपके ऊपर हर वक़्त बात करने का कोई दबाव न रहे; अगर आप उसे ज्यादा जाने बिना ही, लॉन्ग हाइक पर या फिर किसी वीकेंड ट्रिप पर बुला लेते हैं, तो फिर आपको आपके बीच में कुछ भी कॉमन ढूँढ पाने में मुश्किल जाएगी।
    • आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं, “हाय, मुझे मालूम है, तुम्हें अरिजित सिंह बहुत पसंद है—आने वाले कुछ हफ्तों में उसका हमारे शहर में एक कॉन्सर्ट होने वाला है और मैं अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ वहाँ जा रहा हूँ। क्या तुम भी हमारे साथ आना चाहोगी?”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “क्या तुम अगले हिस्ट्री एक्जाम के लिए साथ मिलकर पढ़ाई करना चाहोगी? मैं जानता हूँ, अकेले में पढ़ने की कोशिश करते हुए, मुझे पढ़ाई में ध्यान लगाने में बहुत मुश्किल होती है”
    • इसके बारे में एकदम केजुअल रहें और उस पर बहुत ज्यादा भी दबाव मत डालें। ऐसा कुछ बोलें, “मैं तुम्हें मेरा नंबर दे देता हूँ। हो सकता है इस वीकेंड पर हम मिल सकें।”
विधि 2
विधि 2 का 3:

गहरी दोस्ती बनाना ( Building a Deeper Friendship)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके बारे में पता करते रहें:
    जब आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने लग जाते हैं, आप एक-दूसरे की ज़िंदगी का एक रेगुलर हिस्सा बन जाते हैं। अगर आप रिश्ते को और भी गहरा और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको समय-समय पर आपके इस नए फ्रेंड का हालचाल पूछते रहना चाहिए। आप उसे किसी इंपोर्टेंट काम के पहले गुड लक विश कर सकते हैं या फिर उससे उसके सॉकर गेम के बारे में पूछ सकते हैं; उससे उसके दिन के बारे में हर एक छोटी से छोटी बात पूछे बिना, उसे बता दें, कि आपको उसकी कितनी परवाह है।[४]
    • सुनिश्चित कर लें, कि वो आपके भी बारे में पूछती है। अगर आपको ऐसा लगता है, कि सिर्फ आप ही हैं, जो हमेशा उसे मैसेज या कॉल करते रहते हैं, तो फिर आपको थोड़ा सा पीछे हट जाना चाहिए, ताकि आपके बीच ज्यादा सही बैलेंस बना रहे।
    • उसके बारे में पूछना, खासतौर पर जब उसका बुरा दिन गुजरा हो, उसे ऐसा दिखाएगा, जैसे आपको उसके बारे में खुद से ज्यादा परवाह है और आप एक ऐसे इंसान हैं, जिसके बारे में और ज्यादा जाना जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके ऊपर हमेशा...
    उसके ऊपर हमेशा बात करते रहने का बहुत ज्यादा दबाव भी मत डालें: जब आप आपके नए फ्रेंड को सिर्फ जान ही रहे हैं, तो आपको उसके साथ में धीरे-धीरे वक़्त बिताने की कोशिश करना चाहिए। उसे हफ्ते में एक या दो बार कॉलेज के बाहर मिलना, अच्छी दोस्ती बनाना शुरू करने के लिए अच्छा रहता है। एक बार जैसे ही आप एक स्लो, स्थिर रूटीन में ढल जाएँ, फिर आपको थोड़ा और मिलने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उससे मिलने के ठीक बाद भी, उसे हर रोज मिलने को बोलेंगे, तो वो परेशान हो जाएगी और वो आप से दूर हो जाएगी।
    • हमेशा सिर्फ आप ही उससे मिलने और बात करने का मत पूछते रहें। उसे भी आपके साथ में वक़्त बिताने का पूछना चाहिए।
    • आप ग्रुप्स में बातें करना शुरू कर सकते हैं और फिर बाद में अकेले योगा क्लास जाने या टेनिस खेलने जैसा कुछ कर सकते हैं।
    • एक बार आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान जाएँ, फिर आपका साथ में बिताया हुआ वक़्त, प्लान किए जैसा नहीं महसूस होगा और आप अपने मन में कोई एक्टिविटी लेकर भी उसके साथ मिल सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसके दूसरे फ्रेंड्स को लेकर जैलस न हों:
    [५] अगर आप ज्यादा मजबूत दोस्ती बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको आपके बनने वाले इस नए बेस्ट फ्रेंड के दूसरे फ्रेंड्स को नीचा दिखाने के बजाय, उन्हें भी अच्छी तरह से जानने की कोशिश करना होगी। बेशक, आप भी आपके इस नए फ्रेंड को सिर्फ आपके लिए पाना चाहते होंगे, लेकिन अगर आप उसके फ्रेंड्स का मजाक बनाएँगे या फिर उनके साथ में आने से मना करेंगे, तो फिर ये आपके लिए आपके नए फ्रेंड के साथ ग्रुप में बात करना मुश्किल बना देगा। इसकी बजाय, उसके फ्रेंड्स को जानने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें, ताकि आप आपके इस नए फ्रेंड के साथ में अकेले सारा वक़्त बिताने की बजाय, ग्रुप का हिस्सा भी बन सकें।
    • अगर आप उसके फ्रेंड्स के साथ में अच्छे से पेश नहीं आएंगे, तो वो उसे आप से दूर ले जाएंगे। अपना अच्छा इम्प्रेशन बनाने की पूरी कोशिश करें और वो भी आपके साथ में ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताने की इच्छा रखने लगेंगे।
    • साथ ही, अगर आप उस लड़की के फ्रेंड्स को नीचा दिखाएंगे, तो आप ऐसे नजर आएंगे, जैसे आप एक इनसिक्योर इंसान हैं और आप अपनी दोस्ती में खुश नहीं हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसकी नकल मत करें:
    आपकी दोस्ती के गहरी होने के साथ, आपको आपके इस नए फ्रेंड के साथ में ज्यादा से ज्यादा चीज़ें करना चाहिए और एक-दूसरे को और भी ज्यादा पर्सनली जानने की भी कोशिश करना चाहिए। हालांकि, आपको आपके इस नए फ्रेंड को जीतने के लिए, उसी की तरह बर्ताव करने की कोशिश नहीं करने लग जाना है। काफी सारी लड़कियाँ जब भी ऐसी किसी नई लड़की से मिलती हैं, जो उन्हें कूल टाइप की लगती है, तो वो भी उसी की तरह बर्ताव करना शुरू देती हैं, लेकिन आपको अभी भी आप जैसे हैं, बस वही बने रहने की और वो लड़की जैसी है, उसके साथ में वैसे ही खुश रहने की कोशिश करना चाहिए।
    • आपको उसके करीब आने की कोशिश के चलते, उस की तरह कपड़े पहनना, उसी की तरह बर्ताव करना या फिर उसके बात करने के तरीके की नकल करना नहीं शुरू कर देना है। असल में, ऐसा करना, उसे आप से दूर कर सकता है।
    • अगर आपको भी ऐसा ही लगने लगा है, जैसे आप आपके नए फ्रेंड की तरह काफी ज्यादा बर्ताव करने लगे हैं, तो फिर अपने खुद के इंटरेस्ट और पर्सनालिटी के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करना शुरू कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके बीच में कॉमन चीजों की तलाश करें:
    जब आप और आपका ये नया फ्रेंड एक-दूसरे को ज्यादा बेहतर तरीके से जानने लग जाएँ, फिर आपको कॉमन बातों के आधार पर अपने रिश्ते को मजबूती देने की कोशिश करना चाहिए। हो सकता है, कि आपको पता चले कि आप दोनों का एक ही फेवरिट टीवी शो है, आप दोनों का राजनीति के प्रति एक ही नजरिया है, क्रिएटिव राइटिंग के प्रति लगाव या फिर शायद आप दोनों का एक जैसा सेंस ऑफ ह्यूमर हो। ये आपकी दोस्ती को और भी मजबूत बनाने में मदद कर सकता है और आपको एक-साथ मिलकर करने लायक और चीज़ें भी दे सकता है।
    • हालांकि, अगर आपके बीच में ज्यादा चीज़ें कॉमन न भी हों, तो भी परेशान मत हों। कभी-कभी, आपका स्वभाव ही, आपके बीच की सबसे जरूरी कॉमन चीज बन सकता है। अगर दुनिया के बारे में आप दोनों का एक जैसा नजरिया है, फिर भले आप दोनों की रुचियाँ ज्यादा न मिलती-जुलती हों, फिर भी आप काफी आगे तक जा सकते हैं।
    • आप चाहें तो आपके बीच के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए, आप अपनी कुछ पसंदीदा चीज़ों से भी परिचय कर सकते हैं। हो सकता है, आपकी ये नई फ्रेंड आपके साथ डांस क्लास जाना पसंद करे और आपको उसके साथ कॉन्सर्ट में बहुत मजा आया हो।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक-दूसरे की मदद करें:
    जब कभी भी आप में से किसी को भी एक्सट्रा सपोर्ट की जरूरत पड़े, तब एक-दूसरे की मदद कर देना, दोस्ती बढ़ाने का एक और अच्छा तरीका होता है। इसका मतलब जब आपका फ्रेंड बिजी हो, तब उसके लिए लांच बनाना, जरूरत पड़ने पर उसे कॉलेज तक लिफ्ट देना या फिर जब भी आप में से किसी को भी इमोशनल सपोर्ट की जरूरत हो, तो एक-दूसरे को कॉल करना शामिल है। सच्चे दोस्त एक-दूसरे की मदद करते हैं और वो हमेशा एक-दूसरे को ज्यादा सक्षम और मजबूत महसूस कराते रहते हैं।[६]
    • हो सकता है, कि जरूरत पड़ने पर आपकी फ्रेंड शायद आप से मदद न भी माँगे। हालांकि, अगर आपको ऐसा लग रहा है, कि वो किसी चीज को लेकर परेशान है और उसे सपोर्ट की जरूरत है, तो ऐसे में जब तक उसे अच्छा महसूस होना न शुरू हो जाए, तब तक उसकी मदद करना चाहिए।
    • हालांकि, उसे भी आपकी मदद करने दें। सिर्फ आपको ही उसे मदद नहीं देते रहना चाहिए और आप भी उसे आपका फायदा नहीं उठाने देना चाहेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उसके दूसरे फ्रेंड्स और फैमिली को भी जानें:
    अगर आप दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आने लग गए हैं, तो फिर आपको उसकी ज़िंदगी के ज्यादा से ज्यादा पहलुओं का हिस्सा बनने की कोशिश करना होगी। अगर आप उसके घर पर हैं, तो आपको उसके पैरेंट्स के साथ में बातें करना चाहिए, ताकि उन्हें ऐसा महसूस हो सके, कि आप अच्छे इंसान हैं और उसके भाई या बहन के साथ में अच्छा बर्ताव करने की पूरी कोशिश करना होगी, फिर चाहे वो आप से छोटे ही क्यों न हों। अगर उसके फ्रेंड्स उसके बहुत ज्यादा आसपास रहते हैं, तो उन्हें जान लें और उनके बारे में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हुए, उनके साथ भी वैसा ही बर्ताव करें, जैसे आप आपके अपने फ्रेंड्स के साथ में करते हैं।
    • अगर आप सच में उसकी फैमिली के साथ में मिक्स अप नहीं हो पाते हैं, तो फिर इसे बहुत बड़ी बात मत बना लें।
    • आप चाहें तो आपके फ्रेंड को आपकी फैमिली और फ्रेंड्स से मिलने भी ले जा सकते हैं, ताकि आप-दोनों, एक-दूसरे की ज़िंदगी में ज्यादा अच्छी तरह से शामिल हो सकें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उसे खुद के बारे में अच्छा महसूस कराएँ:
    आप आपकी होने वाली बेस्ट फ्रेंड के लिए अगर कुछ और अच्छा कर सकते हैं, तो वो ये है, कि उसे ये अहसास दिलाना, कि वो कितनी इंट्रेस्टिंग है, कितनी खूबसूरत इंसान है, जिसे हर कोई जानना चाहेगा। उसकी सच्ची तारीफ करें, जब भी उसके लिए कुछ बड़ा होने वाला हो, तब उसे प्रेरित करें और जो भी बातें उसे यूनिक और अच्छा बनाती हों, वो भी बताएं। अगर उसका दिन बुरा गुजरा हो, तो उसे उसकी अच्छाई बताते हुए एक नोट लिख दें; अगर उसे धोखा मिला है, तो फिर उसे घर पर बुला लें और जब वो रोए, तब उसे सुनें।[७]
    • जब आपकी फ्रेंड, सपोर्ट की चाहत में आपके पास आए और आपको उसे ऐसा अहसास नहीं दिलाना है, जैसे वो मोटी, स्टुपिड या किसी भी मायने में आप से कम है। उसका हौसला बढ़ाने में और अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाने पर काम करें।
    • बेशक, आपको उसे पूरा प्यार से नहीं भर देना है। जब तक वो भी आपके लिए ऐसा ही करती हो, आप भी उसे खुद के बारे में अच्छा महसूस कराने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेस्ट फ्रेंड्स बनना (Becoming Best Friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक-साथ मिलकर नई चीज़ें करें:
    आप और आपकी नई फ्रेंड एक-साथ मिलकर कुछ ऐसी नई और एक्साइटिंग चीज़ें ट्राय करके देख सकते हैं, जो आप हमेशा से करना चाहते थे। इसका मतलब रॉक क्लाइम्बिंग करना, एक-साथ स्पीड डेटिंग पर जाना, लद्दाख की ट्रिप कर लेना या एक-साथ मिलकर बेली डांस क्लास लेना शामिल है। ऐसी किसी नई चीज़ के बारे में सोचें, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे और फिर अपने इस नए बेस्ट फ्रेंड के साथ मिलकर उसे करने की पूरी कोशिश करें, ताकि आपके एक-दूसरे करीब आते हुए, आपके पास में करने लायक कोई मजेदार वजह रह सके।[८]
    • फिर किसे मालूम, अभी आप जिस चीज को एक-साथ मिलकर करने की कोशिश कर रहे हैं, बाद में जाकर वो आपकी एक-साथ मिलकर हमेशा करने वाली “आपकी चीज” बन जाए। हो सकता है, कि आप जाने बिना ही, एक नया ट्रेडीशन बना लें!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बुरे दिनों में भी उसका साथ निभाएँ:
    सच्चे दोस्त केवल अच्छे मूड में ही एक-दूसरे का साथ नहीं देते हैं। ये तो ऐसे दोस्त होते हैं, जो सुख से लेकर दुख तक में एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। अगर आपके फ्रेंड का दिन बुरा गुजरा है, तो फिर आपको उसे सपोर्ट देने के लिए, उसकी परेशानियाँ सुनने के लिए और अगर वो आप से सलाह माँगे, तो उसे सलाह देने के लिए उसके साथ होना चाहिए। अपने नए फ्रेंड को जरूरत पड़ने पर सपोर्ट देना, रिश्ते को और ज्यादा मजबूती देने में मदद कर सकता है।[९]
    • अगर कोई बात स्पष्ट रूप से गलत लग रही है, लेकिन वो आप से उसके बारे में कोई बात नहीं कर रही है, तो आपको उस पर दवाब बनाए बिना, उसे बता देना चाहिए, कि आप उसके साथ में बात करने को तैयार हैं।
    • आपके बेस्ट फ्रेंड को भी बुरे वक़्त में आपका साथ निभाना चाहिए। आपके बेस्ट फ्रेंड के आपका साथ निभाने से, आपका सपोर्ट नेटवर्क और भी बढ़ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक-दूसरे को स्पेस दें:
    आप दोनों हर एक पल एक-साथ बिताए बिना भी एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बनकर रह सकते हैं। आपको इस बात की पुष्टि करना होगी, कि आप और आपका बेस्ट फ्रेंड, आप से अलग भी अपनी दोस्ती को निभा रहा है और आप पढ़ाई के लिए, अपनी फैमिलीज के लिए और अपनी रुचियों को पूरा करने के लिए भी वक़्त निकाल पा रहा है। आपको एक-दूसरे का करीबी फ्रेंड बनने के लिए हर एक पल एक-साथ बिताने की कोई जरूरत नहीं है और असल में आपका रिश्ता तब और भी दिलचस्प बनेगा, जब आप एक-दूसरे से अलग होकर भी अपने इन्टरेस्ट पूरा करेंगे, ताकि आप दोनों एक-दूसरे के साथ में अपने अनुभव शेयर कर सकें।
    • आपको आपके बेस्ट फ्रेंड को बस अकेले आप में ही उलझाए नहीं रखना है। उसे हर वक़्त आपको बिना बिताए भी अपने खुद के काम करने दें। वो अगर दूसरे लोगों के साथ में बाहर गई है, तो फिर आपको खुद को भी उनके साथ में ले जाने के लिए नहीं बोलना चाहिए।
    • चाहे आप सॉन्ग लिख रहे हों या फिर फ्रेंच सीख रहे हों, अपनी खुद की रुचियों को पूरा करने में वक़्त बिताना आपको आपके बेस्ट फ्रेंड से अलग एक इंसान बनकर बढ़ने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चाहे जो भी...
    चाहे जो भी हो, एक-दूसरे के लिए वक़्त जरूर निकालें: भले ही आपके बढ़ने के साथ आपकी लाइफ बदलती जाती है, और ज्यादा मुश्किल होती जाती है, अगर आप बेस्ट फ्रेंड बनकर रहना चाहते हैं, तो फिर आपको बात करने के लिए और मिलने के लिए हमेशा टाइम निकालना होगा, फिर चाहे आप ऐसा ज्यादा बार न भी कर पाएँ। भले आप उससे बहुत दूर ही क्यों न रहते हों, लेकिन फिर भी अगर आप कर सकें, तो आपको कम से कम महीने में एक बार ही सही, उससे फोन पर बात करने या फिर उसे मैसेज या ईमेल भेजने का और एक-दूसरे मिलने का वक़्त जरूर निकालना चाहिए।
    • आपका संबंध इतना मजबूत होना चाहिए, कि आपको एक-दूसरे के करीब महसूस करने के लिए, एक-दूसरे से मिलने की तक जरूरत न पड़े। फिर भी, अगर आपको सच में फिक्र है, तो फिर आप आपके बेस्ट फ्रेंड को अपनी जिंदगी में बनाए रखने के लिए थोड़ी मेहनत जरूरत कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक-साथ मिलकर बढ़ना सीखें:
    आपको हमेशा बस वैसा इंसान बनकर नहीं रहना है, जैसा आप पहली बार मिलने पर थे। आप नए रिश्ते बनाने लगेंगे, नए इंट्रेस्ट खोजने लगेंगे, करियर बदल सकते हैं, नई जगह जा सकते हैं या फिर शायद एक-साथ मिलकर दूसरी बड़ी राइड्स भी कर सकते हैं। फिर भी, आपकी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी, फिर चाहे इसमें केरेक्टर्स बदलने शुरू ही जाएँ और अगर आपके बेस्ट फ्रेंड को अब अरिजित सिंह में कोई दिलचस्पी न रह जाए या फिर अगर वो आपके साथ में बैठकर उसी पुराने टीवी शो को न देखना चाहती हो, या फिर एक ही जैसी बातें न करना चाहती हो, तो भी आपको इससे निराश नहीं होना चाहिए; इसकी बजाय, आपको उसे, वो जैसी भी है, उसे ठीक उसी तरह से सराहना करना चाहिए, जैसे वो आपकी सराहना करती है।[१०]
    • आपकी बेस्ट फ्रेंड की ज़िंदगी में होने वाले बदलावों को स्वीकार करें। अगर आपको ऐसा लगे, कि अब वो वैसी इंसान नहीं रह गई, जिसे आप हमेशा से जानते आ रहे हैं, तो इसे लेकर भी निराश मत हों।
    • आप जैसे भी हैं, आपके बेस्ट फ्रेंड को भी आपको वैसे ही स्वीकार करना चाहिए। आप-दोनों के हमेशा एक जैसे पॉलिटिकल व्यू या फेवरिट फूड्स नहीं हो सकते हैं और आपको उसके साथ में इन बदलावों के बारे में बात करने में कम्फ़र्टेबल भी होना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस पर बहुत ज्यादा भी दबाव मत डालें:
    हालांकि, हर कोई अपनी ज़िंदगी में एक ऐसा सच्चा दोस्त पाना चाहते है, जिसके साथ वो अपने दिल की हर एक बात कर सके, हो सकता है, कि आपको आखिरी में ऐसा लगे, कि ये अजनबी लड़की आपकी दोस्ती के लिए सही नहीं है, हो सकता है, आप दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जान ही न पाए हों या फिर हो सकता है, कि आप दोनों की ही अलग पर्सनालिटी हो, जिसे बातचीत में बिना बहस के निभा पाना बहुत मुश्किल हो। चाहे जो भी मामला हो, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है, कि ये लड़की कभी भी आपकी बेस्ट फ्रेंड या एक अच्छी दोस्त भी नहीं बन सकती है, तो फिर आपको मूव ऑन कर लेना चाहिए और अपने लिए एक ऐसी दूसरी लड़की की तलाश शुरू कर लेना चाहिए, जिसकी रुचियाँ भी आप से मिलती जुलती हों।
    • बस इसलिए क्योंकि आपको नहीं लगता, कि वो लड़की आपकी बेस्ट फ्रेंड बनने के लायक है, आपको उस लड़की को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर देना है। आप अभी भी उसके साथ में फ्रेंड्स बनकर या फिर बस केजुअल रिश्ते में रह सकते हैं। अगर आप ऐसा ही करते रहेंगे, तो फिर आपके कभी भी ज्यादा फ्रेंड्स नहीं बन पाएँगे।

सलाह

  • आपके बीच में कॉमन बातों की तलाश करें। हो सकता है, आप दोनों ही कोई स्पोर्ट या इन्स्ट्रुमेंट प्ले करते हों। वो जिस टीम में है, आप भी उसी टीम को जॉइन कर लें, उससे पूछें, अगर आप उसकी क्लब मीटिंग्स में जा सकें, बस ऐसा कुछ भी, जो आपको अक्सर उसके आसपास रख सके।
  • उससे बात करें। भले ही ये काम आपको बहुत मुश्किल क्यों न लगे, लेकिन उसे भी आपकी उपस्थिती का अहसास होना जरूरी है। इसे कोई बहुत लंबी बातचीत (बाद में ये भी होने लगेगी) बनाने की कोई जरूरत नहीं है, बस एक छोटी सी 'हाय' या 'तुम कैसे हो?' भी ठीक रहेगा। कभी-कभी बस उसे इतना ही समझ आने दें, कि आप उसे जानना चाहते हैं और वो जो भी बोल रही है, उसे सुनना चाहते हैं।
  • उसकी मदद करें। ये परिस्थिति के हिसाब से बदलते रहता है, आपको भी उसका एकदम "नौकर" जैसा भी नहीं बनकर रहना है, लेकिन आपको बस उसे ये अहसास दिलाना है, कि आप हमेशा उसके साथ हैं।
  • आप क्या कर सकते हैं, उसे दिखाएँ। इसका मतलब ये नहीं, कि आप हमेशा उसके सामने आपको मिली ट्रॉफी के बारे में बातें करते रहें, बस आओनी बातों के बीच में उन्हें भी ले आएँ। अपने टैलेंट्स को स्वीकारें और उसे अपनी काबिलियत भी दिखा दें। उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करें, ताकि वो भी आपके साथ में और कुछ नहीं, बस फ्रेंड बनकर रहना चाहे।
  • ऑनलाइन चैट शुरू करें। आमने-सामने आकर इसे करना अक्सर आसान होता है और उससे उसके साइंस होमवर्क के बारे में पूछना भी उसे दिखाएगा, कि आप इन्ट्रेस्टेड हैं।

चेतावनी

  • अगर वो लड़की आपके साथ में फ्रेंड्स बनकर नहीं रहना चाहती है, तो फिर आपको उसके साथ में फ्रेंड्स बनकर रहने की कोई जरूरत नहीं है। आप दोनों को ही, एक-दूसरे के सामने एक जैसा पॉज़िटिव एटिट्यूड्स रखना चाहिए और अगर वो मतलबी बन रही है या किसी भी तरह से आपको दुखी कर रही रही है, तो उसके साथ में फ्रेंड्स बनकर रहने की कोशिश मत करें। बेहतर फ्रेंड्स की तलाश करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 15 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १९,००८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,००८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?