कैसे एक फटे नाखून को ठीक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नाखून का फटना एक आम बात है, इसलिए अगली बार जब आपका नाखून फट जाए, तो डरने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे कई ट्रिक्स हैं जिनका उपयोग करके आप फटे नाखून को ठीक कर सकते हैं। नाखून का फटना दर्दनाक तो होता है, परंतु इसके कारण आपके अपने फैशन पर कोई भी विपरीत प्रभाव पड़ने देना की आवश्यकता नहीं है। नाखून फटे होने की वजह से अब किसी खास अवसर को बर्बाद न होने दें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

नेल मेंडिंग (mending) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथों या पैरों को धुलें:
    नेल मेंडिंग से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके हाथ साफ हैं और उनमें कहीं भी तेल नहीं लगा हुआ है।
    • गुनगुने पानी और साबुन से अपने हाथों या पैरों को धोकर साफ करें। उसके बाद किसी साफ तौलिये से उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें।
    • धोने और सुखाने का काम सावधानीपूर्वक करें, ताकि दुर्घटनावश आपका फटा नाखून टूटकर निकल न जाए अन्यथा स्थिति और भी खराब हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    [१] यदि आपके पास कोई विशेष नेल मेंडिंग किट हो, तो उसमें उपलब्ध फाइब्रस किट में से, नाखून को कवर करने और टिप के नीचे लपेट जा सकने जितना बड़ा टुकड़ा काट लें।
    • यदि आपके पास नेल मेंडिंग किट उपलब्ध न हो, तो आप किसी टी-बैग के मैटीरियल में से एक टुकड़ा काट सकते हैं। यह सबसे आम प्रतिस्थापन (substitution) होता है और काफी अच्छे ढंग से कार्य करता है।
    • यदि नेल मेंडिंग किट या टी-बैग, दोनों में से कोई भी आपके घर में उपलब्ध न हो, तो किसी रुमाल के टुकड़े या काफी फिल्टर्स से भी काम चला सकते हैं।
    • मैटीरियल को कम से कम इतना बड़ा होना चाहिए कि फटा नाखून, पूर्ण रूप से कवर हो जाए। आदर्श रूप से तो मैटीरियल को इतना बड़ा होना चाहिए कि सम्पूर्ण नाखून को कवर करने के बाद भी अच्छा-खासा बचा रहे। [२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    पहले सुपर ग्ल्यू या नेल-ग्ल्यू की एक छोटी बूंद को अपने नाखून पर लगाएँ और ऐप्लीकेटर टिप (applicator tip) की सहायता से उसे चारो ओर धीरे-धीरे तब तक लगाएँ जब तक कि पूरा नाखून कवर न हो जाए। चिमटी (tweezer) का प्रयोग करके काटे गए मैटीरियल को नाखून के ऊपर लगाए गए ग्ल्यू पर रखें।
    • यदि आप नेल मेंडिंग किट का प्रयोग कर रहे हों, तो ग्ल्यू के बजाय किट में, नेल मेंडिंग के लिए उपब्ध लिक्विड को किट में ही उपस्थित ब्रश-ऐप्लीकेटर की सहायता से लगाएँ।
    • यदि मैटीरियल में कोई उभार या झुर्री हो तो उसे चिमटी की सहायता से चिकना कर लें। मैटीरियल यथासंभव चिकना होना चाहिए।
    • यदि आवश्यक हो, तो नाखून काटने की छोटी या किसी रेगुलर कैंची का प्रयोग करके अतिरिक्त मैटीरियल को छांटकर निकाल दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    नाखून के टॉप पर लगे हुए मैटीरियल को चिमटी की सहायता से नीचे की ओर दबाकर इस तरह से फ़ोल्ड करें कि वह नाखून के अंदरूनी हिस्से से चिपक जाए। [३]
    • यदि मैटीरियल पर ऐडहेसिव अभी भी न लग पाया हो, तो आपको ग्ल्यू या मेंडिंग लिक्विड की एक और बूंद लगानी पड़ेगी ताकि मैटीरियल, नाखून के निचले हिस्से से चिपक जाए।
    • यह उपाय नाखून को अतिरिक्त संतुलन और सुरक्षा प्रदान करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    नाखून को कवर कर रहे मैटीरियल पर ग्ल्यू की एक और बूंद डालें और ऐप्लीकेटर-टिप की सहायता से उसे पूरी पट्टी पर फैला दें। जितना संभव हो, परत को उतना अधिक चिकना बनाएँ।
    • सुपर ग्ल्यू या नेल ग्ल्यू के बजाय नेल मेंडिंग लिक्विड का प्रयोग भी किया जा सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    यदि आपके पास कोई बफ़िंग स्टोन हो, तो ग्ल्यू के सूख जाने के बाद, नाखून को सावधानीपूर्वक बफ़ करें। पहले स्टोन के चिकना बनाने वाले साइड का उपयोग करें उसके बाद, उसके पॉलिश करने वाले साइड का उपयोग करें।
    • बेहतर रेजल्ट के लिए, बफ़िंग स्टोन को आगे-पीछे रगड़ने के बजाय एक ही दिशा में रगड़ें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    फटे नाखून को संतुलन और अतिरिक्त सुरक्षा-परत प्रदान करने के लिए, उस पर टॉप कोट या नेल स्ट्रेंथेनर (strengthener) लगाएं।
    • बुलबुले बनने या आसमान पैचेज़ बनने से बचाने के लिए, इस बात की सलाह दी जाती है कि, उपरोक्त कदम उठाने से पहले, ऐडहेसिव को रात भर सूखने दें।
    • यदि आवश्यक हो, तो आप टॉप कोट के सूखने के बाद उस पर नेल पॉलिश लगा सकते हैं।[४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अस्थायी मरम्मत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    पारदर्शी टेप के एक छोटे से टुकड़े को काट कर उपयुक्त साइज़ का बना लें: कैंची का सावधानीपूर्वक प्रयोग करके, टेप का एक छोटा टुकड़ा काट लें जो फटे हुए हिस्से से थोड़ा ही बड़ा हो।
    • टेप काटना, और अधिक आसान बनाने के लिए, छोटे नाखून काटने वाली कैंची या सिलाई वाली कैंची का प्रयोग करें, ताकि बड़ी कैंची के ब्लेड्स से टेप को उचाड़ कर निकालने की जरूरत ही न पड़े। यदि बड़ी कैंची का प्रयोग कर ही रहे हों, तो उसके टिप का प्रयोग करके टेप को कांटें-छांटें।
    • एक हल्के ऐडहेसिव युक्त सिंगिल-साइडेड टेप को चुनें: किसी “मैजिक” टेप, गिफ्ट रैप टेप, मल्टीटास्क टेप या किसी अन्य पारदर्शी ऑफिस टेप का प्रयोग करें। स्ट्रांग टेप्स जैसे कि इलेक्ट्रिकल टेप के प्रयोग से बचें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    [५] टेप के सेंटर को ब्रेक के सेंटर पर चिपकाएँ। चिपकाए रखने के लिए, उसे मजबूती से दबाएँ। उसके बाद, अपने किसी ठीक नाखून के टिप की सहायता से, टेप को लंबाई में दोनों तरफ इस तरह लगाएँ, कि फटा हुआ हिस्सा एक सिरे से दूसरे सिरे तक कवर हो जाए।
    • टेप लगाने से पहले सुनिश्चित कर लें कि नाखून के फटे हुए हिस्से के दोनों सिरे एक ही सतह में हों।
    • टेप को अपनी जगह पर सुरक्षित बने रहने के लिए थोड़ा मजबूत और समान दबाव डालें।
    • टेप को फटने की दिशा में रगड़ें, उसके विपरीत दिशा में कभी नहीं। विपरीत दिशा में रगड़ने से नाखून और अधिक फट सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    यदि आपके द्वारा लगाया गया टेप का टुकड़ा आवश्यकता से कुछ बड़ा हो, तो नाखून काटने वाली या सिलाई वाली कैंची का प्रयोग करके अतिरिक्त हिस्से को काट कर निकाल दें।
    • इस बात को सुनिश्चित करें कि टेप के दोनों सिरे, नाखून पर सपाट हों।
    • यदि आपके पास छोटी कैंची न हो, तो आप एक स्टैंडर्ड साइज़ के कैंची के टिप का प्रयोग करके टेप को काट सकते हैं। [६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नाखून को जितना...
    नाखून को जितना संभव हो उतना शीघ्र फिक्स कर देना चाहिए: इमरजेंसी नेल केयर के लिए तो यह फिक्स पर्याप्त होगा, परंतु किसी भी तरह से यह स्थायी सोल्यूशन नहीं होगा। आपको अपने नाखून के फटे हिस्से को एक ज्यादा स्ट्रांग ऐडहेसिव और ज्यादा अच्छे ऐप्लीकेशन का प्रयोग करके वापस अपनी जगह पर चिपकाना पड़ेगा।
    • इस बीच में विशेष सावधानी बरतें ताकि टेप या उसके नीचे का नाखून उखड़ न जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    टेप को निकालते समय उसे फटने की दिशा में निकालें, उसके विपरीत दिशा में नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

नेल ग्ल्यू ऐप्लाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथों या पैरों को धुलें:
    नाखून को फिक्स करने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके हाथ साफ हैं और उनमें कहीं भी तेल नहीं लगा हुआ है।
    • गुनगुने पानी और साबुन से अपने हाथों या पैरों को धोकर साफ करें। उसके बाद किसी साफ तौलिये से उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नाखून के टूटे...
    नाखून के टूटे हुए हिस्से को गुनगुने पानी में भिगोएं: यदि आपके नाखून का टिप टूट कर पूर्ण रूप से निकल गया हो और आप उसे वापस जोड़ना चाहते हों, तो टूट कर अलग हुए हिस्से को गुनगुने पानी में तब तक भिगोएं, जब तक वह दुबारा लचीला न हो जाए।
    • यदि आपका नाखून अभी भी जुड़ा हुआ हो या लचीला हो, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    नेल-ग्ल्यू के ट्यूब को तब तक हल्के से दबाएं जब तक थोड़ा सा ग्ल्यू बाहर न निकल आए। ग्ल्यू को टूथ-पिक से पकड़ कर नाखून के फटे हुए हिस्से के एक सिरे पर फैलाएँ जिससे ऐडहेसिव की एक पतली कोट बन जाए।
    • यदि आपके पास नेल-ग्ल्यू न हो, तो सुपर-ग्ल्यू का प्रयोग करें। सामान्यतया, जिस ग्ल्यू में सायनोऐक्रिलेट cyanoacrylate) होता है वह मजबूत बॉन्ड बनाता है।
    • किसी भी कारण से ग्ल्यू को अपने उंगली से न छुएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नाखून को दबाकर वापस उसकी जगह पर पहुंचाएँ:
    टूथ-पिक के टिप का प्रयोग करके नाखून के फटे हुए हिस्से को वापस उसकी जगह पर पहुंचाएँ। टूथ-पिक के साइड का प्रयोग करके नाखून पर मजबूत और समान दबाव डालें।
    • पुनः, अपने उँगलियों को सीधे ग्ल्यू का स्पर्श करने से बचाना महत्वपूर्ण होता है।
    • नाखून उचित ढंग से चिपक जाए इसके लिए कम से कम 1 मिनट तक उसे दबाए रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    इसके पहले कि ग्ल्यू पूर्ण रूप से सूख जाए, आप एक कॉटन-स्वाब या कॉटन-बॉल को नेल-पोलिश रिमूवर में डुबोकर उसे नाखून के सभी साइड्स में लगाएं। इससे किसी भी अतिरिक्त ग्ल्यू को आपकी त्वचा से बाहर निकल आना चाहिए।
    • ग्ल्यू को छुड़ाने के लिए आपको थोड़ा बहुत रगड़ने की आवश्यकता पड़ सकती है।
    • त्वचा पर जहां कहीं भी ग्ल्यू लगा हो वहाँ पर नेल-पोलिश रिमूवर लगाना सुनिश्चित करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    ग्ल्यू के सूख जाने के बाद, नाखून को, समान दिखने के लिए, फाइल करें। नाखून के फटे हुए रफ़ और दिखाई दे रहे किनारे को, एक एमरी बोर्ड या नेल फाइल के रफ़ साइड का प्रयोग करके, फाइल करें।
    • फाइल को आगे-पीछे न चलाकर, एक ही दिशा में चलाएं। और अधिक डैमेज के जोखिम को कम से कम करने के लिए, फाइल को फटने की दिशा में ही चलाएं, न कि उसके विपरीत दिशा में।
    • किसी भी अतिरिक्त डैमेज से अपने को बचाने के लिए धीरे-धीरे काम करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    जब सूखा हो, तो एक सुरक्षाप्रदायक टॉप कोट ऐप्लाई करें: एक बार जब फटा हुआ नाखून फिर से स्मूथ दिखने लगे, तो सम्पूर्ण नाखून की सुरक्षा के लिए उस पर नेल-स्ट्रेंथेनर या सुरक्षाप्रदायक टॉप कोट ऐप्लाई करें। अब नाखून को पूरी तरह से सूखने दीजिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक उखड़े हुए नाखून को रिपेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    जब कोई नाखून या नाखून का हिस्सा पूरी तरह से नेल-बेड से अलग हो जाता है, तो आपको घाव को ठीक करने के लिए नाखून को रिमूव करने की आवश्यकता पड़ सकती है। नाखून काटने की कैंची का सावधानीपूर्वक उपयोग करके, नाखून के उस हिस्से को जो आंशिक रूप से जुड़ा रह गया है, काट दें और चिमटी का प्रयोग करके उसे बाहर निकाल लें।
    • नाखून को रिमूव कर देने से आप स्वयं की पहुँच उसके नीचे स्थित घायल नेल-बेड तक बेहतर ढंग से बना पाते हैं। परिणामस्वरूप, आप उस एरिया का बेहतर ढंग से उपचार करके संक्रमण के जोखिम को कम कर पाएंगे।
    • वैकल्पिक रूप से, आप उखड़े हुए नाखून को उसकी जगह पर ही छोड़ सकते हैं और उसके आस-पास सफाई कर सकते हैं। ऐसा करना काफी मुश्किल हो सकता है परंतु संभव होता है। उखड़ा हुआ नाखून अपने आप निकल कर गिर जाएगा जब उसकी जगह पर नया नाखून निकल आएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    नाखून कितनी बुरी तरह से उखड़ा था, इस पर निर्भर करते हुए, आपके नेल-बेड से काफी ब्लीडिंग हो सकती है। इसके पहले कि आप उपचार शुरू कर पाएँ, चोटिल स्थान पर दबाव डाल कर ब्लीडिंग को रोकें।
    • जब भी संभव हो, मेडिकल गाज़ या स्टेराइल कॉटन पैड्स का उपयोग करें। कपड़े या पैड को सीधे चोट पर लगाकर कई मिनट तक मजबूती से दबाए रखें। दबाव समान रूप से लगाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    नेल-क्लिपर्स या तेज धार वाले नाखून काटने की कैंची का उपयोग करके किसी भी खुरदुरे या नुकीले हिस्से को काट कर निकाल दें। आपको यह कार्य इस बात की परवाह किए बिना करना है कि आपने उखड़े हुए नाखून को रिमूव किया है या उसकी जगह पर ही छोड़ दिया है, ताकि कहीं भी फंस कर नाखून और न उखड़ जाए।
    • यदि दर्द ज्यादा हो या आप स्वयं ऐसा करने में सहज न महसूस कर रहे हों, तो अपने डॉक्टर से मिलकर उसके द्वारा ही नाखून को ट्रिम करवाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पैर या हाथ को ठंडे पानी में भिगोएँ:
    नाखून को ट्रिम करने के तुरंत बाद डैमेज्ड नेल-बेड को एक ठंडे पानी से भरे बाउल में 20 मिनट के लिए डुबोएँ।
    • पानी इतना ठंडा होना चाहिए कि प्रभावित एरिया को अच्छा लगे और उसे सुन्न कर दे।
    • पैर के अंगूठे या उंगली को ठंडे पानी में भिगोने से ब्लड का फ़्लो, शरीर के उस एरिया में रेगुलेट होने में सहायता मिलती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    ठंडे पानी से उपचार के बाद, गुनगुने पानी और नमक वाला उपचार करें।
    • 1 छोटा चम्मच नमक लें और उसे 4 कप गुनगुने पानी में मिला दें।
    • अपने घायल उंगली या पैर के अंगूठे को नमक मिले पानी में 20 मिनट तक भीगने दें। नमक मिला पानी इन्फेक्शन से बचाता है।
    • पहले तीन दिन तक इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएँ।
    • एक साफ, नरम कॉटन के कपड़े से थपथपा कर उसे सुखा लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए और इन्फेक्शन के जोखिम को कम करने के लिए अपनी उंगलियों या एक साफ कॉटन स्वाब का प्रयोग करके सम्पूर्ण एरिया पर ऐन्टीबायोटिक आयंटमेंट के एक परत को हल्के से रगड़ें।[७]
    • घाव पर बैंडेज लगाते समय सुनिश्चित करें कि आपके हाथ साफ हो।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    नेल-बेड को तब तक कवर करके रखें जब तक नया नाखून उग नहीं आता: और अधिक उखड़ने से तथा इन्फेक्शन के जोखिम को कम करने के लिए, उखड़े हुए नाखून पर एक ऐडहेसिव बैंडेज लगाएँ।
    • अपने नेल-बेड पर तब तक बैंडेज लगाते रहें, जब तक कि उसे पूर्ण रूप से कवर करने भर का नाखून फिर से न उग आए।
    • जब भी घाव गीला हो जाए या आप उसकी सफाई करें, तो बैंडेज को चेंज कर दें। हर बार बैंडेज को चेंज करते समय यह सुनिश्चित करें, कि घाव सूखा हुआ है। यदि बैंडेज गीला हो जाए, तो उसे भी बदल दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक फटे नाखून को ठीक करें
    हर बार बैंडेज बदलते समय, इन्फेक्शन के लक्षणों पर निगाह रखें। वैसे तो इसे शुरुआती 72 घंटों तक करना महत्वपूर्ण होता है, परंतु आपको इसे तब तक करते रहना चाहिए जब तक तक कि खुले नेल-बेड को कवर कर सकने भर का नाखून उग न आए।
    • इन्फेक्शन के संभावित लक्षणों में शामिल होते हैं: बुखार, लाली, चोट में गर्मी की वृद्धि, दर्द, संवेदनशीलता, सूजन या मवाद।
    • यदि आपको संदेह है कि इन्फेक्शन हो गया है तो अपने डॉक्टर से मिलें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २०,९९१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,९९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?