कैसे एक्सेल में रो हाइड करें (Hide Rows in Excel)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक्सेल स्प्रेडशीट में अनचाहे रो और कॉलम को हाइड (hide) करने से आपको एक्सेल स्प्रेडशीट पढ़ने में आसानी होगी, खासकर तब जब वह बहुत बड़ी है। रो को हाइड करने से स्प्रेडशीट अव्यवस्थित नहीं बनेगी और ऐसा करने से न ही किसी फार्मुला में कोई बदलाव आएगा। एक्सेल के किसी भी वर्शन में रो को हाइड और अनहाइड करने के लिए आप इस विकिहाउ गाइड को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सिलेक्ट किए गए रो को हाइड करना (Hiding a Selection of Rows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मनचाहे रो को हाइड करें:
    जिस रो को आप हाइड करना चाहते हैं, उसे हाइलाइट करने के लिए रो सिलेक्टर का इस्तेमाल करें। आप Ctrl की (Key) का इस्तेमाल करके अनेक रो को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हाइलाइट किए गए रो पर राइट-क्लिक करें:
    राइट-क्लिक करने पर ड्रॉप डाउन मेनु में से हाइड ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसपर क्लिक करने से सिलेक्ट किए गए रो (rows) स्प्रेडशीट से हाइड हो जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रो को अनहाइड करें:
    रो को अनहाइड (unhide) करने के लिए, हाइड किए गए रो के ऊपर और नीचे वाले रो को रो सिलेक्टर की मदद से सिलेक्ट करें। उदाहरण के लिए, यदि रो 5 से 7 को हाइड किया गया हैं, तो रो नंबर 4 से 8 तक सिलेक्ट करें।
    • हाइलाइट किए गए रो पर राइट-क्लिक करें।
    • “Unhide” ऑप्शन पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ग्रुप किए गए रो को हाइड करना (Hiding Grouped Rows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रो को सिलेक्ट करके उनका एक ग्रुप बनाएं:
    एक्सेल के 2013 और अन्य वर्शन में, आप रो को सिलेक्ट करके ग्रुप या अनग्रुप कर सकते हैं, जिसे आसानी से हाइड या अनहाइड किया जा सकता हैं।
    • आप जिन रो को ग्रुप करना चाहते हैं, उन्हें हाइलाइट करें और "Data" टैब पर क्लिक करें।
    • फिर "Outline" ग्रुप में मौजूद "Group" बटन पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्रुप को हाइड करें:
    ग्रुप किए गए रो के बगल में एक लाइन और बॉक्स के साथ माइनस (-) साइन दिखाई देगा। "grouped" किए गए रो को हाइड करने के लिए बॉक्स पर क्लिक करें। जब रो हाइड हो जाएंगे, तब (+) साइन वाला एक छोटा बॉक्स दिखाई देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रो को अनहाइड करें:
    यदि आपको रो को अनहाइड करना है, तो (+) लिखें बॉक्स पर क्लिक करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
How.com.vn हिन्द: एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करेंएमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करेंमाइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
How.com.vn हिन्द: एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करेंएक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
How.com.vn हिन्द: वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)वर्ड फाइल को एक्सेल फाइल में बदलें (Convert Word to Excel)
How.com.vn हिन्द: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करेंमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 11 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,०२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: ऑफिस
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?