आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ आपको सिखाएगा कि कैसे XML फाइल कोड देखें आप किसी भी कंप्यूटर पर बिल्ट इन टेक्स्ट एडिटर (text editor) या ब्राउज़र या ऑनलाइन एक्सएमएल व्यूअर (XML viewer) का उपयोग करते हुए ऐसा कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

टेक्स्ट एडिटर (text editor) उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 XML फाइल खोजें:
    आप अपने कंप्यूटर पर टेक्स्ट एडिटर में XML फाइल ओपन करने के लिए "Open With" फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जो आपको XML फाइल कोड को प्लेन टेक्स्ट फॉर्म में देखने की अनुमति प्रदान करता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 XML फाइल पर...
    XML फाइल पर राईट क्लिक करें, ऐसा करने पर ड्राप डाउन मेनू खुलेगा |
    • मैक (Mac) में, XML फाइल पर क्लिक करें और फिर File पर क्लिक करें, जो स्क्रीन ऊपर लेफ्ट साइड पर होगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Open with
    पर क्लिक करें: ये ड्राप डाउन मेनू के मध्य भाग में होता है, एक पॉपअप मेनू आयेगा |
    • मैक (Mac) पर आपको File के ड्राप डाउन मेनू में Open With मिलेगा |
    • यदि आपको Windows में Open with नहीं मिलता है, तो XML फाइल पर राईट क्लिक करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंप्यूटर के text editor को सेलेक्ट करें:
    विंडोज में Notepad पर क्लिक करें, या मैक पर TextEdit पर क्लिक करें | ऐसा करने से टेक्स्ट एडिटर में XML फाइल कोड ओपन होगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 XML फाइल कोड को रिव्यु करें:
    चूँकि XML फ़ाइल की एक्चुअल फॉर्मेटिंग (यदि मौजूद है) टेक्स्ट एडिटर में खोले जाने के कारण डिस्प्ले नहीं होगी, लेकिन फिर भी आप यहाँ XML फाइल बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए कोड को देख पाएंगे |
विधि 2
विधि 2 का 3:

ब्राउज़र उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपका ब्राउज़र ओपन करें:
    ज्यादातर वेब ब्राउज़र XML फाइल कोड को डिस्प्ले कर सकते हैं जबकि Microsoft Edge नहीं कर सकता है:
    • Google Chrome
    • Firefox
    • Safari
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नई टैब ओपन करें:
    "New Tab" बटन पर क्लिक करें, जो कि सामान्यतः विंडो के उपरी भाग में दाहिनी तरफ वाली टैब के भी दाहिनी तरफ होती है |
    • ज्यादातर ब्राउज़र में Ctrl+T (Windows में) या Command+T (Mac में) को दबाकर नई टैब ओपन कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक्सएमएल फाइल (XML...
    एक्सएमएल फाइल (XML file) को ड्रैग करके ब्राउज़र में ले जायें: एक्सएमएल फाइल (XML file) की लोकेशन खोलें और क्लिक करके ड्रैग करते हुए ब्राउज़र में ले जाकर फाइल छोड़ दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 परिणाम देखें (Review the results):
    एक्सएमएल फाइल (XML file) को ब्राउज़र में ड्रैग और ड्राप करने पर ब्राउज़र फाइल कोड को "tree" view (ट्री व्यू) में प्रदर्शित करने निर्देश देगा |
    • आप + or - जो कि मैन टैग के लेफ्ट में है पर एक्सएमएल कोड को एक्सपाण्ड या मिनीमाइज करने क्लिक कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

XML Viewer के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 XML Viewer वेबसाइट खोलें:
    आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में http://www.xmlviewer.org/ पर जायें | ये viewer आपको XML file को अपलोड करके इसके कोड को देखने देगा साथ ही अलग अलग फार्मेट में देखने की अनुमति प्रदान करता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Browse
    पर क्लिक करें: जो कि विंडो के टॉप में मिलेगा, ऐसा करने से विंडो में फाइल एक्स्प्लोरर (File Explorer) और मैक में फाइंडर विंडो (Finder window) खुलेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 XML file को सेलेक्ट करें:
    आपकी XML file की लोकेशन पर जायें, फिर XML file पर सेलेक्ट कर एक बार क्लिक करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Open
    पर क्लिक करें: ये आप्शन विंडो के आधार में दाहिने कार्नर में है आपकी XML file viewer में अपलोड हो जाएगी और पेज के लेफ्ट साइड में इसके कोड प्रदर्शित होंगे |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Format
    पर क्लिक करें: ये बटन विंडो के मिडिल में है, ऐसा करने से आपकी XML file के टेक्स्ट पेज के दाहिनी साइड में कलर कोडेड फार्मेट में "Result" विंडो प्रदर्शित होंगे |
    • XML के सेक्शन जो कि समान रंग के हैं (जो काले रंग में नहीं हैं) एक दुसरे कोररेस्पोंड करते हैं, उदाहरण के लिए हरे टेक्स्ट टैग को रेफ़र करते हैं |
  6. Step 6 फाइल के "Tree" view का उपयोग करें:
    पेज के मध्य भाग में हरे Tree बटन पर क्लिक करने से "Result" विंडो फार्मेट होगी, जिससे कोड पढ़ने में आसानी होगी |
    • मिनीमाइज या एक्सपांड करने के लिए आप "Tree View Result" विंडो में प्रत्येक हैडिंग पर क्लिक कर सकते हैं |

सलाह

  • विंडोज कंप्यूटर पर आप Notepad++ का उपयोग करके भी XML file की इनफार्मेशन कलर कोडेड फार्मेट में देख सकते हैं |

चेतावनी

  • XML files में अक्सर स्पेसिफिक फारमेंटिंग एसाइन्ड नहीं होती है इसलिए आप स्पष्ट पेज देखने की जगह कोडिंग भाषा की गडबड़ी देख सकते हैं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल ४,०३१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कम्प्यूटर्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?