कैसे इंसुलिन के स्तर की जांच करें (Insulin Level Kaise Test Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत से लोग नहीं जानते हैं, लेकिन आपके रक्त इंसुलिन के स्तर को मापना आपके रक्त में शर्करा के स्तर (blood sugar) को मापने से अलग है! जबकि रक्त शर्करा परीक्षण रक्त शर्करा का स्तर प्रदान करते हैं, इंसुलिन परीक्षण निम्न रक्त शर्करा (low blood sugar), इंसुलिन प्रतिरोध (insulin resistance) और अन्य स्थितियों, जैसे पेंक्रियाज़ के ट्यूमर की पहचान करते हैं।[१] यदि आप अपने इंसुलिन के परीक्षण में रुचि रखते हैं, तो इस गाइड में आपके लिए सभी जरूरी जानकारी है। इंसुलिन परीक्षण से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के सभी उत्तरों की खोज के लिए आगे पढ़ें। (Can You Measure Insulin at Home?, When & How to Test Insulin Levels in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 7:

क्या इंसुलिन के लेवल की घर पर जांच की जा सकती है (Can you test your insulin levels at home?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नहीं, यह संभव नहीं है:
    इंसुलिन परीक्षण (insulin tests) रक्त शर्करा परीक्षणों की तुलना में बहुत अधिक जटिल हैं, और केवल विशिष्ट लैब उपकरणों के साथ प्रशिक्षित टेक्निशियन द्वारा ही इसे प्रोसेस किया जा सकता है। इसलिए, आप केवल एक प्रयोगशाला के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।[२]
विधि 2
विधि 2 का 7:

क्या इंसुलिन और ब्लड शुगर टेस्ट एक समान हैं (Are insulin and blood sugar tests the same?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नहीं, वे एक समान नहीं हैं:
    रक्त शर्करा परीक्षण में रक्त शर्करा के स्तर का परीक्षण करने के लिए एक घरेलू रक्त शर्करा मीटर (at-home blood sugar meter) या कंटिन्यूअस ग्लूकोज मॉनिटर (continuous glucose monitor) या CGM का उपयोग होता है।[३] इंसुलिन परीक्षण एक मेडिकल टेस्ट है जो आपके रक्त में उपस्थित इंसुलिन की मात्रा का माप करता है।[४]
    • इंसुलिन परीक्षण निम्न रक्त शर्करा स्तर (low blood sugar levels) या हाइपोग्लाइसीमिया (hypoglycemia) के कारण की पहचान भी कर सकते हैं।
    • इंसुलिन प्रतिरोध (Insulin resistance) एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोशिकाएं इंसुलिन का अच्छी तरह से उपयोग नहीं करती हैं और ग्लूकोज को आसानी से प्रोसेस नहीं कर सकती हैं। इसकी वजह से, आपके पेंक्रियाज़ और भी अधिक इंसुलिन का उत्पादन करना शुरू कर देता है।[५]
विधि 3
विधि 3 का 7:

मुझे कब अपने इन्सुलिन की जांच कराना चाहिए (When should I get my insulin tested?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपको लो...
    यदि आपको लो ब्लड शुगर के लक्षण दिख रहे हैं तो इंसुलिन परीक्षण लें: यदि आप चक्कर आना, धुंधली दृष्टि, भूख की पीड़ा, भ्रम, अनियमित दिल की धड़कन, पसीना या कंपकंपी का अनुभव करते हैं, तो आपको हाइपोग्लाइसीमिया (या निम्न रक्त शर्करा) हो सकता है। एक इंसुलिन परीक्षण अधिक विशिष्ट निदान प्रदान कर सकता है।[६]
  2. 2
    यदि आप मधुमेह रोगी (diabetic) हैं तो आपका डॉक्टर आपको ये टेस्ट कराने की सलाह दे सकता है: इंसुलिन परीक्षण आपके डॉक्टर को इंसुलिन उत्पादन की निगरानी करने में मदद करते हैं। फिर भले आपको डायबिटीज़ नहीं है, लेकिन तब भी यदि आपको डॉक्टर को लगता है कि आपको इंसुलिन प्रतिरिध है, तो वो आपको इंसुलिन परीक्षण कराने की सलाह दे सकते हैं।[७]
विधि 4
विधि 4 का 7:

इस टेस्ट को कितनी बार कराने की आवश्यकता होती है (How often do I need this test?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 केवल आपके डॉक्टर...
    केवल आपके डॉक्टर के कहने के बाद ही ये टेस्ट कराएं: डाइबेटिक और नॉन-डाइबेटिक, दोनों अलग अलग वजहों से इंसुलिन टेस्ट करा सकते हैं। नॉन-डाइबेटिक लोगों के लिए, इंसुलिन रजिस्टेंस के लिए इस टेस्ट करा सकते हैं और आपके लो ब्लड शुगर के पीछे की वजह का पता लगा सकते हैं। डाइबेटिक लोगों के लिए, इंसुलिन टेस्ट डॉक्टर को आपकी कंडीशन के बारे में जानकारी देने में मदद कर सकता है।[८]
विधि 5
विधि 5 का 7:

अपने इंसुलिन के लेवल को कैसे मापा जाए (How do you measure your insulin levels?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप इसे मापते...
    आप इसे मापते नहीं हैं, लेकिन यदि आवश्यक हो तो डॉक्टर आपके परीक्षण का आदेश देगा: एक बार जब आप टेस्ट का समय निर्धारित कर लें, फिर लैब का अपॉइंटमेंट लें। अपॉइंटमेंट के दौरान, टेकनीशियन आपके हाथ से ब्लड सैंपल लेते हैं। आपके ब्लड के सैंपल को लेने ने के बाद, लैब की ओर से आपको बताएया जाएगा कि आपका इंसुलिन का स्तर बहुत कम है या बहुत अधिक है।[९]
    • लैब में पता करें कि इस टेस्ट के रिजल्ट्स कब तक उपलब्ध हो जाएंगे।
विधि 6
विधि 6 का 7:

इंसुलिन टेस्ट के पहले मुझे क्या तैयारी करना चाहिए (How do I prepare before an insulin test?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टेस्ट से आठ घंटे पहले तक कुछ भी न खाएं-पिएं:
    कन्फ़र्म करने के लिए अपने डॉक्टर से दोबारा जांच कराएं ताकि आपका इंसुलिन टेस्ट कुछ सुचारू रूप से हो जाए।[१०]
विधि 7
विधि 7 का 7:

टेस्ट रिजल्ट्स कैसे दिखते हैं (What do my test results look like?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसके रिजल्ट्स सामान्य,...
    इसके रिजल्ट्स सामान्य, उच्च या निम्न हो सकते हैं:[११] यदि आपके टेस्ट रिजल्ट्स "हाइ (high)" हैं, तो आपको हाइपोग्लाइसीमिया (उच्च रक्त शर्करा), इंसुलिन प्रतिरोध, टाइप 2 मधुमेह, एक एड्रेनल ग्लैंड डिसऑर्डर (adrenal gland disorder) या पेंक्रियाज़ ट्यूमर (insulinoma) हो सकता है। यदि आपके रिजल्ट्स "लो (low)" हैं, तो आपको टाइप 1 मधुमेह, हाइपरग्लेसेमिया (निम्न रक्त शर्करा), या पेंक्रियाज़ (अग्नाशयशोथ) की सूजन हो सकती है। अपने डॉक्टर से बात करके देखें कि वो आपके परिणामों के बारे में क्या सोचते हैं।[१२]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Damaris Vega, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
बोर्ड प्रमाणित एंडोक्रिनोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Damaris Vega, MD. डॉ. डामारिस वेगा एक बोर्ड प्रमाणित एंडोक्रिनोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने सामान्य विज्ञान में BS के साथ प्यूर्टो रिको के पोंटिफिकल कैथोलिक विश्वविद्यालय से मैग्ना कम लाउड स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में पोंस स्कूल ऑफ मेडिसिन, पोंस, पीआर से एमडी की उपाधि प्राप्त की। मेडिकल स्कूल के दौरान, डॉ वेगा ने अल्फा ओमेगा अल्फा मेडिकल ऑनर सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और उन्हें अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कॉलेजों के लिए उनके स्कूल के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। इसके बाद उन्होंने इंटरनल मेडिसिन में रेजीडेंसी और द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल स्कूल में एंडोक्रिनोलॉजी, डायबिटीज, मिनरल और मेटाबॉलिज्म में फेलोशिप पूरी की। डॉ. वेगा को गुणवत्ता आश्वासन के लिए राष्ट्रीय समिति द्वारा कई बार उत्कृष्ट रोगी देखभाल के लिए मान्यता दी गई है और 2008, 2009 और 2015 में Patients' Choice Award प्राप्त किया है। वह अमेरिकन कॉलेज ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजिस्ट की एक साथी हैं और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन और एंडोक्राइन सोसाइटी की एक सक्रिय सदस्य हैं। डॉ वेगा ह्यूस्टन एंडोक्रिनोलॉजी सेंटर के संस्थापक और सीईओ होने के साथ-साथ जूनो रिसर्च, एलएलसी में कई क्लीनिकल ​​परीक्षणों के लिए एक प्रमुख अन्वेषक भी हैं। यह आर्टिकल ३,५१७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?