iPhone टिप्स: कैसे हॉटस्पॉट स्पीड को तेज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपने iPhone से पर्सनल हॉटस्पॉट (Personal Hotspot) यूज कर रहे हैं और आप नोटिस करते हैं कि इंटरनेट काफी स्लो (internet slow) चल रहा है! इंटरनेट प्रॉब्लम बहुत बड़ा सिरदर्द दे सकाती है, खासतौर से आज के समय में जहां इंटरनेट के बिना लाइफ में कुछ नहीं चलता, वहाँ इंटरनेट का स्लो होना सच में एक बहुत फ्रस्ट्रेटिंग एक्सपीरियन्स होता है। हालांकि, कभी-कभी कुछ कारणों से नेट की स्पीड (Net Speed) वैसी नहीं मिलती, जैसी हम चाहते हैं। खासतौर से, यदि आप वाई-फ़ाई के जरिए अपने आईफोन के इन्टरनेट कनैक्शन को किसी दूसरे फोन, Mac, PC, या टैबलेट के साथ शेयर कर रहे हैं, तो फिर ऐसे कई फैक्टर हैं, जो हॉटस्पॉट को धीमा कर सकते हैं—जिसमें सेलुलर नेटवर्क प्रॉब्लम और आपके आईफोन पर चलने वाले एप्स शामिल हैं। लेकिन कोई बात नहीं—आपका हॉटस्पॉट चाहे किसी भी वजह से धीमा चल रहा हो, इसे फिक्स करने का कोई न कोई ऑप्शन हमेशा रहता है। ये विकिहाउ गाइड आपको अपने आईफोन हॉटस्पॉट को फास्ट करने के 12 बेहतरीन तरीके बताएगी।

विधि 1
विधि 1 का 13:

डिवाइस के बीच की दूरी को कम करें (Shorten the distance between devices)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका आईफोन...
    अगर आपका आईफोन और इससे कनैक्टेड डिवाइस बहुत करीब नहीं होंगी, तो आपको Wi-Fi कनैक्शन की स्पीड में कमी का अहसास होगा: आपके आईफोन को हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल करने वाली डिवाइस को, एक रेगुलर वाई-फाई राउटर के मुक़ाबले आपके आईफोन के ज्यादा नजदीक होना चाहिए।[१]
    • अगर आप iPhone 12 या इसके बाद के मॉडल यूज कर रहे हैं, जिनके Maximum Compatibility मोड को बंद रखा है, तो फिर अपनी डिवाइस को 15 फीट (4.6 m) के दायरे के अंदर ही रखें, इससे आगे न जाएँ।
    • बाकी के सभी आईफोन के लिए (और iPhone 12 या इसके बाद के मॉडल, जिन पर Maximum Compatibility मोड ऑन रखा है), बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए डिवाइस को एक-दूसरे से 30 फीट (9.1 m) की दूरी के अंदर रखें।
    • इसके अलावा, आपको रेंज में अन्य डिवाइस की वजह से होने वाली रुकावट को भी कम करना होगा, जिसमें 2.4GHz कॉर्डलेस फोन और Bluetooth एसेसरीज शामिल हैं और दोनों डिवाइस के बीच में बाकी की सभी दूसरी फिजिकल रुकावटों (जिसमें बड़े फर्नीचर शामिल हैं) को हटा दें।
विधि 2
विधि 2 का 13:

iPhone 12 या इसके बाद के मॉडल पर Maximum Compatibility को बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Maximum Compatibility हॉटस्पॉट...
    Maximum Compatibility हॉटस्पॉट सेटिंग तय करती है कि आपका आईफोन एक 2.4GHz या फिर 5GHz हॉटस्पॉट की तरह काम करता है: अगर Maximum Compatibility एनेबल है, तो आपका आईफोन एक 2.4GHz Wi-Fi एक्सेस पॉइंट होगा, जो 5GHz के मुक़ाबले धीमी Wi-Fi स्पीड प्रोवाइड करेगा।[२] Maximum Compatibility को डिसेबल करना आपके आईफोन को एक 5GHz एक्सेस पॉइंट के रूप में काम करने के लिए फोर्स करता है, जो आपको तेज स्पीड इन्टरनेट दे सकता है।
    • अपने आईफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
    • Personal Hotspot टेप करें।
    • अगर Maximum Compatibility स्लाइडर On (ग्रीन) है, तो उसे बंद करने के लिए उस पर टेप करें। हॉटस्पॉट से कनैक्ट डिवाइस अगर करीब रेंज में हुई, तो ऐसा करने से उस पर तुरंत इन्टरनेट स्पीड में बढ़त होना चाहिए।
    • ध्यान रखें कि भले 5GHz एक्सेस पॉइंट, 2.4GHz के मुक़ाबले फास्ट होता है, लेकिन एक 5GHz एक्सेस पॉइंट की Wi-Fi रेंज, 2.4GHz पर ब्रॉडकास्ट रेंज के मुक़ाबले छोटी हो सकती है।[३]
    • यदि आपको Wi-Fi स्पीड के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो Bluetooth या USB यूज करके कनैक्ट करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 13:

ब्लूटूथ की जगह पर Wi-Fi या USB यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Bluetooth स्पीड्स Wi-Fi...
    Bluetooth स्पीड्स Wi-Fi से धीमा होता है, जो Bluetooth 4 के लिए 1Mbps और Bluetooth 5 के लिए 2Mbps तक लिमिटेड होता है: आपकी डिवाइस को हॉटस्पॉट के रूप में यूज करने वाली डिवाइस को ब्लूटूथ की बजाय एक Wi-Fi हॉटस्पॉट के रूप में आपके आईफोन से जुडने की कोशिश करना चाहिए।
    • अगर मैक पर आपको इन्टरनेट स्पीड में कमी का अहसास हो रहा है, तो आप एक USB केबल इस्तेमाल करके इसे हॉटस्पॉट से कनैक्ट कर सकते हैं—इसके लिए केवल एक लाइटनिंग केबल से कनेक्ट करें और Trust टेप करें।
विधि 4
विधि 4 का 13:

अपने हॉटस्पॉट के सेलुलर नेटवर्क में सुधार करें (Improve your hotspot's cellular reception)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आईफोन का...
    अगर आईफोन का नेटवर्क रिसेप्शन अच्छा नहीं है, तो अन्य डिवाइस को उसे एक हॉटस्पॉट के रूप में यूज करने में मुश्किल जाएगी: क्योंकि आपका आईफोन इसके सेलुलर कनैक्शन अपने खुद के Wi-Fi कनैक्शन की बजाय को शेयर कर रहा है, इसलिए सेलुलर नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से हॉटस्पॉट स्पीड में कमी का सामना हो सकता है।
    • अपने आईफोन की होम स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में चेक करके देखें कि वहाँ कितने "बार (bar) यानि लाइन" दिख रही हैं—अपने आईफोन को हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल करना तभी ठीक रहेगा, जब ये लाइन पूरी दिखें।
    • अगर आपको 3 या कम लाइन दिख रही हैं, तो अपनी ऊंचाई को बढ़ाकर, बाहर या एक खिड़की के नजदीक जाकर या फिर फिजिकल या इलेक्ट्रॉनिक रुकावटों से दूर जाकर अपने सिग्नल को बेहतर करने की कोशिश करें
विधि 5
विधि 5 का 13:

अगर उपलब्ध हो, तो अपने केरियर के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका सेलुलर...
    अगर आपका सेलुलर केरियर (और आपका आईफोन) 5G सपोर्ट करता है, तो सुनिश्चित करें कि बेस्ट डेटा स्पीड के लिए आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं: अगर आपको आपके आईफोन के स्टेटस बार में 5G दिखता है, तो इसका मतलब आप पहले से ही कनैक्टेड हैं। अगर आपको LTE दिखता है, तो आप 5G (अगर ये उपलब्ध है) पर स्विच कर सकते हैं। इसे इस प्रकार करें:
    • अपने आईफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
    • Cellular टेप करें।
    • Cellular Data Options टेप करें।
    • अगर आपका आईफोन 5G सपोर्ट करता है, तो आप 5G On चुन सकते हैं—ये बैटरी पॉवर को कम करता है, लेकिन एक हॉटस्पॉट के रूप में काम करने के दौरान हेल्पफुल हो सकता है। अगर आप 5G Auto सिलेक्ट करते हैं, आपका इफ ऑटोमेटिकली, किसी भी समय 5G नेटवर्क के द्वारा सही परफ़ोर्मेंस न प्रोवाइड करने (Apple के अनुसार) की स्थिति में LTE पर पहुँच जाएगा।[४]
विधि 6
विधि 6 का 13:

Low Data Mode को ऑफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपने अपने...
    अगर आपने अपने आईफोन पर सेलुलर नेटवर्क पर यूज किए जाने वाले डेटा को लिमिट करके रखा है, तो इसकी वजह से भी आपके आईफोन पर हॉटस्पॉट स्पीड में प्रॉब्लम का सामना हो सकता है: अपने आईफोन पर सेलुलर डेटा की मात्रा को मैक्सिमाइज़ करना, हॉटस्पॉट के रूप में आईफोन का इस्तेमाल करने वाली किसी भी डिवाइस पर इन्टरनेट की स्पीड को बेहतर करने में मदद करेगा। यहाँ इसे चेक करने का तरीका दिया है:
    • अपने आईफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
    • Cellular टेप करें।
    • Cellular Data Options टेप करें।
    • अगर आपके आईफोन पर 5G का ऑप्शन नहीं है, तो आपको इस स्क्रीन पर एक "Low Data Mode" स्विच दिखेगा। अगर ये स्विच ग्रीन है, तो Low Data Mode को बंद करने के लिए इसे टेप करें।
    • अगर आपके आईफोन पर 5G है, तो अब Data Mode टेप करें। बेस्ट 5G डेटा स्पीड के लिए, Allow More Data on 5G सिलेक्ट करें। या, अगर आप ज्यादा चार्ज को लेकर परेशान हैं, तो आप Standard चेंज कर सकते हैं। अगर आप हॉटस्पॉट स्पीड तेज करना चाहते हैं, केवल सुनिश्चित करें कि यहाँ पर आपने Low Data Mode को सिलेक्ट नहीं किया है।
विधि 7
विधि 7 का 13:

अपने आईफोन पर सारे खुले अतिरिक्त एप्लिकेशन को बंद करें (Close excess open apps on your iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन पर...
    अपने आईफोन पर कई सारे एप को चालू रखना भी इसे धीमा कर सकता है: अगर एप्स लगातार आपके सेलुलर कनैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके आईफोन को एक हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल करने वाली डिवाइस को डेटा पाने के लिए मेहनत करना पड़ेगी। इसी तरह से, अगर आप अपने आईफोन पर गेम खेल रहे या वीडियो देख रहे हैं, तो इसकी वजह से प्रोसेसर बहुत ज्यादा धीमा हो जाएगा।
    • आईफोन को एक हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल करते समय एप्स को बंद करना काफी सारी बैंडविड्थ को फ्री कर देगा।
      • बिना Home बटन वाले आईफोन पर एप्स को बंद करने के लिए, Home स्क्रीन के बॉटम से ऊपर की तरफ स्वाइप करें और स्क्रीन के मिडिल में थोड़ा पॉज करें। फिर, आप जिन भी एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप कर दें।[५]
      • अगर आपके आईफोन पर Home बटन है, तो खुले हुए एप्स को देखने के लिए Home को तुरंत जल्दी से दो बार दबाएँ, फिर एप्स को बंद करने के लिए एक-एक करके उन्हें ऊपर स्वाइप करें।
विधि 8
विधि 8 का 13:

एप्स को बैकग्राउंड में रिफ्रेश होने से रोकें (Prevent apps from refreshing in the background)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिन आईफोन एप्स...
    जिन आईफोन एप्स को आप बैकग्राउंड में अपडेट या रिफ्रेश होने की अनुमति देते हैं, वो शायद डेटा को धीमा कर सकते हैं: लेकिन, अच्छी बात ये है कि हर एक एप के लिए बैकग्राउंड एप रिफ्रेशिंग को डिसेबल करना, साथ ही जब आपका आईफोन एक हॉटस्पॉट के रूप में काम करे, उस दौरान सभी बैकग्राउंड रिफ्रेशिंग को अस्थायी रूप से डिसेबल करना आसान है:
    • अपने आईफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
    • General टेप करें।
    • Background App Refresh टेप करें।
    • सभी बैकग्राउंड रिफ्रेशिंग को डिसेबल करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद Background App Refresh को टेप करें और Off सिलेक्ट करें। जब आप इस फीचर को ऑफ करते हैं, तब आपके आईफोन पर मौजूद एप्स, जब तक आप उन्हें ओपन नहीं रखते, तब तक नए कंटेन्ट (जैसे कि रिट्रीविंग ईमेल) के लिए तलाश नहीं करेंगे।[६]
    • वैकल्पिक रूप से, आप Background App Refresh को ऑन रख सकते हैं और कुछ सिलेक्टेड एप्स के लिए इस फीचर को ऑफ कर सकते हैं—हर एक एप को मैनुअली एडजस्ट करने के लिए, उनके सामने के स्विच का इस्तेमाल करें।
विधि 9
विधि 9 का 13:

ऑटोमेटिक एप अपडेट को ऑफ कर दें (Turn off automatic app updates)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका आईफोन...
    अगर आपका आईफोन एक हॉटस्पॉट के रूप में काम करते समय एप्स को अपडेट करने की कोशिश कर रहा है, तो स्पीड बूस्ट करने के लिए अपडेट्स को डिसेबल कर दें: आप चाहें तो अपडेट्स को पूरी तरह डिसेबल करने की बजाय, केवल सेलुलर नेटवर्क पर डाउनलोड होने से भी रोक सकते हैं। यहाँ पर इसे करने का तरीका दिया है:
    • अपने आईफोन की Settings ओपन करें।
    • App Store टेप करें।
    • "Cellular Data" के अंतर्गत "Automatic Downloads" स्विच को ऑफ पर टॉगल करें।
    • चूंकि आपका आईफोन सेलुलर डेटा का इस्तेमाल करके iOS अपडेट्स डाउनलोड नहीं करेगा (बशर्ते 5G पर Allow More Data एक्टिव नहीं है), इसलिए Wi-Fi पर सिस्टम अपडेट्स में कोई भी बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है।
विधि 10
विधि 10 का 13:

कनेक्टेड डिवाइस की संख्या को कम करें (Reduce the number of connected devices)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर कई सारी...
    अगर कई सारी डिवाइस आपके आईफोन को एक हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं, तो ये सभी के लिए धीमा होगा: आपके हॉटस्पॉट पर कितने लोग कनेक्टेड हैं, ये देखने के लिए, होम स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से नीचे स्वाइप करके Control Center ओपन करें (अगर आपके आईफोन पर फेस आईडी है) या फिर स्क्रीन के नीचे से (अगर आपके आईफोन पर टच आईडी है) स्वाइप करें। फिर, Wi-Fi आइकॉन को टेप और होल्ड करें—सभी कनेक्टेड डिवाइस की संख्या "Personal Hotspot" के अंतर्गत आ जाएगी।
    • अगर Family Sharing एनेबल है, तो आप एक फैमिली मेम्बर के लिए ऑटोमेटिकली जॉइन होना रोक सकते हैं। Settings > Personal Hotspot > Family Sharing पर जाएँ, एक फैमिली मेम्बर सिलेक्ट करें और उनसे अप्रूवल के लिए मांग करने वाले ऑप्शन को ऑन कर दें।[७]
    • अगर आप Family Sharing यूज नहीं कर रहे हैं, तो हॉटस्पॉट से किसी को बाहर निकालने का एक ही तरीका है, वो है हॉटस्पॉट को बंद करना—कंट्रोल सेंटर में Personal Hotspot आइकॉन को टेप करें, या Settings > Personal Hotspot पर जाएँ और "Allow Others to Join" स्विच को ऑफ पर टॉगल करें।
    • अगर कोई डिवाइस लगातार आपके हॉटस्पॉट से कनेक्ट होते जा रही है, तो आप हॉटस्पॉट के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं। Settings > Personal Hotspot, tap Wi-Fi Password पर जाएँ, फिर एक नया पासवर्ड एंटर करें।
    • अगर कोई ब्लूटूथ के जरिए आपके हॉटस्पॉट से जुड़ा है, तो आप उसे हटाने के लिए अपने ब्लूटूथ को बंद कर सकते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 13:

अपनी डिवाइस को रिस्टार्ट करें (Restart your devices)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके आईफोन...
    अगर आपके आईफोन के पर्सनल हॉटस्पॉट से कनेक्टेड डिवाइस अभी भी धीमे इन्टरनेट का सामना कर रही हैं, तो ये शायद कनैक्शन से संबन्धित कुछ हो सकता है: अपने आईफोन को, साथ ही उससे जुड़ी डिवाइस को रिस्टार्ट करके देखें। अगर ऐसी कोई सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से नेट स्लो हो रहा है, तो अक्सर डिवाइस को रिस्टार्ट करने से इन प्रॉब्लम्स को फिक्स किया जा सकता है।
विधि 12
विधि 12 का 13:

Wi-Fi की बजाय USB केबल यूज करें (अगर वो डिवाइस आपका कंप्यूटर है)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर Wi-Fi की...
    अगर Wi-Fi की स्पीड ठीक नहीं मिल रही है, तो आप PC या Mac को एक USB केबल की मदद से अपने आईफोन से कनेक्ट कर सकते हैं: एक केबल यूज करना आपके कंप्यूटर और आईफोन के बीच में सीधे कनैक्शन तैयार करके Wi-Fi के साथ जुड़ी परेशानियों को बाहर कर देती है। USB के जरिए कनेक्ट करने के लिए:
    • अगर आपके पास एक PC है, iTunes ओपन करे।
    • जब आप कंप्यूटर को आईफोन से कनेक्ट करते हैं, तब आईफोन की स्क्रीन पर Trust टेप करें।
    • जब तक कि आपके आईफोन पर Personal Hotspot एनेबल रहता है, आपका PC या Mac ऑटोमेटिकली उससे कनेक्ट होगा।
विधि 13
विधि 13 का 13:

हॉटस्पॉट यूज करने की सेटिंग्स को रीसेट करें (Reset your expectations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर हॉटस्पॉट अभी...
    अगर हॉटस्पॉट अभी भी धीमा है और आपने सब-कुछ आजमाकर देख लिया है, तो आपको केवल आपके द्वारा हॉटस्पॉट को इस्तेमाल करने के तरीकों में बदलाव करना चाहिए: अगर आप वीडियो स्ट्रीम करने या नेटवर्क-इंटेन्सिव गेम्स खेलने के लिए हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको वैसी स्पीड नहीं मिल पाएगी, जैसी आपकी एक तेज इन्टरनेट कनैक्शन वाले राउटर पर कनेक्ट करने पर मिलती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Naseem Speach
सहयोगी लेखक द्वारा:
Naseem Speach
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Naseem Speach द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?