आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी रीसेंट एप्स (Recent Apps) लिस्ट में काफी सारे एप्स मौजूद हैं, जिसकी वजह से आपको जरूरी एप की तलाश करने में मुश्किल हो रही है? आप बस कुछ ही बार टैप करके, इस लिस्ट में से एप्स को हटा सकते हैं, लिस्ट को साफ कर सकते हैं और आपके लिए जरूरी एप्स की तलाश कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

होम बटन के बिना IOS 12 का इस्तेमाल करना (Using IOS 12 Without a Home Button)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रीन के बॉटम से ऊपर स्वाइप करें:
    स्क्रीन पर नीचे टैप करें और डॉक के नीचे से ऊपर स्वाइप करें। बहुत तेजी से स्वाइप मत करें। ये उन ओपन एप्स की इमेज डिस्प्ले करता है, जो लेफ्ट से सामने आते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सारे एप्स को...
    सारे एप्स को देखने के लिए लेफ्ट से राइट स्वाइप करें: सारे ओपन एप्स देखने के लिए, लेफ्ट और राइट स्वाइप करें। आईफोन स्क्रीन पर एक बार में एक ही ओपन एप डिस्प्ले करता है। आईपैड एक ही समय पर 6 ओपन एप्स को दिखाता है।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी एप को बंद करने के लिए ऊपर स्वाइप करें:
    जब आपको ऐसा एक एप मिल जाए, जिसे आप बंद करना चाहते हैं, फिर उसे बंद करने के लिए उसकी इमेज को ऊपर की तरफ स्वाइप कर दें। ये स्क्रीन से एप को हटा देता है और एप को बंद कर देता है।
    • आप एक ही बार में आपकी दो या तीन उँगलियों से कई सारे एप्स को टैप करके और उन सभी को एक-साथ ऊपर स्वाइप करके बंद कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

iOS 12 यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 होम बटन (Home button) पर डबल-टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सारे एप्स को...
    सारे एप्स को देखने के लिए लेफ्ट से राइट स्वाइप करें: सारे ओपन एप्स को देखने के लिए, लेफ्ट साइड से राइट साइड पर स्वाइप करें। आईफोन स्क्रीन पर एक बार में एक ही ओपन एप डिस्प्ले करता है। आईपैड एक ही समय पर 6 ओपन एप्स को दिखाता है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी एप को बंद करने के लिए ऊपर स्वाइप करें:
    जब आपको ऐसा एक एप मिल जाए, जिसे आप बंद करना चाहते हैं, फिर उसे बंद करने के लिए उसकी इमेज को ऊपर की तरफ स्वाइप कर दें। ये स्क्रीन से एप को हटा देता है और एप को बंद कर देता है।
    • आप एक ही बार में आपकी दो या तीन उँगलियों से कई सारे एप्स को टैप करके और उन सभी को एक-साथ ऊपर स्वाइप करके बंद कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

iOS 7 और 8 यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 होम बटन (Home button) पर डबल-टैप करें:
    आपके अभी रन हो रहे सारे एप्स के स्क्रीनशॉट्स एक लाइन में सामने नजर आने लगेंगे।
    • अगर असर्टिव टच (Assistive Touch) एक्टिवेट है, तो आपके स्क्रीन पर सर्कल आइकॉन पर टैप करें और फिर आपके होम बटन पर डबल-टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस एप को बंद करना चाहते हैं, उसे पाएँ:
    लेफ्ट से राइट स्वाइप करके आपके आईफोन पर अभी चल रहे सारे एप्स को देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस एप...
    आप जिस एप को बंद करना चाहते हैं, उसे ऊपर की ओर स्वाइप करें: इससे प्रोग्राम ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगा। आप जिन भी एप्स को बंद करना चाहते हैं, उन सभी के लिए ऐसा ही रिपीट कर सकते हैं।
    • आप एक-साथ 3 एप तक को टैप और होल्ड कर सकते हैं और एक ही टाइम पर उन्हें ऊपर स्लाइड कर सकते हैं। ऐसा करने से वो सभी एक-साथ बंद हो जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी होम स्क्रीन पर वापस जाएँ:
    जैसे ही आप एप्स को बंद कर लेते हैं, एक बार फिर से होम बटन को प्रैस करके होम स्क्रीन पर वापस आएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

iOS 6 या इसके पहले के वर्जन यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 होम बटन (Home button) पर डबल-टैप करें:
    आपके अभी रनिंग सारे एप्स के स्क्रीनशॉट्स एक लाइन में सामने नजर आने लगेंगे।
    • अगर असर्टिव टच (Assistive Touch) एक्टिवेट है, तो आपके स्क्रीन पर सर्कल आइकॉन पर टैप करें और फिर आपके होम बटन पर डबल-टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस एप को बंद करना चाहते हैं, उसे पाएँ:
    लेफ्ट से राइट स्वाइप करके आपके आईफोन पर अभी चल रहे सारे एप्स को देखें। लिस्ट में कई सारे एप्स मौजूद होंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस एप...
    आप जिस एप को बंद करना चाहते हैं, उसे प्रैस और होल्ड करें: कुछ पल के बाद, लाइन में मौजूद एप आइकॉन हिलना शुरू कर देंगे, ठीक वैसे ही, जैसे वो होम स्क्रीन पर एप्स को रीओर्गेनाइज़ करते समय होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एप्लिकेशन को बंद...
    एप्लिकेशन को बंद करने के लिए आइकॉन पर "-" बटन को प्रैस करें: एप्स की लिस्ट से ये एप निकल जाएगा। आप जिन भी एप्स को बंद करना चाहते हैं, उन्हें बंद करने के लिए आप इसी प्रोसेस को रिपीट कर सकते हैं या फिर होम बटन पर टैप करके अपनी होम स्क्रीन पर वापस जा सकते हैं।

सलाह

  • iOS में एप्स "Suspended" मोड पर पहुंचने से कुछ सेकंड से ज्यादा समय के लिए बैकग्राउंड में रन नहीं होते हैं। इसका मतलब कि ये आपकी बैटरी नहीं लेंगे या न ही ये आपके फोन को धीमा करेंगे। एप्स को बंद करने की मेथड से आपके फोन की स्पीड नहीं बढ़ेगी या न ही आपकी बैटरी लाइफ इंप्रूव होगी।[३]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,९०२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?