कैसे मोबाइल फोन के सिग्नल को सुधारें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पिछले 20 वर्षों में, मोबाइल फ़ोन के उपयोगकर्ताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, और अब दुनिया के 90% से अधिक क्षेत्रों में मोबाइल फोन की कवरेज मौजूद है ।[१] दुर्भाग्य से, मोबाइल का सिग्नल ज्यादा बेहतर नहीं हुआ है । अधिकांश उपयोगकर्ताओं को लगता है कि वे अपने मोबाइल फोन के सिग्नल को सुधारने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं । यह हमेशा सच नहीं होता है, और नीचे दिए गए चरणों से आप सीख सकेंगे कि एक नए टावर लगाए जाने का इंतजार करने के बजाय कैसे आप अपने मोबाइल के सिग्नल को सुधार सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेहतर सिग्नल के लिए उपयुक्त स्थान पर जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऊँचे स्थान पर जायें:
    अधिक सिग्नल पाने के लिए, या तो आपको एक ऊंचे स्थान पर जाना होगा (ताकि आपके आसपास कोई अवरोधक चीजें न हो), या फिर आपको अपने आस पास मौजूद सभी अवरोधक (obstructive) चीजों को हटाने की जरूरत होगी । कुछ लोग इसे "Lion King" विधि कहते हैं, क्योंकि आपको अपने फोन को हवा में पकड़ना होता है, जैसे रफिकी (Rafiki) ने छोटे सिम्बा (Simba) को पकड़ा था । इस के अलावा, यदि आप एक पहाड़ी के तल पर हैं, तो चढ़ना शुरू करें । ऊपर सिग्नल बेहतर हो सकता है ।
    • सभी फोन एक जैसे नहीं होते हैं । कुछ फोन कम सिग्नल का अच्छे से उपयोग कर सकते हैं और कुछ फोन, कम सिग्नल को बिल्कुल भी नहीं पकड़ सकते हैं । अन्य लोगों से पूछें कि आपके सिग्नल के लिए कौनसा फोन सबसे अच्छी तरह से काम करता है ।
    • पता करें कि आपका लोकल मोबाइल फोन प्रोवाइडर कहां पर है ताकि आप अपने फोन को उस क्षेत्र के नजदीक रख सकें और सिग्नल और अपने फोन के बीच अनावश्यक बाधाओं को खत्म कर सकें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाहर जाएं या फिर एक खिड़की के पास जाएं:
    अंदरूनी इमारतों या भूमिगत क्षेत्र से कॉल करने की कोशिश करना व्यर्थ है । इमारतें और अन्य बड़े भवनों में पर्याप्त मोबाइल फोन का सिग्नल नहीं पाया जा सकता है । यदि आपको सड़क पर पर्याप्त सिग्नल पाने में समस्या हो रही है, तो निकटतम चौराहे पर चलने की कोशिश करें, क्योंकि वहां पर आपको बेहतर सिग्नल मिल सकता है ।
    • सेलुलर बैंड रेडियो की तरंगें (Cellular band radio waves) प्रभावी ढंग से पृथ्वी में नहीं घुस पाती हैं: यदि आप भूमिगत क्षेत्र में हैं, तो संभावना है कि आपको थोड़ा सा भी सिग्नल नहीं मिलेगा ।
    • इसके अलावा, अपने स्मार्टफोन के लिए एक सिग्नल मैप टूल (signal map tool) डाउनलोड करें । आम तौर पर ये उपयोगकर्ता को उनके निकटतम मोबाइल के टावर की दिशा बताते हैं और बेहतर सिग्नल का पता लगाने के लिए ये बहुत कारगर हो सकते हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक अबाधित स्थान पर जाएं:
    आज के मोबाइल फोन डिजिटल होते हैं और इसलिए वे स्पष्ट सिग्नल के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं । अपने आसपास एक ऐसी जगह का पता लगाएं जहां सबसे अच्छा सिग्नल है । भले ही आप मोबाइल फोन के टॉवर को न देख सकें, लेकिन ऐसी कौनसी जगह है जहां सबस कम अवरोधन मौजूद हैं?
    • यह भी याद रखें कि सिग्नल प्रतिबिंबित हो सकता है, इसलिए सिग्नल की गुणवत्ता सिर्फ इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आपके और सिग्नल के बीच कितने अवरोधन हैं, बल्कि इस बात पर भी निर्भर करती है कि सिग्नल किस चीज से प्रतिबिंबित हो रहा है । यदि आप एक खुले क्षेत्र में हैं लेकिन आपके आगे एक पानी का टावर है, तो आपको अच्छा सिग्नल नहीं मिलेगा ।
    • यह भी याद रखें कि सभी मोबाइल टावरों में सभी सेल प्रदाताओं की सेवा उपलब्ध नहीं होती है ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेहतर सिग्नल के लिए आसान उपाय

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन को...
    अपने फोन को ऐसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रखें जो आपके सिग्नल में बाधा डाल सकते हैं: इन उपकरणों में लैपटॉप, आईपैड, माइक्रोवेव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं । वाईफाई और ब्लूटूथ बंद कर दें, और देखें कि क्या वैसा करने से आपका फोन बेहतर सिग्नल पा सकता है कि नहीं ।
    • यदि संभव हो तो इन अन्य उपकरणों को बंद करें । यदि वैसा करने से कुछ न हो, तो अपने फोन को भी बंद कर दें और थोड़ी देर बाद उसे फिर से चालू करें । कभी कभी फोन को रीस्टार्ट करने से कई समस्याएं हल हो सकती हैं ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी बैटरी को...
    अपनी बैटरी को 2 बार (bars) के लिए या उससे अधिक चार्ज करें: स्टैंडबाय होने की तुलना में आपका फोन एक कॉल करते वक्त अधिक बिजली का उपयोग करता है । अक्सर, ऐसा हो सकता है कि आपकी बैटरी एक कॉल करने के लिए उपयुक्त हो, लेकिन एक ठोस सिग्नल खोजने के लिए पर्याप्त न हो । यदि आपको लगे कि आपके फोन में सिग्नल की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, तो अपनी बैटरी को चार्ज करने पर विचार करें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फोन को सही ढंग से पकड़ें:
    मोबाइल फोन के एंटीना को ऐसी तरह से डिजाइन किया जाता है कि वो एक सिग्नल को बाहर की तरफ भेजे (एंटेना की लंबाई के प्रति लम्बवत्त) । इसलिए, मोबाइल फोन के एंटीना के चारों ओर मौजूद सिग्नल एक डोनट (donut) के आकार का होता है । आम तौर पर, जब एक मोबाइल को सीधा पकड़ा जाता है, तो यह समस्या नहीं होती है । हालांकि, यदि आप फोन को एक अजीब तरह से पकड़ते हैं (जैसे कि, उसके सिरे से या उसे उल्टा करके पड़ना), तो आप एंटीना के संचालन को बाधित कर रहे होते हैं । अपने फोन को सीधा पकड़ें ताकि आपका फोन आपके मोबाइल प्रदाता के सिग्नल को देख सके ।
    • अधिकांश नए फोनों पर, एंटीना फोन के तल पर स्थित होता है, इसलिए यदि आपके सिग्नल के साथ कोई समस्या हो रही है तो उसे उल्टा पकड़ने से आप सिग्नल को बढ़ा सकते हैं ।
    • पुराने फोनों पर, एंटीना आमतौर पर फोन के पिछले ऊपरी क्षेत्र (कैमरे के पास) पर स्थित हो सकता है ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मोबाइल फोन...
    अपने मोबाइल फोन के सिग्नल के रूप में वाईफाई का प्रयोग करें: कॉल करें और अपने फोन पर सामान्य रूप से इंटरनेट से कनेक्ट करें । यदि आपका मोबाइल फोन UMA का समर्थन करता है, तो ऐसे क्षेत्र जहां आपको GSM सिग्नल न मिले या जहां बहुत कम सिग्नल हो, वहां पर आप अपने मोबाइल फोन के सिग्नल के रूप में वाईफाई का प्रयोग कर सकते हैं । ऐसी कुछ मुफ्त ऐप्स उपलब्ध हैं (जैसे कि Viber) जो वाईफाई का उपयोग करके कॉल कर सकती हैं ।
    • सभी डिवाइस और मोबाइल प्रदाता UMA का समर्थन नहीं करते हैं । कुछ ब्लैकबेरी, एंड्रॉइड और थोड़े अन्य फोन UMA का समर्थन करते हैं, और जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी में सुधार हो रहा है, वैसे-वैसे कई फोन इसका समर्थन कर रहे हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टेक्नोलॉजिकल परिवर्तन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 2G नेटवर्क का प्रयोग करें:
    4G और 3G नेटवर्कों को ऐसे तैयार किया गया है कि वे मोबाइल फोन को उच्च बैंडविड्थ प्रदान कर सकें; हालांकि, ट्रांसमिशन टावर और मोबाइल फोन के बीच एक निश्चित दूरी होनी चाहिए ताकि ये नेटवर्क प्रभावी ढंग से काम कर सकें । आप टावर से जितना दूर होंगे, सिग्नल भी उतना ही कमजोर होगा । यदि आपके लिए कॉल और टेक्स्ट संदेश पाना बहुत महत्वपूर्ण है, तो अपने फोन पर 2G नेटवर्क सेट करें । नए नेटवर्कों की तुलना में 2G कम बैंडविड्थ प्रदान करता है, लेकिन अधिकांश स्थानों में आपको काफी अच्छा सिग्नल मिलेगा, खासकर ऐसे स्थानों पर जहां 3G/4G के सिग्नल काफी कमजोर हैं ।
    • घने आवास या संलग्न स्थानों में 3G/4G सिग्नल बहुत मुश्किल से पहुंचता है । कम डाटा दर की वजह से, 2G सिग्नल संलग्न और घने स्थानों पर भी पहुंच सकता है । नकारात्मक पहलू केवल यह है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन तेज नहीं होगा, पर 2G नेटवर्क का प्रयोग कॉल करने और संदेश भेजने के लिए आसानी से किया जा सकता है ।
    • इसके अलावा, आपकी बैटरी जल्दी से खत्म नहीं होगी क्योंकि 2G में बैटरी की खपत ज्यादा नहीं होती है । 2G नेटवर्क सक्षम करने के लिए अपने फोन की नियम पुस्तिका को पढ़ें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक स्मार्ट सिग्नल...
    एक स्मार्ट सिग्नल बूस्टर (Smart Signal Booster) का प्रयोग करें: स्मार्ट सिग्नल बूस्टर की एक नई श्रेणी उभर रही है । बूस्टर की ये नई श्रेणी, सिग्नल को फिर से ब्रॉड्कैस्ट करने से पहले, शक्तिशाली बेसबैंड प्रोसेसर के प्रयोग से सिग्नल को साफ करती है (इसीलिए स्मार्ट सिग्नल बूस्टर में "स्मार्ट" मौजूद है) । अधिकांश स्मार्ट सिग्नल बूस्टर में 100dB गेन (gain) होता है (जबकि ऐनेलॉग बूस्टर में केवल 63-70dB गेन होता है) । स्मार्ट सिग्नल बूस्टर 1,000 से 2,500 गुना बेहतर है ।
    • हालांकि कुछ नए बूस्टर ऐनेलॉग की तुलना में महंगे हैं, पर इनका इस्तेमाल करने के लिए इन्हें केवल प्लग करना होता है और फिर बाहरी एंटीना की जटिल स्थापना किए बिना तुरंत ही इनका प्रयोग किया जा सकता है (आमतौर पर एंटीना बूस्टर बॉक्स के अंदर मौजूद होता है) । ये सही मायने में प्लग एंड प्ले (plug and play) हैं, लगभग किसी भी प्रदाता के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है और इन्हें इंस्टॉल करने की आवश्यकता भी नहीं होती है । अधिकांश स्मार्ट सिग्नल बूस्टर विशिष्ट नेटवर्कों के लिए काम करते हैं (अर्थात् आपको वह खरीदना होगा जो आपके नेटवर्क के लिए काम करता है) ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक सेलुलर रिपीटर (cellular repeater) इंस्टॉल करें:
    यदि आपको एक ही स्थान पर (जैसे कि अपने घर या कार्यालय पर) मोबाइल की समस्याएं हो रही हैं, तो एक सेलुलर रिपीटर स्थापित करें । मोबाइल फोन रिपीटर एक एंटीना के प्रयोग से कमजोर सिग्नल को बढ़ाते हैं और फिर उसे कवरेज क्षेत्र में प्रसारित करता है । रिपीटर को आम तौर पर उस जगह कम से कम सिग्नल के 2 बार (bars) की जरूरत होती है जहां पर एंटीना रखा गया है (आम तौर पर एंटीना को बाहर या छत पर रखा जाता है), लेकिन यह काफी हद तक सिग्नल, बैटरी और साथ ही डेटा डाउनलोड की गति में सुधार कर सकता है ।
    • कुछ रिपीटरों को स्थापित करने के लिए तकनीकी ज्ञान की जरूरत हो सकती है (जैसे की आपके नेटवर्क की आवृत्ति), और वे केवल एक ही नेटवर्क के लिए काम करते हैं । ऐसे रिपीटर के लिए, जो कम तकनीकी हो और जो सभी नेटवर्कों के सिग्नल को सुधार सके, एक दोहरे बैंड (dual-band) के मोबाइल फोन रिपीटर का उपयोग करें ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने एंटीना को अपग्रेड करें:
    कुछ मोबाइल फोन के निर्माता अपने हैंडसेट के लिए एक "उच्च-गेन" (Hi-gain) का एंटीना बनाते हैं जिसे दुकान में बदला जा सकता है या उपयोगकर्ता उसे घर पर खुद बदल सकता है । हालांकि एक रिपीटर की तुलना में, ये सिग्नल को ज्यादा नहीं सुधार सकेंगे (या शायद ये उसे ज़रा सा भी न सुधार सकें), पर ये एंटीना बहुत सस्ते होते हैं और ये एक ही स्थान के लिए सीमित नहीं हैं ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नेटवर्क बदलें:
    अधिकतम नेटवर्क स्वतंत्र रूप से काम करते हैं, और वे अपनी खुद की आवृत्तियों का उपयोग करते हैं और अपने खुद के मोबाइल फोन टॉवर का निर्माण करते हैं । यदि आपके नेटवर्क का सिग्नल कमजोर है तो संभावना है कि नेटवर्क बदलकर आप बेहतर सिग्नल प्राप्त कर सकते हैं । इन दिनों, नेटवर्क बदलते वक्त, अधिकांश सेलुलर प्रदाता आपको अपना फोन नंबर हस्तान्तरित करने की अनुमति देते हैं ।
    • यदि आप एक नए ग्राहक हैं, तो कुछ नेटवर्क आपको एक अच्छे प्लान (plan) की पेशकश करेंगे - आजकल बड़ी कंपनियों को नए ग्राहक नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वे अपने प्रतिद्वंद्वियों के ग्राहक हासिल करने की कोशिश कर रही हैं । जांच करें कि आपके क्षेत्र में सबसे अच्छा नेटवर्क कौनसा है और सबसे अच्छे प्लान कौन दे रहा है ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक मोबाइल के टावर की मेज़बानी करें:
    इसमें समय लग सकता है, लेकिन जहां मोबाइल फोन का सिग्नल कमजोर है, वहां पर किसी संपत्ति के मालिक अपनी ज़मीन पर प्रमुख वायरलेस प्रदाताओं के एक टावर की मेज़बानी कर सकते हैं । तीसरे पक्ष के वायरलेस रेवन्यू प्रोग्राम (Wireless Revenue Programs) के माध्यम से आप अपनी संपत्ति रजिस्टर कर सकते हैं ताकि आपकी संपत्ति उपयुक्त हो सके । फिर जब इस क्षेत्र में किसी प्रदाता को दिलचस्पी होगी, तो आपका नाम उस अल्प सूची में होगा जिससे वे किसी एक स्थान का चुनाव करेंगे और आप इष्टतम सिग्नल पा सकेंगे ।
    • हो सकता है कि वे आपके फोन के बिल का भुगतान भी कर दें । तो क्यों न इसका फायदा उठाया जाए?

सलाह

  • यदि और कुछ काम न करे, तो अपने मोबाइल नेटवर्क को बदलें ।
  • यदि आप अपनी गाड़ी में अपने मोबाइल फोन के सिग्नल को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप 12v या सिगरेट लाइटर अडैप्टर के साथ एक मोबाइल सिग्नल बूस्टर की आवश्यकता होगी ।
  • शुष्क, उच्च आर्द्रता और आकाशीय बिजली से सिग्नल कमजोर हो सकता है । यदि मौसम शुष्क है, तो आपके पास बारिश ही एकमात्र विकल्प है ।
  • जब फोन को एक अच्छा सिग्नल नहीं मिलता है, तो वह उसकी खोज करता है । ऐसा करने के लिए फोन को बहुत ज्यादा शक्ति की जरूरत होती है, इसीलिए एक कमजोर सिग्नल होने से आपकी बैटरी की ज्यादा खपत होती है । वे लोग इस बात को समझते हैं जो एक हवाई जहाज पर अपना फोन बंद करना भूल चुके हैं । यदि आपके पास एक मोबाइल फोन रिपीटर है, तो आपकी बैटरी काफी अधिक समय के लिए काम करेगी, क्योंकि उसे सिग्नल खोजने की जरूरत नहीं है और उसके पास हमेशा सबसे अच्छा सिग्नल उपलब्ध है ।

चेतावनी

  • ऐसे किसी भी तरीके का प्रयोग न करें जिसमें आपको अपने फोन पर एक 300 रुपये (या कोई सस्ता) का स्टीकर चिपकाना होता है । ये बेकार होते हैं और इनसे आपके सिग्नल में कोई सुधार नहीं होता है । आम तौर पर, इन्हें आंतरिक सेल फोन बूस्टर (Internal Cell Phone Boosters) कहा जाता है, लेकिन इन्हें खरीदना केवल पैसे की बर्बादी है ।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 53 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४३,२४१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३,२४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?