कैसे अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टूटते हुये फटे-कटे नाखून या नेल्स (nails) काफी तकलीफ देते हैं और इनसे असुविधा भी होती है | जब आपके नाखून इस तरह से फटते जाते हैं तो आप चिंतित रहती हैं कि ये किसी चीज में फंस के और न उखड़ते जाएँ | इस वजह से फटते हुये नेल्स को ठीक और स्वस्थ करना जरूरी होता है | टूटते हुये नेल्स को ठीक करने और उनका उपचार करने से आपके नेल्स का फटने या उखड़ने से बचाव तो होता ही है और इससे आपके नेल्स पर नेलपॉलिश लगाने पर यह बहुत खूबसूरत दिखने लगते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

फटे नेल्स को ठीक करने के पहले की तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    यदि आपके नाखूनों पर नेलपॉलिश लगा हुआ है तो पहले इसे हटाने के लिए एक रुई के टुकड़े को नेलपॉलिश रिमूवर में डुबाएँ और फिर नेल्स पर लगी पॉलिश को हटा दें | अपने नेल्स को दोनों साइड से अच्छी तरह रगड़कर किनारों पर लगे पॉलिश को साफ कर दें |
    • सावधानी से यह काम करें ताकि रुई के रेशे आपके फटे हुये नेल्स में न फंस पाएँ | यदि आपको ऐसा लगे कि रुई के रेशे आपके नेल्स में फंस सकते हैं तो जिस डाइरेक्शन में नेल्स उखड़ रहे हों उसी डाइरेक्शन में रिमूवर से नेलपॉलिश हटाएँ |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    एक नए और बिना यूज किए हुये टी बैग के ऊपरी हिस्से को कैंची की सहायता से काट दें | क्योंकि टी बैग आपके टूटे और फटे हुये नेल्स को स्वस्थ करेगा इसलिए वह कहीं से फटा हुआ न हो, और उसकी चाय को निकाल कर टी बैग को खाली कर लें |[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    आपके नेल्स कहाँ तक फटे हुये हैं, उसके अनुसार अपने नेल पर पूरी तरह से फिट साइज का और आयताकार में टी बैग काट लें | यह आपके नेल के खुले हुये किनारे के तक के साइज का हो |[२] उदाहरण के लिए यदि नाखून खुले वाले किनारे पर फट रहा है तो टी बैग को नेल की आधी लंबाई के बराबर तक काट लें | यदि नेल और ज्यादा नीचे तक फटे हुये हैं तो टी बैग को थोड़ी ज्यादा लंबाई में कटे ताकि वह क्यूटिकल तक पहुँच जाए |
    • ध्यान रखें कि टी बैग आपके नेल के दोनों साइड को पूरा कवर कर ले |
    • जब आप टी बैग को नेल पर लगा चुकें और वह नेल से थोड़ा ज्यादा बड़ा भी लटके, तो आप उसे बाद में निकाल सकती हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

फटे हुये नेल को रिपेयर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    सावधानी से नेल्स के फटे हुये हिस्से को कवर करते हुये बेस कोट की एक पतली लेयर लगाएँ |[३] यह पॉलिश टी बैग को अपनी जगह पर ग्लू (glue) की तरह चिपकाए रखेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    जब बेस कोट थोड़ा गीला हो तभी टी बैग के टुकड़े को बड़ी ही सावधानी से अपने नेल पर लगाएँ और फटे हुये हिस्से को अच्छे से ढक लें | अब टी बैग को अपनी उंगली से या क्यूटिकल स्टिक से हल्के से दबाएँ ताकि उसके नीचे तरफ हवा भरी न रह जाए |[४] अब इसे 5 मिनिट के लिए सूखने दें |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    थोड़ी देर पॉलिश को सूख जाने तक रुकें फिर नेल के बाहर निकले हुये टी बैग के अतिरिक्त टुकड़े हो सावधानी से काट दें |[५]
    • यदि टी बैग का कुछ भाग आपके नेल के बाहर निकला हुआ रह भी जाए तो कोई बात नहीं, क्योंकि जब बाद में यह थोड़ा कडक हो जाएगा तो आप उसे फाइलर (filer) से घिस कर भी हटा सकती हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    अब आपके नेल पर टी बैग अच्छी तरह से चिपक गया है तो बेस कोट की एक लेयर उसके ऊपर लगाएँ |[६] सुनिश्चित कर लें कि नेल पेंट, टी बैग को पूरी तरह से कवर कर के अच्छे से लग गया है | अब इसे 5 से 10 मिनिट तक सुखाएँ |
    • इस समय आपको टी बैग के आर-पार दिखेगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    जब बेस कोट की यह लेयर पूरी तरह से सूख जाए तब एक नेल फाइलर द्वारा बाहर निकले हुये टी बैग के हिस्से को एक ही दिशा में घिस कर साफ कर लें |[७]
    • आपके नेल के खुले हुये किनारे पर, टी बैग के पेपर के बचे अवशेषों को साफ करने में नेल फाइल (nail file) मदद करेगा |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बेस कोट की एक परत और लगाएँ:
    अब सब कुछ अच्छे से ढकने के लिए क्लियर नेल पेंट की पतली लेयर और लगाएँ |[८] नेल के किनारे वाले टी बैग के अवशेषों को जब आपने काट दिया था तो उसके ऊपर भी एक परत बेस कोट की लगाएँ | पॉलिश को कम से कम 10 मिनिट तक सूखने के लिए छोड़ दें | क्योंकि आपने टी बैग लगाने के बाद और नेल पेंट की तीन लेयर लगायी हैं तो आप उसे अभी खराब करना नहीं चाहेंगी, इसलिए उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें |
    • नेल के आगे वाले किनारे पर पॉलिश को लगाने से टी बैग निकलने या उखड़ने से बच जाएगा |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने नेल्स पर नेल पेंट लगाएँ:
    आपके नेल्स पूरी तरह से सूख जाने के बाद अपनी पसंद के कलर का पेंट लगाएँ |[९] कोशिश करें कि नेल के फटे हुये किनारे पर नेल पेंट की पतली लेयर ही लगाएँ, क्योंकि उसमें पहले से ही आप तीन लेयर लगा चुकी हैं और उसे पूरी तरह सूखने में भी ज्यादा समय लगेगा |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • रुई
  • एक टी बैग
  • क्लियर बेस कोट पेंट
  • कैंची
  • क्यूटिकल स्टिक
  • नेल फाइल

चेतावनी

  • फटे हुये या उखड़ते नेल्स को ठीक करने के लिए आप शुरुआत में क्लियर बेस कोट की जगह पर नेल ग्लू का विकल्प भी चुन सकती हैं | हालांकि इसे नेल्स में से निकालना बहुत मुश्किल हो जाएगा और इससे आपके नेल्स को नुकसान पहुंचेगा | क्लियर बेस कोट नेल से आसानी से निकल जाता है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luba Lee, FNP-BC, MS
सहयोगी लेखक द्वारा:
मेडिकल रिव्यु बोर्ड
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luba Lee, FNP-BC, MS. ल्यूबा ली टेनेसी में एक बोर्ड सर्टिफाइड फैमिली नर्स प्रैक्टिशनर हैं। उसने 2006 में टेनेसी यूनिवर्सिटी से MSN डिग्री प्राप्त की। यह आर्टिकल १,७५४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?