आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने कम्प्यूटर पर Windows 7 की ऑरिजिनल कॉपी को इंस्टॉल करने के लिए अपनी प्रॉडक्ट की (key) को कैसे पता करना है। आपकी प्रॉडक्ट की 25-अक्षर का कोड होती है जो विंडोज़ को ऐक्टिवेट करने के लिए ज़रूरी होती है। आपको विंडोज़ की फ़्रेश इंस्टॉलेशन पर, या आपकी कॉपी के इंस्टॉलेशन के पूरा होने पर इसकी ज़रूरत पड़ सकती है। यदि आपका कम्प्यूटर एक ऑथेंटिक, प्री-इन्स्टॉल्ड Windows 7 की कॉपी के साथ आया है, तो आप अपने सर्टिफ़िकेट ऑफ़ ऑथेंटिसिटी (Certificate of Authenticity) (COA) स्टिकर पर प्रॉडक्ट की को पा सकते हैं। यदि आपने अपनी Windows 7 को पहले ही इंस्टॉल और ऐक्टिवेट कर लिया है, तो आप इसे ढूंढने के लिए कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) या फिर एक फ्री थर्ड पार्टी ऐप का यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

COA स्टिकर को लोकेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कम्प्यूटर पर...
    अपने कम्प्यूटर पर सर्टिफ़िकेट ऑफ़ अथॉरिटी (Certificate of Authenticity) (COA) स्टिकर पता करें: यदि आपका PC पहले से इंस्टॉल की हुई Windows 7 के साथ आया है, तो आपको सर्टिफ़िकेट ऑफ़ अथॉरिटी (COA) स्टिकर अपने कम्प्यूटर पर मिल जाना चाहिए।[१]
    • आपकी प्रॉडक्ट की यहाँ स्टिकर पर प्रिंट होती है।
    • COA स्टिकर आपके कम्प्यूटर के टॉप, बैक, बॉटम, या किसी भी साइड में लगा हो सकता है।
    • COA कन्फ़र्म करता है कि आप विंडोज़ की एक ऑथेंटिक कॉपी यूज कर रहे हैं, और यह प्रॉडक्ट की की सुविधा भी देता है।
    • यदि आपको यह स्टिकर अपने कम्प्यूटर पर नहीं मिलता है, तो अपने PC की रिमूवेबल बैटरी (यदि है) को बाहर निकालने की कोशिश करें। आप इसे यहाँ पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी विंडोज कॉपी...
    अपनी विंडोज कॉपी के साथ आए बॉक्स के अंदर लेबल या कार्ड को चेक करें: यदि आपने विंडोज़ की फ़िज़िकल कॉपी जैसे कि इंस्टॉलेशन CD या पैकेज ख़रीदा था, तो आपको अपनी प्रॉडक्ट की बॉक्स के अंदर लेबल या कार्ड पर मिल सकती है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑनलाइन पर्चेजेस के...
    ऑनलाइन पर्चेजेस के लिए कॉन्फ़र्मेशन को अपने मेलबॉक्स में चेक करें: यदि आपने विंडोज़ की कॉपी को ऑनलाइन ख़रीदा था, तो आप अपने रजिस्टर्ड मेलबॉक्स में कॉन्फ़र्मेशन ईमेल को चेक कर सकते हैं। आपको अपनी प्रॉडक्ट की इस ईमेल मेसिज में मिलेगी।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी ऑरिजिनल प्रॉडक्ट...
    अपनी ऑरिजिनल प्रॉडक्ट की के लिए अपने PC के मैन्युफ़ैक्चरर को कॉंटैक्ट करें:[४] यदि आपने अपनी प्रॉडक्ट की को खो दिया है या आप नहीं खोज पाते हैं, तो आप अपने कम्प्यूटर के मैन्युफ़ैक्चरर को कांटैक्ट कर सकते हैं, और अपने कम्प्यूटर के लिए Windows 7 प्रॉडक्ट की जान सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) को यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कम्प्यूटर के icon स्टार्ट मेनू को ओपन करें:
    स्टार्ट मेनू को ओपन करने के लिए निचले-बाएँ कोने में विंडोज आइकॉन को क्लिक करें।
    • यह तरीका केवल तभी काम करेगा जब आपका PC विंडोज की फ़ैक्टरी-प्रीइन्स्टॉल्ड कॉपी के साथ आया है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट मेनू में Run को सर्च करें और सेलेक्ट करें:
    यह प्रोग्राम आपको अपने कम्प्यूटर पर एप्लीकेशन को सीधे रन करने और ओपन करने देगा।
    • इसके अलावा, आप रन विंडो को ओपन करने के लिए अपने कीबोर्ड पर Win+R दबा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रन विंडो में cmd टाइप करें:
    "Open" के बगल में टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक करें और कमांड प्रॉम्प्ट के लिए इस शॉर्टकट को यहां टाइप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रन विंडो में OK पर क्लिक करें:
    इससे कमांड प्रॉम्प्ट नई विंडो में ओपन हो जाएगी।
    • इसके अलावा, आप अपने कीबोर्ड पर Enter दबा सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नीचे दी गई...
    नीचे दी गई कमांड को कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में टाइप या पेस्ट करें:
    • wmic path softwarelicensingservice get OA3xOriginalProductKey
    • यदि आपका कम्प्यूटर फैक्टरी-प्रीइन्स्टॉल्ड Windows 7 के साथ आया है, तो यह कमांड आपकी प्रॉडक्ट की दिखाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कीबोर्ड पर ↵ Enter दबाएँ:
    इससे कमांड रन होगी, और कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में आपकी प्रॉडक्ट की दिखाई देगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेलार्क एडवाइजर (Belarc Advisor) ऐप यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इंटरनेट ब्राउजर...
    अपने इंटरनेट ब्राउजर में https://www.belarc.com ओपन करें: इस URL को अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में टाइप या पेस्ट करें, और अपने कीबोर्ड पर Enter या Return दबाएँ।
    • बेलार्क एडवाइजर (Belarc Advisor) एक फ्री, थर्ड-पार्टी ऐप है जो आपके इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी को आपके इंटरनेट ब्राउजर में डिस्प्ले करती है।
    • आप अपने कंप्यूटर पर एप्लिकेशन की एक परमानेंट कॉपी को डाउनलोड किए बिना बेलार्क एडवाइजर को रन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉप पर FREE DOWNLOAD टैब पर क्लिक करें:
    आप इस ऑप्शन को पेज के टॉप पर नीले नेवीगेशन बार में पा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 DOWNLOAD A FREE COPY OF BELARC ADVISOR
    बटन पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी बाएँ कोने के पास एक लाल बटन है। इससे आपके ब्राउज़र में फ़ाइल डाउनलोड विंडो ओपन हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़ाइल डाउनलोड विंडो में Run बटन पर क्लिक करें:
    इससे बेलार्क एडवाइजर ऐप रन होगा, आपके PC की सिस्टम प्रोफ़ाइल बना देगा, और आपकी सारी इन्फॉर्मेशन को एक नई ब्राउज़र टैब में ओपन कर देगा।
    • आपको इन्फॉर्मेशन पेज के टॉप पर एक "Belarc Advisor" लोगो दिखेगा, और आपकी "Computer Profile Summary" यहाँ मिलेगी।
    • इसके अलावा, आप जब चाहें तब फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते हैं, और बेलार्क एडवाइजर को ऑफ़लाइन रन कर सकते हैं।
  5. Step 5 स्क्रॉल डाउन करें और "Software Licenses" सेक्शन ढूढ़ें:
    आपको यह सेक्शन अपनी "Computer Profile Summary" के बीच में मिल सकता है।
    • यहाँ आपको अपने कम्प्यूटर के सभी लाइसेंस्ड, इन्स्टॉल्ड सॉफ्टवेयर की लिस्ट दिखेगीl
  6. Step 6 लिस्ट में "Microsoft - Windows 7" ढूढ़ें:
    आपका ऑपरेटिंग सिस्टम "Software Licenses” में दिया होना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 (Key:
    के दाएँ तरफ अपनी प्रॉडक्ट की पता करें: आपको पेज पर "Microsoft - Windows 7" के बगल में अपने प्रॉडक्ट की ID दिखेगी, और आपकी प्रॉडक्ट की कोष्ठक में दी होगी।

सलाह

  • यदि आपको “invalid product key” एरर दिखाई देती है, तो अपनी Windows 7 प्रॉडक्ट की को दोबारा डालने की कोशिश करें। आमतौर इस एरर का मतलब होता है कि आपने प्रॉडक्ट की को गलत टाइप किया है, या आप विंडोज के दूसरे वर्जन की प्रॉडक्ट की डाल रहे हैं।[५]
  • आप सॉफ्टवेयर Show Key Plus को भी यूज कर सकते हैं। यह जल्दी से आपके सिस्टम को स्कैन करेगा और आपको बताएगा कि आपकी प्रॉडक्ट की क्या है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करेंविंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
How.com.vn हिन्द: विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
How.com.vn हिन्द: अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDDपता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
How.com.vn हिन्द: किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
How.com.vn हिन्द: विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)
How.com.vn हिन्द: Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
How.com.vn हिन्द: विंडो में फाइल खोलेंविंडो में फाइल खोलें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल १,३४० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सिस्टम PC/विंडोज
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?