कैसे अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने कंप्यूटर में डिस्क स्पेस फ्री करने के लिए सुरक्षित तरीके से टेम्पररी और अनावश्यक फाइल्स को कैसे डिलीट करना है, यह आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए सीखेंगे। विंडोज द्वारा क्रिएट किए गए सभी तरह के टेम्पररी फाइल्स हार्ड ड्राइव में मौजूद होते हैं। हालांकि, यह फाइल्स नुकसान नहीं पहुँचाते हैं, लेकिन यह फाइल्स आपके कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में बेशकीमती स्पेस को कम कर देते हैं। आप प्रीफ़ेच फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं, जो पहली बार कोई एप लॉन्च करने पर ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा क्रिएट हो जाते हैं। यह फाइल्स एप्स को शीघ्रता से ओपन करने में मदद करते हैं और यह बहुत अधिक डिस्क स्पेस आक्यूपाइ नहीं करते हैं, लेकिन यदि आपके कंप्यूटर में डिस्क स्पेस कम दिखाई दे रही हैं, तो बेझिझक आप इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डिस्क क्लीनअप ऑप्शन से टेम्पररी फाइल को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर में डिस्क क्लीनअप एप खोलें:
    इसे जल्द से जल्द खोलने के लिए, विंडोज सर्च बार में disk cleanup टाइप करें और सर्च रिजल्ट में Disk Cleanup ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Clean up system files
    बटन पर क्लिक करें: यह बटन आपको डायलॉग विंडों में नीचे की तरफ बाएं कोने में दिखाई देगा। विंडोज द्वारा प्राइमरी हार्ड ड्राइव (जहाँ टेम्प फाइल स्टोर होते हैं) स्कैन हो जाने के बाद, आपको एक नया विंडो दिखाई देगा।
    • आगे बढ़ने के लिए शायद आपको एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को एंटर करने की आवश्यकता होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जो फाइल्स डिलीट करने हैं उन्हें सिलेक्ट करें:
    विंडोज द्वारा कई प्रकार के टेम्पररी फाइल्स क्रिएट होते हैं। इसलिए फाइल्स को सिलेक्ट या डिसिलेक्ट करने से पहले हर प्रकार के फाइल्स को खोलें और डिस्क्रिप्शन देखें। हर फाइल द्वारा ऑक्यूपाईड हार्ड ड्राइव स्पेस की जानकारी आपको उसके बगल में ही दिखाई देगी।
    • जिस फाइल को आप डिलीट नहीं करना चाहते हैं, उसके आगे लगे चेक मार्क को हटाना न भूलें। उदाहरण के लिए, यदि आपने इंटरनेट से फाइल्स को डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड किया हैं और आप उन्हें डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो आपको "Downloads" फाइल टाइप के आगे लगे चेक मार्क को हटाने की आवश्यकता होगी।
    • डिस्क में सबसे अधिक स्पेस ऑक्यूपाई करने वाला फोल्डर है "Windows Update Cleanup"। यह एक ऐसा फोल्डर है जिसमें इन्स्टॉल हुए विंडोज अपडेट के कंप्रेस्ड वर्शन्स (compressed versions) मौजूद होते हैं। इस फोल्डर को रखने का कोई कारण नहीं है, और इसलिए यदि आप हार्ड ड्राइव में त्वरित स्पेस क्रिएट करना चाहते हैं, तो इस फोल्डर ऑप्शन के आगे लगे बॉक्स में टिक मार्क लगाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सिलेक्टेड फाइल्स को...
    सिलेक्टेड फाइल्स को डिलीट करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें: यदि आप कई GB फाइल्स को एक साथ डिलीट कर रहे हैं, तो इस कार्य में थोड़ा समय लग सकता है। एक बार सारी फाइल्स डिलीट हो जाएंगे, तो आपके हार्ड डिस्क में स्पेस बन जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रन डायलॉग बॉक्स के ओपन करने के लिए ⊞ Win+R की दबाएं:
    रन डॉयलॉग बॉक्स खोलने का दूसरा तरीका है विंडो सर्च बार में run टाइप करें और रिजल्ट में Run ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • प्रीफ़ेच फाइल्स कुछ एप्लिकेशन को लॉन्च करने की स्पीड को बढ़ाते समय ऑटोमैटिकली क्रिएट होते हैं और आमतौर पर डार्ड ड्राइव में अधिक स्पेस ऑक्यूपाई नहीं करते हैं। इसलिए जब तक आपको स्पेस की आवश्यकता नहीं होती है तब तक इन फाइल्स को डिलीट करने का आवश्यकता नहीं है।
  2. Step 2 "Run" बॉक्स में prefetch टाइप करें और ↵ Enter की दबाएं:
    एंटर क्लिक करने पर फाइल एक्सप्लोरर में प्रीफ़ेच फोल्डर खुल जाएगा।
    • आपके सेक्यूरिटी सेटिंग्ज के आधार पर, आपको फोल्डर में मौजूद कंटेन्टस देखने से पहले एडमिन पासवर्ड एंटर करने की या एक्शन को कन्फर्म करने की आवश्यकता हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हिडन फाइल्स और...
    हिडन फाइल्स और फोल्डर को देखने के लिए ऑप्शन को एनेबल करें: यदि आपको प्रीफ़ेच फोल्डर में फाइल्स की लिस्ट दिखाई देती हैं, तो अगले स्टेप की तरफ बढ़ें। और यदि प्रीफ़ेच फोल्डर खाली दिखाई दे रहा है या आपको एरर मैसेज मिलता है कि आप फोल्डर को नहीं खोल सकते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
    • यदि आप रन डायलॉग बॉक्स के जरिए फोल्डर को नहीं खोल पाते हैं, तो फाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए Windows Key + E की दबाएं।
    • फाइल एक्सप्लोरर के ऊपरी तरफ मौजूद View टैब पर क्लिक करें।
      • यदि आप विंडोज 7 या इससे भी पहले के वर्शन्स इस्तेमाल कर रहे हैं, तो View टैब के बदले Organize टैब पर क्लिक करें।
    • ऊपरी-दाहिनी तरफ मौजूद Options बटन पर क्लिक करें।
      • विंडोज 7 और उसके पहले वर्शन में: Options बटन के बदले Folder and search options बटन पर क्लिक करें।
    • फोल्डर ऑप्शन विंडो में View टैब पर क्लिक करें।
    • Show hidden files, folders, and drives ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • विंडो को क्लोज़ करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रीफ़ेच फाइल्स सिलेक्ट...
    प्रीफ़ेच फाइल्स सिलेक्ट करने के लिए Ctrl+A की दबाएं: ऐसा करने पर, दाहिनी तरफ के पैनल में फोल्डर में मौजूद सारे फाइल्स हाइलाइट हो जाएंगे। यदि पैनल में आपको फाइल्स दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो पैनल को एक्टिवेट करने के लिए सर्वप्रथम फोल्डर के ब्लैंक एरिया पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Del
    की दबाएं: ऐसा करने पर सिलेक्ट किए गए फाइल्स फोल्डर से डिलीट हो जाएंगे।
    • यदि कोई फाइल्स इस्तेमाल में हैं, और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको एरर मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आप फाइल को डिलीट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में केवल Skip ऑप्शन पर क्लिक करें—क्योंकि जब तक आप उस एप को बंद नहीं करते हैं जिसमें इस फाइल का इस्तेमाल हो रहा है, आप फाइल को डिलीट नहीं कर सकते हैं।
    • यह फाइल्स तब तक पर्मनेंटली डिलीट नहीं होंगे जब तक आप रीसायकल बिन को एम्प्टी नहीं करते हैं। रीसायकल बिन को एम्प्टी या खाली करने के लिए, रीसायकल बिन एप को खोलें और उसमें ऊपरी-बाईं तरफ मौजूद Empty Recycle Bin बटन पर क्लिक करें।

सलाह

  • जब आप फाइल्स को पर्मनेंटली डिलीट कर लेते हैं, तब रीसायकल बिन को एम्प्टी या खाली करें।
  • प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाएगी। यह बेहतर होगा कि आप इन फाइल्स को डिलीट न करें जब तक आपको पता न हो कि आप क्या कर रहे हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करेंविंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
How.com.vn हिन्द: विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDDपता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
How.com.vn हिन्द: किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
How.com.vn हिन्द: विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)
How.com.vn हिन्द: कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
How.com.vn हिन्द: विंडो में फाइल खोलेंविंडो में फाइल खोलें
How.com.vn हिन्द: Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,३२३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सिस्टम PC/विंडोज
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?