कैसे Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

30 दिन से ज्यादा यूज करने के लिए Windows 7 को एक्टिवेट किया जाना जरूरी है। आप अपने एक्टिवेशन ग्रेस पीरियड को रिन्यू करने के लिए “rearm” कंसोल कमांड यूज कर सकते हैं। यह ध्यान देना चाहिए कि rearm कमांड को केवल 3 बार तक यूज किया जा सकता है, जिससे आपका एक्टिवेशन पीरियड अधिकतम 120 दिनों तक बढ़ जाता है।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ⊞ Win
    दबाएं और सर्च बार में “Cmd” डालें: Command Prompt प्रोग्राम सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Command Prompt लिस्टिंग...
    Command Prompt लिस्टिंग पर राइट क्लिक करें और “Run as Administrator” सेलेक्ट करें: इससे कमांड प्रॉम्प्ट एप्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेटर प्रिविलेज के साथ लांच हो जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कमांड लाइन में “slmgr -rearm” डालें और ↵ Enter दबाएँ:
    एक स्क्रिप्ट रन करेगी और कुछ देर में आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के लिए कहेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने एक्टिवेशन स्टेटस को चेक करें:
    "Computer" पर राइट-क्लिक करें और “Properties” सेलेक्ट करें। यह सिस्टम प्रॉपर्टीज विंडो को ओपन करता है। आपका एक्टिवेशन पीरियड 30 दिनों के लिए रिसेट हो जाना चाहिए।
    • यह न भूलें कि इस कमांड को 3 बार तक यूज किया जा सकता है जिससे कि आपको अधिकतम 120 दिनों तक का एक्टिवेशन टाइम मिल जाता है।

सलाह

  • rearm कमांड एक स्थायी समाधान नही है, लेकिन यह Windows के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शामिल किया गया बिल्कुल लीगल फीचर है।[१]

चेतावनी

  • यदि आपके द्वारा खरीदे गए Windows 7 इंस्टॉलर को इस तरीके को यूज करके एक्टिवेट करना पड़ता है, तो आप सॉफ्टवेयर पाइरेसी के विक्टिम बन सकते हैं।
  • Windows लोडर माइक्रोसॉफ्ट की नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करेंविंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
How.com.vn हिन्द: विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
How.com.vn हिन्द: अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDDपता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
How.com.vn हिन्द: किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
How.com.vn हिन्द: विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
How.com.vn हिन्द: विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
How.com.vn हिन्द: विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)
How.com.vn हिन्द: कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
How.com.vn हिन्द: विंडो में फाइल खोलेंविंडो में फाइल खोलें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Scott St Gelais
सहयोगी लेखक द्वारा:
आईटी कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Scott St Gelais. स्कॉट सेंट गेलिस एक आईटी सलाहकार और फीनिक्स, एरिज़ोना में Geeks के मालिक हैं। दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, स्कॉट कंप्यूटर सर्विस और रिपेयर, डेवलपमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स और वेबसाइट ऑथरिंग में माहिर हैं। स्कॉट ने हाई टेक इंस्टीट्यूट से अपनी Technical Associates Degree प्राप्त की और Google द्वारा आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट पूरा किया। फीनिक्स में Geeks माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर नेटवर्क और इंटेल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर गोल्ड पार्टनर का सदस्य है। यह आर्टिकल २,१३३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सिस्टम PC/विंडोज
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?