कैसे अपना आइ.क्यू. टेस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आइ.क्यू. (IQ) टेस्ट आपके बुद्धि और समस्या हल करने के कौशल का आकलन करने लिये एक बेहद उपयोगी साधन है। यदि आपको अपने बारे में उत्सुकता है तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप अपना आकलन कर सकते हैं। परंतु शुरू करने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि परिणाम कुछ भी आये आप संयत रहेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

शुरू करने के लिये

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करें कि...
    पता करें कि आपका टेस्ट पहले ही हो चुका है या नहीं: इस बात की बहुत सम्भावना है कि आपके जीवन में कभी न कभी आपका आइ.क्यू. (IQ) टेस्ट किया गया हो। यदि आपके मानसिकता का सतही परीक्षण किया गया होगा तो, आवश्यक नहीं है कि आपके स्कोर, आपको बताये गये हों। परंतु अधिकतर बार आपको स्कोर बता दिये जाते हैं:
    • यदि आप सेना में हैं तो आपका IQ टेस्ट यह जानने के लिये अवश्य किया गया होगा कि आप किस तरह के कार्य कर सकते हैं और आपकी क्षमता क्या है। यदि ऐसा है तो आप अपने उच्च अधिकारियों से मिलकर परिणाम जान सकते हैं।
    • यदि आप कभी भी डिप्रेशन के शिकार रहे हों या किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त रहे हों तो आपके मनोचिकित्सक ने आपका IQ टेस्ट सम्भवतया किया होग। यदि दवायें आपके पथ्य का हिस्सा हों तो ये विशेष रूप से अवश्य किया जाता है।
    • यदि स्कूल में आप एक जाने-माने प्रतिभाशाली बच्चे रहे हों तब भी सम्भव है कि आपका IQ टेस्ट किया गया होगा। यदि तब आप बच्चे रहे हों और अब बड़े हो गये हों तो आपको इसे दुबारा कराना पड़ेगा क्योंकि बच्चों का टेस्ट वयस्कों के टेस्ट की तुलना में अलग तरह का होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने संसाधनों की जांच करें:
    यदि आपका IQ टेस्ट पहले नहीं हुआ है तो जितने भी तरह के IQ टेस्ट आपके पहुंच के अन्दर हो उनको देखें। आप जितना चाहेंगे उतना सस्ते से सस्ता (यहां तक कि मुफ्त भी) और महंगे से महंगा टेस्ट आपको मिल जायेगा। तथापि आपको जान लेना चाहिये कि मुफ्त में होने वाले आन-लाइन टेस्ट के परिणाम सही नहीं होते हैं। एक मनोचिकित्सक जो टेस्ट करता है वो ऑन-लाइन करना सम्भवत नहीं होता है।
    • कोइ स्थानीय काउंसेलिंग सेंटर भी आपका टेस्ट कर सकता है जिसकी जानकारी आप इन्टर्नेट पर प्राप्त कर सकते हैं।
    • एक मनोचिकित्सक आपका टेस्ट कर सकता है। खर्चे और परिणाम की शुद्धता, दोनों की दृष्टि से यह एक बेह्तर विकल्प है। यदि यह टेस्ट आप अपनी किसी चिकित्सा के अंतर्गत करवाना चाहते हैं तो इसकी फीस का खर्च आपकी बीमा कम्पनी वहन करेगी।
    • आन-लाइन टेस्ट बहुत बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। लेकिन ये सभी मुख्यतया मजा लेने के लिये होते हैं। पूर्ण रूप से IQ टेस्ट करने का यह कोई वैध तरीका नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टेस्ट करवायें:
    यह टेस्ट कई प्रकार का होता है पर उनमें से कौन सा टेस्ट आपके लिये उचित है यह जानने के लिये आप किसी एक्स्पर्ट से चर्चा करना चाहेंगे या फिर स्वयं रीसर्च करना चाहेंगे। हर टेस्ट के परिणाम में थोड़ा बहुत अन्तर हो सकता है जो कि मानक विचलन के कारण होता है।
    • वयस्कों के IQ टेस्ट के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं जिनका चयन आवश्यकतानुसार किया जा सकता है। वयस्क व्यक्ति का आकलन 17 वर्ष की उम्र से किया जा सकता है। इस उम्र में किया गया आपका IQ टेस्ट वर्षों बाद भी ज्यादा नहीं बदलता है। ऐसा इसलिये क्योंकि यह टेस्ट आपकी क्षमता का आकलन करता है न कि आपकी वास्तविक शिक्षा का।[१]
    • सभी टेस्ट आपके स्पेशियल, गणितीय, शब्द-ज्ञान, विश्लेषण कौशल, समस्या हल करने का कौशल तथा अल्प-अवधि यद्दाश्त को मापता है। इस तरीके से आपके “समान्य” बुद्धि का आकलन किया जाता है। [२]
      • इन टेस्ट्स को बहुत अधिक सांख्यिकीय विश्वसनीयता मिली हुई है। कहने का अर्थ ये है कि यदि आपका IQ 95% है तो, स्वीकार्य विचलन के कारण, यह मात्र 3 अंक उपर या नीचे हो सकता है। बहुत से निदान सम्बंधित उद्देश्यों के लिये नैदानिक मनोचिकित्सक (Clinical psychologists), IQ टेस्ट के परिणामों को सांख्यिकीय रूप से पर्याप्त वैध मानते हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

परिणाम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्या अर्थ है आपके स्कोर का:
    एक सामान्य व्यक्ति का IQ 100 होता है। बहुत से टेस्ट्स के अनुसार, माध्य विचलन के साथ 85 से 115 के बीच का स्कोर औसत बुद्धिमत्ता को दर्शाता है। भले ही मनुष्यों में 3 IQ अंक प्रति दशक के वृद्धि का पैटर्न दिखायी पड़ता है, लेकिन स्केल को ऐसा निर्धारित किया गया है कि औसत 100 अंक ही रहे।[१] तथापि ये कोई परसेंटाइल नहीं है और बहुत से घटक ज्ञात होने चाहिये।
    • सामान्यतया, मानक विचलन 15 अंक होता है। जनसंख्या का 95%, औसत के दो मानक विचलनों के बीच होता है, जिसका अर्थ है कि 15 अंकों के मानक विचलन के साथ अधिकांश लोगों का IQ 70 से 130 के बीच होता है। 98% लोग 131 अंक के नीचे होते हैं। [१]
    • IQ स्केल्स मात्र अंक नहीं होते हैं; वे आमतौर पर मापित होते हैं। इसलिये 50 अंकों वाला IQ, 100 अंकों वाले IQ का आधा नहीं होता है। ये अंक आपकी संज्ञानात्मक क्षमता का सूचक हैं और संज्ञानात्मक क्षमता रेखीय नहीं होती है। [१]
    • माँ-बाप के IQ स्कोर्स अकसर अपने बच्चों के IQ स्कोर्स के 10 अंकों के अंदर होते हैं। इनके अतिरिक्त अन्य घटक भी होते हैं जैसे कि सामाजिक स्थिति और वातावरण। [१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि आपका आनलाइन...
    यदि आपका आनलाइन टेस्ट हुआ हो तो दुबारा टेस्ट करवायें: यदि पेशेवर तरीके से आपका टेस्ट दो बार किया गया हो तो आपके दोनों स्कोर काफी नजदीक होंगे और आपका वास्तविक IQ उन दोनों स्कोर्स के बीच ही कहीं होगा। यदि उस समय आप थके हुए थे या क्षुब्ध थे तो आप दुबारा टेस्ट करवा सकते हैं।
    • विभिन्न समयों पर किये गये IQ टेस्ट्स या अलग-अलग तरीके से किये गये टेस्ट्स के परिणाम में (+/-) 1 मानक विचलन का अंतर हो सकता है। सभी टेस्ट्स, आपके वजन मापने वाले स्केल की तरह ही, अधिकतर आपको लगभग समान स्तर पर रखते हैं। यद्यपि वजन नापने वाले मशीनों का स्केल अलग-अलग हो सकता है परंतु आपको अपने वजन का काफी करीबी अंदाजा हो ही जाता है चाहे आप किसी भी मशीन का प्रयोग कर रहे हों (विशेष कर यदि उसे वैज्ञानिकों के किसी समूह द्वारा संस्तुत किया गया हो)।

सलाह

  • आपको पेशेवर व्यक्तियों द्वारा किया जाने वाले IQ टेस्ट के लिये भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि ये अपेक्षाकृत सही परिणाम देते हैं।
  • अपने IQ के बारे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सिर्फ आपके क्षमता का मापन करते हैं। ज्यादा महत्वपूर्ण वो होता है जो आप अपने जीवन के साथ करते हैं।

चेतावनी

  • इन्टरनेट पर और खास कर फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्क पर उपलब्ध अनजाने IQ टेस्ट्स को बहुत अधिक महत्ता न दें क्योंकि ये भ्रामक होते हैं। ये आपका वास्तविक IQ आपको नहीं बतायेंगे।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७५,६६७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७५,६६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?