सोना (स्वर्ण) चाँदी तथा अन्य बहुमूल्य धातुओं से आभूषण आदि बनाने का कार्य करने वाले और सोने-चाँदी, बहुमूल्य रत्नों के व्यापार करने वाले तथा गहना गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा देने वाले को सोनार कहते हैं। भारत में सोनार मूलतः "क्षत्रिय" है ।जिन्होंने आभूषण बनाना और उसका व्यापार शुरू किया।'सोनार' को सेठ, साहूकार, स्वर्णकार, सर्राफ, भामाशाह, सोनी, जौहरी, सुनार और लाला भी कहते हैं। दूसरे देशों में भी सोनार होते हैं जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है।सोनार जाति में अनेक उपजातियां है और ये दूसरी उपजाति से विवाह संबंध बनाते ।

इण्डोनेशिया के सुमात्रा में कार्य करते सोनार

उपजातियां:-1 कनौजिया (कान्यकुब्ज) स्वर्णकार (क्षत्रिय)।2 मेर क्षत्रिय स्वर्णकार।3 अयोध्यावासी सुनार।4 मारवाड़ी स्वर्णकार। 5 श्रीमली स्वर्णकार (ब्राम्हण)।6 माहौर स्वर्णकार(क्षत्रिय)।

ये सोने-चाँदी के फैंसी आभूषण के निर्माता एवम् विक्रेता होते हैं। आभूषणों का निर्माण और बिक्री करना इनका पारम्परिक कार्य है। तथा यह दूसरे के पुराने सोने चांदी के जेवर की खरीदारी भी करते हैं और उनका सही मूल्य लगाकर ग्राहकों के जेवर के पैसे दे देते हैं

उपस्थिती

संपादित करें

सोनार जातियाँ मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में पायी जाती है। भारत के अन्य क्षेत्रों में भी सोनार की उपस्थिती देखी जा सकती है।भारत के मध्य भाग मे भी सुनार बहुतायात मे है

प्रमुख व्यक्ति

संपादित करें
🔥 Top keywords: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसक्लियोपाट्रा ७विशेष:खोजमुखपृष्ठनालन्दा महाविहारसत्य नारायण व्रत कथानालन्दा विश्वविद्यालयकबीरभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डलतुलसीदासद्रौपदी मुर्मूप्रेमचंदभर्तुहरी महताबहिन्दी की गिनतीयोगरासायनिक तत्वों की सूचीमहादेवी वर्माभारत का संविधानसूरदाससुभाष चन्द्र बोसलोकसभा अध्यक्षमिया खलीफ़ाखाटूश्यामजीमौसमसंज्ञा और उसके भेदइंस्टाग्रामभीमराव आम्बेडकरभारतकामाख्या मन्दिरश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रधारा घनत्वभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीनरेन्द्र मोदीमहात्मा गांधीभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीश्रीमद्भगवद्गीतामीरा बाई